मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन 2023: MP Free Scooty Yojana 

भारत में बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति को देखते हुये सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये समय समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य की मेधावी बालिकाओं के लिये मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा की गयी है। प्रदेश सरकार के द्वारा ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

भारत में बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति को देखते हुये सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये समय समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य की मेधावी बालिकाओं के लिये मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा की गयी है। प्रदेश सरकार के द्वारा इससे पहले ही विद्यार्थियों के लिये फ्री लैपटॉप योजना भी चलायी जा रही है।

राज्य में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये इस योजना की घोषणा की गयी है। इस योजना के तहत राज्य में कक्षा 12 के रिजल्ट के टॉपर्स में शामिल बालिकाओं को सरकार की ओर से मुफ्त में ई स्कूटी प्रदान की जायेगी। इस योजना में इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत छात्राओं को शामिल किया गया है। ई स्कूटी मिलने से आगे की पढाई की इच्छा रखने वाली बालिकायें आसानी से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आ जा सकेंगी।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन 2023: MP Free Scooty Yojana 
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन 2023- MP Free Scooty Yojana 

यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपको मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की जानकारी होना आवश्यक है। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इसलिये इस लेख को अंत तक अवश्य पढें।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्य प्रदेश 2023

1 मार्च 2023 को विधानसभा में बजट पेश करते हुये मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा की गयी थी। इस घोषणा में कहा गया कि कक्षा 12 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रदेश की बालिकाओं को सरकार के द्वारा फ्री में आगे की पढाई को आसान बनाने के लिये स्कूटी प्रदान की जायेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बालिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदानी की जायेगी जिससे कि पर्यावरण को भी नुकसान न हो। इस योजना में सभी वर्ग की बालिकाओं को सम्मिलित किया गया है। मेधावी बालिकाओं के लिये मुफ्त में लैपटॉप योजना के बाद यह बालिकाओं से सम्बन्धित मध्य प्रदेश सरकार की दूसरी योजना है।

राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की गयी है कि इस योजना से प्रदेश की 5000 से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के लिये बालिकाओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इस प्रकार अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को इस योजना के तहत स्कूटी मिलने की अधिक संभावनायें होंगी।

मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना से बालिकायें लाभान्वित होने के साथ साथ शिक्षा की ओर भी प्रोत्साहित होंगी और राज्य में बेटियों की गिरती शिक्षा दर में भी सुधार आने की संभावना है।

Mukhyamantri Balika Scooty Yojana 2023 Highlights

योजना का नाम  मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना
घोषणा की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा  
राज्य  मध्य प्रदेश
लाभार्थी  12वीं कक्षा की मेधावी छात्राएं
स्कूटी का वितरण  5,000 से अधिक बालिकाओं को
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  अभी उपलब्ध नहीं
अधिकारिक वेबसाइट  जल्द लॉन्च होगी

स्कूटी योजना योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिका शिक्षा की दर में सुधार लाना और विशेषकर छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।

इसी कारण से सरकार के द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी प्रदान की जा रही है। ताकि बालिकायें भी शिक्षा के प्रति रूचि लें और सुशिक्षित होकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

इसके साथ साथ बालिकाओं के पास स्कूटी होने से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाली बालिकायें जो कि यातायात के अभाव में आगे की पढाई जारी नहीं रख पाती हैं। वे भी आसानी से कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों तक आसानी से आ जा सकेंगी।

उनकी पंहुच उनके क्षेत्र के अच्छे शिक्षण संस्थानों तक हो पायेगी। समाज के पिछडे वर्ग से आने वाली छात्राओं को भी अब कॉलेज जाने के लिये किसी पर निर्भर नहीं होना पडेगा। वे सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी। इससे उनके शिक्षा के अवसरों और आने जाने में होने वाले समय की भी बचत होगी।

बालिका स्कूटी योजना मध्य प्रदेश के लिये पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को ही दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये बालिका के माता पिता को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।
  • योजना का लाभ कक्षा 12 के प्राप्तांको की मेरिट के आधार पर दिया जायेगा। इसलिये उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकायें ही इस योजना से लाभान्वित होंगी।
  • प्रदेश में निवासरत सभी वर्ग की छात्रायें इस योजना से लाभान्वित होने की पात्र हैं।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नोट मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बालिकाओं के साथ साथ बालकों को भी इस योजना का लाभ देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि सरकार के द्वारा नहीं की गयी है।

आवश्यक दस्तावेज

  • समग्र आईडी
  • बालिका की कक्षा 12 की अंक सूची
  • मोबाइल नंबर
  • बालिका का आधार कार्ड
  • बैंक खाता नंबर – पासबुक
  • बालिका की पासपोर्ट फोटो

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक बालिकाओं को इसके लिये अभी थोडा और इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिये कोई आधिकारिक वेबसाईट लांच नहीं की गयी है।

राज्य सरकार के द्वारा इस सम्बन्ध में आधिकारिक सूचना का जारी होना बाकी है। लेकिन जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं।

जैसे ही सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन और आवेदन के सम्बन्ध में कोई भी दिशा निर्देश जारी किये जाते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अविलम्ब सूचित करेंगे। ताकि राज्य की मेधावी छात्रायें इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें।

Mukhyamantri Balika Scooty Yojana FAQ

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना किसके द्वारा शुरू की गयी है?

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को शुरू किया गया है।

मध्य प्रदेश बालिका स्कूटी योजना का लाभ किसे दिया जायेगा?

12वीं की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। मेरिट के आधार पर बालिकाओं का चयन इस योजना के लिये किया जायेगा और उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री में ई स्कूटी प्रदान की जायेगी।

मध्य प्रदेश बालिका स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

सरकार के द्वारा अभी तक इस योजना के सम्बन्ध में कोई वेबसाईट लांच नहीं की है।

MP बालिका स्कूटी योजना के तहत किन वर्गों की छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा?

इस योजना के तहत सभी वर्गों की छात्रायें योजना का लाभ पाने की पात्र होंगी।

Photo of author

Leave a Comment