MP Board Exam Date: जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल, देखें

मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया गया है। एमपी के जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण किया है अब उन्हें अपने MP Board Exam Date बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं । आपको बता दें की एमपी बोर्ड द्वारा समय सारणी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया गया है। एमपी के जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण किया है अब उन्हें अपने MP Board Exam Date बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं । आपको बता दें की एमपी बोर्ड द्वारा समय सारणी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें आपकी परीक्षा की डेट शीट मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। पिछले साल के शिक्षा सत्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में टाइम टेबल जारी किया गया था। एमपी बोर्ड द्वारा टाइम टेबल जारी किया जा चुका है हम अपने आर्टिकल में आपको लिंक उपलब्ध करा देंगे।

मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल 2024

Madhya Pradesh Board OF Secondary Education के द्वारा हर वर्ष 10th और 12th लेवल की परीक्षाएं आयोजित करता है। ये परीक्षा आयोजित ही नहीं बल्कि परीक्षा के लिए टाइम टेबल, एडमिट कार्ड, परीक्षा की सिलेबस, रिजल्ट समय, जारी करता है। पिछले वर्ष परीक्षा 3 मार्च से शुरू करा दी गयी थी लेकिन इस बार भी आशंका जताई जा रही है की बोर्ड परिषद द्वारा परीक्षा मार्च से आयोजित कर देगी। उम्मीदवार छात्र छात्राएं ध्यान दें दसवीं और बारहवीं का टाइम टेबल जारी किया जायेगा। आपको ऑफलाइन मोड़ में कोई भी टाइम टेबल नहीं दिया जायेगा। मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल ऑनलाइन मोड़ में ही जारी किया जायेगा।

यहां पर हम आपको आज अपने आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इससे जुडी और भी जानकारी देंगे। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

आर्टिकल का नाम मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल 2024
शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
(Madhya Pradesh Board OF Secondary Education)
सत्र 2024
टाइम टेबल जारी होने की तिथि ऑनलाइन मोड
परीक्षा की तिथि मार्च 2024 से अप्रैल 2024 तक
आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in
एमपी बोर्ड के हेल्पलाइन फोन नंबरस : 0755- 2570248, 2570258
18002330175
ऑफिसियल ई – मेल आईडी :Mpbse@Mp.Nic.In
Office Address :M.P. Board Of Secondary Education
Shivaji Nagar, Bhopal – 462011
MP Board Exam Date: जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल, देखें
MP Board Exam Date

MP Board 10वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल

क्र.दिनांकदिनविषय
1.05-02-2024सोमवारहिंदी
2.07-02-2024बुधवारउर्दू
3.09-02-2024शुक्रवारसंस्कृत
4.13-02-2024मंगलवारगणित
5.15-02-2024गुरुवारमराठी, गुजराती, पंजाबी सिन्धी, 2- मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज कम्प्यूटर
6.19-02-2024सोमवारअंग्रेजी
7.22-02-2024गुरुवारविज्ञान
8.26-02-2024सोमवारसामाजिक विज्ञान
9.28-02-2024बुधवार(नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स

MP Board 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल

क्र.दिनांकदिनविषय
1.06-02-2024मंगलवारहिंदी
2.08-02-2024गुरुवारअंग्रेजी
3.10-02-2024शनिवारड्राइंग एंड डिजाइन
4.12-02-2024सोमवार1- फिजिक्स
2- अर्थशास्त्र
3- एनिमल हसबैण्ट्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज
4- विज्ञान के तत्व
5- भारतीय कला का इतिहास
5.13-02-2024मंगलवारमनोविज्ञान
6.15-02-2024गुरुवार1- बायोटेक्नोलॉजी
2- गायन वादन
3- बला पखावज
7.16-02-2024शुक्रवारबायोलॉजी
8.17-02-2024शनिवारइन्फॉरमेटिक ट्रेक्टिसेस
9.20-02-2024मंगलवारसंस्कृत
10.21-02-2024बुधवार1- केमिस्ट्री
2- इतिहास
3- व्यवसाय अध्ययन
4- एली आफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर
5- ड्राइंग एण्ड पेटिंग
6- गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
11.23-02-2024शुक्रवारसमाजशास्त्र
12.27-02-2024मंगलवारमैथमेटिक्स
13.28-02-2024बुधवार1- नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क के समस्त विषय
2- शारीरिक शिक्षा
14.29-02-2024गुरुवारराजनीति शास्त्र
15.2-03-2023शनिवार1- भूगोल
2- क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर
3- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन
4- शरीर रचना किया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
16.4-03-2024सोमवार1- कृषि
2- होम साइंस (कला समूह)
3- बुताकीपिंग एड एकाउटेन्सी
17.5-03-2024मंगलवारउर्दू , मराठी

मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल 2024 में दर्ज जानकारी

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जब टाइम टेबल जारी किया जाता है चाहे वे बारहवीं के लिए हो या दसवीं के लिए उसमें उनके द्वारा कुछ जरुरी जानकारियां दर्ज की जाती है जैसे परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, परीक्षा की तिथि, विषय की जानकारी दी होती है। जिसमें आपको दिए हुए समय के अनुसार आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
मध्य-प्रदेश-बोर्ड-टाइम-टेबल

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा हर वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाती है और परीक्षाएं ही नहीं बल्कि उनके लिए पाठ्यक्रम, रिजल्ट, प्रवेश पत्र, डेट शीट जारी करता है, इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करता है की परीक्षाएं सही रूप में हो रही है या नहीं। लेकिन परीक्षा से पहले समय सारणी जारी करता है। जो की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाती है। आपको बता दें एमपी बोर्ड परीक्षा के 1 या 2 महीने पहले ही सारणी अपलोड करता है। लेकिन टाइम टेबल 2024 जारी किया जा चुका है। हम आपको लिंक उपलब्ध करा देंगे जिससे की आप लिंक पर क्लिक करते ही अपना टाइम टेबल देख सकते हैं या उसे डाउनलोड कर सकते हैं। हम यहां पर आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिससे की आप आसानी से अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार छात्र Madhya Pradesh Board OF Secondary Education बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। होम पेज में आपको Time Table के लिंक पर जाना होगा। mp board 10th and 12th 2022 exam time table
  • link पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा ।
  • नए पेज आपको “मण्‍डल द्वारा संचालित वर्ष 2023 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम” का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें mp board 10th and 12th 2022 exam time table download link
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही 2024 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी । आप चाहे तो परीक्षा कार्यक्रम का प्रिंट निकाल सकते हैं।

नोट-जो छात्र या छात्राएं ऑनलाइन मोड़ में अपना टाइम टेबल प्राप्त नहीं कर सकते हैं वे इसके लिए अपने विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। या फिर आप हमारे दिए हुए लिंक के माध्यम से टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड के द्वारा संचालित वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम का डाउनलोड लिंक : यहाँ क्लिक करें

MP Board Admit Card 2024

समय सारणी जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। आपका एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्रों को ऑफलाइन मोड़ में एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जाएंगे। बोर्ड अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र छात्राओं को अपना एडमिट कार्ड स्वयं ही डाउनलोड करना होगा। विद्यार्थी ध्यान दें आपको अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में ले जाना आवश्यक होगा। यदि आप अपना एडमिट कार्ड नहीं ले जाते हैं तो आपको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा में प्रवेश पत्र ले जाना आवश्यक होगा। MP Board Admit Card 2024 में कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज होती है जैसे- छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, विषय, विषय कोड आदि जानकारी दर्ज होती है।

एमपी बोर्ड समय सारणी 2024 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Madhya Pradesh Board OF Secondary Education की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in है।

एमपी बोर्ड 2024 डेट शीट कब जारी की जाएगी ?

एमपी बोर्ड 2024 की डेट शीट जारी की जा चुकी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

डेट शीट कौन से मोड़ में जारी किया जायेगा ?

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 ऑनलाइन मोड़ में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

सबसे पहले आप एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको एमपी टाइम टेबल 2023 के लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद आपको अपनी कक्षा का चयन करना होगा। और आपकी स्क्रीन पर समय सारणी होगी।
अब चाहे तो आप इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट निकाल सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment