आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची | List of Orange Cap Winners in IPL in Hindi

आईपीएल (Indian Premier League) में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है जो उस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाता है। यह पुरस्कार खिलाड़ियों के बीच टूटपॉइंट रेस का हिस्सा बन गया है

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

नया साल आने पर लोगों के मन में एक उत्साह रहता हैं, कि अब फिर से नए त्यौहार आएंगे और वे बड़ी धूम-धाम से मनाएंगे उसी प्रकार प्रत्येक हर साल आईपीएल (IPL) मैच भी खेला जाता है। जिसको देखने के लिए देश के ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को भी बड़ी दिलचस्पी रहती हैं, और इस खेल को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ जाता हैं। आगे पढ़ें आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची के बारे में विस्तार से।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची | List of Orange Cap Winners in IPL in Hindi
आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची | List of Orange Cap Winners in IPL in Hindi

आपने क्रिकेट का नाम तो सुना ही होगा भारत में क्रिकेट के बहुत दीवाने हैं, उसी प्रकार IPL भी क्रिकेट का ही हिस्सा हैं, जिसे लोग बहुत पसन्द करते हैं। दुनिया में लोग इस खेल का बेसबरी से इंतजार करते हैं, कि कब आईपीएल (IPL) होगा और हम कब अपने पसंदीदा खिलाडियों को देखेंगे।

यह खेल हर साल अप्रैल तथा मई के महीने में आपको देखने को मिलेगा। आईपीएल खेल में अलग-अलग राज्य के खिलाड़ी क्रिकेट खेलने आते हैं। जिनकी टीमों का नाम अलग-अलग होता हैं। इस खेल में भारत के खिलाडी नहीं बल्कि विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखते हैं।

आईपीएल ऑरेंज कैप हैं क्या? (what is IPL Orange Cap)

आईपीएल ऑरेंज कैप हैं क्या? आइये दोस्तों ये सब आपको हम बताते हैं। आईपीएल (IPL) नाम सुन कर तो आपको पता चल ही गया होगा कि यह क्रिकेट का एक हिस्सा हैं, परन्तु आईपीएल ऑरेंज कैप नाम सुन कर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे की आईपीएल (ipl) ऑरेंज कैप होता क्या हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बहुत ही आसान शब्दों में आपको हम समझायेंगे। ऑरेंज कैप एक अवार्ड (पुरुष्कार) हैं, जो आईपीएल में दिया जाता हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से जिनका सबसे अच्छा प्रर्दशन होता हैं, उन खिलाडियों को आईपीएल में ऑरेंज कैप आवार्ड दिया जाता हैं।

आईपीएल में सबसे पहले ऑरेंज कैप अवॉर्ड की शुरुआत 25 अप्रैल 2008 को हुई जिसमे ऑरेंज कैप अवॉर्ड जितने वाले पहले विजेता जिनको आईपीएल ऑरेंज कैप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था वो थे शॉन मार्श (SHAUN MARSH) जिनको ऑरेंज कैप अवॉर्ड से नवाजा गया था।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची

1. शॉन मार्श – 2008 (पंजाब किंग्स)-

2008 इतिहास का पहला आईपीएल मैच में ऑरेंज कैप के विजेता शॉन मार्श ने ही ऑरेंज कैप अवॉर्ड जीता था और ये क्रिकेट के एक फुर्तीले बल्लेबाज खिलाड़ी हैं। इन्होने ही सबसे पहले ये अवार्ड जीता था। शॉन मार्श ने क्रिकेट मैचों में 66.44 का औसत तथा 139.68 की स्ट्राइक रेट के 616 रन बनाये थे।

उनके द्वारा शतक और अर्धशतक इस खेल में लगाएँ गए। इनका जन्म 9 जुलाई 1983 को हुआ था। ये एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

shaun marsh
शॉन मार्श

2. मैथयू हेडन – 2009 (चेन्नई सुपर किंग)-

2009 के ऑरेंज कैप विजेता मैथ्यू हेडन ने आईपीएल के दूसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलकर ऑरेंज कैप अवॉर्ड जीता। शॉन मार्श ने 16 मैच खेलकर 144 की स्ट्राइक RET में 572 रन बनाये। इनका जन्म 29 अक्तूबर 1971 में हुआ था, ये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी हैं।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
मैथयू हेडन

3. सचिन तेंदुलकर – 2010 (मुंबई इंडियंस)-

2010 के ऑरेंज कैप विजेता सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के तीसरे सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलकर ऑरेंज कैप अवॉर्ड जीता। उनके द्वारा 15 मैच में 132.61 की स्ट्राइक की रेट से 618 रन बनाये गए। जैसा कि आपको पता हैं की सचिन तेंदुलकर भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर खिलाड़ी हैं। इनका जन्म 24 अप्रैल 1983 को हुआ।

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर

4. क्रिस गेल – 2011 (आरसीबी)-

2011 के ऑरेंज कैप विजेता क्रिस गेल ने आईपीएल मैच खेल कर ऑरेंज कैप अपने नाम की। इन्होने 12 मैच में 183 स्ट्राइक खेल कर 608 रन बनाये। इनके द्वारा इस खेल 2 अर्धशतक लगाए गए। क्रिस गेल का जन्म 21 सितम्बर 1989 में हुआ। ये वेस्टंडीज के क्रिकेटर खिलाडी हैं।

Chris-Gayle
क्रिस गेल

5. क्रिस गेल – 2012 (आरसीबी)-

2011 के ऑरेंज केप विजेता क्रिस गेल ने आईपीएल मैच खेल कर फिर से 2012 में ऑरेंज कैप अवॉर्ड अपने नाम किया उन्होंने लगातार दो सालो में ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस बार उन्होंने इस खेल में 15 मैचों को खेल कर 61.08 से 733 रन बनाये।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
क्रिस गेल

6. माइकल हसी – 2013 (चेन्नई सुपर किंग्स)-

2013 के ऑरेंज कैप विजेता माइकल हसी ने आईपीएल में 17 मैचों में 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता।

michael hussey
माइकल हसी

7. रोबिन उथपपा – 2014 (केकेआर)-

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
रोबिन उथपपा

2014 के ऑरेंज कैप विजेता रोबिन उथपपा ने आईपीएल में 16 मैचों में 660 रन बनाये।

यह भी देखेंCAA: क्या है नागरिकता संशोधन कानून, सीएए के प्रावधान क्या हैं, कैसे मिलेगी नागरिकता

CAA: क्या है नागरिकता संशोधन कानून, सीएए के प्रावधान क्या हैं, कैसे मिलेगी नागरिकता

8. डेविड वॉर्नर – 2015 (सनराइजर हैदराबाद)-

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
डेविड वॉर्नर

2017 के ऑरेंज कैप विजेता डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 562 रन बनाकर जीता।

9. विराट कोहली – 2016 (आरसीबी)-

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
विराट कोहली

2016 में ऑरेंज कैप को जीतकर विराट कोहली ने 16 मैचों को खेलकर 81.08 के औसत से 973 रन बनाये।

10. डेविड वॉर्नर – 2017 (सनराइजर हैदराबाद)-

डेविड ने 2017 में फिर से एक और बार 14 मैंचो को खेलकर 661 रन बनाकर ऑरेंज कैप ख़िताब अपने नाम किया।

david warner
डेविड वॉर्नर

11. केन विलियम्सन – 2018 (सनराइजर हैदराबाद)-

केन विलियम्सन ने 2018 में 17 मैच खले कर 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।

kane williamson
केन विलियम्सन

12. डेविड वॉर्नर – 2019 (सनराइजर हैदराबाद)-

12 मैंचो में 692 रन बनाकर डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम की।

6 David Warner
डेविड वॉर्नर

13. केएल राहुल – 2020 (पंजाब किंग्स)-

2020 के आईपीएल में 14 मैंचो में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अवॉर्ड अपने नाम किया।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
केएल राहुल

14. रुतुराज गायकवाड़ – 2021 (चेन्नई सुपर किंग्स)-

2021 में रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अवार्ड 16 मैंचो में 635 रन बनाकर अवार्ड जीता।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
रुतुराज गायकवाड़

15. जोश बटलर – 2022 (राजस्थान रॉयल्स)-

2022 में ऑरेंज कैप के विजेता जोश बटलर रहे। उन्होंने 17 मैंचो में 863 रन बनाये और 4 शतक लगाए।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची
जोश बटलर

16. शुभमन गिल – 2023 (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप का खिताब शुभमन गिल के नाम रहा। इन्होने 17 मैचों में 890 रन बनाए।

शुभमन गिल orange cap winner
शुभमन गिल

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

सबसे पहले ऑरेंज कैप जितने वाले खिलाडी कौन थे?

2008 इतिहास का पहला आईपीएल मैच में ऑरेंज कैप के विजेता शॉन मार्श ने ही ऑरेंज कैप अवॉर्ड जीता था।

जोश बटलर ने ऑरेंज कैप अवार्ड किस वर्ष जीता?

जोश बटलर ऑरेंज कैप अवार्ड 2022 में जीता हैं।

रोबिन उथपपा ने 2014 में ऑरेंज कैप जीतने के साथ कितने रन बनाये थे?

2014 के ऑरेंज कैप विजेता रोबिन उथपपा ने आईपीएल में 16 मैचों में 660 रन बनाये।

किस खिलाडी ने लगातार तीन बार ऑरेंज कैप अवॉर्ड जीता?

12 मैंचो में 692 रन बनाकर डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार फिर से ऑरेंज कैप को जीता।

यह भी देखेंBageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें