टंग ट्विस्टर क्या होते हैं?

“खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह” इसे लगातार बोलकर देखिये क्या आप इसे बिना अटके बोल सकते हैं? शायद ही आप इसे लगातार सही सही नहीं बोल पाएंगे। आप इसे लगातार तेजी से बोलते हुए हकला जायेंगे। हिंदी में आपने कई सारे टंग ट्विस्टर सुने ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

“खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह” इसे लगातार बोलकर देखिये क्या आप इसे बिना अटके बोल सकते हैं? शायद ही आप इसे लगातार सही सही नहीं बोल पाएंगे। आप इसे लगातार तेजी से बोलते हुए हकला जायेंगे। हिंदी में आपने कई सारे टंग ट्विस्टर सुने होंगे जैसे “कच्चा पापड़ पक्का पापड़ “इसे तेजी से बोलने की कोशिश कीजिये आप जब इसे तेजी से लगातार बोलेंगे तो आपको इसमें कहीं न कहीं कन्फ्यूजन आएगा। आपको लगता होगा यह एक गेम है, जी हाँ ये वैसे तो एन्जॉयमेंट के लिए आप बोलते ही है पर इसका अपना एक फायदा भी है। हिंदी ही नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी काफी टंग ट्विस्टर को अपने कभी न कभी ट्राई किया होगा।

टंग ट्विस्टर क्या होते हैं
टंग ट्विस्टर क्या होते हैं ?

आज हम आपको ऐसे ही कुछ मजेदार टंग ट्विस्टर के बारे में बताएँगे जिन्हें आप भी अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ में हसी मजाक के लिए या गेम के रूप में ट्राई कर सकते हैं। आइये जानते है टंग ट्विस्टर क्या होते हैं? और साथ ही आपको कुछ मजेदार टंग ट्विस्टर भी आर्टिकल में मिलेंगे जिन्हे आप ट्राई करेंगे तो अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे। दोस्तों के साथ इन्हे जरूर ट्राई कीजिएगा।

यह भी पढ़िए :- विलोम शब्द | Vilom Shabd in Hindi – Opposite Words in हिंदी

Tongue twister क्या होते हैं?

बचपन से आपने न जाने कितने ही टंग ट्विस्टर को ट्राई किया होगा। यह एक प्रकार से ऐसे शब्द होते हैं जो थोड़े उलटे- पुल्टे होते हैं या जिन्हे एक साथ सही से उच्चारित कर पाना कठिन होता है; जिन्हें आपको जल्दी जल्दी बोलना होता है। यह एक प्रकार की थेरेपी की तरह कार्य करती है। ऐसे ही कई शब्दों को अपने बचपन में बोलने का काफी प्रयास किया होगा और शायद कई बार इसमें सफल भी हुए होंगे कई बार आपने अपने दोस्तों के साथ में इसको एक गेम के रूप में खेला होगा और कई बार ऐसे ही टंग ट्विस्टर वाले शब्दों को बोलते बोलते अटक गए होंगे या अपने इनका उच्चारण गलत किया होगा जिससे आपका मजाक बन गया होगा। शब्दों का ऐसा रूप जिसे लगातार बोलने में कठनाई उत्पन्न हो जिसे आसानी से न बोला जा सके। सामान्यता इन शब्दों का प्रयोग हंसी मजाक के लिए और एन्जॉयमेंट के लिए किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिंदी में कुछ मजेदार/लोकप्रिय टंग ट्विस्टर

  • समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है,समझ समझ के जो न समझे मेरी समझ में वो नासमझ है।
  • पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता
  • चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के, पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के।
  • डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वोही डाली किसीने तोड़ डाली।
  • कच्चा पापड़, पक्का पापड़
  • डबल बबल गम बबल डबल।
  • दूबे दुबई में डूब गया।
  • लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे तो लपकबे कब।
  • चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के।
  • मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला।
  • तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया।
  • खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां,खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह(आमिर खान की फ़ना मूवी में इस टंग ट्विस्टर का यूज़ हुआ था )
  • चंदा चमके चम्-चम् चीखे चौक्काना चोर, चीटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी खोर।
  • जो जो को खोजो खोजो जोजो को जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो।
  • नंदनगढ़ में, नंदू के नाना ने, नंदू की नानी को, नदिया किनारे, नीम के नीचे, नीनी, करायी
  • नदी किनारे किराने की दूकान
  • पीतल के पतीले में पपीता पीला-पीला।
  • ऊँट ऊँचा, ऊँट की पीठ ऊंची, ऊँची पूँछ ऊँट की।
  • चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई।
  • मदन मोहन मालविया मद्रास में मछली मारते-मारते मरे।
  • जो हसेगा वो फसेगा, जो फसेगा वो हसेगा।
  • नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल
  • कच्चा कचरा पक्का कचरा
  • काला कबूतर सफ़ेद तरबूज ,काला तरबूज सफ़ेद कबूतर
  • रोटी खा के पॉटी जाओ ,पॉटी जा के रोटी खाओ
  • अपर रोलर लोअर रोलर
  • अचार का कचरा कचरे के डिब्बे में कचरे के डिब्बे में आचार का कचरा

हिंदी के फनी टंग ट्विस्टर 

  • कच्चा पापड़ पक्का पापड़।
  • चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी-चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई।
  • तुला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला तले हुए तेल में तल गया।
  • चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला।
  • लाली बोली लालू से लल्लन लाया था लालू की शादी पे, लाल लाल लिफाफे में लड्डू
  • कोका कोला कोकिला का किला।
  • पानी में पकोड़ी कचोड़ी की चटोरी।
  • लाला गोपे गोपाल गपुँग़म दास।
  • चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे, चाट-चाट कर चार छाता चोर चुराकर भागे।
  • मदन मोहन मालवीय मदा्स मे मछली मारते मारते मरे।
  • ले नियम दे नियम दे नियम ले नियम।
  • पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकडे पिंकू, पिंकू पकडे पका पपीता।
  • राधा की बूनी में नीबू की धारा
हिंदी के कुछ शार्ट टंग ट्विस्टर्स
  • छल्ले में छल्ला छज्जे पे चच्चा।
  • आले में अलमारी काली अलमारी।
  • टेची में कैंची टेची पे कैंची।
  • नदी किनारे किराने की दुकान।
  • लकड़ी पर चकरी चकरी में लड़की।
  • नीला अंगूर काला लंगूर।
  • भालु काला आलू भूरा।
  • चटाई पे चटनी चटाई।
  • पीतल के पतीले मे पका पपीता पीला पीला।
  • बुड्ढ़े के बाल गुड्ढ़े के गाल।
  • फासले का फासला।
  • उड़ी चिड़ी ऊंची उड़ी सब्जी पूड़ी ठंडी पड़ी।
  • नीला अंगूर काला लंगूर।
  • गोल में गप्पा गप्पे में गोला।

English के कुछ मजेदार/ लोकप्रिय Tongue twister

अंग्रेज़ी का सबसे मुश्किल टंग ट्विस्टर “The sixth sick sheikh’s sixth sheep’s sick है जिसका अर्थ है “छठे बीमार शैख़ का छठा भेड़ बीमार है,” जिसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

  • The sixth sick sheikh’s sixth sheep’s sick
  • Can you can a can as a canner can a can?
  • Four fine fresh fish for you.
  • Wayne went to wales to watch walruses.
  • You know New York, you need New York, you know you need unique New York.
  • I saw a kitten eating chicken in the kitchen.
  • If a dog chews shoes, whose shoes does he choose?
  • I wish to wash my Irish wristwatch.
  • I have got a date at a quarter to eight; I’ll see you at the gate, so don’t be late.
  • Near an ear, a nearer ear, a nearly eerie ear.
  • A big black bear sat on a big black rug.
  • He threw three free throws.
  • I thought I thought of thinking of thanking you.
  • Eddie edited it.
  • Tom threw Tim three thumbtacks.
  • I saw Susie sitting in a shoeshine shop.
  • How can a clam cram in a clean cream can?
  • How much wood would a woodchuck chuck if a woodchuck could chuck wood?
  • He would chuck, he would, as much as he could, and chuck as much wood.
  • As a woodchuck would if a woodchuck could chuck wood.
  • Susie works in a shoeshine shop. Where she shines she sits, and where she sits she shines.
  • She sells seashells by the seashore.
  • I scream, you scream, we all scream for ice cream.
  • Willie’s really weary.
  • Nine nice night nurses nursing nicely.
  • Fred fed Ted bread, and Ted fed Fred bread.
  • Wayne went to wales to watch walruses.
  • Which wristwatches are Swiss wristwatches?
  • Lesser leather never weathered wetter weather better.
  • Of all the vids I’ve ever viewed, I’ve never viewed a vid as valued as Alex’s engVid vid.
  • We surely shall see the sunshine soon.
  • A skunk sat on a stump and thunk the stump stunk, but the stump thunk the skunk stunk.
  • I slit the sheet, the sheet I slit, and on the slitted sheet, I sit.
  • So, this is the sushi chef.
  • Give papa a cup of proper coffee in a copper coffee cup.

तो आज अपने जाना टंग ट्विस्टर क्या होते हैं? आर्टिकल में आपको हिंदी के तथा इंग्लिश दोनों ही के टंग ट्विस्टर के बारे में बताया है आप इनका प्रयोग अपने दोस्तों के साथ करके इन्हे इंजॉय कर सकते हैं। ऐसी ही मनोरंजन से भरपूर जानकारियों तथा सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए hindi.nvshq.org को बुकमार्क करना न भूलें।

Photo of author

Leave a Comment