Aadhar Card Password: आधार कार्ड पासवर्ड क्या है

जब आप अपने ई -आधार डाउनलोड करते हैं तो यह एक लॉक पीडीएफ़ फाइल के रूप में सेव हो जाता है और जब आप अपने E-Aadhar फाइल को ओपन करते हैं तो आधार कार्ड पासवर्ड माँगता है। यदि आप सही पासवर्ड डालेंगे तभी यह PDF फाइल ओपन होती है। लेकिन आप में कई लोग ऐसे ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जब आप अपने ई -आधार डाउनलोड करते हैं तो यह एक लॉक पीडीएफ़ फाइल के रूप में सेव हो जाता है और जब आप अपने E-Aadhar फाइल को ओपन करते हैं तो आधार कार्ड पासवर्ड माँगता है। यदि आप सही पासवर्ड डालेंगे तभी यह PDF फाइल ओपन होती है। लेकिन आप में कई लोग ऐसे होंगे जिनको आधार कार्ड के पासवर्ड के बारे में पता ना हो और इस फाइल को कैसे ओपन करें। आगे इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान करेंगे। आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आधार कार्ड को जानें

जैसा की आप सभी जानते हैं की आधार कार्ड आजकल के हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। आधार कार्ड हम सभी के लिए स्वयं की पहचान को प्रमाणित करने के लिए अनिवार्य जैसा हो गया है। यदि आपके पास आधार है तो आप सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। नए आधार कार्ड बनवाने के लिए आप जन सुविधा केंद्र, नजदीकी पोस्ट ऑफिस, बैंक में जाकर बनवा सकते हैं।

यह भी देखें : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें

क्या होता है आधार कार्ड पासवर्ड ?

जैसा की आप सभी को पता है की आधार कार्ड में आपकी संवेदनसील जानकारियाँ निहित होती है। इसलिए नागरिक के निजता के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को पासवर्ड की सहायता से सिक्युर और प्रोटेक्ट किया जाता है।

बहरहाल हम आपको बता दें की ई आधार कार्ड पासवर्ड (Aadhar Card Password) आपके नाम के पहले 4 अक्षर जो की CAPITAL में होने चाहिए तथा आपके जन्म का वर्ष जो की चार अंकों का होता है। लेकिन आपको यह भी बता दें की यदि किसी का नाम तीन अक्षरों का है तो पासवर्ड नाम के तीन अक्षर (कैपिटल में) और जन्म का वर्ष (चार अंकों) का होगा। उदाहरण के लिए हमने आपको कुछ पासवर्ड के फॉर्मैट नीचे दिए हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आधार कार्ड पासवर्ड क्या है - Aadhaar Card Password
आधार कार्ड पासवर्ड क्या है
  • उदाहरण के लिए यदि किसी नागरिक का नाम “YOGENDRA KUMAR” है और जन्म का वर्ष “1990” है तो उसका ई आधार कार्ड का पासवर्ड YOGE1990 होगा।

Name: YOGENDRA KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: YOGE1990

  • उदाहरण के लिए यदि किसी नागरिक का नाम तीन अक्षरों का “RAM KUMAR” है और जन्म का वर्ष “1990” है तो उसका ई आधार कार्ड का पासवर्ड RAMK1990 होगा।

Name: RAM KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: RAMK1990

  • उदाहरण 3 :-

Name: A. SHARMA
Year of Birth: 1990
Password: A.SH1990

  • उदाहरण 4 :-

Name: RIA
Year of Birth: 1990
Password: RIA1990

What Is the Password of e-Aadhaar? – uidai
ई-आधार का पासवर्ड कैपिटल में नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्म के वर्ष (YYYY) का संयोजन है।

यह भी देखें :- आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें

अपना ई आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप UIDAI के myAadhar की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाइए।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “Download Aadhar” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    My aadhar card download process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर आपको “Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID” तीन विकल्प दिखेंगे। इनमें से किसी एक का चयन करें।
    • Aadhar Number: – ध्यान रखें की आपकी आधार संख्या 12 अंकों की होती है।
    • Enrollment ID: – आपकी Enrollment ID 28 अंकों की होती है।
    • Virtual ID: – आपकी Virtual ID 16 अंकों की होती है।
  • उदाहरण के तौर पर हम आधार नंबर का चयन करते हैं। यहाँ अपना आधार नंबर डालिए।
  • आधार नंबर डालने के बाद Captcha कोड डालकर “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें। eaadhar download online process
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपने आधार के Registration के समय पर दिया था या जो आपके आधार कार्ड से लिंक है ।
  • OTP डालें और “Verify and Download” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका ई-आधार कार्ड एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आर्टिकल से संबंधित कोई डाउट है तो आप कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर पूछ सकते हैं। धन्यवाद

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड क्या होता है?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि और आपके नाम का संयोजन है। पॉसवर्ड आपके नाम के शुरुआती चार वर्ण और जन्मतिथि का साल है जैसे :-
Name: RAM KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: RAMK1990

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड जन्मतिथि और नाम का संयोजन है। तो पासवर्ड कैसे बनेगा

उदाहरण के लिए देखें जैसे नाम राम कुमार है और जन्म का साल 1990 है तो पासवर्ड RAMK1990 बनेगा।

Photo of author

Leave a Comment