(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जन आधार कार्ड को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा जारी किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार करना है। राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश की सभी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है।जन-आधार कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में होता है। व कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Jan Aadhar Card के लिए राजस्थान निवासी जन-आधार की ऑफिसियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पूरी जानकारी लेख में दी गयी है। जिसकी प्रक्रिया समझने के लिए दिए गए लेख को पढ़ें।

(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण -Rajasthan Jan Aadhar Card ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज
राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण

जन आधार कार्ड योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें ?

Jan Aadhar Card के लिए आवेदन फॉर्म जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भर सकते हैं इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। नीचे आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया दी गयी है। दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं।

  • जन आधार आवेदन फॉर्म भरने के लिए janaadhaar.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाता है।
  • खुले हुए पेज पर “Jan Aadhar Enrollment” का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
    jan aadhar enrolment
  • जिसके पश्चात आपके सामने “Citizen Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है।
    jan aadhar card citizen registration
  • खुले हुए पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे- मुखिया का नाम, लिंग, आधार संख्या, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें। jan aadhar registration
  • सभी जानकारी दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद नागरिक नामांकन करने के लिए “Citizen Enrollment” पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल है।
  • खुले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी है।
    jan aadhar card Citizen-Enrollment
  • जिसके पश्चात आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

राजस्थान जन आधार कार्ड क्या है?

राजस्थान जन आधार कार्ड को लांच करने की घोषणा 18 दिसंबर 2019 को की गयी थी। इस कार्ड को भामाशाह कार्ड की जगह बनाया जाएगा। राजस्थान के नागरिक भामाशाह कार्ड से मिलने वाले सभी लाभों को अब जन आधार कार्ड के माध्यम से ले सकता है। जन आधार कार्ड को दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं व यह कार्ड परिवार के हर व्यक्ति का अलग-अलग बनाया जाएगा। कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। यदि अपने अभी तक जन आधार कार्ड नहीं बनाया तो आप राजस्थान जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से जन आधार कार्ड बना सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसकी सम्पूर्ण जानकारी जैसे Rajasthan Jan Aadhar Card के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है व जन आधार कार्ड बनाने से क्या लाभ मिलते है आदि लेख में दिया जा रहा है जिसके लिए दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

आर्टिकल जन आधार कार्ड पंजीकरण
राज्यराजस्थान
लांच18 दिसंबर 2019
शुरुआतअशोक गहलोत जी द्वारा
प्रयोगदस्तावेज के रूप में
आवेदनऑनलाइन
उम्र18 वर्ष से अधिक
उद्देश्यपरिवारों का सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार करना
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jan Aadhar Card का उद्देश्य

जन आधार कार्ड को एक पहचान, एक नंबर व एक कार्ड के उद्देश्य से बनाया गया है। इस कार्ड की सहायता से सरकारी योजनाओं जैसे- बेरोजगारी भत्ता, रोजगार श्रिजन योजना, देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम, मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना आदि का लाभ लिया जा सकता है।

Rajasthan Jan Aadhar Card का प्रयोग बैंक में अकाउंट खोलने, और अन्य दस्तावेजों को बनाने के लिए भी किया जाता है। कार्ड के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों का बायोडाटा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। और एक कार्ड के माध्यम से कई लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए दस्तावेज

Jan Aadhar Card बनवाने की लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी नीचे सूची में दी जा रही है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • परिवार के मुख्य का पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

Rajasthan Jan Aadhar Card के लाभ

जन आधार के माध्यम से बहुत से लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। जिनका विवरण नीचे सूची में दिया गया है। दी गयी सूची को पढ़ें।

  • जन आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
  • जन आधार कार्ड के प्रयोग से भामाशाह कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।
  • राजस्थान के नागरिकों को केवल एक कार्ड के माध्यम से कई लाभ मिल सकते हैं।
  • Rajasthan Jan Aadhar Card का लाभ सभी 18 साल से अधिक आयु वाले लोग ले सकते हैं।
  • जन आधार कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

जन आधार के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  1. मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  2. बेरोजगारी भत्ता योजना
  3. रोजगार श्रिजन स्कीम
  4. ईपीडीएस
  5. किसान क्रेडिट कार्ड
  6. दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  7. राजस्थान स्टेट गंगा नगर शुगर मिल
  8. देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव योजना
  9. मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन छात्रवृति स्कीम
  10. देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण स्कीम

Jan Aadhar Card से प्राप्त सेवाएं

E-mitraE-mitra प्लस
एंड टू एंड एग्जाम सलूशनई-वाल्ट
सिंगल साइन ऑनबोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
विद्यार्थी का पंजीकरण शाला दर्पण पोर्टल परडिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

जन आधार कार्ड से संबंधित आंकड़े

क्रम संख्या जन आधार कार्ड से संबंधित आंकड़े
1JAN AADHAAR ENROLLMENT (FAMILIES)1,90,93,373
2JAN AADHAAR ENROLLMENT (MEMBER)7,38,84,635
3JAN AADHAAR TRANSACTIONS1,14,61,52,666
4JAN AADHAAR TRANSACTIONS AMOUNT5,50,92,13,46,874 /- रूपये

रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए क्या करें?

जन आधार कार्ड बनाने के लिए यदि आप रजिस्ट्रेशन संख्या भूल जाते हैं। तो घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपने फ़ोन नंबर से रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त हैं। इसके लिए नीचे दी गयी सूची को फॉलो करें।

यह भी देखेंचिरंजीवी योजना से जुड़े जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल |

चिरंजीवी योजना से जुड़े जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल | Chiranjeevi Yojana Hospital List Jaipur

  • इसके लिए जन आधार की वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी प्रक्रिया ऊपर भी दी गयी है।
  • जन आधार एनरोलमेंट पर क्लिक करने के बाद खुले हुए पेज पर Citizen Forgot Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    jan aadhar card Citizen-Forgot-Registration
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाता है।
  • खुले हुए पेज पर आपको मोबाइल संख्या दर्ज करनी है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में ओटीपी संख्या आएगी।
  • ओटीपी संख्या दर्ज करने के बाद आपके फॉर्म की जानकरी खुल जाती है।

Acknowledgement Receipt 

  • Acknowledgement Receipt चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाएँ।
  • जिसके बाद खुले हुए होम पेज पर Jan Aadhaar Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर नए पेज पर आपको Acknowledgement Receipt का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन की रसीद प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या, रसीद संख्या, आधार संख्या में से किसी एक की संख्या चुने। jan aadhar card Acknowledgement-Receipt
  • संख्या भरने के बाद खोजे बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद रिसिप्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाती है।

जन आधार कार्ड Status चेक करें

  • Card Status देखने के लिए जन ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Jan Aadhaar Enrollment के लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने Card Status चेक करने का ऑप्शन आ जाता है वहां क्लिक करें।
  • जिसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जाता है।
    raajsthan jan aadhar card status
  • खुले हुए पेज में रसीद संख्या, व जन आधार संख्या में से एक डालें।
  • जिसके बाद आपके कार्ड स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Jan Aadhar App डाउनलोड प्रक्रिया

  • जन आधार मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आपको जन आधार राजस्थान के ऑफिसियल पेज पर जाना होगा जिसका लिंक लेख में दिया गया है।
  • इसके बाद खुले हुए होम पेज पर जन आधार मोबाइल एप का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें। jan aadhar card mobile App download
  • जिसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जाता है खुले हुए पेज पर इंस्टाल पर क्लिक करें। android rajasthan jan aadhar card App
  • फिर आपके मोबाइल में जन आधार एप डाउनलोड हो जाती है।

जन आधार मोबाइल एप्प डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

  • जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में मौजूद जन आधार मोबाइल ऍप को डाउनलोड करें।
  • मोबाइल ऍप ओपन करने के बाद SSO Login वाले विकल्प में क्लिक करें। sso-login-jan-adhar card
  • अब अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात Get e card वाले ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात next page में जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ में क्लिक करें।
  • डाउनलोड करने के पश्चात इसका प्रिंट आउट ले और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें।
  • इस प्रकार आप जन आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते है।

सिटीजन एनरोलमेंट कैसे चेक करें

  • पोर्टल पर सिटीजन एनरोलमेंट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज में उम्मीदवारों को Citizen Enrollment का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें
  • फिर उम्मीदवारों को पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना है।
  • और फिर खोजे पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने सम्बन्धित जानकारियां खुल जाती हैं। jan aadhar card Citizen-Enrollment
एनरोलमेंट सेंटर कैसे ढूंढें :-
  • जो उम्मीदवार अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर ढूंढ़ना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले जन आधार पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर नियरेस्ट एनरोलमेंट सेंटर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने न्य पेज खुल जाता है।
  • खुल पेज में उम्मीदवारों को पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है। सभी जानकारियों को भरने के बाद सर्च पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने सभी जानकारियां खुल जाती हैं। find enrollment center Jan-Aadhar-Card

Jan Aadhar Card हेतु Enrollment form कैसे डाउनलोड करें

  • एनरोलमेंट फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप राजस्थान जन आधार कार्ड के आधिकारिक पोर्टल janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • पोर्टल पर आने के बाद आपको Download मीनू सेक्शन के तहत Enrollment form का लिंक दिखेगा।लिंक पर क्लिक करें।
    jan aadhar card enrollment form
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस नए पेज आपको “Rajasthan Jan Aadhaar Enrollment Form” का लिंक दिखेगा। फॉर्म डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।download rajsthan jan aadhar card enrollment form
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद Enrollment फॉर्म एक पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।

Rajasthan Jan Aadhaar Enrollment Form डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक :- यहां क्लिक करें।

राजस्थान जन आधार कार्ड सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Rajasthan जन आधार कार्ड को कब लॉन्च किया गया ?

जन आधार कार्ड को 18 दिसंबर 2019 में लांच किया गया।

राजस्थान जन आधार कार्ड बनाने के क्या लाभ हैं ?

जन आधार कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं व जन आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।

Jan Aadhar Card बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार के मुख्य का पहचान पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं कौन-कौन सी हैं ?

एंड टू एंड एग्जाम सलूशन, विद्यार्थी का पंजीकरण शाला दर्पण पोर्टल पर, E-mitra व E-mitra प्लस, बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

जन आधार कार्ड बनाने के लिए janaadhaar.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वहां से आप आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया लेख में दी गयी है।

Rajasthan Jan Aadhar Card से कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है ?

राजस्थान स्टेट गंगा नगर शुगर मिल, मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना, रोजगार श्रिजन स्कीम, ईपीडीएस, किसान क्रेडिट कार्ड, बेरोजगारी भत्ता योजना आदि योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।

यह भी देखेंराजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2023 | Rajasthan board 10th Result Date | How to Check RBSE Result

राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 | Rajasthan board 10th Result Date | How to Check RBSE Result

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें