बिहार बेरोजगारी भत्ता 2024 – Bihar Berojgari Bhatta online Registration

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत सारी स्कीमों को निकाला जाता है। ऐसे ही बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा एक योजना की शुरुआत की गयी है। जिसका नाम बिहार बेरोजगारी भत्ता है। यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आप जानना चाहते हैं, कि Bihar Berojgari Bhatta Scheme के लिए आवेदन कैसे करना है ? या बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के क्या-क्या लाभ हैं ? योजना से जुड़ी अन्य सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेख में दी जा रही है। यदि आप योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक है, तो आपको हमारे लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

बिहार बेरोजगारी भत्ता 2024

देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी समस्या इतनी बढ़ चुकी है, कि राज्य में प्रत्येक घर में एक न एक व्यक्ति बेरोजगार घूम रहा है। बिहार सरकार की तरफ से राज्य की बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत लाभार्थी को सरकार की तरफ से 1000 रुपये प्रतिमाह राशि दी जायेगी। उच्च शिक्षा प्राप्त होने के बाद भी प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गयी है। की कोई एग्जाम निकाल पाने के लिए भी बहुत मेहनत की आवश्यकता है। हम सब जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी में अप्लाई करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की जाती है। जिन युवाओं की एग्जाम निकालने की आयु सीमा भी समाप्त हो जाती है, सरकार द्वारा उनके लिए मेलों का आयोजन भी किया जाता है।

आर्टिकल बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नामबिहार बेरोजगारी भत्ता योजना
शुरुआतश्री नितीश कुमार जी द्वारा
लाभार्थीबिहार के बेरोजगार युवा
लाभआर्थिक सहायता बेरोजगारी भत्ते के रूप में
राज्यबिहार
उद्देश्यबिहार के बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmission.bihar.gov.in
बिहार बेरोजगारी भत्ता - Bihar Berojgari Bhatta online Registration
बिहार बेरोजगारी भत्ता – Bihar Berojgari Bhatta online Registration

Bihar Berojgaari Bhatta Scheme का उद्देश्य

बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से मदद देना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है, जो कि आजकल युवाओं को अपराध करने पर भी मजबूर कर देती है। जैसे- बहुत से युवा चोरी, आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या आदि अन्य अपराध करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इन सब समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए सरकार द्वारा अपनी तरफ से पूरा प्रयास रहता है, की युवाओं की सहायता की जाए। बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए 6,00,0000 करोड़ बजट देने का निर्णय लिया है। जिन युवाओं के पास आय का कोई भी श्रोत नहीं है। उन तक बेरोजगारी भत्ते को पहुंचना सरकार का उद्देश्य है।

यह भी पढ़े :- (KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम

बिहार बेरोजगारी भत्ता के फायदे

बेरोजगारी भत्ता का फायदा बिहार में रहने वाले नागरिक ही उठा सकते हैं। हमें बहुत से स्कीमों की जानकारी के बारे में पता तो चलता है, परन्तु उनके लाभ के बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। और हम उनका लाभ नहीं ले पाते हैं। यदि आपको भी बिहार बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेना है, तो आपको नीचे दी गयी सूची को पूर्वक पढ़ना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए आपको बिहार राज्य का नागरिक होगा अनिवार्य है।
  • योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
  • प्रदान की जाने वाली राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगी।
  • युवाओं को बिहार बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत मिलने वाली राशि तब तक दी जाती है, जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक घर पर बैठ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
बिहार बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए हमे सबसे पहले दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है यदि आपके पास सारे दस्तावेज़ नहीं हैं तो आप किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। यदि आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेना है तो आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। जिन्हे आपको पहले से ही तैयार कर के रखना पड़ता है। उनसे जुड़ी जानकारी आपको नीचे दी गयी सूची में बताई जा रही है अगर आप इच्छुक हैं तो सूची को ध्यान से पढ़ें।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • युवा बिहार राज्य का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी के पास मूल निवास होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास उसके दसवीं, बारवीं व उसके उच्च डिग्री के सारे शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र होने जरुरी हैं।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक अकाउंट।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

बिहार बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया समझने के लिए हमें बहुत सावधानी रखनी पड़ती है क्योकि अगर हमने गलत आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया तो आपका रजिस्ट्रेशन गलत हो जाता है और आप योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन प्रकिया आपको नीचे लेख में बताई गयी है अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको बिहार के शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए यहां क्लिक करें। bihar-berojgaar-bhtta
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  • उसके पश्चात आपको न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।bihar-berojgaar-bhtta
  • न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करने पर आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
  • आपके स्क्रीन पर खुले हुए पेज पर आप को पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की – मिडिल नाम, लास्ट नाम एप्लिकेंट ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर भरनी है। बिहार-बेरोजगारी-भत्ता
  • जिसके पश्चात आपके फ़ोन मे मोबाइल और ईमेल आईडी ओटीपी आता हैं, आपको उसे स्क्रीन पर डालना है।
  • उसके बाद का कैप्चा कोड डाल कर सबमिट कर दें।
  • अब खुले हुए फॉर्म पर पूछी गयी जानकारी भरें और अपने दस्तावेजों को भी अपलोड कर लें।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर जा कर लॉगिन करना है वहां पूछी गयी जानकरी यूजर नाम पासवर्ड कैप्चा कोड भर कर लॉगिन कर लें।
  • जिसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

अगर आपका पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गयी है, और आपको स्टेटस चेक करना है, तो इसके लिए आपको नीचे जानकारी दी गयी है।

  • स्टेटस चेक करने के लिए भी आप को बिहार के शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको ऊपर आर्टिकल में दिया गया है।
  • एप्लिकेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप सीधे एप्लीकेशन स्टेटस पेज पर भी जा सकते हैं।
  • अब आपके सामने पेज खुल जाता हैं जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी रजिस्ट्रेशन आईडी, या आधार में से एक को चुनना है, और आईडी नंबर, जन्म तिथि भरनी है। भरनी है कैप्चा कोड भर कर सब्मिट कर दें। बेरोजगारी-भत्ता
  • इस प्रकार आप अपना एप्लिकेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ग्रीवांस दर्ज

  • बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ग्रीवांस/फीडबैक दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले शिक्षा विभाग योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां खुले पेज में उम्मीदवारों को ग्रीवांस का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा उसमे पूछी गयी जानकारियों को भरें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपका ग्रीवांस दर्ज करने की प्रकिया पूरी हो जाती है। Bihar Berojgari Bhatta Scheme
Contact Us

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की सभी जानकारियों को लाभार्थी आर्टिकल के माध्यम से देख सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर चेक करने की लिस्ट आर्टिकल में नीचे दी जा रही है।

  • कांटेक्ट नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज में कांटेक्ट अस का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुलता है जिसमे सभी हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी दी गयी हैं।
  • वहां दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों से उम्मीदवार जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Berojgari Bhatta Scheme Contact number

Bihar Berojgari Bhatta Scheme से सम्बंधित पूछे गए प्रश्न उत्तर

बेरोजगारी भत्ता योजना कहाँ और किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

योजना को बिहार राज्य में शुरू किया गया है। और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा शुरू की गयी है।

Bihar Berojgaari Bhatta Scheme का उद्देश्य क्या है ?

यह भी देखेंबिहार राज्य बीज निगम

बिहार राज्य बीज निगम, BRBN Bihar 2024 बीज अनुदान बिहार

बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से मदद देना ताकि बेरोजगारी के दौर में वो अपना भरण पोषण कर सके। साथ ही बिना किसी प्रकार के आर्थिक दबाव के अपने लिए रोजगार ढून्ढ सके।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के क्या-क्या लाभ हैं ?

योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए 6,00,0000 करोड़ बजट देने का निर्णय लिया है। इस बेरोजगारी भत्ते से युवाओं को उनके भरण पोषण हेतु कुछ सहायता मिल जाएगी। साथ ही वो बिना दबाव के अपने लिए रोजगार ढूंढ सकेंगे। इस से उनमे अवसाद की समस्या भी कम हो जाएगी।

बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या-क्या हैं ?

Bihar Berojgaari Bhatta Scheme सम्बन्धित जानकारियों को प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को कुछ दस्तावेज जैसे-मूल निवास, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए, बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।

Bihar Berojgaari Bhatta Scheme के लिए हम कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए हमें बिहार के शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी जानकारी आपको आर्टिकल में दी गयी है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

Bihar Berojgaari Bhatta Scheme सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर- 1800 3456 444 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Bihar Berojgari Bhatta online apply करने पर बिहार राज्य मे कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है ?

यदि आप बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करते हैं तो आप को 1000 रूपए की प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह भी देखेंBhulagan Bihar | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

Bhulagan Bihar | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें