List of Government Banks in India | 12 Public Sector Banks

दोस्तों नमस्कार, आज के आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं देश के बैंकों के बारे में। भारत की अर्थव्ययवस्था को सुगम और सुचारु रूप से चलाने के लिए देश के बैंकों बहुत बड़ा योगदान है। आप सब तो यह जानते ही हैं की देश के वित्तीय लेन देन से लेकर ग्राहकों को अलग-अलग लोन सुविधा देना बैंकों के ही अधिकार क्षेत्र में आता है। यहाँ हम आर्टिकल List of Government Banks in India में आपको देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की सम्पूर्ण जानकारी देंगें।

आपको बताते चलें की जब 19 जुलाई 1969 में पहले चरण में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी के द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। तब उस समय देश के अंदर बैंकों की संख्या 14 थी और यह सभी बैंक 50 करोड़ की जमापूँजी वाले निजी बैंक थे। इसके बाद दूसरे चरण में 15 अप्रैल 1980 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के द्वारा छः और निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। उस समय 200 करोड़ की पूँजीवाले और छः बैंकों के राष्ट्रीयकरण होने से राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 20 हो गई थी। लेकिन बाद में बैंकों का आपस में विलय करने के साथ ही अब फिलहाल वर्तमान समय में देश के 12 राष्ट्रीय सरकारी बैंक देश की जनता को अपनी बैंकिंग सेवाएँ दे रहे हैं।

यह भी देखें :- e-RUPI Digital Payment: Check Benefits

List of Government Banks in India | 12 Public Sector Banks
List of Government Banks in India | 12 Public Sector Banks

पहले चरण में राष्ट्रीयकृत किए गए बैंकों की सूची

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के पहले चरण में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया जिनकी सूची इस प्रकार से है-

क्रम संख्या बैंक का नाम स्थापना मुख्यालय वर्तमान में बैंक के प्रमुख व्यक्ति
1 बैंक ऑफ इंडिया 7 सितंबर 1906 मुंबई, भारत श्री अतुल कुमार दास
(Non-Exe Chairman)
(MD & CEO)
2यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 11 नवंबर 1919 मुंबई, भारत श्री राजगीरी राय
(MD & CEO)
3बैंक ऑफ बड़ौदा 20 जुलाई 1908अल्कापुरी बड़ोदरा गुजरातश्री संजीव चड्ढा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
4बैंक ऑफ महाराष्ट्र 16 सितंबर 1935Bank of Maharashtra,
Lokmangal
Shivajinagar
Pune India
श्री ए.एस. भट्टाचार्य (चेयरमैन)
5सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 21 दिसम्बर 1911मुंबई, भारत श्री पल्लव महापात्र
प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी
6केनरा बैंक 1 जुलाई 1906 बैंगलूरू, भारतश्री ए. सी. महाजन, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
श्री डी.एल. रावल, कार्यकारी निदेशक
श्री जी. एस. वेदी, कार्यकारी निदेशक
7सिंडीकेट बैंक 1925 मणिपाल, (कर्नाटक)अध्यक्ष – श्री अजय विपिन नानावटी
प्रबंध निदेशक – श्री मृत्युन्जय महापात्र
8यूनाइटेड कमर्शियल बैंक 6 जनवरी, 1943 कोलकाता, भारत————-
9पंजाब नेशनल बैंक 19 मई 1894 नई दिल्ली, भारत श्री के. सी. चक्रवर्ती
10इंडियन बैंक 15 अगस्त 1907 चेन्नई, भारत श्री शांति लाल जैन
(MD & CEO)
11इंडियन ओवरसीज बैंक 10 फरवरी 1937 चेन्नई, भारतश्री पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता जे.
(MD & CEO)
12इलाहाबाद बैंक 24 अप्रैल 1865 कोलकाता, भारतश्री एस. एस. मलिकार्जुन राव
(MD & CEO)
13यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 1950 कोलकाता, भारत श्री अशोक कुमार प्रधान
(MD & CEO)
14देना बैंक 26 मई 1938 मुंबई, भारत ——–

दुसरे चरण में राष्ट्रीयकृत किए गए बैंकों की सूची

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण राजीव गांधी के समय छः बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया जिनकी सूची इस प्रकार से है-

क्रम संख्या बैंक का नाम स्थापना मुख्यालय वर्तमान में बैंक के प्रमुख व्यक्ति
1आंध्र बैंक 28 नवंबर 1923 हैदराबाद , भारत श्री J. Packirisamy
(MD & CEO)
2कॉर्पोरेशन बैंक 12 मार्च 1906 कर्नाटक , भारत श्री पी. वी. भारती
(MD & CEO)
3न्यू बैंक ऑफ इंडिया 1936 मुंबई , भारत ———
4ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 19 फरवरी 1943 गुरुग्राम , भारत श्री मुकेश कुमार जैन
(MD & CEO)
5पंजाब एंड सिंध बैंक 1908 नई दिल्ली , भारत श्री देवेन्दर पाल सिंह (मुख्य प्रबंध निदेशक)
श्री प्रवीण कुमार आनंद, कार्यपालक निदेशक
6विजया बैंक 23 अक्टूबर 1931 बैंगलूरू, भारत———–

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के कुछ मूल उद्देश्य

देश में आर्थिक और सामाजिक संतुलन बिठाने के लिए भारत सरकार को देश के बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना पड़ा जिससे की देश के हर एक नागरिक तक बैंक सुविधा का लाभ पहुँच सके। बैंकों के राष्ट्रीयकरण ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और देश के विकास को आगे बढ़ाया। बैंकों के राष्ट्रीयकरण के पीछे सरकारों की क्या सोच रही होगी उसको हमने यहाँ बिन्दुवार से समझाने की कोशिश की है।

  • बैंकिंग सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार : राष्ट्रीयकरण से पहले बैंकिंग सुविधा सिर्फ कुछ व्यापारियों और पूंजीपतियों तक ही सीमित थी परंतु बैंकों के राष्ट्रीयकरण ने बैंक की सेवाओं को समाज के वंचित और असहाय वर्ग के हर एक नागरिक तक पहुंचाया।
  • देश का आर्थिक विकास : यह तो हमने देश के पिछले 70 वर्षों के इतिहास में देखा है किस तरह से बैंकों ने देश के प्रगतिशील विकास और खुशहाली में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है।
  • देश में बेरोजगारी की समस्या को कम किया : आजादी के बाद से ही भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या रही लेकिन बैंकों के द्वारा लोगों को की जाने वाली आर्थिक मदद से देश में लाखों लोगों को रोजगार मिला।
  • ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार तथा कृषि एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा : देश के सरकारी बैंकों ने मध्यम एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को कम प्रतिशत दर लोन दिए जिससे की देश की मेक इन इंडिया जैसी मुहिम को काफी बल मिला है। देश में बैंकों के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले ऋण से भी किसान और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है।

List of Govt. Banks in India

यहाँ हम आपको सरकारी हिस्सेदारी के साथ भारत के वर्तमान में कार्यरत 12 बैंकों की सूची का पूरा ब्यौरा दे रहे हैं जो इस प्रकार से है –

क्रम संख्या बैंक का नाम सरकारी हिस्सेदारी
1स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 55%
2बैंक ऑफ बड़ौदा64%
3केनरा बैंक 69.33%
4पंजाब नेशनल बैंक 73.1%
5इंडियन बैंक 78.86%
6यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 83.5%
7बैंक ऑफ इंडिया 81.41%
8सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 93.08%
9 बैंक ऑफ महाराष्ट्र 93.33%
10यूको बैंक 95.39%
11इंडियन ओवेरसीज बैंक 96.4%
12पंजाब एंड सिंध बैंक 98.07%
  • पब्लिक सेक्टर बैंक के द्वारा कुल जमा धनराशि का 91% पर नियंत्रण भारत सरकार का होता है।
  • पब्लिक सेक्टर बैंक में एसबीआई सबसे बड़ा बैंक समूह है जो पब्लिक सेक्टर बैंक के द्वारा कुल जमा धनराशि के 29% पर अपना नियंत्रण रखता है।

Indian List ऑफ Private Sector Units (Banks)

वर्तमान समय में 21 निजी क्षेत्र के बैंक देश में कार्यरत हैं और देश में अपने ग्राहकों को अपनी बैंकिंग सेवाएँ दे रहे हैं इन बैंकों की सूची इस प्रकार है –

क्रम संख्या बैंक का नाम स्थापना मुख्यालय वर्तमान में बैंक के प्रमुख व्यक्ति
1एक्सिस बैंक 3 दिसंबर 1993 मुंबई, भारत श्री अमिताभ चौधरी
(MD & CEO)
श्री राकेश मखीजा
(चेयरपर्सन)
2बंधन बैंक 23 अगस्त 2015कोलकाता, भारत श्री अनूप कुमार सिन्हा
(चेयर मैन)
श्री चंद्र शेखर घोष
(MD & CEO)
3सीएसबी बैंक 26 नवंबर 1920 त्रिशूर (केरल), भारत श्री राजेन्द्र चिन्न वीरपन
(MD & CEO)
4सिटी यूनियन बैंक 31 अक्टूबर 1904 कुंभकोणम (तमिलनाडु), भारत श्री आर मोहन
(Chairman)
श्री डॉ. एन. कमकोडी
(MD & CEO)
5डीसीबी बैंक 31 May 1995मुंबई, भारत श्री मुरली एम. नटराजन
(MD & CEO)
6धनलक्ष्मी बैंक 14 नवम्बर 1927त्रिशूर (केरल), भारतश्री जे. के. शिवन
(MD & CEO)
7फेडरल बैंक 23 अप्रैल 1931 अल्वा (केरल), भारत श्री श्याम श्रीनिवास
(MD & CEO)
8HDFC बैंक अगस्त 1994 मुंबई , भारत श्री अतानू चक्रवर्ती
(चेयरमैन)
श्री शशीधर जगदीश
(MD & CEO)
9ICICI बैंक 1994 वड़ोदरा (गुजरात), भारत श्री गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
(Chairperson)
श्री संदीप बक्शी
(MD & CEO)
10IDBI बैंक 1 जुलाई 1964 मुंबई , भारतश्री एम आर कुमार
(चेयरमैन)
श्री राकेश शर्मा
(MD & CEO)
11IDFC फर्स्ट बैंक अक्टूबर 2015मुंबई, भारतश्री राजीव लाल
(Non-Exe. Chairman)
श्री वी. वैद्यनाथ
(MD & CEO)
12इंडसइंड बैंकअप्रैल 1994 पुणे, भारतश्री सुमन्त कथपालिया
(MD & CEO)
13जम्मू और कश्मीर बैंक 1 अक्टूबर 1938 श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), भारत श्री बलदेव प्रकाश
(MD & CEO)
14कर्नाटक बैंक 18 फरवरी 1924 मंगलुरु (कर्नाटक), भारत श्री पी. प्रदीप कुमार
(Part-Time Non-Executive Chairman)
श्री महबलेस्वरा एम. एस.
(MD & CEO)
15करूर वैश्य बैंक 1916 करूर (तमिलनाडु), भारत श्री एन एस श्रीनाथ
(चेयरमैन)
श्री रमेश बाबू
(MD & CEO)
16कोटक महिंद्रा बैंक फरवरी 2003 मुंबई, भारत श्री उदय कोटक
(चेयरमैन, एमडी एंड सीईओ)
17नैनीताल बैंक 1922 नैनीताल, उत्तराखंड श्री दिनेश पंत
(चेयरमैन एंड सीईओ)
18RBL बैंक अगस्त 1943 मुंबई, भारतश्री राजीव आहूजा
(Interim MD & CEO)
19साउथ इंडियन बैंक 29 जनवरी 1929 त्रिशूर (केरल),भारतश्री सलीम गंगादर्शन (चेयरमैन)
श्री मुरली रामा कृष्णा
(MD & CEO)
20तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक 11 मई 1921 थूथुकुडी (तमिलनाडु), भारत श्री के. वी. रामा मूर्ति
(MD & CEO)
21यस बैंक 2004 मुंबई, भारत श्री सुनील मेहता (चेयरमैन)
श्री प्रशांत कुमार (MD & CEO)

आशा करते हैं की आपको हमारा बैंक से रिलेटेड यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल या अन्य किसी डाउट के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं। धन्यवाद

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram