हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य के प्रतिभावान छात्रों (Students) के लिए NEET/ IIT-JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग सुपर 100 योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को हाई स्कूल कक्षा में आये नंबरों के आधार पर कोचिंग हेतु चयनित (Select) किया जाएगा। योजना के अनुसार कोचिंग हेतु छात्रों के अध्ययन सामग्री, रहने खाने की व्यवस्था आदि का सारा खर्च हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। स्टूडेंट्स योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम Super 100 Yojana Haryana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा टैबलेट योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Key Highlights of Super 100 free Coaching Yojana Haryana:
योजना का नाम | Haryana Super 100 free Coaching Yojana |
योजना से संबंधित राज्य | हरियाणा |
योजना किसके द्वारा लांच की गयी | हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
योजना की शुरुआत कब हुई | वर्ष 2018 |
योजना से संबंधित विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग |
योजना के लाभार्थी | हरियाणा राज्य के हाइ स्कूल कक्षा के छात्र |
योजना का बजट | लगभग 10 करोड़ रूपये |
फीस | Free (निःशुल्क) |
परीक्षा की तारीख | ………… |
आवेदन प्रारम्भ होने की तारीख | ………… |
आवेदन की अंतिम तारीख | ………… |
Super 100 free Coaching Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट | schooleducationharyana.gov.in |
Super 100 free Coaching Yojana के आवेदन हेतु लिंक | haryanasuper100.com |
सुपर 100 फ्री कोचिंग योजना की विशेषताएं
- सुपर 100 योजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।
- योजना के तहत इसके पहले बैच 2018-20 में IIT Advance परीक्षा में क़्वालिफ़ाइ करने वाले की संख्या 25 थी। इसी तरह नीट के परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की संख्या 50 थीं।
- यदि हम बात करें सत्र 2019-21 के बैच की तो 28 छात्रों का चयन IIT Advance परीक्षा के लिए हुआ था और इसी तरह 64 छात्रों का चयन नीट परीक्षा के लिए हुआ था।
- सुपर 100 में चयन होने के लिए छात्रों को 80 % अंकों के साथ दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी था लेकिन अब इस शर्त को योजना से हटा दिया गया है।
- सुपर 100 फ्री कोचिंग योजना के तहत IIT और NEET की तैयारी करने वाले छात्र 2 साल तक निःशुल्क कोचिंग कर सकते हैं।
- हरियाणा सुपर 100 कोचिंग योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों से 225 छात्रों का चयन किया जाएगा।
- कोचिंग के दौरान छात्रों के निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
- योजना के नियमानुसार हर 3 महीने में छात्रों को फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की जायेगी।
- योजना का लाभ सुचारु रूप से छात्रों तक पहुँचाने के लिए इसके सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिलास्तर अधिकारीयों को दी गयी है ?
क्या है हरियाणा Super 600 फ्री कोचिंग योजना
हरियाणा राज्य के शिक्षा विभाग की सबसे महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना सुपर 100 की अपार सफलता को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार ने इस योजना के विस्तार करने का फैसला किया है। आपको बता दें की योजना के विस्तार के कारण अब सुपर 100 योजना का नाम बदलकर सुपर 600 कर दिया गया है। जहाँ पहले फ्री कोचिंग योजना के लिए सिर्फ 100 बच्चों का सिलेक्शन (Selection) किया जाता था वहीं अब इस योजना का विस्तार कर चयनित होने वाले छात्रों की संख्या 600 कर दी गयी है।
योजना के लिए सभी स्टूडेंट्स का चयन नौवीं कक्षा के अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा। फ्री कोचिंग योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार चाहती है की अधिक से अधिक बच्चों का चयन IIT और NEET परीक्षाओं के लिए हो और छात्र अपना एक बेहतर भविष्य बना सकें।
Super 600 free Coaching Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- दोस्तों आपको बता दें की सुपर 600 फ्री कोचिंग में Select होने वाले छात्रों में से 400 छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी एवं बाकी बचे 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जायेगी।
- कोचिंग हेतु शिक्षा विभाग के द्वारा हरियाणा राज्य के सभी जिलों में जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
- दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बैच को जल्द शुरू करने के लिए कोचिंग की मैरिट लिस्ट नौवीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्टूडेंट्स का नौवीं कक्षा में 60% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
- जो भी छात्र शिक्षा सत्र 2021-22 में 10वीं की परीक्षा दे चुके हैं उन्हें 11वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना अनिवार्य होगा तभी वह योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
हरियाणा Super 600 फ्री कोचिंग योजना हेतु आवश्यक पात्रताएं (Eligibility):
- सुपर 600 के लिए आवेदक छात्र हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक छात्र राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से नौवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- आपको बता दें की सिर्फ राज्य के सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले छात्र ही फ्री कोचिंग योजना के तहत आवेदन करते हैं।
Super 600 फ्री कोचिंग योजना के लिए मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज (Documents):
दोस्तों यदि आप सुपर 600 योजना के लिए आवदेन करना चाहते हैं तो आवेदन से पूर्व जान लें की आपके पास क्या निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- पहचान एवं एड्रेस के प्रमाण हेतु आवेदक छात्र का आधार कार्ड।
- आवेदक छात्र का हरियाणा राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक छात्र के शैक्षिक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
- आवेदक छात्र का एक्टिव मोबाइल नंबर
- आवेदक छात्र का हाल ही में खींचा गया नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- आवेदक स्टूडेंट का स्कूल से जारी बोनाफाईड प्रमाण पत्र (Certificate)
Haryana Super 600 Free Coaching Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?
दोस्तों आप में से जो भी छात्र Super 600 Free Coaching Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप फ्री कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यहां हमने आपको योजना के आवेदन से संबंधित पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है –
- सुपर 600 फ्री कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सबसे पहले आपको Super 600 free Coaching Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट haryanasuper100.com को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का गूगल लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करना होगा।
- दोस्तों आपके सामने कुछ इस तरह का फ्री कोचिंग योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। जैसा की हमने आपको नीचे चित्र में दिखाया है।
- फॉर्म ओपन होने के बाद फॉर्म में मांगी गयी जरूरी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें।
- इसके साथ आपको यह बता दें की आपको फॉर्म के साथ स्कूल से जारी हुआ जो स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा Attested किया हुआ होना चाहिए। बोनाफाइड सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
- जानकारी भरने के बाद फॉर्म में दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कीजिये।
- इस तरह से आप सुपर 600 फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
हरियाणा सुपर 600 फ्री कोचिंग के आवेदन हेतु गूगल फॉर्म लिंक : Application form
हरियाणा शिक्षा विभाग की सम्पर्क डिटेल्स:
यदि आपको फ्री कोचिंग योजना से संबंधित कोई समस्या है तो आप हरियाणा शिक्षा विभाग की नीचे दी गई संपर्क डिटेल्स से कांटेक्ट कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –
Address : | Directorate of School Education Plot No. 1/B, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula-134109 (India) Tel: 0172-2560269 Fax: 0172-2560264 |
हेल्पलाइन फ़ोन नंबर : | हेल्पलाइन नंबर हेतु यहाँ क्लिक करें |
Email आई डी | edusecondaryhry@gmail.com |
Super 100 Yojana Haryana Frequently Asked Question (FAQs):
हरियाणा सुपर 100 फ्री कोचिंग योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट haryanasuper100.com है।
दोस्तों आपको बता दें की हरियाणा राज्य सरकार की सुपर 100 फ्री कोचिंग योजना की सफलता के बाद इस योजना का नाम बदलकर सुपर 600 योजना कर दिया गया है।
सुपर 100 योजना के तहत 225 छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
हरियाणा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in है।
सुपर 100 कोचिंग योजना के तहत छात्र के दसवीं में कम से कम 80% अंक होने चाहिए।
सुपर 600 कोचिंग योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख …… है।