एक किलो में कितने ग्राम होते हैं | 1 Kilogram Mein Kitne Gram Hote Hain

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों हम अक्सर ही अपने आम जीवन में किलोग्राम, मिलीग्राम, टन आदि जैसे Unit (मात्रक) का उपयोग करते हैं। आपने देखा होगा की जब हम बाज़ार में दुकान से कुछ सामान खरीदते हैं तो हम बोलते हैं। 1 किलो चावल देना या 1 किलो चीनी देना और यदि वस्तु Liquid है तो हम ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों हम अक्सर ही अपने आम जीवन में किलोग्राम, मिलीग्राम, टन आदि जैसे Unit (मात्रक) का उपयोग करते हैं। आपने देखा होगा की जब हम बाज़ार में दुकान से कुछ सामान खरीदते हैं तो हम बोलते हैं। 1 किलो चावल देना या 1 किलो चीनी देना और यदि वस्तु Liquid है तो हम बोलते हैं 1 लीटर दूध देना।

दोस्तों ये तो आपको पता ही होगा यह सभी ग्राम, लीटर, मीट्रिक टन आदि वजन नापने की बेसिक इकाइयां हैं जो SI (Standard International Units) यूनिट्स कहलाती हैं। दोस्तों क्या आपने सोचा की 1 किलो में कितने ग्राम होते हैं ? या 1 लीटर में कितने ग्राम होते हैं? हो सकता है।

एक किलो में कितने ग्राम होते हैं | 1 Kilogram Mein Kitne Gram Hote Hain
1 Kilogram Mein Kitne Gram Hote Hain

आर्टिकल पढ़ने वाले हमारे कुछ साथियों को इसके बारे में पता हो परन्तु जिनको नहीं पता वह हमारा यह आर्टिकल पढ़कर समझ पाएंगे की क्या होता है ग्राम और 1 Kilogram Mein Kitne Gram Hote Hain जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़ें।

एक किलो में कितने ग्राम होते हैं ?

इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला यह सवाल की एक किलो में कितने ग्राम होते हैं ? इसका सीधा सा और सही उत्तर यह है की 1 किलो में 1,000 ग्राम होते हैं। जो की SI यूनिट के द्वारा एक तय अंतर्राष्ट्रीय मानक है। इसी मानक को आधार मानकर दुनिया भर में 1किलो वजन के बराबर वस्तुओं का आदान प्रदान किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1 Kilogram की परिभाषा

दुनियाभर में मापन मात्रकों को तय करने वाली संस्था ICWM (International Committee for Weights and Measures) ने वजन मापन को लेकर कुछ परिभाषाएं निर्धारित की हुई हैं जो इस प्रकार से हैं –

  • भौतिक विज्ञान हेतु परिभाषा :- भौतिकी के अनुसार 1 किलोग्राम वह वजन है जो फ़्रांस की राजधानी पेरिस में रखे प्लैटिनम – इरेडियम के 1 टुकड़े के द्रव्यमान है। इस वजन को वैज्ञानिकों ने अंतर्राष्ट्रीय मानक के रूप में 1 किलोग्राम माना है।
  • व्यवहारिक जीवन हेतु परिभाषा :- वैज्ञानिकों के अनुसार 4C पर 1 लीटर जल का जो द्रव्यमान होता है उस वजन को 1 किलोग्राम माना गया है।
  • Atomic Weight Measurement हेतु 1 किलोग्राम की परिभाषा :- वैज्ञानिकों ने कार्बन 6C12 के द्रव्यमान 5.0188 x 105 के वजन के बराबर भार को रासायनिक तत्वों के परमाणु भार हेतु 1 किलोग्राम वजन माना गया है।

मापन हेतु बनाये गए सिस्टम

मापन हेतु CIPM ने विभिन्न पद्धतियों पर आधारित सिस्टम बनाये हैं जो इस प्रकार से हैं –

  • MKS (metre–kilogram–second system of units)
  • CGS (Centimetre–gram–second system of units)
  • FPS (foot-pound-second system of units)
  • SI (International System of Units)

दोस्तों मापन के लिए ICWM (International Committee for Weights and Measures) ने कुछ मात्रक तय किये हैं। जो SI यूनिट्स कहलाती हैं। SI यूनिट्स के मापन से संबंधित टेबल हमने आपको नीचे दी है –

Symbol (संकेत)मात्रक (Unit)Quantity (भौतिक राशि)
sSecond (सेकंड)समय (Time)
mMeter (मीटर)लम्बाई (Length)
kgKilogram (किलोग्राम)द्रव्यमान (Mass)
AAmpere (एम्पियर)इलेक्ट्रिक करंट (Electric Current)
KKelvin (केल्विन)उष्मागतिकी तापमान (Thermodynamic Temperature)
molMole (मोल)पदार्थ की मात्रा (Amount of Substance)
cdCandela (कैंडला)ज्योति तीव्रता (Luminous intensity)
भार एवं मापन की अन्तर्राष्ट्रीय समितियां

द्रव्यमान मापन के लिए बनायी गयी भार एवं मापन की अन्तर्राष्ट्रीय समितियां इस प्रकार से हैं –

  • International Bureau of Weights and Measures (BIPM)
  • Institute for Reference Materials and Measurements (IRMM)
  • National Institute of Standards and Technology (NIST)
  • Joint Committee for Traceability in Laboratory Medicine

Weights and Measures Tables

दुनियाभर में उपयोग होने वाले Weight मापन हेतु मात्रक की जानकारियां हमने यहाँ आपको टेबल के माध्यम से दी है –

Weights (भार) मापन के लिए उपयोग होने वाली इकाइयां (Units) :-

पौना किलो750 ग्राम
सवा किलो1250 ग्राम
1 क्विंटल100 किलोग्राम
1 टन1000 किलोग्राम
1 किलोग्राम1000 ग्राम या 10 हेक्टोग्राम
1 हेक्टोग्राम10 डेकाग्राम
1 डेकाग्राम10 ग्राम

तौल की मात्रा के मापन के लिए उपयोग होने वाली इकाइयां (Units) :-

1 हंड्रेडवेट50.802 किलोग्राम
1 टन1016.05 किलोग्राम
1 आउंस0.0283495 किलोग्राम
1 ग्रेन 0.000064799 किलोग्राम
1 पाउंड0.4535924 किलोग्राम
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

द्रव्यमान मापन के लिए उपयोग होने वाली इकाइयां (Units)

1 क्विटंल102 किलोग्राम
1 मीट्रिक टन1000 किलोग्राम
1 आउन्स28.35 ग्राम
1 पाउंड 16 आउन्स या (453.52 ग्राम)
1 किलोग्राम2.205 पाउंड
1 कैरेट205.3 मिलीग्राम
1 ग्राम10-3 किलोग्राम
1 मेगाग्राम1 टन

ग्राम को किलोग्राम में कैसे बदलें ?

दोस्तों यदि किसी वस्तु का वजन आपको ग्राम में पता है और आप वजन को किलोग्राम में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्राम की मात्रा को 1,000 से भाग करना होगा। यहाँ हमने कुछ उदाहरण देकर आपको समझाया है –

उदाहरण 1 :- 3 ग्राम चीनी किलोग्राम में कितनी होगी ?

प्रश्न में वस्तु की दी गयी मात्रा = 3 ग्राम चीनी
अब 3 ग्राम चीनी किलोग्राम में बदलने के लिए 1000 से भाग करें
3 / 1000 = 0.003 किलोग्राम
तो हमें उत्तर प्राप्त हुआ 0.003 किलोग्राम अर्थात 3 ग्राम चीनी किलोग्राम में 0.003 KG होगी।

उदाहरण 2 :- 25.5 ग्राम चांदी किलोग्राम में कितनी होगी ?

वस्तु की दी गयी मात्रा = 25.5 ग्राम चांदी
अब 25.5 ग्राम चांदी किलोग्राम में बदलने के लिए 1000 से भाग करें
25.5 / 1000 = 0.0255 किलोग्राम
तो हमें उत्तर प्राप्त हुआ 0.0255 किलोग्राम इसका मतलब यह हुआ की 25.5 ग्राम चांदी किलोग्राम में 0.0255 KG होगी।

किलोग्राम को ग्राम में कैसे बदलें ?

यदि आप किसी वस्तु की वजन की माप जो किलोग्राम में है उसे ग्राम में बदलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वस्तु के वजन की मात्रा को 1000 से गुणा करना होगा। उदाहरण देखकर आप समझ जायेंगे की कैसे किलोग्राम को ग्राम में परिवर्तित कर सकते हैं –

उदाहरण 1:- 8 किलोग्राम आलू को ग्राम में बदलें ?

वस्तु की मात्रा = 8 किलोग्राम
अब 8 किलोग्राम आलू को ग्राम में बदलने के लिए 1000 से गुणा करें।
8 x 1000 = 8000 ग्राम
अतः हम कह सकते हैं की 8 किलोग्राम आलू की ग्राम में 8000 ग्राम होगा।

उदाहरण 2 :- 39.3 किलोग्राम कपास को ग्राम में बदलें ?

वस्तु की मात्रा = 39.3 किलोग्राम
अब 39.3 किलोग्राम कपास को ग्राम में बदलने के लिए 1000 से गुणा करें।
39.3 x 1000 = 39,300 ग्राम
अतः हम कह सकते हैं की 39.3 किलोग्राम कपास की ग्राम में मात्रा 39,300 ग्राम होगी ।

Kilogram Mein Kitne Gram Hote Hain FAQs
1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं ?

1 किलोग्राम में 1,000 ग्राम होते हैं।

SI यूनिट्स क्या है ?

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ weighing & मेज़रमेंट के द्वारा मापन हेतु बनाये गए अंतर्राष्ट्रीय मात्रक मानकों को SI (International System of Units) कहा जाता है।

भार और द्रव्यमान में क्या अंतर है ?

भार :- किसी वस्तु का भार वस्तु पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल पर निर्भर करता है।
द्रव्यमान :- किसी वस्तु का द्रव्यमान वस्तु में उपस्थित पदार्थ की मात्रा होती है।

मानक मापन मीट्रिक सिस्टम को सयुंक्त राज्य की तरफ से कब आधिकारिक रूप से मान्यता मिली ?

सन 1866 में मानक मापन मीट्रिक सिस्टम को आधिकारिक मान्यता मिली।

1 किलोग्राम की परिभाषा क्या है ?

पेरिस में रखे प्लेटिनम – इरेडियम के 1 टुकड़े के भार को दुनिया का 1 kilogram तय अंतर्राष्ट्रीय मानक माना गया है।

1 लीटर में कितना ग्राम होता है ?

दोस्तों लीटर और ग्राम दोनों अलग – अलग इकाइयां हैं क्योंकि ग्राम वस्तु के वजन मापन के लिए उपयोग होती है और लीटर पदार्थ की द्रव्य मात्रा के लिए उपयोग होती है –
1 किलोग्राम = 1000 ग्राम (g)
1 लीटर = 1000 मिलीलीटर (ml)

पौना किलो कितना होता है ?

पौना किलो ग्राम में 750 ग्राम के बराबर होता है।

ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment