हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (Bike, Car) @ Book My HSRP Portal

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

देशभर में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,000 रुपये जुर्माना भुगतान करना होगा। जिसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

UP HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate (Bike, Car) Uttar Pradesh, Apply, Status @ Book My HSRP Portal
UP HSRP Apply Online | High Security Registration Number

इसके अलावा HSRP number plate ऑनलाइन अप्लाई 2023 की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में भी दी जा रही है। उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अप्लाई प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP number plate) क्या है?

यह एक High Security Number Plate है। जो एल्युमीनियम की बनी होती है। इस Number Plate में वाहन का 7 अंकों का यूनिक डिजिट कोड दर्ज होता है। इस कोड के माध्यम वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है।वाहन चालक को दिए जाने वाले कोड में चेसिस नंबर व इंजन नंबर भी दर्ज होता है। यदि किसी से किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो ऐसी स्थिति में HSRP में दर्ज नंबर के माध्यम से वाहन सम्बन्धित पूरी जानकारी निकाली जा सकती हैं।

इस कोड को जब कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है तो वाहन चालक व वाहन की जानकारी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आ जाती है। High Security Number Plate को सरकार ने एक दिसम्बर से बनाना अनिवार्य कर दिया है। वर्तमान में ड्राईविंग लाईसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ High Security Registration Number Plate का होना भी अनिवार्य है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिन वाहनों में अब HSRP number plate नहीं लगाई गयी होगी उसके वाहन के मालिक को 5000 रुपये चालान भुगतान करना होगा। यदि वाहनों पर कलर कोड स्टीकर नहीं लगा है तो इस स्थितिमें भी चालाक को चालान भुगतान करना होगा। HSRP नंबर प्लेट का उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा व सुविधा पर ध्यान देना है।

यह भी अवश्य जानिए

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं
गाड़ी चोरी होने पर क्या काम करें
mparivahan में आरसी कैसे जोड़े

HSRP Apply Online Highlights

आर्टिकल का नाम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
विभाग परिवहन विभाग
आवेदन मोडऑनलाइन
पोर्टलBook My HSRP
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइट www.bookmyhsrp.com

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करें

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे बैठे HSRP online number plate apply करना चाहते है। तो उसके लिए हमने यहाँ पर कुछ स्टेप्स प्रदान की हुए है। अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए

  • HSRP बनवाने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर बुक करें के सेक्शन में जायें और उत्तर प्रदेश राज्य को चुनें. अपने वाहन की सभी जानकारी दर्ज कर दें। HSRP Booking Online high security number plate
  • सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।High security number plate HSRP Apply online
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • आरटीओ ऑफिस द्वारा दी गयी तिथि पर जाकर उम्मीदवार High security number plate ले कर सकते हैं।

शुल्क भुगतान

High Security Number Plate का आवेदन यदि उम्मीदवार चार पहिये वाले वहां के लिए करते हैं तो उन्हें 600 रुपए से लेकर 1100 रुपये तक का शुल्क भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवारों के पास दो पहिये वाला वाहन है तो उन्हें 300-400 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवारों कार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटकार्ड की होम डिलीवरी करवाएंगे उन्हें 250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा व जिन उम्मीदवारों के दो पहिये के वाहन के लिए High Security Number Plate की होम डिलीवरी करवाई जायेगी उन्हें इसमें अतरिक्त 125 रुपये भुगतान करना होगा।

HSRP के लाभ

  • HSRP Number Plate के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
  • इस कोड से वाहन का केंद्रीय रिकॉर्ड देखने में आसानी होगी।
  • राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कोड दिया जाएगा।
  • इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने के कारण यह प्लेट कैमरे में भी दर्ज हो जाती है।
  • प्लेट में बने होलोग्राम के माध्यम से गाडी की सभी जानकारियों का पता चल जाता है।
  • इसके माध्यम से वाहनों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • सम्पूर्ण राष्ट्र में पंजीकरण प्लेटो का मानकीकरण हैं।
  • यह नंबर प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगी हैं।
  • High-Security Number Plate से डेटा का डिजिटलीकरण हुआ हैं।
  • यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में कानून के लिए सहायक सिद्ध हुई हैं।

HSRP Portal नंबर प्लेट राज्यवार लिस्ट

नीचे दिये गये राज्यों के वाहन स्वामी दिये गये लिंक पर क्लिक करके HSRP Portal से अपने वाहन के लिये नंबर प्लेट की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।

राज्य का नामऑनलाईन अप्लाई लिंक
अंडमान निकोबारयहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करें
बिहारयहां क्लिक करें
दमन और दीवयहां क्लिक करें
दिल्लीयहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
उडीसायहां क्लिक करें
सिक्किमयहां क्लिक करें
उत्तराखण्डयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
पश्चिम बंगालयहां क्लिक करें
HSRP number plate Apply Online राज्यवार लिस्ट 2023
राज्यआवेदनऑफिसियल वेबसाइट लिंक
पंजाबऑनलाइनpunjabhsrp.in
असमऑनलाइनhsrpassam.com
हरियाणाऑनलाइनharyanatransport.gov.in
गुजरातऑनलाइनhsrpgujarat.com

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑफलाइन अप्लाई

HSRP के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के HSRP number plate ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पूरी प्रकिया नीचे दी जा रही है।

  1. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाना होगा।
  2. वहां जा कर High Security Number Plate के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें।
  3. उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें।
  4. यदि दस्तावेजों की आवश्यकता है तो फॉर्म के साथ अटैच करें।
  5. अब फॉर्म को उसी ऑफिस में जमा कर दें जहां से अपने फॉर्म को प्राप्त किया था।
  6. फिर दी गयी तिथि पर आप दोबारा आरटीओ ऑफिस जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

वाहन और उनके स्टीकर के रंग सम्बन्धित जानकारी

सरकार ने रंगीन स्टीकर को 2 अक्टूबर 2018 से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है। वाहनों की पहचान के लिए सरकार ने रंगीन स्टीकर को अनिवार्य कर दिया है। पेट्रोल और सीएनजी वहनों के लिए सरकार ने हल्के नीले रंग का स्टीकर लगना तय किया है। नारंगी रंग का स्टीकर डीजल से चलने वाले वाहनों पर लगाया जाएगा। स्टीकर के माध्यम से सभी राज्यों के वाहनों का पता लगाया जा सकता है।

क्रम संख्या भारत स्टेज वाहन फ्यूल का प्रकार स्टीकर बैकग्राउंड कलर
1III और IVपेट्रोल और CNGहल्का नीला
2III और IVडीजलसंतरी
3III और IVअन्यग्रे
4VIपेट्रोल और CNGहरी पट्टी के साथ हल्का नीला
5VIडीजलहरी पट्टी के साथ संतरी
6VIअन्यहरी पट्टी के साथ ग्रे

वाहनों के प्रकार और नंबर प्लेट का रंग

क्रम संख्या वाहन का प्रकार नंबर का कलर नंबर प्लेट का बैकग्राउंड कलर
1गैर परिवहन वाहनकालासफेद
2परिवहन वाहनकालापीला
3टैक्सीपीलाकाला
4टैक्सी (बैटरी से चलने वाली)कालाहरा
5परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)पीलाहरा
6गैर परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)सफेदहरा

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2023 सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

HSRP की फुल फॉर्म क्या है ?

यह भी देखेंBihar NREGA Job Card List: बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Bihar NREGA Job Card List: बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

एचएसआरपी की फुल फॉर्म High-Security Registration Plate है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए उम्मदीवार कैसे-कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

जिन लोगों ने अभी high-security registration plate के लिए आवेदन नहीं किया वे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

HSRP के माध्यम से लोगों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं ?

HSRP number plate से गाडी की पूरी जानकारी का पता लगाया जा सकता है। जिससे दुर्घटना व अपराधियों की गाड़ियों का पता भी लगाया जा सकता है।

High security number plate के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

जो उम्मीदवार HSRP बनाने के लिए लाभार्थियों को पहले आरटीओ ऑफिस जाना होगा वहां से आवेदन फॉर्म ले कर फॉर्म भर कर जमा कर दे फिर आपकी ऑफलाइन आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है जिसके कुछ दिन बाद आप High security number plat को आरटीओ ऑफिस में जा आकर ले सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए उम्मदीवारों को कितने रुपये शुल्क भुगतान करना होता हैं ?

जो उम्मदीवार चार पहिये वाले वाहन के लिए High security number plate बना रहें हैं उन्हें 250 रुपये और दो पहिये वाले वाहन के लिए 125 रुपये ज्यादा देने होंगे।

हम High security number plate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं।

HSRP बनाने के लिए उम्मीदवार Book-My HSRP वेबसाइट पर जाएँ वहां से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। HSRP number plate ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया लेख में दी गयी है उम्मीदवार आर्टिकल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी देखेंबीमा क्या है ? बीमा के कितने प्रकार होते हैं ? जानें

(Insurance) बीमा क्या होता है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

Photo of author

1 thought on “हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (Bike, Car) @ Book My HSRP Portal”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें