बिहार जल जीवन हरियाली योजना

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत पश्चिम चम्पारण के चंपापुर गांव से की थी। जल जीवन हरियाली योजना को शुरू करने के पीछे नीतीश कुमार ने तर्क दिया था कि जो राज्य के 280 प्रखंड सूखे से प्रभावित हुए और भूमि का जलस्तर अधिकांश ज़िलों में काफ़ी निचले स्तर पर चला गया है इसलिए पर्यावरण के संतुलन के बारे में तत्काल कोई क़दम नहीं उठाए तो आने वाले समय में पूरे राज्य में भयंकर जल संकट शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश ने तीन वर्षों के अंदर Jal Jeevan Hariyali Yojana पर क़रीब 24 हज़ार करोड़ रु ख़र्च करने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत कई करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा।

जल जीवन हरियाली योजना बिहार अप्लाई | JAL JEEVAN HARIYALI ABHIYAN  APPLY ONLINE
जल जीवन हरियाली योजना बिहार अप्लाई | JAL JEEVAN HARIYALI ABHIYAN APPLY ONLINE

पानी के परंपरागत स्रोत जैसे- तालाब, पोखर, कुओं का निर्माण किया जायेगा। साथ ही पुराने तालाब, पोखर, कुओं जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिससे जमीन के अंदर पानी का स्तर बढ़ने में मदद मिले। इस लेख में हम आपको जल जीवन हरियाली अभियान की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण सूचनाओं से अवगत कराएंगे। JAL JEEVAN HARIYALI ABHIYAN APPLY ONLINE और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें।

जल जीवन हरियाली योजना बिहार

जलवायु परिवर्तन से पैदा हुए पारिस्थितिक चुनौतियों से निपटने तथा जल प्रदूषण को मुक्त रखने, इसके स्तर को संतुलित बनाये रखने के लिये, हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों और विशेषज्ञों के समन्वय से जल जीवन हरियाली अभियान का क्रियान्वयन मिशन मोड़ में किया जा रहा है। 2022 तक तीन साल में इस योजना पर 24 हजार 524 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में इस योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र को भूमिगत जल मिल सके और भूमि का जलस्तर बढ़ सके इसके लिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को तालाब पोखर आदि बनाने के लिए सब्सिडी दी जायेगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है।

अब नीचे दी गयी सारणी की सहायता से हम आपको जल जीवन हरियाली योजना के बारे में कुछ जरूरी जानकारी दे रहें हैं। यदि आप भी इन जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी सारणी देखें –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
योजनाजल जीवन हरियाली योजना
अभियान की शुरुआत26/10/2019
अभियान शुरू कियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
योजना पर खर्च होने वाली राशि24 हजार 524 करोड़
उद्देश्यस्वच्छ व संतुलित पर्यावरण 
सब्सिडी राशि75,500/- रूपये तक
वर्तमान वर्ष2021
ऑफिसियल वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें : बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन अप्लाई

जल जीवन हरियाली योजना पर किसानों को प्राप्त सब्सिडी

Jal Jeevan Hariyali Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी किसान नागरिकों तक लाभ पहुँचाया जायेगा। बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को 75,500 रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है ताकि किसान भूमिगत जल से खेत की सिंचाई कर सकें। वर्तमान में बिहार के कई किसान जल जीवन हरियाली योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके लिए बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर किसानों से सिंचाई हेतु सब्सिडी पर तालाब बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है बिहार के सभी जिलों के किसान इस सब्सिडी राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं इस योजना में एक किसान को कम से कम 1 एकड़ खेत में सिंचाई करने के लिए सब्सिडी मिलेगी इसके लिए किसान पात्रता को दो वर्गों में बांटा गया है।

  • व्यक्तिगत श्रेणी – इस श्रेणी में वे किसान आते हैं जो न्यूनतम 1 एकड़ भूमि में सिंचाई करना चाहते हैं और इस योजना के लिए व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना चाहते हैं।
  • सामूहिक श्रेणी – इस श्रेणी में कम जोत भूमि के किसान शामिल हैं। इसमें एक से ज्यादा किसान समूह बनाकर एक एकड़ या एक इकाई में सिंचाई करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो किसान इस योजना का लाभ 5 हेक्टेयर से अधिक रकबे में एक साथ लेना चाहते हैं, उन्हें शत–प्रतिशत वास्तविक लागत के अनुरूप सब्सिडी दी जाएगी।

जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्य

नीचे दी गयी सूची में उपलब्ध जानकारी के माध्यम से हम आपको जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के बारे में सूचित करने जा रहें हैं। दी गयी जानकारी पढ़ें –

  1. पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण।
  2. वैकल्पिक फसलों ,टिपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य तकनीकों का उपयोग।
  3. सौर ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देना।
  4. जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान।
  5. सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त करना।
  6. सिंचाई के साधनों जैसे पुराने तालाब, पोखर, आहरों का जीर्णोद्धार करना।
  7. सार्वजनिक कुंओं को चिन्हित करना उनका जीर्णोद्धार करना।
  8. सार्वजनिक चापाकलों , तालाब, पोखर, आहरों,नलकूपों के किनारे सोख्ता या जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना।
  9. नदी ,नालों पर जल संचयन चैक डैम और अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना।
  10. नए जल स्रोतों का निर्माण तथा जिन नदियों में पानी अधिक है उनका पानी कम जल वाले क्षेत्रों तक पहुंचाना।
  11. भवनों में वर्षा जल संचयन संरचना बनवाना।

यह भी पढ़ें : बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना पाए 6 हजार रुपये

योजना हेतु पात्रता

अब हम आपको बताएंगे कि JAL JEEVAN HARIYALI ABHIYAN का आवेदन कौन कर सकते हैं? सरकार द्वारा जलजीवन हरियाली योजना में आवेदन करने हेतु कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की गयी हैं। इन सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी सूचना पढ़ें –

  • एक किसान को कम से कम एक एकड़ खेत में सिंचाई के लिए सब्सिडी मिलेगी एक एकड़ से कम पर सामूहिक रूप से आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके लिए किसानों को दो वर्गों में बांट गया है।
    • 1. व्यक्तिगत श्रेणी
    • 2. सामूहिक श्रेणी
  • सामूहिक श्रेणी में एक एकड़ से कम कृषि भूमि वाले किसान सामूहिक आवेदन कर सकते हैं । इस योजना (जल जीवन हरियाली मिशन) का लाभ एक से ज्यादा किसान समूह बनाकर एक एकड़ या एक इकाई में सिंचाई करने के लिए उठा सकते हैं। 
  • इसके अलावा जो किसान जल जीवन हरियाली मिशन का लाभ 5 हेक्टेयर से अधिक रकबे में एक साथ लेना चाहते हैं, उन्हें वास्तविक लागत की सब्सिडी दी जाएगी । 
  • व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदन के लिए एक एकड़ भूमि होनी आवश्यक है।
  • इसके साथ ही जीविका समूह औऱ एफ.पी.ओ वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : DBT Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म

जल जीवन हरियाली अभियान में चयन कैसे होगा
  • जल जीवन हरियाली योजना में एक एकड़ खेत को एक इकाई माना गया है।
  • कृषि विभाग के जल संचयन के 5 मॉडल चिन्हित हैं। जैसे की तालाबों, आहर-पाइन की उड़ाही, पौधे लगाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और जहां सूखा पड़ता है वहां पर नदियों का पानी पहुंचाना।
  • जिनमें से एक मॉडल पर किसानों द्वारा अपनी इच्छा से काम कराया जा सकता है।

जल-जीवन हरियाली अभियान खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन के लिए आवेदन कैसे करें

यहाँ हम आपको बिहार जल जीवन हरियाली योजना खेत में जल संचयन या यथा स्थान जल संचयन के लिए आवेदन कैसे करें इसकी ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं। इसकी प्रक्रिया हमने आपको कुछ स्टेप्स के द्वारा बताने की कोशिश की है। आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स देखें –

यह भी देखें(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें |

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document

  • जल-जीवन हरियाली योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर जायें। यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग की वेबसाइट है।
  • जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं –
jal-jeevan-hariyali-yojana-bihar
  • अब यहाँ इस वेबसाइट में नीचे आयें और DASHBOARD में योजनाओ की लिस्ट में जल जीवन हरियाली अभियान में आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं-
jal-jeevan-hariyali-yojana-bihar
  • अब आपके पास कुछ इस तरह का पेज आयेगा।
  • यहां आप जनरल यूजर पर क्लिक करें।
  • आप नीचे दी गयी पिक्चर में आसानी से देख सकते हैं –
jal-jeevan-hariyali-yojana-bihar
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा।
  • यहां सबसे पहले किसान का समूह या स्वयं किसान पर टिक लगाये।
  • उसके बाद अपनी किसान पंजीकरण संख्या पर क्लिक करें। (हम यहां स्वयं किसान पर टिक कर रहे हैं)
जल-जीवन-हरियाली-योजना
  • आपके सामने Jal Jeevan Hariyali Yojana का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • साथ ही आपके किसान पंजीकरण की कुछ जानकारी भी यहां आ जाती है।
  • जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते हैं –
जल-जीवन-हरियाली-योजना
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरें।
  • फिर एक बार दोबारा अपने द्वारा भरी जानकारी को देखें और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • जैसा कि नीचे दिए गए पिक्चर में दिखाया गया हैं –
जल-जीवन-हरियाली-योजना

उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आएगा। उसको भरकर अपना आवेदन सबमिट कर दें। इस तरह से आपका Jal Jeevan Hariyali Yojana के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।

जल जीवन हरियाली मिशन में आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • सबसे पहले बिहार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आप को वेबसाइट के होम पेज पर कुछ विकल्प दिखेंगे।
  • यहाँ आप को आवेदन की स्थिति/प्रिंट करें के ऑप्शन पर जाना है। फिर जल जीवन हरियाली आवेदन प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को अपना पंजीकरण नंबर भरना होगा।
  • साथ ही किसान का समूह या स्वयं किसान में से किसी विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप संबंधित जानकारी को देख सकते हैं और इसे प्रिंट भी करा सकते हैं।

Jal Jeevan Hariyali Yojana से सम्बंधित प्रश्न

जल जीवन हरियाली योजना (अभियान) क्या है?
जल जीवन हरियाली योजना बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा। और साथ ही स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण के लिए कार्य किये जायेंगे।

JAL JEEVAN HARIYALI ABHIYAN किसके द्वारा शुरू किया गया?
जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा की गई है ।

जल जीवन हरियाली योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?
हरियाली अभियान के तहत आवेदन करने पर 75,500/- रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। इसका लाभ किसानों को दिया जाता हैं।

Jal Jeewan Hariyali yojana के लिये आवेदन कैसे कर सकते हैं?
जल जीवन हरियाली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने की पूरी

जल जीवन हरियाली अभियान बिहार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण बनाना है ताकि पर्यावरण में सुधार लाया जा सकें।

हेल्पलाइन नंबर

Jal Jeevan Hariyali Yojana के बारे में हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको संबंधित हर आवश्यक सूचना प्रदान करने का प्रयास किया हैं। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी सूचनाओं से योजना का ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई न सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से जल जीवन हरियाली अभियान हेतु आवेदन कर सकेंगे। जल जीवन हरियाली स्कीम से जुडी समस्या के लिए आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – 0612-2233555

इसके अतिरक्त आप यहाँ दिए जा रहे लिंक पर भी क्लिक करके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यहाँ क्लिक कीजिये

यह भी देखेंबिहार बोर्ड 10th एडमिट कार्ड 2024 | Bihar Board 10th Admit Card 2024

बिहार बोर्ड 10th एडमिट कार्ड 2024 (जारी) | Bihar Board 10th Admit Card 2024

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें