(PMRPY Scheme) प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 9 अगस्त 2016 को की गयी थी। जिसका उद्देश्य सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जायेंगे। वर्ष 2016-2017 का बजट पेश करते हुए वित् मंत्री द्वारा योजना की घोषणा की गयी थी। प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और रोजगार श्रम विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा। जो युवा अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जायेगा। और स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे आप प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और योजना से जुडी सभी जानकारी बताएंगे। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

PMRPY Scheme के अंतर्गत जो उम्मीदवार करेंगे EPF और EPS का भुगतान किया जायेगा। यह योजना रोजगार के नए-नए अवसरों को उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गयी है। योजना के शुरुआत के समय केवल EPS के लिए ये सुविधा प्रदान की गयी थी लेकिन अब EPF को भी सम्मिलित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अनुसार 8.33 प्रतिशत EPS का योगदान दिया जायेगा और वही टैक्सटिले के लिए 3.67 प्रतिशत EPF का योगदान होगा।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार द्वारा इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है। जिस पर आप नए रोजगार को आरम्भ करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को दो-दो लाभ दिए जायेंगे जहां रोजगार को शुरू करके एप्लॉयर को इंसेंटिव दिया जायेगा और दूसरी तरफ रोजगार के नए अवसर दिए जायेंगे। योजना की घोषणा वर्ष 2016 में की गयी थी लेकिन इस योजना की अस्तित्व में 1 अप्रैल 2018 में लाया गया।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से इन सूचनाओं को प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

योजना का नाम प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन
योजना
साल2024
विभाग का नामश्रम रोजगार मंत्रालय
किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यरोजगार उपलब्ध कराना
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in
(PMRPY Scheme) प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
PMRPY Scheme

PMRPY का उद्देश्य क्या है?

जैसे की आप जानते हैं की आज हमारे देश में युवाओं की स्थिति आज क्या है सभी शिक्षित और अनुभवी होकर भी बेरोजगार है। सरकार द्वारा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए प्रयास किये जाते हैं इसलिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाओं का शुभारम्भ किया जाता है।

इसीलिए सरकार द्वारा नए रोजगारों का सृजन हो सके प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को लांच किया गया है। जिसमें सरकार ईपीएफओ और ईपीएस के माध्यम से नियुक्ता के साथ कंट्रीब्यूशन करेगी। योजना के अंतर्गत जहां नियोक्ता के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एम्प्लॉय को आय में प्रोत्साहित किया जायेगा वही बेरोजगारों को अधिक मात्रा में रोजगार के साधन प्राप्त होंगे।

रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभ और विशेषताएं

इस प्रक्रिया में हम आपको रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप इन सभी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इसे ध्यान से पढ़े।

  • योजना की घोषणा वर्ष 2016 में की गयी थी लेकिन इस योजना की अस्तित्व में 1 अप्रैल 2018 में लाया गया।
  • स्कीम को लांच करने का उद्देश्य रोजगार में वृद्धि करना है ताकि सभी को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त हो सके।
  • अब आपको किसी भी प्रकार से अपनी सैलेरी जमा करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही ऋण लेने की आवश्यकता होगी। आप यदि ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत है तो सरकार द्वारा आपको प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • उम्मीदवार के पास योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम पोर्टल में एलआईएन नंबर होना आवश्यक है।
  • योजना के पात्र वे सभी होंगे जो 1 अप्रैल 2016  से पहले या उसके बाद भविष्य निधि कर्मचारी संगठन में पंजीकृत है।
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 8.33 प्रतिशत EPS का योगदान दिया जायेगा।
  • वही 3.67 प्रतिशत EPF का योगदान होगा, यदि आपका आधार UAN से लिंक है।
  • यदि ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति नहीं दी जाती है तो आपको योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • नया रोजगार स्थापित करने के लिए योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • योजना के शुरू होने से कई बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिससे बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
PMRPY योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता

यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको दिए गए पात्रता मानदंडों के अनुरूप होना आवश्यक है जो नागरिक इन पात्रता मानदंडों के अनुरूप हो वही इस योजना में आवेदन कर सकता है। दिए गए पात्रता मानदंड निम्न है –

  1. उम्मीदवार कर्मचारी का भारत का स्थायी निवासी होना जरुरी है।
  2. आपकी सैलेरी महीने की 15 हजार रूपये से कम होनी चाहिए।
  3. उम्मीदवार के पास एलआईएन नंबर होना जरुरी है।
  4. आपका आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए।
  5. जो भी कर्मचारी आवेदन करना चाहते हैं वे EPFO के तहत रजिस्टर्ड होने चाहिए।
  6. आपके पास सभी सरकारी दस्तावेज होने जरुरी है।
  7. नियोक्ता को कन्फर्म करना है की कर्मचारी के पास एक वैलिड UNA है जो आधार कार्ड से लिंक है।
    प्रधान-मंत्री-रोजगार-प्रोत्साहन-योजना

PMRPY में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है क्योकि आप इन सभी दस्तावेजों के बिना अपना पंजीकरण नहीं कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • LIN नंबर
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पेन कार्ड
  • नियोक्ता आईडी Employer ID
  • बैंक पास बुक

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो कर्मचारी प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनको हम यहां पर आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. इस पेज में आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    पीएम-रोजगार-प्रोत्साहन-योजना
  4. जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको लॉगिन करना होगा।
  5. जिसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने श्रमिक नंबर या पीएफ का कोड दर्ज करना होगा। आप दोनों में से किसी एक को दर्ज कर लें तथा नीचे पासवर्ड भी दर्ज कर दें (यदि आप अपने पासवर्ड को भूल गए हैं तो आप Forgot Password पर जा कर दूसरा पासवर्ड को बना सकते हैं) इसके बाद दिए गए साइन इन Sign In के बटन पर क्लिक कर दें।
    पीएम-रोजगार-प्रोत्साहन-योजना-पंजीकरण
  6. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा आपको PMRPY Scheme Registration Form का लिंक दिखाई देगा आप इस लिंक पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे LIN नंबर, क्लास, डिवीज़न, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि को भरनी होगी। रोजगार-प्रोत्साहन-योजना-पंजीकरण
  8. इसके बाद बैंक सम्बन्धित जानकारी जैसे बैंक का नाम, IFSC कोड आदि को भर दें। इसके बाद Sign pdf के बटन पर क्लिक कर दें।
    रोजगार-प्रोत्साहन-योजना-ऑनलाइन-पंजीकरण
  9. अब आप मांगे गए सभी दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड कर दें।
  10. सभी पूछी गयी जानकारी तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे। अब आपका PMRPY का आवेदन पूर्ण हो जाता है।

पोर्टल में ऑफिसियल लॉगिन कैसे करें ?

आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पोर्टल पर ऑफिसियल लॉगिन कर सकते है। देखिये नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको ऑफिसियल लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए खुल जायेगा।
  • आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उसके बाद आप साइन इन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप ऑफिसियल लॉगिन कर सकते हैं।

PMRPY Scheme से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट- pmrpy.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

यह भी देखें(PKVY) परम्परागत कृषि विकास योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन

(PKVY) परम्परागत कृषि विकास योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन

PMRPY का पूरा नाम क्या है ?

PMRPY का पूरा नाम Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana है।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी की दर को कम करना है। जिससे की युवाओं की स्थिति में सुधार आ सके।

किस मंत्रालय द्वारा PMRPY योजना को चलाया जा रहा है ?

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और रोजगार श्रम विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा।

PMRPY योजना में आवेदन कौन से मोड़ में कर सकते हैं ?

कर्मचारी और बेरोजगार इस योजना में आवेदन ऑनलाइन मोड़ में आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस हमने आपको अपने लेख में बता रखा है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

(PMRPY Scheme) योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी की आय सीमा क्या है ?

इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी नागरिक की आय 15 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को आरम्भ कब किया गया ?

रोजगार प्रोत्साहन योजना की घोषणा 2016 में की गयी थी किन्तु इस योजना का आरम्भ 1 अप्रैल 2018 को की गयी।

योजना के क्या लाभ है ?

योजना के तहत नियोक्ता को रोजगार के आधार को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे अन्य श्रमिकों को रोजगार मिलेगा तथा कर्मचारियों को संगठित क्षेत्र की सुरक्षा का लाभ मिलेगा। जिसके लिए निम्न प्रकार का योगदान दिया जाता है।
1. नए रोजगार के लिए PF योगदान का 8.33 % व्यय करेगी।
2. कपड़े रोजगार के लिए PF योगदान का 3.67 % व्यय करेगी।

रोजगार प्रोत्साहन के अंतर्गत कितनी राशि मिलती है ?

रोजगार प्रोत्साहन के अंतर्गत नियोक्ता को IPF के योगदान का 8.33 % मिलता है।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

पीएमआरपीवाई से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 18001-18005 है।

हेल्पलाइन नंबर

तो जैसे की हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया की कैसे आप प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको इस योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको योजना से संबंधित कोई भी समस्या होती है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप इस टोल फ्री नंबर – 18001-18005 पर सम्पर्क कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंकिसान विकास पत्र योजना: Kisan Vikas Patra, ब्याज दर, कैलकुलेटर, टैक्स बेनिफिट्स

किसान विकास पत्र योजना: Kisan Vikas Patra, ब्याज दर, कैलकुलेटर, टैक्स बेनिफिट्स

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें