पैन कार्ड क्या है: पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

पैन कार्ड (Pan Card) अब सभी के लिए जरुरी हो गया है। पैन कार्ड यानी स्थायी अकाउंट नंबर 10 अक्षरों का होता है जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। ये आर्थिक कार्यो में तो काम आता ही है साथ ही पहचान पत्र के रूप में काम करता है। बहुत से कार्यो के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होता है यहाँ तक कि अब आपको बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। टैक्स भरने के लिए भी आपको इसकी जरुरत पड़ती है। इसी तरह लगभग हर क्षेत्र में आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

आज हम आपको बतायेगे पैन कार्ड क्या है: पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग और साथ ही जानेगे पैन कार्ड से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया। तो सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे :-

पैन कार्ड क्या है ?

पैन कार्ड क्या है :- पैन (Permanent Account Number) कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो टैक्स भरने, खाता खोलने, निवेश करने जैसे कार्यो के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस कार्ड में कार्ड धारक से सम्बन्धी जानकारी होती है। यह एक यूनिक पहचान नंबर होता है किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल ट्रांसक्शन के लिए बेहद जरुरी होता है।

PAN कार्ड में 10 Alphanumerical नंबर होते है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जरिये जारी किये जाते है। पैन कार्ड इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत लैमिनेटेड कार्ड के रूप में बनता है। जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी करता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पैन कार्ड क्या है: पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग
what is pan card

पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। पैन कार्ड केवल व्यक्तियों के लिए ही नहीं बल्कि कंपनी, पार्टनरशिप फर्म के लिए भी बनाया जाता है। ऐसी संस्थाओं के पास पैन कार्ड होना बेहद आवश्यक है जो आयकर दाता हो।

यह भी पढ़े :- Duplicate Pan Card Download Online

पैन कार्ड के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

व्यक्ति आवेदक के लिए दस्तावेज

  • पहचान हेतु दस्तावेज (कोई एक)
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • राशन कार्ड
    • पेंशनर कार्ड जिसमे आवेदक की तस्वीर हो
    • बैंक प्रमाण पत्र
  • आवासीय पते हेतु दस्तावेज (कोई एक)
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी
    • बिजली बिल, पानी बिल
    • पोस्टपेड मोबाइल फ़ोन बिल
    • बैंक पासबुक
    • गैस कनेक्शन बुक
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म तिथि हेतु प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी
    • पासपोर्ट
    • 10th की मार्कशीट
    • डोमिसाल प्रमाण पत्र
  • नाबालिक होने की स्थिति में (माता पिता या अभिभावक के दस्तावेज)
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट नंबर

हिन्दू अनडिवीडेड फॅमिली (HUF) के लिए दस्तावेज

  • हिन्दू अविभाजित फॅमिली के कर्ता द्वारा जारी एक एफिडेविट जिसमें नाम, पता और सभी कॉपीरेंसर के पिता का नाम उस तारीख को लिखा हो जिस दिन आवेदन किया गया हो।
  • पहचान पत्र, पते का प्रमाण और हिन्दू अविभाजित फॅमिली के एक होने के मामले में जन्मतिथि प्रमाण पत्र

भारत में रजिस्टर्ड कंपनी के लिए

  • कंपनी रेजिस्टरार द्वारा जारी कंपनी रजिस्ट्रेशन की एक फोटो कॉपी

भारत में बने या रजिस्टर ट्रस्ट के लिए

  • चैरिटी कमिश्नर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन नंबर सर्टिफिकेट की कॉपी या ट्रस्ट के दस्तावेज के कॉपी

फर्म और भारत में बनी रजिस्टर पार्टनरशिप कंपनी के लिए

  • लिमिटेड लिअब्लिटी पार्टनरशिप या फर्म रजिस्ट्रार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
  • पार्टनरशिप दस्तावेज की फोटो कॉपी

व्यक्ति के संघ के लिए

  • को-ऑपरेटिव सोसाइटी या चैरिटी कमिश्नर या अन्य सक्षम प्राधिकारी के रजिस्ट्रार से रजिस्ट्रेशन नंबर सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र की कॉपी या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी दस्तावेज जिसमें आवेदक की पहचान और पता लिखित हो।

भारतीय नागरिक न होने पर

  • पहचान प्रमाण पत्र (कोई एक)
    • पासपोर्ट
    • पीआईओ कार्ड
    • ओसीआई कार्ड
    • नागरिकता पहचान संख्या
  • पता प्रमाण पत्र (कोई एक)
    • पीआईओ कार्ड
    • ओसीआई कार्ड
    • टीआईएन
    • बैंक स्टेटमेंट
    • अन्य राष्ट्रीयता या नागरिकता पहचान पत्र
    • NRI बैंक अकाउंट पासबुक
    • आवासीय परमिट की कॉपी
    • FRO द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
    • वीजा और अपॉइंटमेंट लेटर

पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

पैन कार्ड के लिए आप दो माध्यमों से आवेदन कर सकते है। यहाँ हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों के बारे में बताने जा रहे है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • पैन कार्ड के आवेदन के लिए आप UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको PAN Card Services के विकल्प पर जाना है। पैन कार्ड क्या है
  • अब आपको Apply PAN Card का चयन करना है।
  • अब आपके सामने सभी केटेगरी ऑप्शन आ जायेगे जिसके बाद आपको PAN Card For Indian Citizen/NRI का चुनाव करना है। पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग
  • अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको Apply For New PAN Card (Form 49A) का चयन करना है। पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल कर आएगा। यहाँ आपको Mode का चुनाव करना है। पैन कार्ड क्या है
  • एप्लीकेशन स्टेटस सेलेक्ट करना है। यदि आप अपने लिए बना रहे है तो Individual का चयन करे।
  • submit पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको एक रेफरेन्स नंबर मिलेगा उसको कॉपी कर लीजिये या कही सुरक्षित जगह नोट कर लीजिए।
  • अब यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और Next Step पर क्लिक करना है पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग
  • अब आपको एड्रेस भरना होगा यदि आपने e sign मोड से अप्लाई कर रहे हो तो आपको एड्रेस भरना नहीं पड़ेगा।
  • अब आपको इसी प्रकार सारी इनफार्मेशन भरते जाना है।
  • सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • जिसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन रिसिप्ट खुल कर आ जायेगी। आपको एप्लीकेशन नंबर यहाँ से लिख लेना है।
  • अब Make Payment पर क्लिक करे।
  • अब आपको पेमेंट करनी होगी।
  • पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसको भरे।
  • OTP भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दे।
  • अगले पेज में पूछी सभी जानकारी भर दीजिये।
  • अब Update पर क्लिक कर दीजिए।
  • नेक्स्ट पेज पर अपना आधार नंबर टाइप करे।
  • Get OTP पर क्लिक करे। अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसको भरे।
  • इस प्रकार आपकी एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी इसको प्रिंट कर लीजिये।
  • इसमें लिखा एप्लीकेशन नंबर अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करने में मदद करेगा।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आप NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जा कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • या यहाँ से भी आप PAN Card Application Form 49A PDF या PAN Card Application Form 49AA PDF डाउनलोड कर सकते हो।
  • पुरे फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर दीजिये। इसमें अपनी दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी चिपका दीजिये।
  • फोटो पर अपने साइन भी कर दीजिये।
  • फॉर्म आपको ब्लैक पैन से भरना है।
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न कर दीजिये।
  • आप आपको फॉर्म और शुल्क दोनों पैन कार्ड ऑफिस में जमा करने होंगे।
  • जिसके बाद आपके द्वारा भरे गए एड्रेस पर आपका पैन कार्ड पोस्ट के जरिये भिजवा दिया जायेगा।

पैन कार्ड के प्रकार

पैन कार्ड व्यक्तियों और कंपनियों के लिए उपलब्ध है। इसलिए पैन कार्ड के लिए अलग अलग फॉर्म द्वारा आवेदन किया जाता है। पैन कार्ड और उनके आवेदन के प्रकार निम्नलिखित है :-

यह भी देखेंDuplicate Pan Card Download Online - डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन | Download E-Pan Card

Duplicate Pan Card Download: डुप्लीकेट पैन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड ऑनलाइन

  • व्यक्तियों के लिए पैन कार्ड

व्यक्तियों के लिए जारी किये जाना वाला पैन कार्ड का प्रकार सबसे आम है। इसके लिए आप NSDL या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसलके लिए आपको फॉर्म 49A भरना होगा। कोई भी योग्य भारतीय व्यक्ति या नाबालिक और छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते है।

  • NRI या भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए पैन कार्ड

NRI और PIO भारत में टैक्सेशन के उद्देश्य से पैन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें भी इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 49A जमा करना होगा।

  • भारत में टैक्स देने वाली विदेशी संस्थाओं के लिए पैन कार्ड

ऐसी फर्म या कॉर्पोरेट्स जो भारत के बाहर रजिस्टर है, लेकिन भारत में अपने व्यापर संचालन के आधार पर भारत में टैक्स का भुगतान करते है। ऐसी संस्थाए भी पैन कार्ड का लाभ उठा सकती है। उन्हें पैन कार्ड के आवेदन के लिए फॉर्म 49AA भरना होगा।

  • OCI और NRE के लिए पैन कार्ड

ओवरसीज सिटीजन ऑफ़ इंडिया (OCI) और नॉन रेसिसडेंट एंटिटीज (NRE) भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय उनको फॉर्म 49AA भरना चाहिए।

  • भारतीय कंपनियों के लिए पैन कार्ड

भारत में रजिस्टर और काम करने वाली कॉर्पोरेट कम्पनिया भी अपने फाइनेंसियल और टैक्स सम्बन्धी लेन देंन के लिए पैन कार्ड का उपयोग कर सकती है।

पैन कार्ड स्ट्रक्चर

  • पैन कार्ड में पैन धारक का नाम होता है। किसी व्यक्ति के पैन कार्ड पर उसका नाम, किसी कंपनी के पैन कार्ड पर कंपनी एक नाम, पार्टनरशिप फर्म के पैन कार्ड पर उसका नाम अंकित होता है।
  • यदि पैन कार्ड किसी व्यक्ति का होता है तो उस पर उसके पिता का नाम होता है।
  • व्यक्ति के पैन कार्ड कार्ड पर उसकी जन्मतिथि भी लिखी होती है। कंपनी और पार्टनरशिप फर्म में उनके रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी होती है।
  • पैन कार्ड पर सबसे महर्वपूर्ण जानकारी पैन नंबर होता है। प्रत्येक व्यक्ति या कंपनी का पैन नंबर अलग होता है। यह नंबर कार्ड धारक द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर बनाया जाता है। ये 10 अल्फानुमेरिकल होता है। प्रत्येक अक्षर में कुछ जानकारी होती है। जो निम्नलिखित है :-
  • पहले तीन अक्षर अल्फाबेटिकल A से Z के बीच होते है।
  • पैन नंबर का चौथा अक्षर टैक्सधारक की केटेगरी बताता है। जो निम्नलिखित है :-
  • A – एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स
  • B – BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
  • C – कंपनी
  • F – फर्म
  • G – सरकार
  • H – हिंदू अविभाजित परिवार
  • L – लोकल अथॉरिटीण
  • J – आर्टिफीशियल जुडिशल पर्सन
  • P – व्यक्तिगत
  • T – ट्रस्ट के लिए व्यक्तियों का एसोसिएशन
  • पांचवा अक्षर व्यक्ति के उपनाम का पहला अक्षर होता है।
  • बाकि के 5 अक्षर रैंडम होते है।
  • PAN Card का आखिरी अक्षर अल्फाबेट होता है।
  • पैन कार्ड़ की अंतिम जानकारी व्यक्ति का हस्ताक्षर के रूप में होती है।
  • पैन कार्ड में कार्डधारक की तस्वीर भी होती है जो व्यक्ति की पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है। कंपनी और फर्मो में पैन कार्ड पर कोई तस्वीर नहीं होती है।

उपयोग

  • टैक्स भरने के लिए :- व्यक्तियों और कंपनियों को टैक्स भरने के लिए पैन नंबर होना आवश्यक होता है। यदि किसी व्यक्ति या सस्था के पास पैन कार्ड नहीं है तो उसको अपनी आय का 30% टैक्स के रूप में देना होगा फिर चाहे वो किसी भी टैक्स स्लैब में आता हो इसलिए टैक्स भरने के लिए पैन नंबर की आवश्यकता होती है।
  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन :- कम्पनिया, पार्टनरशिप फर्म, हिन्दू अविभाजित परिवार या अन्य संस्थाओ को अपने व्यवस्याओं का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैन नंबर की आवश्यकता होती है।
  • बैंक खाता खोलने के लिए :- अब बैंक खाता खोलने के लिए केवाईसी जरुरी हो गयी है जिसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • फाइनेंसियल लेनदेन :- कोई भी व्यक्ति या कंपनी फाइनेंसियल लेनदेन तभी कर सकती है जब उसके पास पैन कार्ड हो।
  • उपयोगिता कनेक्शन लेने के लिए :- पोस्टपेड मोबाइल फ़ोन कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्शन आदि की सुविधा प्राप्त करने हेतु भी पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है।

पैन कार्ड से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर

PAN Card का पूरा नाम क्या है ?

PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number है।

पैन कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

PAN कार्ड क्यों जरुरी है ?

पैन कार्ड होने पर आप आयकर आसानी से भर सकते हो, 50000 से ज्यादा का लेनदेन के लिए आपके पास पैनकार्ड होने जरुरी है।

पैन कार्ड की फोटो कैसे बदल सकते है ?

फोटो बदलने के लिए आपको पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा।

यह भी देखेंआधार-पैन लिंक कैसे करें - PAN-Aadhaar link | आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें

PAN-Aadhar link: आधार-पैन लिंक कैसे करें, स्टेटस कैसे चेक करें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें