उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के बीएलओ सभी पंचायतों के मतदान केंद्रों के घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ेंगे तथा जो मतदाता अन्य शहर चले गए हैं या जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है उनका नाम लिस्ट से हटा देंगे, इसके साथ है नये वोटरों का नाम भी लिस्ट में जोड़ा जायेगा उनका वोटर कार्ड बनाया जायेगा।
अगर आपके घर पर या आपके मोहल्ले में बूथ लेबल आफिसर (BLO) नहीं आया है तो आप बीएलओ को फ़ोन करके भी अपने घर बुला सकते हैं। (UP Voter List Me Naam Kaise Judwaye) उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सभी पंचायतों के हर वार्ड के बीएलओ का नाम तथा मोबाइल नंबर को उपलब्ध कराया गया है।
वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं
आर्टिकल | वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
अधिकारी | बूथ लेवल ऑफिसर |
वर्ष | 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sec.up.nic.in |
ऐसे पता करें BLO का नंबर
- सबसे पहले आपको राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट sec.up.nic.in पर जाना होगा।
- अब यहां नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला, विकास खंड और गांव को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद Show BLO वाले विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाईल स्क्रीन पर आपके बीएलओ की जानकारी जैसे नाम और
मोबाईल नंबर आ जायेंगे। - अब आप यहाँ से BLO को कॉल करके लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
मतदाता सूची से नाम कटने के क्या कारण हैं ?
वोटर लिस्ट में से नाम कट जाने के बहुत से कारण हो सकते हैं, मतदाता सूची से नाम कटने के क्या कारण हैं ? इसके बारे में आप यहाँ जान सकेंगे। यहां हमने कुछ कारण बताएं हैं साथ ही दोबारा लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाना है यह भी आपको बताया गया है।
- अगर आप अपनी विधानसभा / निर्वाचन क्षेत्र में ही अन्य मकान में चले गए हैं तो आपको फॉर्म 8A भरकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (Electoral Registration officer) ऑफिस में जमा करवाना होगा, आप इसे ऑनलाइन इस लिंक पर क्लिक करके भी भर सकते है –फॉर्म 8A ऑनलाइन यहां से भरें | फॉर्म 8A ऑफलाइन यहां से डाउनलोड करें
- यदि आप एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में चले गए हैं या अन्य शहर चले गए हैं तो आपको चुनाव में मतदान करने के लिए योग्य होने के लिए फॉर्म 6 को भरकर BLO या ERO को देना होगा ये आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन यहां से भी भर सकते हैं।
- अगर आपके पास दो वोटर कार्ड हो गए हैं या आप वोटर लिस्ट में से अपना नाम हटाना चाहते हैं तो आपको फॉर्म 7 को भरना है।
- मतदाता सूची में गलत नाम होने या गलत फोटो होने पर आपको फॉर्म 8 भरना है इसे भरकर आप किसी भी गलत जानकारी जिसके कारण आप मतदान नहीं कर पा रहे हैं उसमें आसानी से सुधार करवा सकते हैं।
वोट के लिए पंजीकरण करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें –
पंजीकरण के लिए आपको इन मापदंडों को पूरा करना होगा –
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- जिस भी क्षेत्र का नामांकन करना चाहते है उस क्षेत्र के निवासी हों।
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहते है तो आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा।
- सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाना है।
- अब यहाँ से नए वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर इस वेबसाइट पर साइन अप कर देना होगा।
- साइन अप के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जहाँ पर आपको मांगी गयी जानकारी को दर्ज कर देना है।
- फॉर्म को भर लेने के बाद एड्रेस प्रूफ और फोटो वगैरा अपलोड करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें।
वोटर आईडी पंजीकरण / सुधार के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
वोटर आवेदन या वोटर कार्ड में ऑनलाइन / ऑफलाइन सुधार करवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा –
- आपकी पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्र प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल
- गैस का बिल
- टेलीफ़ोन बिल
UP Voter List Me Naam Kese Judwayen FAQ
वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं ?
वोटर लिस्ट में नाम BLO के माध्यम से जुड़वा सकते हैं।
BLO से संपर्क कैसे करें ?
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की पूरी जानकारी उपलब्ध है। जहाँ पर आपको सम्पर्क के लिए नंबर उपलब्ध किया गया है।
वोटर कार्ड में करेक्शन के लिए क्या करें ?
वोटर कार्ड में सुधार करवाने के लिए आपको फॉर्म 8 को भरना होगा और BLO या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (Electoral Registration officer) ऑफिस में इसे जमा कर देना है।
अपनी विधानसभा / निर्वाचन क्षेत्र में ही अन्य मकान में चले गए हैं तो क्या करें ?
अपनी विधानसभा / निर्वाचन क्षेत्र में ही अन्य मकान में चले गए हैं तो आप फॉर्म 8A भरें और ERO कार्यालय में इसको जमा करा लें।
वोटर कार्ड से सम्बंधित फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?
वोटर कार्ड करेक्शन / आवेदन या अन्य कोई भी फॉर्म को आप इस ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in/Forms पर प्राप्त कर सकेंगे।
वोटर आईडी पंजीकरण / सुधार के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजली का बिल, एड्रेस प्रूफ राशन कार्ड, गैस का बिल, उम्र प्रमाण पत्र, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
हम मतदान सूची में ऑनलाइन अपना नाम कैसे जोड़ सकेंगे ?
मतदान सूची में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जो की आपको ऊपर दी गयी है उस पर जाना होगा वहां से आप मतदान सूची में अपना नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं। सूची में नाम जोड़ने की पूरी प्रकिया को इस आर्टिकल में ऊपर विस्तार से दिया गया है।
क्या हम बीएलओ नंबर चेक कर सकते हैं ?
हाँ बीएलओ नंबर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाना होगा। वहां पर बीएलओ नंबर चेक करने का विकल्प आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है. फिर खुले हुए पेज में अपने विकास खंड और गांव का नाम सलेक्ट कर के शो बीएलओ पर क्लिक कर दें। वहां से आप बड़ी ही आसानी से नंबर चेक कर सकते हैं।