DBT Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration,Bihar Kisan Registration

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

Bihar Kisan Registration बिहार किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: जैसे की आप सब जानते ही है की सरकार किसानो की स्थिति को सही करने के लिए दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ अच्छा प्रयास करने की कोशिश करती है। किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने एक नई वेबसाइट  DBT Agriculture को लांच किया है यह वेबसाइट बिहार कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित की जाएगी तथा किसानों से सम्बंधित सभी योजनाओं के लिए इसी वेबसाइट से किसानो द्वारा आवेदन किया जायेगा।इस वेबसाइट में बिहार के किसान घर बैठे ही ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। Bihar Kisan Registration डीबीटी एग्रीकल्चर की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर शुरू हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है आप भी इसी प्रकार से आवेदन करेंगे। किसानों के लिए जो भी सरकारी योजनायें शुरू की जाती है। किसान इन योजना का लाभ उठा सकता है। DBT Agriculture के माध्यम से किसानो का सारा ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और लाभार्थी किसानो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में भेज दिया जाता है।

DBT Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration,Bihar Kisan Registration
DBT Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म

Bihar Kisan Registration 2024

DBT बिहार की वेबसाइट के माध्यम से आप बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ ले सकते हैं इस वेबसाइट को शुरू करने का उद्देश्य बिहार राज्य के किसानो को घर बैठे सुविधा प्रदान कराना है।

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जैसे- बिहार किसान प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी अन्य कई योजनाओ का लाभ उठा सकते है। या अन्य कोई भी योजना चाहे वो केंद्र सरकार की योजना हो या फिर राज्य सरकार की योजना हो हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से DBT Bihar Kisan Registration की पूरी जानकारी देंगे की आप कैसे घर में बैठे इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। 

DBT Agriculture Bihar Registration 2023

योजना का नाम डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
विभाग बिहार कृषि मंत्रालय
लाभार्थी बिहार राज्य के किसान
आवेदन का मोड़  ऑनलाइन
वर्तमान साल2024
आवेदन की तिथियोजनाओं के अनुसार हमेशा खुली है
आवेदन की अंतिम तिथि कोई अंतिम तिथि नही
आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in

डीबीटी एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाली कुछ योजनायें

बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिए जो योजना शुरू की गयी है उन योजना में किसान डीबीटी एग्री कल्चर की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीबीटी एग्रीकल्चर के अंतर्गत आनेवाली योजनायें निम्नलिखित है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना
  • कृषि यंत्रीकरण योजना
  • डीजल अनुदान रबी
  • डीजल अनुदान खरीब
  • बीज अनुज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  • सूखाग्रस्त प्रखंड के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना      
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना

यह भी पढ़े :- बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन अप्लाई 2024 | Krishi Input Anudan Yojana

Bihar Kisan Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि किसान खुद डीबीटी एग्रीकल्चर के दौरान अपना पंजीकरण करवाता है तो उसके पास उपयुक्त दस्तावेज होने जरुरी है।यदि किसान के पास बायो मेट्रिक डिवाइस है तो किसान खुद ही अपना पंजीकरण घर में ही कर सकता है और यदि किसान के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नही है।

तो किसान अपने निकट के सीएससी सेण्टर पर जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। Bihar Kisan Registration के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो )
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक का विवरण
  • बैंक का खाता नंबर और आईएफएससी कोड

Bihar Kisan DBT Agriculture Registration kese karen

बिहार के किसानो को डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल में पंजीकरण (आवेदन) कैसे करना है इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे विधिवत प्रक्रिया बता रहे है यदि आप भी इस पोर्टल में पंजीकरण करना चाहते हैं तो नीचे  दिए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें-

  • पंजीकरण के लिए सबसे पहले किसान भाइयों को डीबीटी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट(ऑफिसियल वेबसाइट ) पर जाना होगा ,इस वेबसाइट के खुलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। Bihar-Kisan-Registration
  • पेज खुलने के पश्चात आवेदनकर्ता को पंजीकरण के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। kisaan dbtagri-panjikarn-kese-karen
  • पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प आयेंगे- पहला -पंजीकरण करे, दूसरा -पंजीकरण जाने और तीसरा -पंजीकरण पावती प्रिन्ट करे।   
  • यहाँ से आपको पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करते हैं इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प और आयेंगे जिसमे से आपको जनरल यूजर वाले विकल्प पर क्लिक करना है। DBT-AGRICULTURE-BIHAR online panjeekaran
  • जनरल यूजर पर क्लिक करते ही अब आपके सामने तीन विकल्प और आजायेंगे
  • आवेदनकर्ता के पास ये तीन विकल्प कुछ इस प्रकार से आयेंगे-
  • पहला –DEMOGRAPHIC + OTP
  • दूसरा –DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
  • तीसरा –IRIS (WORKING)Bihar-Farmers-Online-Registration Authentication
  • आपको इनमे से यदि पहले विकल्प का चयन करते हैंतो आपके स्क्रीन पर नीचे एक फॉर्म खुल जायेगा जो की इस प्रकार होगा।
    Bihar-Farmers-Online-Registration through Aadhar
  • अब आपको इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर और जो भी आपका नाम आधार कार्ड में दर्ज है आपको वो नाम भरना है उसके बाद आपको AUTHENTICATION पर क्लिक कर देना है।   
  • AUTHENTICATION पर क्लिक करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा आपको अपना यह ओटीपी को यहाँ पर दर्ज कर लेना होगा। Bihar-Farmer-Registration-dbt-agriculture-Portal
  • जैसे ही आप ओटीपी नंबर डालते हैं आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।    kisan Registration-dbt-agriculture-Portal-Bihar
  • पेज पर आपको किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आजायेगा, जो कुछ इस तरह से होगा। 
     डीबीटी-एग्रीकल्चर-पोर्टल-पर-पंजीकरण-कैसे-करें
  • आपको उस फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी होगी और अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना  है। 
  • जैसे ही आप सबमिट करोगे आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन संख्या आ जाएगी आपको उस संख्या को लिख लेना है जो आगे चलकर आपके काम आएगा।

DBT Agriculture पोर्टल से संबंधित आंकड़ें :-

क्रम संख्या DBT एग्रीकल्चर पोर्टल से संबंधित आंकड़ें
1पंजीकृत किसान1,82,55,632
2रबी (गेहूं) अधिप्राप्ति (2022-23)6,245
3प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी1,25,02,120
4कृषि इनपुट अनुदान-खरीफ(2021-22)22,27,028
5बीज अनुदान आवेदनआवेदन :- 14,08,855
बीज उत्पाद :- 2,495
6डीजल अनुदान खरीफ (2019-20)11,64,938
7कृषि यांत्रिकरण योजना2,39,438
8डीजल अनुदान खरीफ (2018-19)22,92,535
9जल जीवन हरियाली40,635
10कृषि इनपुट अनुदान रबी अप्रैल (2019-20)8,96,192
11कृषि इनपुट अनुदान (2019-20)23,52,575
12कृषि इनपुट अनुदान रबी (2019-20)13,23,893

बिहार एग्रीकल्चर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

तो दोस्तों इस तरह से आप बिहार एग्रीकल्चर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे ये बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है यहाँ से आप बिहार राज्य सरकार के द्वारा जितनी भी योजनायें चलाई जाएँगी आप उन योजनाओं में आवेदन करके लाभार्थी बन सकते हो। पंजीकरण करने के बाद आप वेबसाइट में दिए हुए 10 योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हो तथा साथ ही आवेदन की स्थिति जांच सकते हो और अपने आवेदन को आप प्रिंट भी कर सकते हो। साथ ही ही यहां विवरण संसोधन का विकल्प भी दिया गया है जहां से आप विवरण संसोधन भी कर सकते हो और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और आवेदन में गलती हो गयी है तो आवेदन फॉर्म की त्रुटियों में सुधार कर सकते हो।

डीबीटी सम्पर्क नम्बर

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित सभी जानकारियां आर्टिकल में दी गयी है यदि उम्मीदवारों को अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखेंBihar Board inter Scrutiny: बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी आवेदन कैसे करें

Bihar Board inter Scrutiny: बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार सबसे पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर “सम्पर्क करें” का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने डीबीटी सम्पर्क नम्बर का ऑप्शन आएगा वहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाती है जिसमे सभी हेल्पलाइन नंबर व ई-मेल आईडी दर्ज रहती है।
  • वहां से आप कर्मचारी व विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। Bihar Kisan DBT Agriculture Registration
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-
 DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

डीबीटी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in है।

मैं बिहार में अपना किसान पंजीकरण नंबर कैसे जान सकता हूं?

सबसे पहले DBT एग्रीकल्चर के वेबसाइट पर जाएँ
अब पंजीकरण पर क्लिक करके , पंजीकरण जाने पर क्लिक करें अब अगले पेज पर पंजीकरण नम्बर जानने के लिये मोबाईल नम्बर या आधार नंबर डाले और खोजे आपका पंजीकरण नम्बर आपके सामने आ जायेगा

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत बिहार किसान कौन कौन सी योजनाओं का हितग्राही बन सकता है?

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत बिहार किसान निम्नलिखित योजनाओं का हितग्राही बन सकता है-
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना
कृषि यंत्रीकरण योजना
डीजल अनुदान रबी
डीजल अनुदान खरीब
बीज अनुज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
सूखाग्रस्त प्रखंड के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
कृषि इनपुट अनुदान योजना
पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी

डीबीटी एग्रीकल्चर के अंतर्गत क्या किसान ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं?

जी नही ये एक ऑनलाइन वेबसाइट है, इसमे किसानो को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसमे कोई भी योजना में ऑफलाइन आवेदन नही होगा।

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में आवेदनकर्ताओं को कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में आवेदनकर्ताओं को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
आधार नंबर
मोबाइल नंबर ( जो आधार से लिंक हो )
निवास प्रमाण पत्र
बैंक का खाता नंबर और आईएफसी कोड

कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है?

बाढ़ या अतिवृष्टि के कारण प्रभावित फसलों व अल्पवृष्टि के कारण हुये नुकसान के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के माध्यम से किसानों को सहायता दी जाती है।

डीबीटी एग्रीकल्चर के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं आती हैं ?

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत डीजल अनुदान खरीब, सूखाग्रस्त प्रखंड के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना, सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि, डीजल अनुदान रबी, कृषि इनपुट अनुदान योजना, बीज अनुज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन, कृषि यंत्रीकरण योजना आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार के किन-किन राज्यों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है ?

डीबीटी एग्रीकल्चर के लिए मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, पटना, जहानाबाद, वेस्ट चंपारण,वैशाली, समस्तीपुर बक्सर, आदि
भागलपुर, गया आदि राज्यों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

click-here

इसे भी पढ़ें -: बिहार बोर्ड पंजीकरण कार्ड डाउनलोड
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म -: यहां से प्राप्त करें

यह भी देखेंSSPMIS Payment Status : बिहार वृद्धजन पेंशन योजना स्टेटस ऐसे चेक करें

SSPMIS Payment Status: बिहार वृद्धजन पेंशन योजना स्टेटस ऐसे चेक करें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें