MP Free Scooty Yojana: 12वीं पास लड़कियों को मिलेगी मुक्त स्कूटी ! जानिए कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना 2024 की घोषणा की है, जिसके तहत कक्षा 12वीं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली 5000 लड़कियों को निशुल्क स्कूटी दी जाएगी। यह योजना राज्य की मूल निवासी छात्राओं के लिए है, जो 17 वर्ष या उससे अधिक आयु की हैं। आवेदन ऑनलाइन या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

MP Free Scooty Yojana: 12वीं पास लड़कियों को मिलेगी मुक्त स्कूटी ! जानिए कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा

भारत में बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति को देखते हुये सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये समय समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य की मेधावी बालिकाओं के लिये मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा की गयी है। प्रदेश सरकार के द्वारा इससे पहले ही विद्यार्थियों के लिये फ्री लैपटॉप योजना भी चलायी जा रही है।

राज्य में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये इस योजना की घोषणा की गयी है। इस योजना के तहत राज्य में कक्षा 12 के रिजल्ट के टॉपर्स में शामिल बालिकाओं को सरकार की ओर से मुफ्त में ई स्कूटी प्रदान की जायेगी। इस योजना में इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत छात्राओं को शामिल किया गया है। ई स्कूटी मिलने से आगे की पढाई की इच्छा रखने वाली बालिकायें आसानी से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आ जा सकेंगी।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्य प्रदेश

1 मार्च 2023 को विधानसभा में बजट पेश करते हुये मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा की गयी थी। इस घोषणा में कहा गया कि कक्षा 12 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रदेश की बालिकाओं को सरकार के द्वारा फ्री में आगे की पढाई को आसान बनाने के लिये स्कूटी प्रदान की जायेगी।

बालिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदानी की जायेगी जिससे कि पर्यावरण को भी नुकसान न हो। इस योजना में सभी वर्ग की बालिकाओं को सम्मिलित किया गया है। मेधावी बालिकाओं के लिये मुफ्त में लैपटॉप योजना के बाद यह बालिकाओं से सम्बन्धित मध्य प्रदेश सरकार की दूसरी योजना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की गयी है कि इस योजना से प्रदेश की 5000 से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के लिये बालिकाओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इस प्रकार अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को इस योजना के तहत स्कूटी मिलने की अधिक संभावनायें होंगी।

मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना से बालिकायें लाभान्वित होने के साथ साथ शिक्षा की ओर भी प्रोत्साहित होंगी और राज्य में बेटियों की गिरती शिक्षा दर में भी सुधार आने की संभावना है।

स्कूटी योजना योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिका शिक्षा की दर में सुधार लाना और विशेषकर छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।

इसी कारण से सरकार के द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी प्रदान की जा रही है। ताकि बालिकायें भी शिक्षा के प्रति रूचि लें और सुशिक्षित होकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

यह भी देखेंराष्ट्रमंडल खेल क्या है ?Commonwealth Games History

कॉमनवेल्थ गेम्स क्या है | Commonwealth Games In Hindi

इसके साथ साथ बालिकाओं के पास स्कूटी होने से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाली बालिकायें जो कि यातायात के अभाव में आगे की पढाई जारी नहीं रख पाती हैं। वे भी आसानी से कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों तक आसानी से आ जा सकेंगी।

उनकी पंहुच उनके क्षेत्र के अच्छे शिक्षण संस्थानों तक हो पायेगी। समाज के पिछडे वर्ग से आने वाली छात्राओं को भी अब कॉलेज जाने के लिये किसी पर निर्भर नहीं होना पडेगा। वे सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी। इससे उनके शिक्षा के अवसरों और आने जाने में होने वाले समय की भी बचत होगी।

बालिका स्कूटी योजना मध्य प्रदेश के लिये पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को ही दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये बालिका के माता पिता को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।
  • योजना का लाभ कक्षा 12 के प्राप्तांको की मेरिट के आधार पर दिया जायेगा। इसलिये उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकायें ही इस योजना से लाभान्वित होंगी।
  • प्रदेश में निवासरत सभी वर्ग की छात्रायें इस योजना से लाभान्वित होने की पात्र हैं।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नोट मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बालिकाओं के साथ साथ बालकों को भी इस योजना का लाभ देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि सरकार के द्वारा नहीं की गयी है।

आवश्यक दस्तावेज

  • समग्र आईडी
  • बालिका की कक्षा 12 की अंक सूची
  • मोबाइल नंबर
  • बालिका का आधार कार्ड
  • बैंक खाता नंबर – पासबुक
  • बालिका की पासपोर्ट फोटो

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इच्छुक और पात्र लड़कियां योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। जो छात्राएं स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं, वे अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र से संपर्क कर आवेदन कर सकती हैं।

Mukhyamantri Balika Scooty Yojana FAQ

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना किसके द्वारा शुरू की गयी है?

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को शुरू किया गया है।

मध्य प्रदेश बालिका स्कूटी योजना का लाभ किसे दिया जायेगा?

12वीं की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। मेरिट के आधार पर बालिकाओं का चयन इस योजना के लिये किया जायेगा और उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री में ई स्कूटी प्रदान की जायेगी।

मध्य प्रदेश बालिका स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

सरकार के द्वारा अभी तक इस योजना के सम्बन्ध में कोई वेबसाईट लांच नहीं की है।

MP बालिका स्कूटी योजना के तहत किन वर्गों की छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा?

इस योजना के तहत सभी वर्गों की छात्रायें योजना का लाभ पाने की पात्र होंगी।

यह भी देखेंकन्या विद्या धन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - UP Kanya Vidya Dhan Yojana

कन्या विद्या धन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - UP Kanya Vidya Dhan Yojana

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें