लाडली बहना योजना 2023 आवेदन 25 मार्च से, आवेदन प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज देखें

मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) को लागू करने की घोषणा की गयी है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के लिये प्रदेश सरकार के द्वारा यह योजना चलायी जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को एक हजार रूपये प्रतिमाह बतौर आर्थिक सहायता के दिये जायेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की घोषणा की। योजना की घोषणा करते हुये कहा गया कि 25 मार्च 2023 से 30 अपै्रल 2023 तक योजना के पात्र आवेदकों के फार्म लिये जायेंगे। आवेदन की पुष्टि हो जाने पर जून के प्रथम सप्ताह से महिलाओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाडली योजना की सहायता राशि का पैसा पंहुच जायेगा।

लाडली बहना योजना 2023 आवेदन 25 मार्च से, आवेदन प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज देखें
लाडली बहना योजना आवेदन प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज देखें
योजनालाडली बहना योजना
राज्यमध्य प्रदेश राज्य सरकार
लाभार्थी मध्य प्रदेश की महिलायें
आयु सीमान्यूनतम 21 वर्ष
आवेदन का माध्यम आफलाईन
आधिकारिक वेबसाईट अभी तक घोषित नहीं की गयी है।
कहां आवेदन करें अपने नजदीकी वार्ड केन्द्र या ग्राम पंचायत के कार्यालय में
लाभ गरीब महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदेश सरकार के द्वारा दिये जायेंगे।

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश

लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। आर्थिक रूप से कमजोर और विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस योजना को मध्य प्रदेश की महिलाओं की सहायता करने के लिये चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत 60 वर्ष तक की आयु वाली सभी महिलायें योजना का लाभ उठाने की पात्र हैं। सरकार के द्वारा प्रत्येक गांव और पंचायतों में कैंप लगाये जायेंगे। मार्च महीने के अन्त में यह कैंप लगने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 25 मार्च से आवेदन करने के लिये कैम्प लगाये जायेंगे। यह कैम्प 30 अप्रैल तक लगे रहेंगे ताकि सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा सके। हालांकि सरकार के द्वारा कहा गया है कि यदि तय समय पर सभी आवेदन पूर्ण नहीं होते हैं, तो आवेदन की तिथि को आगे बढाया जा सकता है।

योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को प्रतिमाह 1000 रूपये की धनराशि बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। जून 2023 से इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। इस योजना के तहत विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता और विधवा औरतों को आर्थिक सहायता दी जायेगी। ऐसी महिलायें जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, लेकिन पेंशन का लाभ नहीं पा रही है। तो ऐसी महिलाओं को भी लाडली बहना योजना के तहत 1000 रूपये हर महीने दिये जायेंगे।

मध्य प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिये पात्रता

लाडली बहना योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की महिलायें ही ले सकती हैं। अन्य पात्रतायें निम्नलिखित हैं।

  • लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिये महिला का मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिये महिला की पारिवारिक आय ढाई लाख सालाना (2.5 Lakhs Per Anum) से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • महिला की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिये।
  • महिला विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता अथवा विधवा हो सकती है। अविवाहित महिलाओं को इस योजना से बाहर रखा गया है।
  • इस योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष है। किसी कारणवश पेंशन का लाभ नहीं पाने वाली महिलायें भी इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • 5 एकड से अधिक जमीन पर मालिकाना हक रखने वाले परिवार को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।
  • आवेदक करदाताओं की सूची में न आता हो। अर्थात जो लोग टैक्स चुकाते हैं, वे लोग इस योजना के लिये पात्र नहीं हैं।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिये कुछ दस्तावेजों का अनिवार्य रूप से होना आवश्यक है।

  • आवेदक बहन का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, (Aadhaar Card) पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त समग्र आई डी (Samagra ID) पहचान पत्र।
  • महिला का राशन कार्ड.
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • हर महीने पैसे प्राप्त करने के लिये बैंक की पासबुक की छाया प्रति अथवा विवरण (Bank Details)

लाडली बहना योजना 2023 आवेदन 25 मार्च से, आवेदन प्रक्रिया देखें

MP Ladli Bahna Yojana में बहनों को आवेदन करने के लिये कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। सरकार के द्वारा प्रत्येग गांव और वार्डों में कैम्प लगाने की घोषणा की गयी है। बहनें अपने नजदीकी किसी भी वार्ड केन्द्र में जाकर इस योजना के लिये आवेदन कर सकती हैं। आपके गांव और वार्ड में कैम्प लगने की तिथि प्रशासन के द्वारा आपको बता दी जायेगी। योजना के प्रथम चरण में आवेदन की प्रक्रिया को केवल ऑफलाईन ही रखा गया है। आप कैम्प में उपर बताये गये सारे दस्तावेज लेकर जायें। कैम्प के अधिकारी / कर्मचारी के पास सभी दस्तावेज जमा कर दें। कर्मचारी के द्वारा आपका आवेदन भर लिया जायेगा। सरकार जल्द ही इस प्रक्रिया को आनलाईन भी करने जा रही है।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023

MP Ladli Bahna Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 28 जनवरी 2023 को किया गया था।
  • इस योजना का उद्देश्य समाज के निम्न स्तर में आने वाली महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को एक हजार रूपये हर महीने बतौर आर्थिक सहायता के प्रदान किये जायेंगे।
  • राज्य सरकार प्रतिमाह 1000 रूपये महिलाओं के बैंक खाते में भेजेगी।
  • राज्य में निवास करने वाली महिलाओं को एक वर्ष में 12000 रूपये की धनराशि बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
  • विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • योजना का लाभ पाने के लिये महिला की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिये।
  • आवेदक महिला शादीशुदा, तलाक शुदा, परित्यक्ता अथवा विधवा सभी महिलायें इस योजना के लिये आवेदन कर सकती हैं।

मध्य प्रदेश Ladli Bahna Yojana से सम्बन्धित प्रश्न

लाडली बहना योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को एक हजार रूपये की बतौर सहायता धनराशि प्रतिमाह राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है।

लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

इस योजना में राज्य सरकार के द्वारा एक हजार रूपये 1000 प्रतिमाह लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?

शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और संसदीय दल के नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाले चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।जना में कितने पैसे मिलते हैं

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत कब हुई?

28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। जून 2023 के प्रथम सप्ताह तक योजना के तहत लाभार्थियों को उनके खाते में 1000 रूपये की पहली किस्त जारी कर दी जायेगी।

Photo of author

Leave a Comment