रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल जून 2023 – Ruk Jana Nahi Class 10th timetable

मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड ने कक्षा दसवीं के लिए रुक जाना नहीं टाइम टेबल जल्द जारी किया जायेगा। सभी कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाले छात्र टाइम टेबल को आर्टिकल के माध्यम से और mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल जून 2023 - Ruk Jana Nahi Class 10th timetable
रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल जून

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड भोपाल द्वारा 10वीं कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को दूसरी बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाता है। मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थी जो कक्षा 10वी में फेल हुए है और जिन्होंने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है। वे सभी छात्र/छात्राएं Ruk Jana Nahi Class 10th timetable पीडीएफ का लिंक व टाइम टेबल सूची आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Ruk Jana Nahi time Table

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल जून 2023 - Ruk Jana Nahi Class 10th timetable

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा को एक वर्ष में दो बार जारी करता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा को जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं 10 वीं की परीक्षा जून माह में करवाए जायेंगे। सभी छात्रों के लिए Ruk Jana Nahi timetable की लिस्ट लेख में दी गयी है। टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आर्टिकल में दिए गए चरणों को फॉलो करें।

आर्टिकल रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल
राज्य मध्य प्रदेश
बोर्ड मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड
कक्षा 10 वीं
टाइम टेबल ऑनलाइन चेक
परीक्षा प्रारम्भ 15 जून 2023
परीक्षा समाप्त 24 जून 2023
डाउनलोड टाइम टेबलयहां से डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in

रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल

तारीखदिनविषय
15 जून 2023 गुरुवार हिंदी (401)
16 जून 2023 शुक्रवार अंग्रेजी (411)
17 जून 2023 शनिवार विज्ञान (200)
19 जून 2023 सोमवार गणित (100)
20 जून 2023 मंगलवार सामाजिक विज्ञान (300)
21 जून 2023 बुधवार संस्कृत (512)
22 जून 2023 गुरुवार उर्दू (508)
23 जून 2023 शुक्रवार नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन
फेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय
24 जून 2023 शनिवार मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507),
सिंधी (509), पेंटिंग (162), गायन वादन (163),
तबला पखावज (164), कंप्यूटर (165)

Ruk Jana Nahi Class 10th timetable Download

रुक जाना नहीं कक्षा 10th परीक्षा का टाइम टेबल चेक करने की प्रक्रिया आपको आर्टिकल में दी जा रही है। सभी छात्र टाइम टेबल चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों पर ध्यान दें।

  • रुक जाना नहीं कक्षा 10th परीक्षा का टाइम टेबल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  • स्क्रीन पर खुले हुए पेज में आपको कक्षा 10वीं रुक जाना नहीं परीक्षा का टाइम टेबल चेक करने का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल जून 2023 - Ruk Jana Nahi Class 10th timetable
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Ruk Jana Nahi Class 10th time Table खुल जाता है।
  • टाइम टेबल की आप पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते है।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड

Ruk Jana Nahi Class 10th admit card जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता। छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं एडमिट कार्ड को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड में प्राप्त जानकारी

  • छात्र का नाम
  • माता-पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • सब्जेक्ट कोड
  • परीक्षा की तिथि
  • विषय
  1. संशोधित टाइम टेबल ओपन स्कूल परीक्षा जून 2023 (10वीं और 12वीं)
  2. संशोधित समय सारणी “RJN” परीक्षा जून 2023 (10वीं और 12वीं)
  3. संशोधित समय सारणी “आ अब लौट चलें” परीक्षा जून 2023 (10वीं और 12वीं)
  4. समय सारणी कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा जून 2023
  5. टाइम टेबल सीबीएसई ऑन डिमांड परीक्षा जून 2023
रुक जाना नहीं 10 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
Ruk Jana Nahi Class 10th एग्जाम कब करवाए जाएंगे ?

रुक जाना नहीं कक्षा 10 की परीक्षा 15 जून से करवाए जाएंगे।

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं कक्षा 10th एग्जाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हम Ruk Jana Nahi Class 10th time Table कैसे चेक कर सकते हैं ?

उसके लिए आपको www.mpsos.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

रुक जाना नहीं कक्षा 10 वीं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?

अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। सभी छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने पर सूचित दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में हमे कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होंगी ?

छात्र का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, सब्जेक्ट कोड, परीक्षा की तिथि, परीक्षा प्रारम्भ होने का समय आदि जानकारिया प्राप्त होंगी।

रुक जाना नहीं का फॉर्म / आवेदन पत्र कब भरा जाएगा ?

रुक जाना नहीं का आवेदन पत्र जून में भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहता है वो इसकी अंतिम तिथि से पहले ये आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment