Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई

दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जिसके अपने कानूनी दस्तावेज ना बने हो। इन क़ानूनी दस्तावेजों से ही देश के नागरिकों की अपनी पहचान होती है। ठीक इसी तरह भारत में भी कई प्रकार के दस्तावेज हैं जिससे यह पहचान की जाती है की यह व्यक्ति भारत का नागरिक है। क़ानूनी दस्तावेज एक क़ानूनी उपकरण ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जिसके अपने कानूनी दस्तावेज ना बने हो। इन क़ानूनी दस्तावेजों से ही देश के नागरिकों की अपनी पहचान होती है। ठीक इसी तरह भारत में भी कई प्रकार के दस्तावेज हैं जिससे यह पहचान की जाती है की यह व्यक्ति भारत का नागरिक है। क़ानूनी दस्तावेज एक क़ानूनी उपकरण माना जाता है जो देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य होता है। हर एक दस्तावेज जरूरी होता है लेकिन कई दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जो कभी भी किसी भी समय काम आ सकते हैं अर्थात आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है। जैसे की एक दस्तावेज आधार कार्ड हो गया, यह उस व्यक्ति की पहचान है की वह भारत का मूल निवासी है। यदि आप भारतीय नागरिक है तो आपके पास 10 जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Important Documents से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें हैं अतः इन आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
Important Documents

10 जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

वर्तमान समय में कोई भी क़ानूनी कार्य करने के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है चाहे आप अपना बैंक में खाता खोल रहें हो, किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना हो या आवेदन करना, स्कूल अथवा कॉलेज में एडमिशन लेना हो, पासपोर्ट बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तथा किसी जमीन को खरीदने आदि कई मुख्य कार्यों में दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो प्रत्येक भारतीय व्यक्ति के पास होने अनिवार्य है तब जाकर आप किसी भी कार्य को पूर्ण कर सकते हैं। यहाँ हम आपको जरूरी 10 दस्तावेजों की जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहें हैं जो की भारत में हर एक भारतीय के पास होने अनिवार्य है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं।

1. आधार कार्ड (Aadhaar Card)

आधार कार्ड एक 12 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र है। जो की भारत में क़ानूनी एवं कर अनुपालन के लिए भारतीयों के लिए अनिवार्य एक दस्तावेज है। यह भारतीय नागरिक होने का एक पहचान पत्र है। भारत में आज कल के समय में आधार कार्ड दस्तावेज का इस्तेमाल कई कार्यों को करने के लिए किया जाता है। जैसे बैंक खाता खुलवाना तथा आयकर रिफंड आदि कई जरूरी कार्यों में इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। इसके अतिरिक्त देश में अथवा राज्य में किसी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है क्योंकि आवेदन हेतु कई दस्तावेज मांगे जाते हैं जिनमें सबसे पहला नाम आधार कार्ड का आता है।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
Aadhar Card

2. राशन कार्ड (Ration Card)

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है, जो की एक क़ानूनी दस्तावेज है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत इस क़ानूनी दस्तावेज के माध्यम से आपको सब्सिडी प्रदान की जाती है जैसे गेहूँ, चीनी अथवा केरोसिन आदि। इस राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे हुए होते हैं उसके ही अनुसार आपको अनाज प्रदान किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई

3. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)

जन्म प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यह दस्तावेज बच्चे के पैदा होने के पश्चात हॉस्पिटल द्वारा प्रदान किया जाता है। इस प्रमाण पत्र में आपकी जन्मतिथि, जन्म स्थान, समय तथा आपके माता – पिता का नाम दर्ज किया रहता हैं। यदि आप स्कूल में एडमिशन लेते हैं तो इस मुख्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है इसके अतिरिक्त कई कार्यों में पंजीकरण करने के लिए इस डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इसे इंग्लिश में बर्थ सर्टिफिकेट कहते हैं।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई

4. पासपोर्ट (Passport)

पासपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है जो एक महत्वपूर्ण क़ानूनी डाक्यूमेंट है जो आपकी राष्ट्रीयता एवं आइडेंटिटी को बताता है। इसका इस्तेमाल विदेश यात्राओं में जाने के लिए किया जाता है यह एक प्रकार का लाइसेंस है जिससे विदेश में आपकी नागरिकता साबित होती है। भारत के अतिरिक्त इस दस्तावेज को कई देशों में क़ानूनी रूप से मान्यता प्रदान की गई है। यदि आप अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई प्रकार की प्रक्रियाओं एवं जांच करवानी पड़ती है।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
Passport document

5. विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)

मैरिज सर्टिफिकेट एक प्रकार का जरूरी क़ानूनी दस्तावेज है जो की वैवाहिक स्थिति को प्रमाणित करता है। यह प्रमाण पत्र विवाह रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया है। इस क़ानूनी दस्तावेज से यह पता चलता है कि दो लोग क़ानूनी रूप से एक-दूसरे से विवाहित है, इसकी आवश्यकता आपको कभी भी किसी भी पड़ सकती है अतः आपको इसे अपने खास डाक्यूमेंट्स के साथ अपने पास ही रखने चाहिए। इस प्रमाण पत्र में आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, पता, जाति तथा धर्म आदि जानकारी लिखी हुई होती हैं। और पति पत्नी दोनों के साइन भी होते हैं।

पहले शादी का गवाह शादी में उपस्थित परिवार, पड़ोसी, दोस्त तथा रिश्तेदार होते थे। लेकिन अब इस व्यवस्था को बदल दिया गया है जिसके तहत आपको शादी के प्रूफ के लिए प्रमाण पत्र बनवाना होता है। आप विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोर्ट अथवा सरकारी दफ्तरों में आवेदन कर सकते हैं। भारत में अब जितनी भी शादियां होती है सब को विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। Marriage Certificate पति व पत्नी दोनों के पास होना चाहिए।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई

6. पैन कार्ड (Pan Card)

पैन कार्ड एक बहुत आवश्यक दस्तावेज है जो कि आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। नागरिक की जब 18 वर्ष से अधिक आयु हो जाती है तो इस दस्तावेज को जारी किया जाता है। इस कार्ड में आयकर विभाग द्वारा दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर दिया होता है। इसमें आपकी फोटो तथा एक होलोग्राफिक चिह्न बना होता है। अगर यह आपसे कहीं खो जाए तो आपको जल्द ही इसकी सूचना कार्यालय में जाकर दे देनी है।

इसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न दर्ज करने, बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, परमानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने एवं निवेश करने आदि कार्यों के लिए किया जाता है।

इस बनवाने के आपको 110 रूपए फीस भरनी होती है जिसमे 93.00 रूपए प्रोसेसिंग फीस तथा 18.00 % जीएसटी में शामिल है।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज

7. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत में जिस नागरिक की उम्र 18 साल से अधिक है और वह गाड़ी चलाना चाहता है तो उसे परिवहन नियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा। आप इसके लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, लेकिन आपको इसे बनवाने के लिए आरटीओ के पास ही जाना होगा, वहां पहुंचकर आपका टेस्ट लिया जाता है यदि आप टेस्ट में पास होते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जाता है। सड़क पर वाहन चलाते समय आपको यह दस्तावेज अपने पास हमेशा रखना चाहिए। अगर आप इसे भूल जाते हैं अथवा आप बिना इसे बनवाये सड़क पर वाहन चलाते है तो आप परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहें है, ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपका भारी जुर्माना काटा जा सकता है।

भारत में यह एक बहुत महत्वपूर्ण क़ानूनी दस्तावेज है जो की आपको सड़क दुर्घटना अथवा वाहन चलाने में प्रस्तुत करना होता है।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
Driving License

8. शैक्षिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate)

आपकी शैक्षिक योग्यता को प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवाया जाता है जिसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट कहते हैं। यह सर्टिफिकेट दर्शाता है की आपने किस विषय क्षेत्र में अपनी शिक्षा को पूरा किया है। शैक्षिक दस्तावेज कई प्रकार के होते हैं जैसे- दसवीं अथवा बारहवीं मार्कशीट, बीए की डिग्री, अंक तालिका, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, इंजीनियरिंग प्रमाण पत्र, एमबीबीएस सर्टिफिकेट, उपाधि सर्टिफिकेट, नर्सिंग सर्टिफिकेट, फार्मेसी सर्टिफिकेट अथवा एमएस सर्टिफिकेट आदि।

सरल भाषा में कहें तो जो भी शिक्षा अथवा कोर्स आप प्राप्त करते हैं तो इसे साबित करने के लिए आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसे दिखा कर आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसे शैक्षिक प्रमाण पत्र कहते हैं।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
Educational Certificate

9. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)

मतदाता पहचान पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है, यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे Voter ID Card कहा जाता है। यह दस्तावेज 18 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों का बनाया जाता है। इसका प्रयोग राज्य अथवा देश में होने वाले चुनावों में शामिल होने के लिए किया जाता है इससे आप अपने पसंदीदा प्रतिभागी को वोट से सकते हैं। इसमें आपकी फोटो, नाम, डेट ऑफ़ बर्थ तथा आपका एड्रेस शामिल होता है।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई

10. बैंक पासबुक (Bank Passbook)

बैंक पासबुक खाता खोले के पश्चात बैंक अधिकारियों द्वारा व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। यह भारत में 10 महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल है को कि एक क़ानूनी डाक्यूमेंट्स है। इसमें आपका नाम, खाता नंबर, दिनांक, जमा अथवा निकासी वर्ष आदि की जानकारी शामिल होती है।

Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई

Important Documents से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

भारत में 10 जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?

भारत में 10 जरूरी दस्तावेज निम्न है – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, विवाह प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र आदि।

क्या आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है?

जी हाँ, आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका भारत से सबसे अधिक इस्तेमाल अपनी पहचान के लिए किया जाता है।

विदेशों में यात्रा करने के लिए किस आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है?

विदेशों में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।

किसी व्यक्ति के आयु 18 वर्ष से अधिक है और वह चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर वोट देना चाहता है तो उसे किस दस्तावेज को बनाना होगा?

18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को चुनाव में वोट देने के लिए मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता होगी।

Photo of author

Leave a Comment