राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन – nmms scholarship registration

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा हर साल गरीब परिवार के बच्चों को माध्यमिक शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु NMMS छात्रवृत्ति को दिया जाता है। NMMS स्कॉलरशिप कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को दिया जाता है। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज,आवेदन फॉर्म को भरने की पात्रता आदि के बारे में आपको इस आर्टिकल की सहायता से बताया जायेगा। यह फॉर्म कब निकलते है, nmms scholarship registration के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ,कौन -कौन इसका लाभ ले सकेगा आदि की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन - nmms scholarship registration
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन

राष्ट्रीय मीन्स-कम -छात्रवृति (NMMS) क्या है

आर्थिक रूप से छात्रों को अपनी आर्थिक तंगी के कारण कई बार अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित होना पड़ता है। सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को जो कक्षा 8 वी में अध्ययनरत है उन छात्रों को माध्यमिक शिक्षा को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से NMMS Scholarship को शुरू किया गया है ताकि वंचित गरीब बच्चों को माध्यमिक और उच्च शिक्षा दी जा सके। NMMS स्कॉलरशिप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –

  • यह एक छात्रवृति परीक्षा होती है।
  • इस छात्रवृति योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था।
  • यह स्कालरशिप गरीब बच्चों को जो की किसी सरकारी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान की जाती है।
  • इसमें सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।
योजना का नाम राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति
संचालितकेंद्र द्वारा
योजना की शुरुआतसाल 2008
लाभार्थी कक्षा 8 के विद्यार्थी
उद्देश्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
धनराशि 1000 प्रतिमाह (4 साल के लिए)
चयनपरीक्षा द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग
आवेदन शुल्क 50 रुपए तथा sc /st छात्रों के लिए 30 रुपए
परीक्षा आयोजनहर साल नवंबर-दिसम्बर माह में

NMMS SCHOLARSHIP के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आयोजित परीक्षा में विद्यार्थी का उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • केवल सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • अधिकांश राज्यों में कक्षा 7वीं में 55% अंक आवश्यक होते हैं (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 50%)। यह राज्य के अनुसार भिन्न हो सकता है।
  • परिवारिक सालाना आय 3.50 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • यदि छात्र अपनी छात्रवृति को उच्च माध्यमिक स्कूल में जारी रखना चाहता है तो इसके लिए अभ्यर्थी के कक्षा 10 में कम से कम 60 प्रतिशत तक के अंकों का होना आवश्यक है।
  • इसी प्रकार कक्षा 12वी में छात्रवृति को जारी रखने के लिए विद्यार्थी के कक्षा 11वी में 50 प्रतिशत से ऊपर अंक होने चाहिए आरक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को इसमें 5 प्रतिशत की छूट है। कक्षा 12 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 11 उत्तीर्ण करनी होगी।

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप का उद्देश्य

  • इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • छात्रवृति में ऐसे छात्रों को सालाना 12000 रुपए की मदद की जाएगी।
  • गरीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना।
  • अशिक्षा को समाप्त करना।
NMMS syllabus
  • विज्ञान विषय
  • सामाजिक विज्ञान
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • गणित
  • मानसिक योग्यता (मानसिक योग्यता में -सादृश्यता ,वर्गीकरण,छिपे हुए आंकड़े ,पैटर्न धारणा ,संख्यात्मक श्रृंखला आदि प्रश्न आते हैं)
छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि
  • हर महीने -1000 रुपए
  • सालाना 12000 रुपए (कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए कुल – 48000 रुपए)

यह भी पढ़े :- पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना | Samagra Swasthya Yojana Registration

NMMS स्कालरशिप के लिए परीक्षा पैटर्न

यह योजना – NMMS Scholarship एक केंद्र सरकार की योजना है जिसमे प्रत्येक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा परीक्षा के जरिये योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। इस परीक्षा में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं ,90 मिनट की समय अवधि में आपको प्रत्येक टेस्ट को पूरा करना होगा। यह परीक्षा दो पालियों में होती है। इसमें शैक्षिक योग्यता तथा मानसिक क्षमता परीक्षण के साथ-साथ हिंदी अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की भी जाँच की जाती है। परीक्षा हेतु कक्षा 7 व कक्षा 8 का पाठ्यक्रम सम्मलित होगा।

विषयप्रश्नो की संख्यापूर्णांकसमय अवधि
मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT)909090 मिनट
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)909090 मिनट
(नेत्रहीनों के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा)

MAT (मानसिक योग्यता परीक्षा) –

  • मानसिक योग्यता ( 45 प्रश्न )
  • हिंदी (25 प्रश्न )
  • अंग्रेजी (25 प्रश्न)

SAT (शैक्षिक योग्यता परीक्षा) –

  • विज्ञान (35 प्रश्न)
  • सामाजिक विज्ञान (30 प्रश्न)
  • गणित (20 प्रश्न )

*कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न आते है। इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड़ में आयोजित कराया जाता है। जिसमे कक्षा 6 वी 7 वी और 8 वी कक्षा की पुस्तकों से ही प्रश्न पत्र बनता है। संस्कृत विषय के प्रश्न की जगह मानसिक योग्यता परीक्षण होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृति के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • कक्षा 7 का प्रमाणपत्र /अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता आय प्रमाण पत्र
  • राज्य का मूल निवेश प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाणपत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र यदि लागू होता है तो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट फोटो
  • अकाउंट नंबर

इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को राज्य स्तर पर आयोजित चयन परीक्षा में चयनित होना होता है। चयनित किये गए छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक यह छात्रवृति दी जाती है जो की हर साल 12000 रुपए दिए जाते हैं। हर साल इस छात्रवृत्ति का नवीनीकरण किया जाता है।

यह भी पढ़ें : नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल -राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल

NMMS Scholarship Exam आवेदन कैसे करें

NMMS -NATIONAL MEANS COM MERIT SCHOLRSHIP 2024 SCHEME के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए पात्रता और दस्तावेजों की शर्तों को पूरा करना होगा उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले स्कूलों द्वारा SCERT वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सम्बंधित स्कूलों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
  • विद्यालयों के पंजीकरण प्रक्रिया के बाद उस विद्यालय से सम्बंधित विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण किया जा सकेगा।
  • विद्यार्थियों को इसके लिए 55 रुपए फीस भरनी होगी।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट करना है और इसकी हार्ड कॉपी निकालनी है।
  • और इसके साथ आपको अपने दस्तावेजों को अटैच करना होगा।इस NMMS छात्रवृति के फॉर्म को सुरक्षित रखना होगा।
  • nmms के लिए प्रत्येक राज्य को scert द्वारा अलग अलग कोटा दिया गया है।
  • scert द्वारा आवंटित कोटे का निर्धारण राज्य को आवंटित किये गए कोटे के आधार पर किया जाता है।

NMMS Scholarship Registration Online

इसके लिए आपके स्कूल या विद्यालय का पंजीकरणत SCERT द्वारा किया जाना आवश्यक है। SCERT द्वारा पंजीकृत स्कूल के विद्यार्थियों को इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा। साथ ही साथ जो विद्यार्थी ऊपर दिए गयी पात्रता को पूरा करते हों वे छात्र जरुरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन NMMS SCHOLARSHIP के लिए कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • यदि अपने चयनित परीक्षा को पास कर लिया है तो आपको NMMS स्कॉलरशिप अप्लाई करना होगा।
  • इसके लिए जरुरी है की आपने अपना एडमीशन कक्षा 9 में करा लिया हो।
  • इसके बाद आपको अपना पंजीकरण नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में करना होगा।
  • इसके बाद से आपको यह स्कालरशिप मिलेगी जिसे हार साल आपको Renew करना पड़ेगा।

कटऑफ क्या रहती है

nmms छात्रवृति प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में सामान्य वर्ग के तथा OBC व EWS के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाती /जनजाति /निशक्त के लिए 32 प्रतिशत तक अंक लाने आवश्यक है। तभी आप इस छात्रवृति के लिए योग्य माने जाएंगे।

यह भी देखेंहिंदी भाषा की लिपि क्या है? Hindi Bhasha Ki Lipi Kya Hai?

हिंदी भाषा की लिपि क्या है? Hindi Bhasha Ki Lipi Kya Hai?

आयोजनसंभावित एनएमएमएस तिथियां
एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन जारी होने की तिथिनवंबर/दिसंबर 2023
प्रवेश पत्र जारीफ़रवरी 2024
एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024 परीक्षा तिथियांफरवरी/मार्च 2024
एनएमएमएस परिणाम तिथिअप्रैल 2024

NMMS Scholarship से सम्बन्धित सवाल/जबाब

NMMS स्कालरशिप स्कीम किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा यह स्कीम चलायी गयी है।

राष्ट्रीय-मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप का मुख्य उदेश क्या है ?

आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को कक्षा 8 के बाद की माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें शिक्षित करना।

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति के लाभार्थी कौन-कौन हो सकते है ?

एनएमएमएस के लाभार्थी वे सभी मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं।

एनएमएमएस छात्रवृति योजना कब से शुरू की गयी थी?

साल 2008 से इस योजना को शुरू किया गया था।

nmms scholarship में कितनी धनराशि दी जाती है?

इस छात्रवृति में हर साल 12000 रुपए 4 सालों तक दिए जाते हैं। कुल मिलकर इसमें 48000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।

NMMS स्कालरशिप के लिए परीक्षा का पैटर्न किस प्रकार का दिया जाता है ?

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं। परीक्षा में प्रश्न कक्षा 7 तथा 8 की पुस्तकों से दिया जाता है। इन प्रश्नो के लिए कुल दोनों परियों को मिलकर 180 मिनट दिए जाते हैं परीक्षा दो परियों में आयोजित होती है- पहली मानसिक योग्यता परीक्षण तथा दूसरी शैक्षिक योग्यता परीक्षा दोनों के लिए 90 -90 मिनट का समय दिया जाता है। निःशक्त केवल नेत्रहीन विद्यार्थियों को 90 मिनट की जगह 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

NMMS स्कालरशिप का लाभ सभी विद्यार्थी ले सकेंगे ?

जी नहीं , SCERT में पंजीकृत स्कूल के वह मेधावी छात्र जो सम्बंधित सरकारी स्कूल के कक्षा 8 में अध्ययनरत हों आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आता हो जिसके परिवार की सालाना आय 3.50 लाख से कम हो वही इस स्कालरशिप का लाभार्थी होगा।

इस लेख के माध्यम से आप यह जान गए होंगे की एनएमएमएस स्कॉलरशिप क्या है ? किस-किस को राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति दी जाती है ,इसकी पात्रता के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं? आशा करते हैं की आपको इस लेख के माध्यम से NMMS छात्रवृति के बारे में उचित जानकारी प्राप्त हुई होंगी। और अधिक जानकारी या इस स्कॉलरशिप से सम्बंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

उम्मीद करते हैं की आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के इच्छुक हों तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंडीके शिवकुमार जीवन परिचय | DK Shivakumar Biography in Hindi | डीके शिवकुमार की शिक्षा, राजनैतिक करियर,परिवार,संपत्ति

डीके शिवकुमार जीवन परिचय | DK Shivakumar Biography in Hindi | शिक्षा, राजनैतिक करियर,परिवार,संपत्ति

Photo of author

1 thought on “राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन – nmms scholarship registration”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें