AePDS Bihar – जन वितरण पर प्रणाली बिहार पोर्टल, epos.bihar.gov.in क्या है? जानें

बिहार राज्य सरकार नागरिकों के लिए अनेक योजनाओं के जरिये उनके विकास को सुनिश्चित करती है। ऐसी ही एक योजना में से एक है – ऑनलाइन राशन खाद्य वितरण प्रणाली. जिसे AePDS के नाम से भी जाना जाता है। इस सुविधा के माध्यम से नागरिकों को हर माह न्यूनतम दर पर खाद्य पदार्थ व राशन ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

बिहार राज्य सरकार नागरिकों के लिए अनेक योजनाओं के जरिये उनके विकास को सुनिश्चित करती है। ऐसी ही एक योजना में से एक है – ऑनलाइन राशन खाद्य वितरण प्रणाली. जिसे AePDS के नाम से भी जाना जाता है। इस सुविधा के माध्यम से नागरिकों को हर माह न्यूनतम दर पर खाद्य पदार्थ व राशन का वितरण किया जाता है। ये एक ऐसी योजना है जिसका लाभ राज्य के उन गरीब वर्ग के लोगों को मिलता है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं नहीं होती। ऐसे परिवारों के पास आय का कोई नियमित साधन न होने के चलते इनके लिए सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ उचित मूल्य दरों पर उपलब्ध कराया जाता है। आज इस लेख में हम आप को AEPDS Bihar के संबंध में जानकारी देंगे। जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें

AePDS Bihar – जन वितरण पर प्रणाली बिहार पोर्टल, epos.bihar.gov.in क्या है? जानें
AePDS Bihar – जन वितरण पर प्रणाली बिहार पोर्टल

यहाँ जानिए AEPDS का फुल फॉर्म

आइये सबसे पहले जानते हैं कि AEPDS Full Form क्या होता है ? इसका फुल फॉर्म है Aadhaar enabled Public Distribution System. जिसका हिंदी अनुवाद है ‘आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली’. आप की जानकारी के लिए बता दें कि देश के सभी राज्यों में इसकी शुरुआत की गयी है। इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में की जा चुकी है। अलग-अलग राज्यों में सभी नागरिक इसका लाभ ले सकते हैं। ऐसे ही आज हम अपने लेख में बात कर रहे हैं बिहार राज्य के AePDS Bihar Portal की। जिसके जरिये बिहार के सभी योग्य राशन कार्ड धारक इस पोर्टल (AePDS Bihar online portal )के माध्यम से अपने राशन कार्ड से जुडी प्रत्येक जानकारी घर बैठे ही देख पाएंगे।

आर्टिकल का नाम AEPDS Bihar: बिहार राशन कार्ड
संबंधित राज्य बिहार
पोर्टल का नाम AEPDS Bihar पोर्टल
योजना का नाम बिहार जन वितरण अन्न योजना
उद्देश्य राज्य के सभी राशन कार्ड धारक नागरिकों को राशन उपलब्ध कराना।
वर्तमान वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइट epos bihar gov in
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-194, 1967

AEPDS Bihar पोर्टल क्या है ?

AePDS बिहार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक ऑनलाइन प्रणाली है जिस के माध्यम से राज्य के सभी गरीब परिवारों को कम दामों में राशन/ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाएंगे। बिहार का epos Bihar gov in बिहार पोर्टल, सरकार द्वारा अपने बिहार राज्य वासियों के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल के जरिये सभी बिहार के राशन कार्ड धारक नागरिक आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ही अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देख सकेंगे। बिहार का ये AePDS Online Portal राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड से जुडी हुई अनेक सेवाएं प्रदान करता है।

बिहार राशन कार्ड: AePDS Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

AePDS Bihar Portal पर राशन कार्ड धारक सभी राशन कार्ड संबंधी जानकारी देख सकते हैं। इसके साथ ही अन्य उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाने कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वो घर बैठे ही सभी राशन कार्ड से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी और सुविधा का लाभ ले सकेंगे। AePDS Bihar online portal पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची आप आगे पढ़ सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PDS Bihar/ epos bihar gov in ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं :

  1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)
  2. विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions)
  3. आरसी डिटेल – RC Details
  4. स्टॉक रजिस्टर- Stock Register
  5. एफपीएस स्टेटस – FPS Status
  6. आरसी ट्रांसफर – RC Transfer
  7. बेनिफिशरी वेरिफिकेशन – Beneficiary Verification
  8. प्रतिशत डिस्ट्रीबूशन स्टेटस – Distribution Status
  9. लाभार्थी का सत्यापन – Member Verification
  10. नॉमिनी नामांकित सार – Nominee Abstract
  11. आवंटन विवरण – Allotment Details

AEPDS बिहार पोर्टल पर राशन कार्ड की Details देखने की प्रक्रिया यहाँ जानें –

यहाँ आप अपने राशन कार्ड की डिटेल्स देखने की प्रक्रिया जान सकते हैं। यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप को अपने राशन कार्ड की डिटेल्स चेचक करने के लिए AEPDS Bihar Portal पर जाना होगा।
  • आप के सामने होम पेज खुलेगा।
  • अब आप को होम पेज पर दिए गए अनेक विकल्पों में से RC details पर क्लिक करना है।
    आरसी रिपोर्ट बिहार ऐसे देखिए RC report bihar checck
  • क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा जहाँ आप को जैसे कि – माह, वर्ष और अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा।
  • जैसे की यदि आप को वर्ष 2024 के जुलाई माह की राशन आयी या नहीं, इस बारे में देखना है तो आप को जुलाई और वर्ष 2024 का चयन करना होगा।
  • साथ में अपनी राशन कार्ड संख्या भी भरें। और अंत में सब्मिट कर दें।
  • अब आप के चयन के अनुसार सबंधित जानकारी आप के स्क्रीन पर आ जाएगी।

AePDS के लेन देन का विवरण

बिहार राशन कार्ड पोर्टल के AePDS सिस्टम के अंतर्गत होने वाले लेन देन का विवरण आप आगे दी गयी सारणी में देख सकते हैं। लेख में आपको AePDS से संबंधित सारा डाटा उपलब्ध कराया गया है।

क्रम
संख्या
पीडीएस लेन देनलेन देन की स्थिति से सबंधित डाटा
1राज्य में पीडीएस के तहत जारी किए गए राशन कार्ड1,84,64,339
2अगस्त 2022 तक राशन का लाभ प्राप्त कर चुके परिवारों की संख्या1,67,56,724
3ONOR योजना के तहत पोर्टेबिलिटी कार्डों की संख्या63,68,926
4वर्तमान में राज्य में सरकारी राशन कार्ड की दुकानें50,328
5वर्तमान समय में राज्य में सरकारी राशन कार्ड की सक्रिय दुकानें6,874
6मासिक लेन देन का प्रतिशत90.75%
7औसत मासिक लेन देन1,68,83,215
8PMGKY कार्ड1,67,50,287

यह भी पढ़ें : बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें

यदि आप भी PMGKAY Details Check यानी की केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जानकारी देखने के इच्छुक हैं तो आप यहाँ दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं –

  • PMGKAY Details Check Online करने के लिए आप को सबसे पहले AEPDS Bihar पर जाना होगा।
  • अब आप को Reports के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में से PMGKAY के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा, जहाँ आप को पूछी गयी कुछ जानकारियां भरनी होंगी।
  • जैसे कि – संबंधित वर्ष और माह का ड्राप डाउन मेनू में चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • चुनाव करते ही उस महीने की योजना के अंतर्गत विस्तृत जानकारी खुल जाएगी।
    पीएमजीकेएवाइ रिपोर्ट बिहार यहाँ देखिए
  • अब आप यहाँ पूरे चार्ट को ऑनलाइन ही देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आप की PMGKAY Details Check करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

AEPDS Bihar Portal पर Detailed Transactions ऐसे देखें

  • Detailed Transactions की जानकारी के लिए आप को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल  पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आप को Reports के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में से “Detailed Transaction” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को जिस तिथि की जानकारी देखनी है वो तारीख डालनी है।
  • और अंत में सबमिट पर क्लिक करना होगा।
    बिहार एईपीडीएस detailed transaction रिपोर्ट देखें यहाँ
  • सब्मिट पर क्लिक करते ही आप आप के सामने “Detailed Transaction” की रिपोर्ट खुल जाएगी।
  • अब आप घर बैठे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : बिहार हर घर बिजली योजना

बिहार राशन कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर

AEPDS Bihar Portal क्या है ?

बिहार पोर्टल (AEPDS Bihar Portal) एक प्रकार का सरकारी पोर्टल है जिसके माध्यम से सभी नागरिक राशन कार्ड संबंधी जानकारियों को ऑनलाइन ही देख सकेंगे।

बिहार AEPDS Portal से किसे लाभ मिलेगा?

इस पोर्टल (बिहार AEPDS Portal) से राज्य के सभी राशन कार्ड धारक नागरिकों को लाभ मिलेगा।

AePDS की फुल फॉर्म क्या है?

AePDS की फुल फॉर्म Aadhaar enabled Public Distribution System है।

बिहार राज्य के AEPDS Bihar Portal से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिहार पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-194 है। 

हेल्पलाइन नंबर

यदि आप को बिहार AEPDS Portal और राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिये या आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-194 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप sfcpgrms@gmail.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment