Dry Days in India: इस वर्ष सभी शराब निषेध दिनों की पूरी सूची जानें

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

देश में नियमित रूप से शराब पीने वाले लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा ड्राई डे बनाया गया है और यह ड्राई डे भारत के अधिकतर शराब बेचने वाले राज्यों में लागू किया जाता है। जो लोग रोजाना शराब पीते हैं और एक दिन भी बिना शराब के उनका दिन गुजारना मुश्किल हो जाता है उनको ड्राई डे की जानकारी जरूर पता होनी चाहिए ताकि वे उस दिन शराब खरीदने ना जाए। यह दिवस शराब बेचने, खरीदने के लिए अवैध माना जाता है। आपको बता दें भारत में शुष्क दिवस ज्यादातर राष्ट्रीय छुट्टियों पर ही मनाया जाता है लेकिन कई राज्यों में इस दिवस को मनाने के अपने कानून है।

देश में गुजरात, मिजोरम, बिहार, लक्षद्वीप एवं नागालैंड राज्यों में शराब की बिक्री नहीं की जाती है इसके अतिरिक्त सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शराब खूब बेची जाती है। आज हम आपको इस लेख में Dry Days in India 2024: इस वर्ष सभी शराब निषेध दिनों की पूरी सूची जानें से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी बताने जा रहें हैं अतः जो इच्छुक नागरिक इस विषय की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस आर्टिकल के लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Dry Days in India: इस वर्ष सभी शराब निषेध दिनों की पूरी सूची जानें
Dry Days in India

शुष्क दिवस क्या होता है?

शुष्क दिवस वह दिन होता है जस दिन देश या राज्य में शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा होता है अर्थात इस दिन सरकार द्वारा शराब को दुकानों, क्लबों एवं बारों में बेचने से मना करती है। शुष्क दिवस को ड्राई डे भी कहा जाता है। देश में यह दिवस सरकार द्वारा त्यौहारों एवं चुनावों के दिन मनाने के लिए तय किया जाता है क्योंकि लोग इस दिन का बेसब्री से इन्तजार करते हैं ताकि वे शराब खरीद कर पी सके।

Dry Days in India

भारत में अलग-अलग महीनों के लिए शुष्क दिनों की निम्न प्रकार से लिस्ट जारी की हुई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत के विभिन्न राज्यों में ड्राई डेज

भारत के कई राज्यों के लिए शुष्क दिवस बनाए गए है हालाँकि यह नियम कई राज्यों में एक जैसे नहीं है क्योंकि इसका निर्धारण राज्य सरकार स्वयं ही करती है यहां हम आपको विभिन्न राज्यों के शुष्क दिवस की जानकारी देना जा रहें हैं।

दिल्ली में ड्राई डेज

  • आपको बता दें प्रत्येक वर्ष 1 तारीख को दिल्ली सरकार अपना उत्पादक शुल्क कैलेंडर जारी करती है।
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती

कश्मीर में ड्राई डेज

  • ड्राई डेज के अनुसार कश्मीर के अलग नियम हैं राष्ट्रीय छुट्टियों के अतरिक्त इन दिवसों में भी शुष्क दिवस मनाया जाता है।
  • 18 फरवरी – महा शिवरात्रि
  • 21 और 22 अप्रैल – ईद-उल-फितर
  • 28 और 29 जून – ईद-अल-अधा
  • 6 और 7 सितम्बर – कृष्ण जन्माष्टमी

राजस्थान में ड्राई डेज

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 30 जनवरी – शहीद दिवस
  • 18 फरवरी – महा शिवरात्रि
  • 4 अप्रैल – महावीर जन्म कल्याणक
  • 30 मार्च – राजस्थान स्थापना दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर – गाँधी जयंती
  • 30 अक्टूबर – हरिजन दिवस

पश्चिम बंगाल में ड्राई डेज

  • 14 जनवरी – मकर संक्रांति
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 18 फरवरी – महा शिवरात्रि
  • 8 मार्च – होली
  • 30 मार्च – रामनवमी
  • 4 अप्रैल – महावीर जन्म कल्याणक
  • 22 अप्रैल – ईद-उल-फितर
  • 28 और 29 जून – ईद अल- अधा
  • 19 जुलाई – मुहर्रम
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 30 अगस्त – रक्षा बंधन
  • 6 और 7 सितम्बर – जन्माष्टमी
  • 19 सितम्बर – गणेश चतुर्थी
  • 26 और 27 सितम्बर – ईद-उल-मिलाद
  • 2 अक्टूबर – गाँधी जयंती
  • 24 अक्टूबर – दशहरा
  • 12 नवंबर – दिवाली
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस

जम्मू कश्मीर में ड्राई डेज

  • आपको बता दें जम्मू में, प्रत्येक राष्ट्रीय छुट्टी के दिन ड्राई डे मनाया जाता है।
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 30 मार्च – रामनवमी
  • 6 और 7 सितम्बर – कृष्ण जन्माष्टमी
  • 30 नवंबर- गुरुनानक जयंती

तमिनाडु में ड्राई डेज

यह भी देखेंRules for Construction Near Highway: हाईवे से कितना दूर होना चाहिए घर, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Rules for Construction Near Highway: हाईवे से कितना दूर होना चाहिए घर, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

  • 16 जनवरी – तिरुवल्लुवर दिवस
  • 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
  • 31 मार्च – वडालूर रामलिंग आदिकालर जोथी
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 1 मई – मई दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर – गाँधी जयंती
  • 27 सितम्बर – ईद- अल-मावलिद

अंडमान एवं निकोबार द्वीप में ड्राई डेज

  • यूटी की शराब नीति के आधार पर प्रत्येक माह 7वीं तारीख को शराब खरीदने व बेचने का अवैध दिन है।
  • इसके अतिरिक्त 2 तारीख को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा एवं 4 तारीख हर महीने का मंगलवार
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती

कर्नाटक में ड्राई डेज

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती

केरल में ड्राई डेज

  • New update- केरल में अब ड्राई डे रविवार को नहीं मनाया जाएगा।
  • प्रत्येक माह सरकार अंग्रेजी कैलेंडर में 1 तारीख को ड्राई डे मनाती है।
  • इस राज्य में मतदान से एक दिन पहले और उस दिन शुष्क दिवस होता है।
  • 1 जनवरी – नए साल
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 29 सितम्बर – श्री नारायण गुरु जयंती

महाराष्ट्र में ड्राई डेज

  • महाराष्ट्र सरकार जिला कलेक्टर को सात दिन का नोटिस देती है कि इनमें से किसी भी दिन शुष्क दिवस घोषित किया जा सकता है।
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 30 जनवरी – शहीद दिवस
  • 1 मई – महाराष्ट्र दिवस
  • 29 जून – आषाढ़ी एकादशी
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 28 सितम्बर – अनंत चतुदर्शी
  • 2 अक्तूबर – गाँधी जयंती
  • 23 नवंबर – कार्तिकी एकादशी

Dry Days in India से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Dry Days क्या होता है?

भारत में ड्राई डे के दिन शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। देश के हर राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के अलग कानून हैं।

Dry Days कब होता है?

आपको बता दें 2 अक्टूबर, 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के दिन पूरे भारत में ड्राई डे मनाया जाता है।

दिल्ली में ड्राई डे कब होता है?

दिल्ली सरकार द्वारा 24 नवंबर गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के दिन ड्राई डे मनाने की घोषणा की गई है। इस दिवस के दिन दिल्ली में ड्राई डे मनाया जाएगा।

भारत में किन-किन राज्यों में शराब की बिक्री की अनुमति नहीं है?

भारत में बिहार, मिजोरम, लक्षद्वीप, गुजरात एवं नागालैंड राज्यों में शराब की बिक्री अनुमति नहीं है इनके अलावा देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शराब बेची जाती है।

Dry Days in India से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को हमने इस लेख में साझा कर दिया है यदि आपको इस लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी, शिक्षा से जुड़ी जानकारी एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी साइट hindi.nvshq.org को विजिट कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो धन्यवाद।

यह भी देखेंमनरेगा में आये हुए काम की लिस्ट ऑनलाइन ऐसे देखें

MGNREGA Works List: मनरेगा में आये हुए काम की लिस्ट ऑनलाइन ऐसे देखें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें