दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023: राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – Dindayal Antyodaya Yojana

दीनदयाल अंत्योदय योजना सरकार द्वारा देश के गरीब व कमजोर का जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है उनको रोजगार दिलवाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शुरुआत की। इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग व शहरी क्षेत्र के लोग ले सकते हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023 का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार NRLM-Dindayal Antyodaya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट aajeevika.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आप आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें।

दीनदयाल अंत्योदय योजना : राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म -
Dindayal Antyodaya Yojana

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023

Dindayal Antyodaya Yojana शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए शुरू की गयी है।

इस योजना के तहत उम्मीदवारों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए उन्हें रोजगार प्रदान किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरें हैं वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।

दीनदयाल अंत्योदय योजना सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं ? योजना के क्या-क्या लाभ प्राप्त होते है व लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

आदि आर्टिकल में दिया जा रहा है उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है।

आर्टिकल राष्ट्रीय आजीविका मिशन
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
लाभ देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों
के गरीब नागरिकों को
उद्देश्य आय में वृद्धि करवाना
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट aajeevika.gov.in

Dindayal Antyodaya Yojana का उद्देश्य

दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्रदान करवाना है। जिन लोगो के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है, व जिनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है।

उनको रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शुरुआत की। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन प्रकिया को पूरा किया है वे योजना का लाभ ले सकते हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना के लाभ

योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को जो लाभ प्राप्त होते हैं उनकी सूची नीचे लेख में दी गयी है। सभी उम्मीदवार सूची में दिए गए चरणों को पढ़ें।

  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय ग्रामीण व शहरी योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रवधान देने की घोषणा की गयी है।
  • योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की सहायता के लिए ब्याज भुगतान पर आर्थिक मदद की जाती जाती है।
  • सड़कों पर रहने वाले लोग, कूड़ा बीनने वाले, ठेली लगाने वाले लोगो को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
  • BPL कार्ड धारक परिवारों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से प्राथमिक समर्थन देने के लिए प्रत्येक समूह को 10000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
  • 50000 रुपये की धनराशि सहायता के रूप में पंजीकृत क्षेत्रों के स्तर महासंघों को प्रदान किये जाएंगे।
  • Dindayal Antyodaya Yojana के माध्यम से युवाओं के प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन

इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की गरीबी को दूर करना है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शुरुआत 2011 में की गयी जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आय में वृद्धि करना व उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

इस राष्ट्रीय आजीविका मिशन को 4,459 प्रखंडों, 29 राज्‍यों, 586 जिलों व 5 केन्‍द्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है। इन सभी स्थानों पर युवाओं को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत किये गए कार्य

  • योजना के तहत 60 हजार लोगों को घर प्रदान किये गए।
  • Dindayal Antyodaya Yojana के माध्यम से 4 लाख आवेदकों को रोजगार प्रदान किया गया।
  • बेघर लोगों के लिए योजना के माध्यम से 1 हजार तक रहने के लिए आश्रय बनाये गए।
  • इस योजना के अंतर्गत 16 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के पहचान पत्र बनवाये गए।
राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण/शहरी मिशन के घटक
  • औपचारिक वित्‍तीय संस्‍थान तक ग्रामीण आर्थिक रूप से गरीबों लोगों की पहुंच सुनिश्चित करवाना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण हाट की स्‍थापना
  • ग्रामीण स्‍वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्‍थानो की स्थापना
  • कृषि माध्यम से आजीविका को प्रोत्‍साहन
  • गैर-कृषि आजीविका को प्रोत्‍साहन देना

Dindayal Antyodaya Yojana के लिए दस्तावेज

दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को बना कर रखना होता है। जिनके बिना योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। Dindayal Antyodaya Yojana से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों की जानकारी नीचे सूची में दी जा रही है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण/शहरी मिशन का लाभ लेने के
    लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Dindayal Antyodaya Yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन प्रकिया को पूरा करना होगा। दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रकिया लेख में नीचे दी गयी है। सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर aajeevika.gov.in जाएँ। Dindayal-Antyodaya-yojana
  • होम पेज में लॉगिन पर क्लिक कर के सबसे पहले लॉगिन आईडी बनाएं।
  • लॉगिन आईडी बनाने के बाद खुले हुए पेज में यूजर नाम पासवर्ड डालें।
  • अब आपको लॉगिन के नीचे रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें। Dindayal Antyodaya Yojana
  • फिर खुले हुए नए पेज में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें। Dindayal-Antyodaya-Yojana
  • और Create New Account पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा वहां आप रोजगार सम्बन्धित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना सम्बन्धित कुछ प्रश्न उत्तर

Dindayal Antyodaya Yojana के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

दीनदयाल अंत्योदय योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट aajeevika.gov.in है।

राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण/शहरी मिशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ?

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट का विवरण आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं ?

मिशन के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन aajeevika.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भरें जाएंगे।

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत किये गए कार्य क्या-क्या है ?

इस योजना के माध्यम से चार लाख लोगो को रोजगार दिलवाया गया है। राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण/शहरी मिशन के अंतर्गत 16 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के पहचान पत्र बनवाये गए और 60 हजार लोगों को घर प्रदान किये गए।

Dindayal Antyodaya Yojana का उद्देश्य क्या है ?

दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्रदान करवाना है। जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।

राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण/शहरी मिशन के घटक क्या-क्या हैं ?

ग्रामीण स्‍वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्‍थानो की स्थापना, औपचारिक वित्‍तीय संस्‍थान तक ग्रामीण आर्थिक रूप से गरीबों लोगों की पहुंच सुनिश्चित करवाना, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण हाट की स्‍थापना, गैर-कृषि आजीविका को प्रोत्‍साहन देना, कृषि माध्यम से आजीविका को प्रोत्‍साहन

हेल्पलाइन नंबर

जिन उम्मीदवार दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन से सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करनी है या आपको योजना सम्बन्धित कोई परेशानी होती है तो आप भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर 23461708 पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment