प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana in Hindi

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आज के वक्त में शिक्षा का क्या महत्व है ये तो हम सभी जानते है। शिक्षा को बढ़ावा देने तथा देश में साक्षरता का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार आये दिन हर संभव प्रयास करती है। उन्ही प्रयासों में से एक है “प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना” (Vidhya Laxmi Education Loan)इस योजना के तहत पैसे की कमी से पढाई छोड़ने के लिए मजबूर छात्र – छात्राओं को इस माध्यम से मिलने वाली धनराशि (Vidhya Laxmi Loan) से आगे पढ़ने की सुविधा हो जाएगी। Vidhya Laxmi Portal उन गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए है जो पैसे के अभाव के चलते अपनी पढाई जारी नहीं रख सकते। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना से वो छात्र व छात्राएं भी पढ़ सकेंगे जो काबिलियत रखते हुए भी पैसे की तंगी के चलते पढ़ नहीं पाते। सरकार ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना उन छात्रों या विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा सहारा है जो आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से आगे पढ़ने से चूक जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को अब हताश होने की जरुरत नहीं है। अब केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत ऐसे सभी छात्रों को आगे पढ़ने में मदद करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है। इस पोर्टल पर इस योजना से सम्बंधित काफी जानकारियां हैं। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से अब विद्यार्थी एजुकेशन लोन तथा संबंधित विभिन्न स्कीमो के बारे में पता कर सकते हैं। इस पोर्टल के चलते अब छात्रों को अलग अलग बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

इस पीएम विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर छात्रों की सुविधा के लिए 127 प्रकार की लोन से सम्बंधित स्कीम हैं। ये स्कीमें 38 बैंकों द्वारा शुरू की गयी हैं। इन स्कीमों के बारे में छात्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कभी भी जान सकते हैं। और जो भी स्कीम उनकी सुविधा अनुसार हो उसे चुन सकते हैं। इस पोर्टल पर छात्रों को स्कालरशिप की जानकारी भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री-विद्या-लक्ष्मी-एजुकेशन-लोन-योजना

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Highlights

आर्टिकल का नाम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना
संबंधित विभागवित्तीय सेवाएं विभाग (वित्त मंत्रालय), उच्च शिक्षा विभाग (मानव संसाधन विकास मंत्रालय),
भारतीय बैंक संघ (आईबीए)
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए लोन उपलब्ध कराना
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी।
वर्तमान वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले आप PM Vidya Lakshmi education loan yojana की ऑफिसियल साइट पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज पर दाहिने साइड पर रजिस्ट्रेशन के लिए “रजिस्टर” पर क्लिक करना होगा।
    पीएम-विद्या-लक्ष्मीयोजना-रजिस्टर
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आप देख सकतें हैं कि आपके रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे कुछ जानकारियां पूछी गयी है।
  • आप अब सहमति पर टिक कर दें।
  • उसके बाद आप “सबमिट ” पर क्लिक कर दें। प्रधानमंत्री-विद्या-लक्ष्मी-योजना
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक सेंड किया जाएगा जो कि 24 घंटो के लिए मान्य रहेगा।
  • अब आप अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को ओपन करेंगे। और उस लिंक को क्लिक करेंगे। इस तरह से आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। विद्या-लक्ष्मी-योजना
  • अब आप की PM Vidya Lakshmi education loan yojana के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होती है।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana पोर्टल में लॉगिन कैसे करें ?

  • अब आप वापस पोर्टल पर आकर स्टूडेंट लॉगिन करेंगे। विद्या-लक्ष्मी-योजना-लॉगिन
  • इसके लिए आपको नियत स्थान पर अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद “लॉगिन” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने खुल जाएगा “डैशबोर्ड”. यहाँ आपको “लोन एप्लीकेशन फॉर्म” का ऑप्शन दिखेगा। यहाँ पर आपको क्लिक करना है। विद्या-लक्ष्मी-योजना-एप्लीकेशन
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने फॉर्म भरने से सम्बंधित इंस्ट्रक्शंस खुल जाएंगे। इन्हे पढ़ने के बाद आप “नेक्स्ट “पर क्लिक कर दें।
    विद्या-लक्ष्मी-योजना-इंस्ट्रक्शंस
  • अब आप अगले पेज पर पूछी हुई सारी जानकारी भर लें और “सेव” पर क्लिक कर दें। पीएम-विद्या-लक्ष्मी-योजना
  • फिर “सेव” के बाद “नेक्स्ट “ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको “प्रेजेंट बैंकर्स डिटेल” भरनी होगी। वहां पर आप सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें। नेक्स्ट को क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको अपने कोर्स, इंस्टिट्यूट इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी। फिर सेव और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। एजुकेशनल-लोन-योजना
  • अब आपको अगले पेज पर आपके कोर्स में लगने वाली फीस के बारे में जानकारी देनी है। इसके बाद आपको “रीपेमेंट की जानकारी देंगे। मतलब आप कितनी किश्तों में लोन को वापस करेंगे। इसके बाद सबमिट और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। पीएम-एजुकेशनल-लोन-योजना
  • अब अगले पेज पर आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद आप सभी शर्तों को सहमति देंगे और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें. एजुकेशनल-लोन-योजना-डाक्यूमेंट्स
  • आगे आप के सामने एक डायलाग बॉक्स आ जाएगा जिसमे आपसे पुछा जाएगा की क्या आप लोन स्कीम को सर्च और अप्लाई करना चाहते हैं। अगर हाँ तो यस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप डैश बॉक्स पर सर्च एंड अप्लाई फॉर लोन स्कीम पर क्लिक करना होगा। एजुकेशनल -लोन-योजना-स्कीम
  • इसके बाद आप अपना कोर्स का नाम, लोकेशन आदि के बाद आप को कितना लोन चाहिए, ये सारी जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक कर दें। विद्या-लक्ष्मी-योजना-अप्लाई
  • आपकी जानकारी और जरुरत के हिसाब से आप को जो भी बैंक लोन दे सकते हैं उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आप अपने पसंद से चुन सकते हैं।
  • इसे लिए आप उस बैंक के नाम के आगे अप्लाई पर क्लिक कर दें और बाकि की पूछी गयी जानकारी भर दें। एजुकेशनल-लोन-पोर्टल
  • इस तरह से आप के द्वारा पी एम विद्यालक्ष्मी योजना तहत लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के पोर्टल की विशेषता और लाभ

  • इस पोर्टल PM Vidya Lakshmi education loan yojana portal की शुरुआत विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गयी थी।
  • आप पोर्टल की मदद से इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकतें हैं।
  • डैशबोर्ड के माध्यम से आप आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।
  • विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन से सम्बंधित सवालों और शिकायतों के लिए सम्बंधित बैंक्स को ईमेल की सुविधा उपलब्ध है।
  • इसी प्लेटफार्म पर लोन तथा स्कालरशिप से सम्बंधित जानकारियां आदि मिल जाएंगी।
  • इसी पोर्टल के माध्यम से अब सारे बैंक और उनसे जुडी स्कीमों की जानकारी एक ही पोर्टल से मिल जाती है। इसके लिए अलग अलग बैंको के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • अब जितने भी बैंकों के स्कीम के द्वारा लोन या सरकारी स्कालरशिप के लिए अप्लाई करना हो वो सब इसी एक पोर्टल से हो जाएगा।
  • ये पोर्टल एक तरह से विद्यार्थियों और लोन देने वाले विभिन्न बैंकों के बीच एक लिंक का काम करेगा।
  • सरकारी स्कालरशिप के लिए अप्लाई करने हेतु “राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल” को इस पोर्टल से लिंक किया जाएगा।
प्रधानमंत्री-विद्या-लक्ष्मी-एजुकेशन-लोन-योजना

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • सबसे पहले तो छात्र को इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराना होगा। सी ई एल ए एफ (कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म) को भरना होगा। ये फॉर्म उन्हें पोर्टल पर ही मिल जाएगा।
  • इस पोर्टल को “डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंसियल सर्विसेज” “इंडियन बैंक्स अस्सोसिएशन्स” तथा “डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन” के मार्गदर्शन में बनाया गया है। इसका निर्माण और देख रेख “एन एस डी एल (ई गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड)” द्वारा किया जाता है।
  • अब तक इस पोर्टल पर कुल 38 बैंकों को रजिस्टर किया जा चुका है। विद्यार्थी इनमे से किसी भी बैंक को लोन लेने के लिए अपने पसंद के अनुरूप चुन सकते हैं। इसके साथ ही इन बैंकों द्वारा कुल 127 लोन स्कीमें जारी की हैं। इन के बारे में आप पोर्टल पर जानकारी ले सकते हैं।
  • बैंक से लोन लेने पर आपको पढाई पूरी होने के बाद 5 से 7 वर्षों का वक्त मिलता है। जिस अंतराल के भीतर भीतर आपको अपने लोन की किश्तें चुकानी होती है। इसलिए लोन लेते वक्त सारे पहलुओं पर विचार कर लोन की कीमत का फैसला करें।
  • इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु एक ही फॉर्म भरना होगा जो कि सभी बैंकों में मान्य होगा।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन

  1. अगर आप 4 लाख तक का एजुकेशनल लोन लेते हैं तो वो आपको बिना गारंटी के मिल जाएगा। इसके लिए आपको किसी भी सिक्योरिटी को जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती। ये लोन आपको आपके माता पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा।
  2. यदि आप 4 से 6.5 लाख के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति को अपने गारंटर के रूप में लाना होगा।
  3. अगर आपका लोन 6.5 लाख से ऊपर है तो आपको गारंटर भी लाना होगा और किसी संपत्ति को बैंक के पास बंधक रखना होगा।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana में ज़रूरी दस्तावेज़

  • आईडी प्रूफ (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोटोकॉपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की
  • माता पिता की आय प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ़ (वोटर आईडी, आधार कार्ड, बिजली का बिल)
  • जिस कॉलेज यूनिवर्सिटी से पढ़ना है वहां का एडमिशन लेटर और खर्च का पूरा विवरण।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से सम्बंधित प्रश्न

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों और उन छात्रों को ध्यान में रखकर लायी गयी है जो पैसे की कमी की वजह से आगे नहीं पढ़ पाते। इस योजना के तहत सभी जरूरतमंद विद्यार्थियो को विभिन्न बैंकों से अलग अलग ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। इस लोन से विद्यार्थी अपनी पढाई जारी रख सकेंगे।

Vidya Lakshmi education loan yojana में रजिस्ट्रेशन कैसे और कहाँ से करवाना है ?

यह भी देखेंजिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम ऑनलाइन फॉर्म - Jila Udyog loan Apply Form

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम ऑनलाइन फॉर्म 2024 - Jila Udyog loan Apply Form

इस योजना का रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना से सम्बंधित पोर्टल पर जाना होगा। वहां से आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जानने के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें। उसमे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत कैसे आवेदन करें ?

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको हमारे आर्टिकल में पूरी जानकारी क्रमवार मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत कितना लोन ले सकते हैं ?

इस योजना के तहत आप अपनी जरुरत के हिसाब से बैंकों से लोन ले सकते हैं। आपको अपनी पढाई से सम्बंधित सभी खर्चों का ब्यौरा देना होगा और उसकी प्रति भी जमा करानी होगी। आपको पढाई पूरी होने के बाद लगभग 5 से 7 वर्षों की समयसीमा मिलती है जिसके अंदर ही आपको वो राशि लौटानी होती है। इसलिए इन पहलुओं पर विचार करने के बाद ही लोन की कीमत तय करें।

यह भी देखेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024: आवेदन, अंतिम तिथि | PM Rashtriya Bal Puraskar 2024

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024: आवेदन, अंतिम तिथि | PM Rashtriya Bal Puraskar

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें