यदि आप एक पिता है या फिर बनने वाले हैं तो अपनी बेटी को उज्ज्वल भविष्य देने के लिए सरकार की इन 3 बेहतरीन योजनाओं में निवेश अवश्य करें. हर मां-बाप का कर्तव्य बनता है कि वह बेटी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाए और उसे भविष्य में किसी पर निर्भर न होना पड़े. लोगों को सही दिशा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक सरकारी योजनाएं (Sarkari Yojana) शुरू की गई हैं जो बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देती है. तो आइए जानते है किन 3 सरकारी योजनाओं में निवेश करके आपकी बेटियां लखपति बन सकती है.
सरकार की 3 बेहतरीन योजनाएं
1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
भारत सरकार के द्वारा संचालित Sukanya Samriddhi Yajana एक विशेष बचत योजना है, जो की 10 साल तक की आयु वाली लड़कियों के लिए खोला जा सकता हैं. ये एक सुरक्षित और भरोसेमंद स्कीम है. जिसमें 15 सालों तक लगातार निवेश करना होता है और 21 साल के बाद ये योजना मैच्योर हो जाती है. इस स्कीम के अंतर्गत आप न्यूनतम राशि 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा कर सकते है. वर्तमान में इस योजना पर 8.2 फीसदी वार्षिक ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा योजना में जमा राशि और मिलने वाला ब्याज दोनों कर मुक्त है.
2. महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate)
भारत सरकार द्वारा देश की महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान बचत योजना शुरू की गई है. इस योजना में कोई भी महिला निवेश कर सकते है, इस पर 7.5% प्रति वर्ष की चक्र वृद्धि तिमाही की निश्चित ब्याज दर 2 साल के लिए निवेश कर सकते है. निवेश करने के लिए महिलाएं या लड़कियाँ आवेदन करने के पात्र है और आप इसमें अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते है. इसके अतिरिक्त इस योजना में जमा राशि और अर्जित ब्याज आयकर से मुक्त है. यदि आप इस योजना में 2 लाख रुपए निवेश करते है तो दो साल आपको 2,32,044 रूपये मिलेंगे.
यह भी देखें: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024: डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म (PPF, NSC, FD ब्याज दर)
3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)
ये एक दीर्घकालीन बचत योजना है जो सरकार द्वारा चलाई जाती है. इस योजना में लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है. यदि आपकी बेटी नाबालिग है, तो बेटी के माता-पिता उसके नाम से निवेश कर सकते है. इस स्कीम को आप न्यूनतम राशि 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा कर सकते है, निवेश करने की समय सीमा 15 वर्ष है जिसे 5 साल के ब्लॉक में 5 बार बढ़ाया जा सकता है. वर्तमान में PPF अकाउंट में 7.1 % की दर से वार्षिक ब्याज मिल रहा है और जमा राशि एवं अर्जित ब्याज कर -मुक्त है. यदि आप इस योजना में 15 साल तक 1.5 लाख रुपए निवेश करते है तो 15 साल के बाद आपकी बेटी 40,68,209 रुपये की मालिक होगी और वही 5 साल के लिए खाते को आगे बढ़ा दिया जाता है तो 20 साल के बाद आपकी बेटी को 66,58,288 रुपए मिलेंगे.
इन तीनों योजनाओं में से आप किसी भी एक योजना का चयन कर सकते है, योजना में जमा धन का उपयोग आप अपनी बेटी की पढ़ाई, शादी आदि खर्चो को पूरा करने की लिए कर सकते है.