UP Keet Rog Niyantran Yojana: यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना छिड़काव मशीन व अनुदान राशि

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, इसलिए यहाँ की कृषि उपज का अच्छा होना आवश्यक है भारत देश की जलवायु विभिन्न प्रकार वर्षा ऋतु, गीष्म ऋतु, शीत ऋतु होती है विभिन्न ऋतु होने के कारण यहाँ की फैसले भिन्न -भिन्न है जैसे- गेहू, चावल, दाल, फूल, सब्जी तिलहल, मंडवा, तिल आदि वर्तमान समय में फसलों में कीट रोग हो रहे है जिनको बचाने के लिए रासायनिक कीटनाशकों दवाई का छिडकाऊ करना जरूरी हो गया है। यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना की शुरुआत सबसे पहले UP सरकार द्वारा 2017 से 2022 तक रखी गयी परन्तु किसान की स्थिति को देखते हुए इस योजना को 2027 तक कर दिया है यह योजना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी। जिससे किसानों को उनकी मेहनत का पूरा फायदा मिल सके, क्योंकि उनकी आय का एक यही रास्ता है इन्हीं समस्या को देखते हुई सरकार ने इस मुहिम को लागू किया, कीट नियंत्रण की तीन विधियों द्वारा किया जा सकता है जैसे-जैविक कीट नियंत्रण, यांत्रिक कीट नियंत्रण, जहरीला द्वारा। इनमें से किसी एक विधि को अपना कर भी फसलों को कीटनाशक रोगों से बचाया जा सकता है।

किसानों की आय में वृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी किसान कल्याण मिशन कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत किसानों को खेती से सम्बंधित टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा।

UP Keet Rog Niyantran Yojana: यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना छिड़काव मशीन व अनुदान राशि
UP Keet Rog Niyantran Yojana: यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना छिड़काव मशीन व अनुदान राशि

UP Keet Rog Niyantran Yojana highlights

योजना का नामकीट रोग नियंत्रण योजना
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
अवधि2018 -2027
भूमि क्षेत्रफल1.95 लाख हेक्टयर
वित्तीय वर्ष 2022-23 34.17 करोड़ रूपये खर्च
पात्रताउत्तरप्रदेश का मूल निवासी (लघु और सीमांत किसान)
2017-2022 लाभान्वित किसानो की संख्या41 लाख से ज्यादा
उद्देश्यफसलों को कीटनाशक रोगो से बचाना, किसान की आय को बढ़ाना

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना में कैसे आवेदन करें

इसमें आवेदन की दो प्रक्रिया है ऑनलाइन और ऑफलाइन। आप किसी भी तरह से अपना आवेदक कर सकते है

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के कृषि विभाग में जाना है
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन फॉर्म ले कर भरना है
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार कार्ड की जानकारी, खेत की जानकारी आदि को सही से भरना है
  • फॉर्म में आपसे मांगे गए सारे दस्तावेज को फॉर्म के साथ जोड़ कर वहा के अधिकारी को जमा करवा देना है

ऑनलाइन आवेदन– इसके लिए आपको यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.in पर क्लिक कर सारी जानकारी मिल जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना से कैसे ले फायदा

फसलों को बचाने के लिए रसायनो को प्रयोग किया जायेगा सरकार के द्वारा कीटनाशन स्प्रे की मशीन व कृषि यंत्रो किसानों तक दिए जायेगे मशीनों और उपकरणों पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए किसानों को खरपतवार से 20%, कीटों से 20% और रोगों से 25% तक के नुक़सान को बचाया जा सकता है इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

इस योजना के द्वारा बायोपेस्टिसाइड्स तथा बायोएजेंट्स पर 75% अनुदान दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त रासायनिक दवाई 50%, कृषि यंत्रो पर 50 % सब्सिडी दी जाएगी।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना के कुछ नियम –

किसानो की आर्थिक स्थिति सही बनाने के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष नई -नई योजना निकालता है

सीमांत और लघु किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते है

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको यूपी का निवासी होना अनिवार्य है
  • जो अपनी भूमि पर कृषि करता हो वहीं इस योजना को ले सकता है
  • किसानो को 1.95 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • कृषि भूमि के सारे दस्तावेज होने अनुवार्य है

कीट रोग नियंत्रण योजना के लाभ

आइये जानते है इस योजना का लाभ कैसे उठाये

  • इस योजना के तहत बड़े व छोटे किसानो को 50% की सब्सिडी कृषि यंत्रो पर दी जाएगी कृषि यंत्रो का अधिक प्रयोग से फसलों की उपज बड़ा सके।
  • देश की अर्थवयवस्था बनी रहने से आयत-निर्यात अधिक होता है
  • किसानो की फसलों को अधिक नुकसान से बचने व उनकी आय को बढाने के लिए ये योजना फायदेमंद है
  • रासायनिक दवाइयों पर 50 %की छूट मिलेगी।
  • कृषि यंत्रो पर 50 % की सब्सिडी दी जाएगी।
  • किसानो को जैविक दवाइयों पैर 75% अनुदान दिया जायेगा।
  • अभी तक 5 सालो में इस योजना के अंदर 41 लाख़ से ज्यादा लोगो को इस योजना का फायदा मिल चुका है।
  • 2022-2027 तक सरकार द्वारा 19257.75 करोड़ रुपए का खर्च कीट रोग नियंत्रण योजना पर किया जायेगा।
  • किसानो को अधिक लाभ देने के लिए राज्य सरकार द्वारा आईपीएम प्रयोगशाला की स्थापना की गयी है।
  • फसलों के और उत्पादन के लिए विगत वर्ष में 2,3 और 5 क्विंटल के भंडार के साधन में भी 50% सब्सिडी दी जाएगी।
  • किट रोग नियंत्रण योजना के अतिरिक्त कृषि विभाग ने आई.पी.एम. प्रयोग शाला की स्थापना की जिसमे बायोपेस्टीसाइड और बायोएजेंट्स उत्पादन में बढ़ावा किया गया।

यूपी कीट रोग छिड़काव मशीन

इस योजना के तहत रासायनिक दवाइयों और छिडकाऊ मशीन पर 50% सब्सिडी दी गयी है, रोगों से बचने के लिए ये रासायनिक दवाई फायदेमंद है देश- विदेशों में अधिक फसल उपज के लिए दवाइयों व छिडकाऊ मशीनों का प्रयोग किया जाता है।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना दस्तावेज हेतु

किसान का आधार कार्डनिवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्रजमीन के दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबर

UP Keet Rog Niyantran Yojana सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर

इस योजना की शुरुवात सबसे पहले कब और कहा से शुरू हुई ?

इस योजना की शुरुवात 2018 से यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य द्वारा किया गया

यह भी देखेंUP Vridha Pension Yojana - यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें

वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें: UP Vridha Pension list 2024

UP Keet Rog Niyantran Yojana कितने वर्षो के लिए रखी गयी है?

पहले इसकी अवधि 2018-2022 तक रखी थी परन्तु किसान की स्थिति को देखते हुए इसको 2027 तक कर दी है

किस उद्देश्य से UP Keet Rog Niyantran Yojana की शुरुवात की गयी है?

किसानो की फसलों को नुकसान न हो, देश में फसल की उपज दुगनी हो जिससे किसान की आय भी बढ़ेगी।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ क्या है ?

आवेदन हेतु यूपी का निवासी होना अनिवार्य है।

ये योजना किन लोगो के लिए उपलब्ध है?

जिनके पास 1.95 हेक्टर भूमि हो वे किसान यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना में आवेदन कर सकते हैं।

सरकार ने कीट रोग नियंत्रण के लिए कितने रूपये का बजट निकाला है?

19257.75 करोड़ रूपये 2018-2022 का बजट निकाला है।

जैविक कीटनाशक, रासायनिक दवाई,कृषि यंत्रो पर कितना फीसदी अनुदान मिलेगा?

जैविक कीटनाशक पर 75 फीसदी अनुदान मिलेगा और रसायनिक दवाई, कृषि यंत्रो पर 50-50 फीसदी अनुदान।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना ऑनलाइन कैसे आवेदन करे?

इसके लिए आपको यूपी सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना का बजट निकाला है ?

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना का 34.17 करोड़ रूपये का बजट निकाला है।

UP Keet Rog Niyantran Yojana किस विभाग से सम्बंधित है।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना कृषि विभाग से सम्बंधित है।

यह भी देखेंयूपी कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन: Kanya Sumangala Yojana

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें