बिहार आईटीआई काउंसलिंग-: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा बिहार ITI कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया है सभी उम्मीदवार नीचे दी गयी सूची में से कॉउंसलिंग की महत्वपूर्ण तिथि की जाँच कर सकते है। Bihar ITI Counselling 2021 के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा जिनका नाम मेरिट लिस्ट में दर्शाया गया है । सभी उम्मीदवार ध्यान दें की कॉउंसलिंग के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथि को नीचे सूची प्रदर्शित किया गया है ,उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होने और मेरिट सूची में सूचीबद्ध होने से प्रवेश और सीट एलॉटमेंट की पुष्टि नहीं होगी। सीट एलॉटमेंट की पुष्टि केवल तभी की जाएगी जब उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होंगे और सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। बिहार आईटीआई काउंसलिंग से संबंधित सभी सूचना प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
बिहार आईटीआई काउंसलिंग
Bihar ITI Counselling 2021 को ऑनलाइन मोड में उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जायेगा उम्मीदवारों को बता दे की कॉउंसलिंग के लिए कोई शारीरिक परामर्श आयोजित नहीं किया जाएगा।उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा । राज्य के विभिन्न आईटीआई में प्रवेश के लिए होने वाली इस काउंसलिंग में विभिन्न चरण शामिल होंगे। बिहार आईटीआई 2021 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के लिए कॉउंसलिंग को 1st ,2nd ,3rd राउंड में आयोजित किया जायेगा सभी परीक्षार्थियों को कॉउंसलिंग के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है। (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट में Bihar ITI Counselling के नोटिफिकेशन जारी किये गए है एवं हमारे द्वारा नोटिफिकेशन के माध्यम से कॉउंसलिंग की तिथि को सूची में अपडेट किया गया है।
बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2021 महत्वपूर्ण तिथियां
संगठन का नाम | बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड |
परीक्षा की तिथि | 4 दिसम्बर 2020 |
परीक्षा का नाम | Bihar ITI 2020 |
लेख प्रकार | ITI Counselling 2021 |
परीक्षा का प्रकार | प्रवेश परीक्षा |
काउंसलिंग की तिथि | 12-1-2021 |
कॉउंसलिंग का प्रकार | ऑनलाइन |
ITI Counselling Registration | Online Counselling Portal of ITICAT-2020 Online Registration / Choice Filling for ITICAT-2020 is now Available. |
कॉउंसलिंग तिथि | यहाँ से डाउनलोड करें |
आधिकारिक वेबसाइट | www.bceceboard.bihar.gov.in |
Bihar BCECE ITICAT Counselling Schedule 2020–21
सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आईटीआई कॉउंसलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि को नीचे सूची से प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन 1st काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कर सकते है।
आयोजन | तारीख |
सीट आवंटन और विकल्प भरने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की डेट Seat Matrix and Business rule posting on website | 12.01.2021 |
सीट अलॉटमेंट, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम डेट Starting date of Online Registration and Choice filling for Seat Allotment | 15-1-2021 |
पहले चरण की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित करने की तिथि Last date of Online Registration, Choice filling for seat allotment and locking. | 24-1-2021 |
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड (पहला चरण) 1st Round provisional seat allotment result publication date | 29.01.2021 |
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश (पहला चरण) Downloading of Allotment order (1st Round | 29.01.2021 to 05.02.2021 |
दूसरे चरण की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित करने की तिथि 2nd Round provisional seat allotment result publication date | 09.02.2021 |
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड Downloading of Allotment order (2nd Round) | 09.02.2021 to 14.02.2021 |
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश (दूसरा चरण) Documents Verification and Admission (2nd Round) | 10.02.2021 to 14.02.2021 |
तीसरे चरण की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित करने की तिथि | जल्द ही घोषणा की जाएगी |
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड (तीसरा चरण) | जल्द ही घोषणा की जाएगी |
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश (तीसरा चरण) | जल्द ही घोषणा की जाएगी |
बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2021 के लिए पंजीकरण कैसे करें
बिहार आईटीआई काउन्सलिंग के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो जिनके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
- उम्मीदवार को बिहार कॉउंसलिंग पंजीकरण करने के लिए Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) की bceceboard.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में online Counselling के लिंक में क्लिक करें।
- next page में Bihar ITI Counselling 2021 के लिंक में क्लिक करें।
- इसके बाद सभी विवरणों को दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से बिहार ऑनलाइन आईटीआई कॉउंसलिंग पंजीकरण करने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हुई।
बिहार ITICAT काउंसलिंग आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग और प्रवेश के समय, सभी उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि वे सभी मूल प्रमाण पत्रों का प्रस्तुत करना अनिवार्य है जो कि प्राधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया हो। सत्यापन के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक सभी दस्तावेजों की सूची नीचे साझा की गई है-
- ITICAT 2020 आवेदन पत्र (भाग A)
- आईटीआई एडमिट कार्ड, बैंक चालान
- 10 th ,12th मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- 10th का एडमिट कार्ड (यदि लागू है तो )
- जाति ,श्रेणी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए)
- उम्मीदवार की फोटो
- चरित्र प्रमाण पत्र
- बिहार के स्थायी निवासी के लिए प्रमाण पत्र
- विकलांगों के लिए प्रमाणपत्र (DQ) (यदि लागू हो)
- भूमि दाता कोटा के लिए प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- Aadhaar Card
- अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज
सत्यापन के समय अगर कोई उम्मीदवार उपर्युक्त दस्तावेजों के बिना कॉउंसलिंग के लिए उपस्थित होगा तो उन्हें प्रवेश प्रक्रिया से अयोग्य घोषित किया जाएगा।
BCECE ITICAT काउंसलिंग- आरक्षण
सभी उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार निर्धारित श्रेणी-वार आरक्षण को सूची बद्ध किया गया है। श्रेणियों के आधार पर आरक्षण का विवरण नीचे सूची में दिया गया है।
वर्ग | सीट का आरक्षण % |
अनारक्षित (UR) | 40% |
अनुसूचित जाति (SC) | 16% |
अनुसूची जनजाति ST | 1% |
(अत्यंत पिछड़ा वर्ग) EBC | 18% |
(पिछड़ा वर्ग) BC | 12% |
आरक्षित श्रेणी की छात्रा (RCG) | 3% |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 10% |
बिहार आईटीआई कॉउंसलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
- उम्मीदवारों के पास कॉउंसलिंग में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए ITICAT 2021 एडमिट कार्ड और बैंक चालान एवं अन्य प्रकार के दस्तावेज होने आवश्यक है।
- बोर्ड के द्वारा जो पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गयी है उसी तिथि के अंदर उम्मीदवारों को पंजीकरण करना आवश्यक है।
- पंजीकरण प्रक्रिया को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही परीक्षार्थियों के द्वारा पूर्ण करना आवश्यक है।
- बिहार आईटीआई कॉउंसलिंग को ऑनलाइन मोड में निर्धारित किया जायेगा।
Bihar ITI Counselling Seat Allotment
उम्मीदवारों के द्वारा पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी। पहले दौर की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा। सीट आवंटन उम्मीदवारों की योग्यता और उनके द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकताओं के आधार पर होगा। सीट आवंटन के बाद, उन्हें एक आबंटन पत्र जारी किया जाएगा जिसे उन्हें लॉगिन विवरण का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
यहाँ भी पढ़े-: बिहार छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन
(पंजीकरण) बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन – Bihar Anganwadi Labharthi Yojana
बिहार आईटीआई कॉउंसलिंग से संबंधित सवाल और उनके जवाब
(BCECE) बिहार आईटीआई कॉउंसलिंग की तिथि को घोषित किया गया है सभी उम्मीदवार कॉउंसलिंग तिथि को देख सकते है
केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बिहार आईटीआई कॉउंसलिंग के आमंत्रित किया जायेगा जिनका नाम आईटीआई मेरिट लिस्ट में सूचीबद्ध किया जायेगा।
1st ,2nd ,3rd राउंड में BCECEB के द्वारा बिहार आईटीआई कॉउंसलिंग को आयोजित किया जाता है।
सभी उम्मीदवारों के काउंसलिंग शीट एलॉटमेंट रिजल्ट को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट के जारी किया जाता है।
हाँ बिहार आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से ही पूर्ण कर सकते है छात्राओं के परीक्षार्थियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किये गए पंजीकरण को ही बोर्ड के द्वारा स्वीकार किया जायेगा।
Contact Information
उम्मीदवारों को बिहार आईटीआई से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या किसी शिकायत प्रक्रिया को दर्ज करने के लिए नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पे बोर्ड से सम्पर्क कर सकते है।
BCECBE Board IAS Association Building, Near Patna Airport,
Patna– 800014 Bihar Phone No.- 0612-2220230, 2225387