अगर आप अपना आधार कार्ड कहीं भूल गये हैं या किसी कारण वश आधार कार्ड खो गया है। तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान समय में आधार कार्ड हमारे मूलभूत दस्तावेजों में से एक है। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने से लेकर विद्यालय में एडमिशन और हमारे अन्य सभी मूलभूत प्रमाण पत्रों को बनवाने और सेवाओं का लाभ लेने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है।
इस लेख के माध्यम से से आप जानेंगे कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड नाम मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
यह भी पढ़े :- आधार-पैन लिंक कैसे करें – PAN-Aadhaar link
मोबाइल नंबर और नाम से आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें
अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें –
- सबसे पहले आवेदक को आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in में प्रवेश करना होगा।
- होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको my adhaar ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Retrieve lost or forgotten EID/UID के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- आपको फॉर्म में वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपके आधार से लिंक है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Send OTP के ऑप्शन में क्लिक करके ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर में आपका आधार कार्ड नंबर प्राप्त हो जायेगा।
- आधार कार्ड नंबर प्राप्त हो जाने के बाद आपकोe-Adhaar Downloadका ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इसके बाद माय आधार सेक्शन में लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरिफिकेशन के द्वारा लॉग इन करें
- लॉग इन पूरा हो जाने के पश्चात डाउनलोड आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड की डिटेल्स दिखाई देंगी।
- पेज के अंत में डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका आधार कार्ड डाउनलोड पूरा हो जायेगा।
Aadhar Card Download by Name
आधार कार्ड को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। आधार के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को unique identy के रूप में पहचान प्रदान की जाएगी। प्रथम आधार नंबर महाराष्ट्र के निवासी नन्दूबार को दिया गया था जो 29 सितम्बर 2010 को जारी किया था। देश में अभी तक 120 करोड़ निवासियों को आधार से जोड़ा गया है, आधार पहले नीति आयोग से सम्बन्धित था।
बाद में सरकार के द्वारा इस प्रक्रिया में संसोधन किया गया और आधार को 12 सितम्बर, 2015 को UIDAI को तत्कालीन सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (DEITY) के साथ जोड़ दिया गया। आधार का प्रयोग एक वैध दस्तावेज के रूप में किया जाता है। सभी भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड वह विशेष प्रकार का दस्तावेज है जिसमें उनकी भारतीय होने की पहचान को सत्यापित किया जा सकता है। यह 12 अंको का एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर है।
इसके अलावा वर्तमान समय में साईबर अपराधों में हो रही वृद्वि के देखते हुये सरकार के द्वारा मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी नागरिकों को प्रदान की गयी है। इसका उपयोग करके आप किसी भी प्रकार की धोखाधडी से बच सकते हैं।
Naam Se Aadhaar Card kaise Download kare
प्रक्रिया | मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड |
आधार जारी किया गया | भारत सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
संबंधित विभाग | प्रौद्योगिकी विभाग |
उद्देश्य | देश के सभी नागरिको को विशिष्ट पहचान उपलब्ध करना |
आवेदन | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है |
आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
आधार कार्ड के उद्देश्य
आधार कार्ड के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को एक unique identy पहचान उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके तहत देश में डिजिटल के अंतर्गत उनकी पहचान कही भी सत्यापित की जा सके।देश के सभी लोगो को परिभाषित समय-सीमा और कड़े गुणवत्ता मेट्रिक्स का पालन करते हुए आधार नंबर प्रदान किया जायेगा। आधार के माध्यम से देश के सभी नागरिको की पहचान करायी जाएगी। और उन्हें आधार से होने वाले सभी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।
आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करता है यह सभी नागरिकों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
यह भी देखें : (रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड ऐसे प्राप्त करें
यदि व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो वह बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आसानी से अपने आधार कार्ड के विवरण को प्राप्त कर सकते है इसके लिए आधार कार्ड से संबंधी नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा।
- जिसके लिए नागरिक को अपने साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा।
- केंद्र में जाकर आधार केंद्र संचालक से सम्पर्क करें।
- इसके पश्चात आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु नागरिक को बायोमैट्रिक जानकारी को स्कैन करना होगा।
- अब केंद्र के माध्यम से व्यक्ति को आधार कार्ड की कॉपी प्रदान की जाएगी।
- इसके लिए व्यक्ति को 50 रूपए का भुगतान करना होगा।
Naam Se Aadhaar Card kaise Download kare से जुड़े प्रश्न – FAQ
आधार कार्ड क्या है ?
Aadhar Card भारत के निवासियों के लिए एक विशिष्ट पहचान (Unique identity) है।
आधार कार्ड की वेबसाइट क्या है ?
आधार कार्ड की वेबसाइट है eaadhaar.uidai.gov.in
mAdhaar एप क्या है ?
mAdhaar एप के माध्यम से नागरिक आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है अगर नागरिक हर वक्त अपने पास अपना ओरिजिनल आधार कार्ड को नहीं रख सकते तो वह mAdhaar का प्रयोग कर सभी ई आधार की सुविधा को आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते है।
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे डाउनलोड किया जायेगा ?
मोबाइल नंबर से आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको ऊपर लेख में बताई गयी है। आप वहां से मोबाइल नंबर से डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हो।
बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
आधार नंबर याद नहीं है या आधार कार्ड खो गया है तो आधार डाउनलोड करने की विधि ऊपर इस लेख में बताई है।