केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 कक्षा 1 से 11 KVS पंजीकरण तिथियाँ, पात्रता

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च माह से आरम्भ की जाती है, केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 के लिए आवेदक कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन एवं अन्य कक्षाओं के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। KVS में आवेदन हेतु इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट कर सकेंगे, आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 (Kendriya Vidyalaya Online Application Form) को भरने से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहें, अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 कक्षा 1 से 11 KVS पंजीकरण तिथियाँ, पात्रता
केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024

जैसा की हमने आपको बताया की KVS ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 मार्च 2024 से शुरू हुई है. केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 से 11 में प्रवेश हेतु आवेदक छात्रों के अभिभावक एडमिशन की पात्रता अनुसार अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आवेदक छात्र/छात्रा को KVS में दाखिले हेतु सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा। आवेदन हेतु यदि आवेदक ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो वह केंद्र विद्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और यदि वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो वह केंद्र विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Kendriya Vidyalaya Online Application Form : Details

आर्टिकलकेंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
संगठनकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
स्थापना1963
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कक्षाएँकक्षा 1 से कक्षा 11
आधिकारिक वेबसाइटkvsangathan.nic.in

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

केंद्रीय विद्यालय आवेदन फॉर्म से जुडी तिथियों की जानकारी जैसी ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, हम आपको दिए गए टेबल में इसकी आवेदन तिथि जारी कर देंगे।

कक्षा 1 के लिए

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
कार्यक्रमतिथि
रजिस्ट्रेशन शुरू27 मार्च 2024
रजिस्ट्रेशन समाप्त14 अप्रैल 2024
प्रवेश परीक्षा29 अप्रैल 2024
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट15 मई 2024
पहली मेरिट लिस्ट30 मई 2024
दूसरी मेरिट लिस्ट15 जून 2024
तीसरी मेरिट लिस्ट30 जून 2024

कक्षा 2 – 10 के लिए

कार्यक्रमतिथि
रजिस्ट्रेशन शुरू3 अप्रैल 2024
रजिस्ट्रेशन समाप्त20 अप्रैल 2024
प्रवेश परीक्षा (यदि आवश्यक हो)28 अप्रैल 2024
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट10 मई 2024
पहली मेरिट लिस्ट25 मई 2024
दूसरी मेरिट लिस्ट8 जून 2024
तीसरी मेरिट लिस्ट22 जून 2024

KVS में ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

KVS में ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ वरीयता (Preference) निर्धारित की गयी हैं, इन्ही कुछ वरीयता के आधार पर छात्रों को प्रवेश प्रदान किये जाते हैं जैसे :-

  • प्रथम वरियता :- KVS में प्रवेश हेतु प्रथम वरियता केंद्र सरकार के अंतर्गत नौकरी करने वाले, पूर्व सैनिकों (रिटायर्ड सैनिक) के बच्चों और भारतीय सरकार द्वारा आमंत्रित विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चों को दी जाती है।
  • दूसरी वरियता :- प्रवेश हेतु दूसरी वरियता उच्च शिक्षा कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है।
  • तीसरी वरियता :- राज्य सरकारी कर्मचारियों और सरकारी कार्यों के लिए भारत में रुके विदेशी नागरिकों के बच्चों को तीसरी वरियता दी जाती है।

केंद्र विद्यालय में प्रवेश हेतु आयु पात्रता

केंद्र विद्यालय में प्रवेश हेतु कक्षा अनुसार बच्चों की आयु सीमा निर्धारित की गयी है, जिसकी पात्रता को पूरा करने वाले छात्र ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे, केंद्र विद्यालय प्रवेश हेतु आयु सीमा पात्रता दी गयी है जो कुछ इस प्रकार है। –

कक्षा बच्चे की न्यूनतम आयु (31 मार्च को)बच्चे की अधिकतम आयु (31 मार्च को)
1.छह वर्षआठ वर्ष
2.छह वर्षआठ वर्ष
3.सात वर्षनौ वर्ष
4.आठ वर्षदस वर्ष
5.नौ वर्षग्यारह वर्ष
6.दस वर्षबारह वर्ष
7.ग्यारह वर्षतेरह वर्ष
8.बारह वर्षचौदह वर्ष
9.तेरह वर्षपन्द्राह वर्ष
10.चौदह वर्षसोलह वर्ष

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक ऑनलाइन एडमिशन (Method)

केंद्रीय विद्यालय आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदक के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, कक्षा 1 में बच्चे को प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभिभावक सभी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। फॉर्म में सभी जानकारी बिना किसी गलती के पूरी तरह से सही भरें। इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। जिसके बाद फॉर्म की पूरी जाँच होने पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा परन्तु यदि फॉर्म किसी तरह की गलती पाई जाती तो आपका फॉर्म रद्द या निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके जिम्मेदार अभिभावक खुद होंगे।

  • कक्षा 2 से 8 की प्रवेश विधि :- कक्षा 2 से 8 के छात्रों के लिए कोई प्रवेश परीक्षा निर्धारित नहीं की जाएगी, उनके लिए प्रवेश श्रेणीबद्ध प्रणाली के आधार पर किया जाएगा, और यदि निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो प्रत्येक श्रेणी में लॉटरी प्रणाली को लागू किया जाएगा। फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरें जायेंगे।
  • कक्षा 9 वीं की प्रवेश विधि :- कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आवेदक छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा कुछ विषयों में जैसे साइंस, मैथ्स, हिंदी, इंग्लिश, सोसियल साइंस में आयोजित करवाई जाती है, इस परीक्षा में केवल एक पेपर होता है, जो पूरे 100 अंकों का होता है जिसकी निर्धारित अवधि 3 घंटों की होती है। परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए आवेदक छात्र/छात्रा को कम से कम 33 % अंक प्राप्त करने आवश्यक होते है (SC/ST/विकलांग छात्रों को परीक्षा में क्वालीफाई होने के 25% अंक प्राप्त करने होंगे) जिसके बाद आवेदक छात्रों की मेरिट सूची तैयार किये जाने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
  • कक्षा 11 की प्रवेश विधि :कक्षा 11 में KV और गैर KV छात्रों को कक्षा 10 वीं में सुरक्षित किये गए अंकों के आधार पर विभिन्न स्ट्रीम्स में प्रवेश दिया जाएगा जो निम्नानुसार है :-
    • साइंस (Science Stream) में प्रवेश हेतु आवेदक छात्र/छात्रा को कम से कम 60% अंक 10 वीं कक्षा में प्राप्त करने आवश्यक हैं।
    • वाणिज्यक (Commerce Stream) में आवेदन हेतु छात्र/छात्रा के कम से कम 50% अंक होने आवश्यक हैं।
    • मानविकी (Humanities stream) में कक्षा 10 उत्तीर्ण घोषित किए गए छात्र आवेदन कर सकेंगे।
  • कक्षा10 और 12 वीं की प्रवेश विधि :- कक्षा 10 और 12 वीं में प्रवेश हेतु आवेदक छात्र द्वारा एक ही कोर्स यानी CBSE से ही शिक्षा पूर्ण की होनी चाहिए।
    • कक्षा 10 वीं में प्रवेश के लिए आवेदक छात्र के 9 वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक होने आवश्यक हैं।
    • कक्षा 12 वीं में प्रवेश के लिए आवेदक छात्र का 11 वीं में 55% अंकों से पास होना आवश्यक है।
    • आवेदक छात्र के द्वारा चुने गए सब्जेक्ट्स का कॉम्बिनेशन केंद्रीय विद्यालयों में उपलब्ध रहेगा।

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 कक्षा 1 के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बारे में नीचे कुछ स्टेप्स की सहायता से आप जान सकेंगे –

  • सबसे पहले आवेदक को केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको KVS ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना होगा। केंद्र-विद्यालय-रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा नए पेज पर आपको कक्षा 1 के पंजीकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें टैब पर क्लिक करना होगा।
    kvs-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • अब अगले पेज पर आपको दिशा-निर्देश (Instruction) दिए गए होंगे, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार हिंदी या अंग्रेजी में से किसी भी भाषा का चयन कर फॉर्म भरने से पहले अवश्य पढ़ लें। रजिस्ट्रेशन-फॉर्म-निर्देश
  • दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आपको डिक्लरेशन बॉक्स में टिक करके नीचे प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    केंद्र-विद्यालय-पंजीकरण
  • अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे बच्चे का नाम, (DOB) जन्म तिथि, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को सही-सही दर्ज करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर लेना होगा।
    रजिस्ट्रेशन-फॉर्म-kvs
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा, आपको दिए गए स्थान पर OTP, कैप्चा कोड को सही से भर देना है और वेरीफाई पर क्लिक कर देना है। OTP-वेरीफाई
  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, जिसे आप एडमिशन के लिए आवेदन हेतु सुरक्षित रख सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya Online Application Form 2024 कक्षा 1 की आवेदन प्रक्रिया

केवीएस में कक्षा 1 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को पंजीकरण करवाना जरूरी है जिसके बाद ही वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइये कुछ स्टेप्स की सहायता से कक्षा 1 की आवेदन प्रक्रिया को जानते है –

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको यहाँ होम पेज पर लॉगिन का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना होगा। kvs-लॉगिन-फॉर्म
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको इन जानकारियों को भरना होगा जैसे – लॉगिन कोड, बच्चे की जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को भर लेने के बाद आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    केवीएस-लॉगिन-हेयर
  • लॉगिन कर लेने के बाद आपको नए पेज पर आवेदन फॉर्म को पाँच भागों में दिए गए क्रमानुसार भरना होगा। kv-ऑनलाइन-फॉर्म
  • आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आपको पहले भाग में मूलभूत जानकारी(Basic Information) जैसे (बच्चे का नाम, मोबाइल, जन्म तिथि) भरनी होगी,
    • दूसरे भाग में अभिभावक की जानकारी
    • तीसरे भाग में स्कूल की चॉइस
    • चौथे भाग में आवश्यक दस्तावेज को अपलोड
    • पाँचवे भाग में डिक्लरेशन एंड सबमिट करना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन सबमिट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करके वेरिफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, अब आप प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

केवीएस एप्लीकेशन प्रिंट करने की प्रक्रिया

आवेदक जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वह इसका प्रिंट भी निकाल सकेंगे। केवीएस एप्लीकेशन प्रिंट करने की प्रक्रिया के बारे में आपको नीचे स्टेप बाई-स्टेप बताया गया है –

  • सबसे पहले आवेदक को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको menubar में प्रिंट एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन-फॉर्म-प्रिंट
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • जानकारियों को भर लेने के उपरांत आपके सामने आपकी एप्लीकेशन की जानकारी खुलकर आ जाएगी, जिसे वेरीफाई करके आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अब आखिर में आप इसकी हार्ड कॉपी को भविष्य में इस्तेमाल हेतु सुरक्षित रख सकते हैं।

KVS ऑनलाइन आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

आवेदक ऑनलाइन फॉर्म आवेदन के बाद अपने फॉर्म की आवेदन स्थिति की जाँच दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको होम पेज पर चेक एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    KV-एप्लीकेशन-स्टेटस-चेक
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे लॉगिन कोड, DOB, मोबाइल नंबर आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी। केवी-एप्लीकेशन-स्टेटस
  • जिसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।

कक्षा 2 से आगे की कक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म

केवीएस एडमिशन 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज

KVS में एडमिशन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। केवीएस एडमिशन हेतु किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी आइये जानते है –

  • आवेदक छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पूर्व सैनिक से जुड़े परिवार के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट
  • विकलांग छात्र/छात्रा का विकलांगता का सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

केवीएस ऑनलाइन आवेदन हेतु रिजर्वेशन मानदंड

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण प्रदान किया जाता है। केवीएस ऑनलाइन आवेदन हेतु रिजर्वेशन मानदंड क्या है आइये जानते हैं :-

वर्ग रिजर्वेशन प्रतिशत
SC (अनुसूचित जाति) के छात्र15 %
ST (अनुसूचित जनजाति) के छात्र7.5 %
OBC (अन्य पिछड़े वर्ग) के छात्र27 %
PWD (विकलांग छात्र/ छात्रा)3 %
KV Admission Fee Structure

KV Admission के लिए फीस का विवरण आपको नीचे दिया गया है –

  • KV Admission Fees – 25 रूपये
  • Re-Admission Fees – 100 रूपये
  • Computer Fund
    • कक्षा 3 से (जिसमे कंप्यूटर शिक्षा शामिल है) -100 रूपये
    • कंप्यूटर साइंस फी (Elective Subjects) +2 – 150 रूपये
    • कक्षा 1 से 2 तक विद्यालय विकास निधि – 500 रूपये
  • Tuition Fees
    • कक्षा 9 और 10 (लड़को के लिए) – 200 रूपये
    • कक्षा11 और 12, Commerce and Humanities ( लड़कों के लिये ) – 300 रूपये
    • कक्षा11 और 12 ( लड़कों के लिये ) – 400 रूपये

Kendriya Vidyalaya Online Application से जुड़े प्रश्न/उत्तर

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in है।

यह भी देखेंयूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP): एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP): एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

KVS ऑनलाइन आवेदन हेतु कितना शुल्क लगेगा ?

KVS ऑनलाइन आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लगता है।

Kendriya Vidyalaya एडमिशन फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म मार्च से भरे जायेंगे।

क्या KVS एडमिशन आवेदन ऑफलाइन भी किये जाते हैं ?

जी हाँ ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म भरने हेतु आप KV स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

KVS ऑनलाइन आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

KVS ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास छात्र का जन्म प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक से जुड़े परिवार के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट, विकलांग छात्र/छात्रा का विकलांगता का सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि होना आवश्यक है।

KV कक्षा 1 में एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया क्या है ?

KV कक्षा1 में एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया लेख में प्रदान की गयी है, जिसे पढ़कर आप इसकी प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कक्षा 9 वीं के लिए छात्र की अधिकतम आयु कितनी निर्धारित की गई है ?

कक्षा 9 वीं के लिए छात्र की अधिकतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है।

कक्षा 11 वीं के एडमिशन के लिए सभी स्ट्रीम्स में कितने प्रतिशत अंक होने आवश्यक है ?

Science Stream में प्रवेश हेतु आवेदक छात्र के कम से कम 60 % अंक10 वीं कक्षा में होने चाहिए। Commerce Stream में आवेदन हेतु कम से कम 50 % अंक
और मानविकी (Humanities stream) में कक्षा 10 उत्तीर्ण घोषित किए गए छात्र KV कक्षा 11 वीं के एडमिशन हेतु आवेदन कर सकेंगे।

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु कितनी सीटें रिज़र्व की गयी हैं ?

SC वर्ग के छात्रों के लिए 15%, ST वर्ग छात्रों के लिए 7.5%, OBC वर्ग के लिए 25% और विकलांग छात्रों के लिए 3 % सीटें रिजर्व की गयी हैं।

हेल्पलाइन नंबर

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से जुडी सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको आवेदन से सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप KVS के हेल्पलाइन नंबर :- ‌011-26858570,26512579 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखेंश्री-देव-सुमन-यूनिवर्सिटी बीएड-फॉर्म

sdsuv b.ed form 2023 | श्री देव सुमन बीएड फॉर्म 2023 एडमिशन,एडमिट कार्ड,रिजल्ट आदि

Photo of author

1 thought on “केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 कक्षा 1 से 11 KVS पंजीकरण तिथियाँ, पात्रता”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें