IGNOU Date Sheet 2023 June: IGNOU TEE June Exam Date @ ignou ac.in, GOAL, December TEE & Schedule PDF

INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY (IGNOU) ने TERM-END EXAMINATION (TEE) 2023 की डेट शीट जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी TEE एग्जाम का Paper Schedule चेक एवं डाउनलोड करना चाहते हैं वह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन जाकर Timetable को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू के छात्र हैं ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY (IGNOU) ने TERM-END EXAMINATION (TEE) 2023 की डेट शीट जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी TEE एग्जाम का Paper Schedule चेक एवं डाउनलोड करना चाहते हैं वह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन जाकर Timetable को डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू के छात्र हैं और आपने TEE Exam हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो आपको पता होना चाहिए साल 2023 की TERM-END EXAMINATION (TEE) की परीक्षाएं 1 जून से 7 जुलाई तक तक आयोजित की जाएंगी आगे आर्टिकल में हमने आपको Exam Date sheet ऑनलाइन चेक करने, परीक्षा परिणाम देखने आदि के बारे में विस्तृत जानकरी आपको प्रदान की है।

IGNOU TEE Exam Date 2023 Paper Schedule check
IGNOU TEE Exam Date 2023 Paper Schedule check

Overview of IGNOU:

इग्नू का आदर्श ध्येय वाक्य पीपुल्स यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का प्रकार केंद्र सरकार द्वारा पोषित, सार्वजनिक
इग्नू की स्थापना वर्ष 1985
कुलाधिपति भारत के राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)
उपकुलपति नागेश्वर राव
छात्रों की संख्या 4 मिलियन से अधिक
स्थान मैदान गढ़ी, दिल्ली, भारत
इग्नू यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्रों की संख्या 67
उद्देश्य दूरस्‍थ शिक्षा पद्वति के माध्‍यम से उच्‍चतर शिक्षा की सुलभता एंव समानता में वृद्वि करना
मुक्‍त अधिगम (ओपेन लर्निंग) तथा दूरस्‍थ शिक्षा प्रणालियों में मानकों का तथा निर्धारण करना।

Key हाई लाइट्स of TEE Exam:

आर्टिकल का विषय IGNOU TEE Exam Date 2023
श्रेणी एग्जाम टाइम टेबल
परीक्षा तिथि 1 जून से 7 जुलाई तक
परीक्षा का समय पहली shift: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
दूसरी shift: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
Download IGNOU TEE Exam Schedule 2023 PDF यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/

IGNOU TEE Exam हेतु जरूरी दिशा निर्देश (Instruction):

जो भी छात्र IGNOU TEE Exam देने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश जान लेने चाहिए जो निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –

  • TEE परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में कराई जायेगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।
  • परीक्षा में होने वाले प्रश्न पत्रों की अवधि का समय प्रश्न पत्र में लिखा होगा।
  • हम आप छात्रों को बता दें की विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा हेतु जल्द ही हाल टिकट इग्नू की official वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे और आप प्रवेश पत्र/ हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। आप छात्रों से अनुरोध है की नियमित रूप से IGNOU की वेबसाइट को चेक करते रहें।
  • जो भी छात्र किसी कारणवश अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो वह विश्वविद्यालय के कार्यालय से संपर्क करके अपने परीक्षा केंद्र में परिवर्तन करा सकते हैं।
  • छात्रों को बता दें की प्रश्न पत्रों का उत्तर उसी भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिस भाषा में प्रश्न पत्र होगा। किसी अन्य भाषा के आधार पर उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और बिना किसी पूर्व सुचना के छात्र की परीक्षा रद्द भी की जा सकती है।
  • छात्र के पास हिंदी के अलावा अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा देने का विकल्प होगा। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी एक भाषा का चयन करके परीक्षा दे सकते हैं।

TEE परीक्षा हेतु Programme एवं Course:

क्रम संख्या प्रोग्राम
1 BDP/BTS/BCA/BSW
2 CCH
3 CLIS
4 CBS/ DVAPFV/ DDT/ DMT/ DPVCPO/ DWM
5 CBCS BASED BACHELORS & HONORS
DEGREE PROGRAMMES
क्रम संख्या कोर्स (Course)
1 BSHF101, FST01
2 BNS041, BNS042
3 BLI011, BLII012, BLII013, BLII014
4 PCO1
5 BEVAE181

IGNOU TEE Exam date June 2023 Time Table & Schedule PDF
कैसे check करें:

यदि आप इग्नू की वेबसाइट से IGNOU TEE Exam date June 2023 Time Table & Schedule PDF ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप यहां पर निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके Schedule की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं यह प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. एग्जाम schedule डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ को ओपन करें।
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर आपको Download का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। ignou TEE exam date sheet check online
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। अब इस ओपन हुए नए पेज में आपको DateSheet का लिंक देखने को मिलेगा। download datesheet online
  4. लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  5. अब ओपन हुए नए पेज पर आपको Datesheet का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। tentative datesheet exam check online
  6. लिंक पर क्लिक करने के बाद Date sheet से संबंधित फाइल पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड हो जायेगी। इस तरह से आप IGNOU Exam Date Sheet को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

TERM-END EXAMINATION (TEE) रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें:

TERM-END EXAMINATION का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –

  1. TEE जारी परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ को ओपन करें।
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करना है। ignou tee exam result check
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  4. अब इस ओपन हुए पेज में आपको Term-End का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।term end exam result
  5. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको ओपन हुए पेज में रिजल्ट देखने के संबंधित लिंक मिल जायेगा (जैसे:-December Exam Result (New)download TEE Exam result
  6. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब इस पेज में आपको अपना Enrollment नंबर की जानकरी दर्ज करनी है।
  7. जानकारी दर्ज करने के बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना है। बटन पर क्लिक करने के बाद आपका TEE का रिजल्ट आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा।
  8. इस तरह से आप इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IGNOU Exam Date Sheet 2023 में दर्ज जानकारी:

IGNOU Exam Date Sheet में दर्ज रहने वाली जानकारियां इस प्रकार से हैं –

  • परीक्षा सत्र
  • परीक्षा पारी का समय
  • प्रश्न पत्र एवं विषय से संबंधित प्रोग्राम कोड
  • पंजीकरण की तारीखें
  • पुन: पंजीकरण की तारीखें
  • हॉल टिकट रिलीज की तारीख
  • परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख
  • प्रोजेक्ट डेडलाइन सबमिशन date

इग्नू की Contact Details:

यदि आपको इग्नू के प्रोग्राम, कोर्स, रिजल्ट आदि से किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर सम्पर्क करके शिकायत दर्ज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Address (पता)The Registrar,
Student Evaluation Division,
Block-12,
Maidan Garhi, New Delhi – 110068
India
फ़ोन नंबर +91-011-29572204, 011-29532482
ई-मेल आई डी sedgrievance@ignou.ac.in

IGNOU TEE Exam से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQ):

IGNOU TEE Exam हेतु एडमिट कार्ड कब जारी होंगे ?

जल्द ही इग्नू विश्वविद्यालय के द्वारा इग्नू की official वेबसाइट पर TEE Exam हेतु एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे।

IGNOU TEE Exam की लास्ट डेट क्या है ?

IGNOU TEE Exam की लास्ट डेट 9 जनवरी 2023 है।

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ है।

इग्नू का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

IGNOU का हेल्पलाइन नंबर +91-011-29572204, 011-29532482 है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी जानें:

Photo of author

Leave a Comment