emulakat system – “ई-मुलाकात सिस्टम” जेल में कैदी से वीडियो कॉल या मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन 2023

दोस्तों नमस्कार , दोस्तों केंद्र सरकार ने जेल में सजा काट रहे कैदियों के परिजनों से मिलने हेतु एक सिस्टम तैयार किया है जिसका नाम है “ई मुलाकात सिस्टम” आपको बता दें की ई मुलाकात सिस्टम एक वेब पोर्टल है। यह वेब पोर्टल केंद्र सरकार के राष्ट्रिय कारागार विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

दोस्तों नमस्कार , दोस्तों केंद्र सरकार ने जेल में सजा काट रहे कैदियों के परिजनों से मिलने हेतु एक सिस्टम तैयार किया है जिसका नाम है “ई मुलाकात सिस्टम” आपको बता दें की ई मुलाकात सिस्टम एक वेब पोर्टल है।

यह वेब पोर्टल केंद्र सरकार के राष्ट्रिय कारागार विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। इस वेब पोर्टल की सहायता से जेल में सजा काट रहे कैदी अपने परिवार / डॉक्टर / अधिवक्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग / मुलाकात कर सकते हैं। यदि आप भी जेल में अपने किसी संबंधित कैदी से मुलाकात के समय के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं

emulakat system – “ई-मुलाकात सिस्टम” जेल में कैदी से वीडियो कॉल या मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन 2023
emulakat system – “ई-मुलाकात सिस्टम”

तो हम आपको अपने यहां इस आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन, चेक स्टेटस, Live Prisoners आदि से संबंधित प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। यहाँ हम आपसे अनुरोध करेंगे की इन सभी संबंधित जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

emulakat system से संबंधित हाईलाइट्स

पोर्टल का नामNational Prisons Information Portal (NPIP)
पोर्टल की लांच डेटसितम्बर 2017
पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गयाकेंद्र सरकार के राष्ट्रिय कारागार विभाग के द्वारा
संबंधित विभागराष्ट्रिय कारागार विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटeprisons.nic.in
Contact InformationNational Informatics Centre
A-Block, CGO Complex, Lodhi Road
New Delhi – 110 003 India
ePrison-infograph-portal

E-Mulakat के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

कैदी से मुलाक़ात हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें जो इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले आप राष्ट्रिय कैदी सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Visit Registration का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। E Mulakat Rashtriy Prisoners new visit registration
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। E-mulakat visitors details registration form
  • इस फॉर्म के दो भाग हैं पहले भाग में Visitors और दूसरे भाग में To Meet से संबंधित डिटेल्स को फिल करें।
  • जानकारी (Details) को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को भरें। e-mulakat to meet registration form
  • कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

ई-मुलाकात Visit Status को कैसे Check करें :-

Visit Status चेक करने के लिए आप यहाँ पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे आप राष्ट्रिय कारागार की ई-मुलाकात की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Visit Status का लिंक देखने को मिलेगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है। emulakat check visit status
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस चेक करने से संबंधित पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस ओपन हुए पेज पर आपको अपने Registration No. से संबंधित डिटेल्स को डालना है।
  • डिटेल्स डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें। online process of visit status check
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने visit status से संबंधित डिटेल्स ओपन होकर आपके सामने आ जाएगी।
ई-मुलाकात से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स :-
New Visit Registration ( मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु ) लिंकNew Visit Registration
Check Visit Status ( स्टेटस चेक करने हेतु ) लिंकCheck Visit Status
Grievance ( शिकायत दर्ज करने हेतु ) लिंकGrievance
Prisons ( कैदी ) को वीडियो कॉल करने हेतु लिंकVideo Call
ePrisons Live स्टेटस चेक करने हेतु लिंकePrisons Live

eMulakat से संबंधित Statistics :-

State NameVisits Through VCPhysical Visits Online*Physical Visits Offline#Total Completed Visits
ANDAMAN & NICOBAR0000
ANDHRA PRADESH00346346
ARUNACHAL PRADESH0000
ASSAM0000
BIHAR164190533955464
CHANDIGARH310112143
CHHATTISGARH00135135
DADRA & NAGAR HAVELI0000
DAMAN & DIU0000
DELHI314115431858
GOA0000
GUJARAT1450499644
HARYANA001515
HIMACHAL PRADESH1803856
JAMMU & KASHMIR005050
JHARKHAND150933948
KARNATAKA230377400
KERALA107879
LADAKH0000
LAKSHADWEEP0000
MADHYA PRADESH82020802162
MAHARASHTRA0414071411
MANIPUR0000
MEGHALAYA0000
MIZORAM0000
NAGALAND0000
ORISSA71122136329
PUDUCHERRY0000
PUNJAB0107574681
RAJASTHAN1450166311
SIKKIM0000
TAMIL NADU10011671177
TELENGANA160335351
TRIPURA0033
UTTAR PRADESH01672727288
UTTARAKHAND260371397
WEST BENGAL18016221640

* ये ऐसे अनुरोध हैं जिन्हें ऑनलाइन बुक किया गया है लेकिन अनुरोध को पूरा नहीं किया गया।
# ये काउंटर पर बुक किए गए अनुरोध हैं और पूरे नहीं किए गए हैं।

eMulakat के तहत Video Conferencing (VC) कैसे करें

  • दोस्तों VC के पहले आपको ई-मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बतायी है।
  • रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर NPIP की तरफ से VC का लॉगिन लिंक भेज दिया जायेगा। आपको लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा। लॉगिन डिटेल्स आपको ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। Emulakat eprisons vc system
  • अब यहाँ अपने VisRN नंबर की डिटेल्स डालकर “Next” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद पेज पर दिए गए Joint Meeting के बटन पर क्लिक कर आप अपने संबंधित कैदी के वीडियो कॉल कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप ई-मुलाकात के तहत Video Conferencing (VC) कर सकते हैं।

emulakat से जुड़े FAQs :-

emulakat के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

emulakat के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://eprisons.nic.in/ है।

ई-मुलाकात को लेकर शिकायत (Complaint) कैसे दर्ज करें ?

शिकायत दर्ज करने के लिए आप सबसे पहले emulakat के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं।
पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर Grievance का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Grievance details से संबंधित फॉर्म ओपन हो जाएगा।
अब फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को फिल करें।
डिटेल्स को भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर Send के बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप ई-मुलाकात पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पाएंगे।

ई-मुलाकात का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

दोस्तों ई-मुलाकात का अभी तक कोई ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया। जल्द ही इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें :-

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें