Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जैसा की हम जानते हैं विश्व में शिरडी के साई बाबा जी का मंदिर काफी प्रख्यात है। यह मंदिर लोगों की आस्था का जीता जागता उदहारण है। मंदिर शैली की अनोखी मिसाल वाला यह देश उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मंदिरों से सुसज्जित है।

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in
Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking

इसे क्रम में शिरडी का साईं मंदिर भारत के बड़े और सबसे आमिर मंदिरों में गिना जाता है। आज हम आपको इस लेख में Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking online कैसे करें? Shirdi Darshan Ticket Free/Paid Book Online कैसे करें? इन सबके बारे में बताने जा रहे हैं।

लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गयी है। आप इसकी ऑफिसियल साइट @online.sai.org.in की सहायता से श्री साई शिरडी दर्शन टिकट बुकिंग ऑनलाइन करा सकेंगे।यदि आप भी Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking कैसे करें?इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

Shri Sai Shirdi Darshan @online.sai.org.in पर अपना registration कैसे करें?

यदि आप भी Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना पंजीकरण सबसे पहले श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की ऑफिसियल वेबसाइट @online.sai.org.in पर जाकर करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ही आप ऑनलाइन Sai Shirdi Darshan Ticket Booking करा सकेंगे। शिरडी की ऑफिसियल वेबसाइट @online.sai.org.in पर अपना पंजीकरण कैसे करें आईये जानते हैं। –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए ऑफिसियल साइट online.sai.org.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको रजिस्ट्रर पर क्लिक कर देना है। sai baba shirdi online rejistration
  • अब आपके सामने नया पेज पर एक फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको इन सभी जानकारियों को भरना होगा जैसे – आपका नाम(first name, middle name, last name), मोबाइल नंबर , date of birth(जन्मतिथि), address (पता), country (देश), state (राज्य), पिनकोड ,फोटो आईडी प्रोफ (जैसे आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,राशन कार्ड ,वोटर कार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट कर दें ) और फोटो एआईडी कार्ड नंबर saibaba sanshthan trust rajistration
  • अब आपको username वाले सेक्शन पर अपना ईमेल आईडी डालनी है। और create a password वाले सेक्शन पर आपको अपना पासवर्ड बनाना है। अब आपको इस पासवर्ड को confirm your password वाले सेक्शन पर भी भर देना है।
  • साथ ही आपको फोटो को भी लगाना होगा।
  • अंत में आपको term and condition पर क्लिक कर देना है। continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल फ़ोन पर one time password आ जाएगा जिसे आपको भर देना है और continue वाले पर क्लिक कर देना है।
  • आपके अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर रेजिस्ट्रेशन लिंक भेज दिया जाएगा। अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

यह भी पढ़ें : चार धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें

Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online

श्री साईं दर्शन टिकट बुकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी संक्षेप में इस सारणी के माध्यम से जानें –

आर्टिकल का नाम Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online
संस्थान का नामश्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान
ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआतअगस्त 2011
पोर्टल की शुरुआत की गयीशिर्डी के श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा
पोर्टल का उद्देश्यसाई शिरडी दर्शन हेतु ऑनलाइन बुकिंग
लाभार्थीसभी श्रद्धालु
ऑनलाइन बुकिंग प्रकारपेड और फ्री ऑनलाइन बुकिंग
आवेदन हेतु कौन सी वेबसाइट पर विजिट करेंSai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online / ऑनलाइन बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट

SSST @online.sai.org.in पर लॉगिन कैसे करें?

जैसे की आप जानते हैं कि Shirdi Darshan के लिए श्रद्धालु को ऑनलाइन अपने स्लॉट को बुक करने होगा। मंदिर में रोजाना 15 हजार दर्शन पास श्रद्धालुओं को दिए जा रहे है। जो की ऑनलाइन प्राप्त होंगे इन 15 हजार पास में से 10 हजार पास मुफ्त हैं ।

दर्शन के लिए दर्शन पास का होना अनिवार्य है। आपको शिरडी दर्शन के लिए ऑफलाइन पास उपलब्ध नहीं होगा। Darshan passes of shirdi sai baba Free/Paid Book Online के लिए आपको @online.sai.org.in पर लॉगिन करना होगा तभी आप ऑनलाइन shri sai baba दर्शन पास बुक करा सकेंगे इसके लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • लॉगिन करने के लिए आपको shri saibaba sansthan trust ,shirdi की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना है।
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी,पासवर्ड ,और कैप्चा कोड को भर देना है और लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है। sai baba sanshtan login
  • अब आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आप को मीनू बार में दिए गए free darshan और paid darshan में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

Shirdi Darshan Ticket Booking कैसे करें

आप दर्शन पास या टिकट को ऑनलाइन दो माध्यमों से प्राप्त कर सकेंगे आप shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन से या फिर इनकी ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in से अपना ऑनलाइन दर्शन टिकट बुक कर सकेंगे।Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online कैसे करें ? इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

यह भी देखेंराष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) - लाभ और उद्देश्य

  • यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन से बुकिंग करते हैं तो वहां पर आपको paid पास ही उपलब्ध किये जा रहे हैं और एप्लीकेशन पर हर एक लॉगिन पर आपको एक ही पास उपलब्ध हो पायेगा।
  • आप चाहें तो shri saibaba sansthan trust shirdi की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in की सहायता से अपना Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking कर सकते हैं क्यूंकि यहाँ से आपको मुफ्त(free) दर्शन पास की सुविधा मिल सकेगी।
  • यदि आपका पहले से इस वेबसाइट पर अकाउंट बना है या आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो आपको ईमेल आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर देना है। sai baba sanshtan login
  • लॉगिन कर देने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा इस नए पेज पर लेटेस्ट अपडेट पर to free darshan passes please click here पर क्लिक कर देना है।या आप ऊपर मीनू बार पर DARSHAN वाले विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको date (दिनांक) को सेलेक्ट कर दे। कैलेंडर पर आपको लाल और हरे रंग में डेट दिखाई दी जाएगी हरे रंग वाली डेट या तिथि खाली स्लॉट के लिए प्रदर्शित की जाती है। यहाँ से आप यह देख सकेंगे की किस डेट पर स्लॉट उपलब्ध है आपको इन्ही में से किसी एक को सेलेक्ट कर देना है।
  • अब आपको स्लॉट को भरना है इसके सामने टाइम शो होगा अपने सुविधा अनुसार उसे सेलेक्ट करें।
  • अब आपको number of person वाले ऑप्शन पर उतनी संख्या डालनी है जितने लोग दर्शन करना चाहते हैं। इसमें मेल फीमेल वाले ऑप्शन को भरना है।
  • हर एक बुकिंग पर 4 लोगों से ज्यादा के लिए स्लॉट बुक नहीं हो सकेगा।
  • अब आपको नाम आयु ,लिंग ,फोटो आईडी प्रूफ ,आईडी कार्ड नंबर और फोटो को सेलेक्ट करके सभी जानकारियों को भर देना है।
    saibaba sanshthan trust online otp
  • और इसके बाद आपको proceed to payment बटन पर क्लिक कर देना है।और ऑनलाइन पेमेंट कर देना है।
  • इसके बाद जब यह प्रोसेस पूरा हो जाए तो आपको confirm and print वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका पास प्रिंट आ जाएगा इसका प्रिंट आप निकल कर अपने पास रख सकते हैं।

Shri Saibaba sansthan shirdi Mobile Application download कैसे करें?

आप Shri Saibaba sansthan trust ,shirdi की मोबाइल एप्लिकेशन saibaba shirdi को अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करके भी Shirdi Darshan Ticket Booking ऑनलाइन करा सकेंगे। इस Shri Saibaba sansthan shirdi Mobile Application को कैसे डाउनलोड करें आईये जानते हैं –saibaba sanshthan mobile app

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स पर saibaba shirdi को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने अब आपके सामने कई सारी एप्लीकेशन इससे सम्बन्धित खुल जाएंगे आपको इनमे से shri saibaba sansthan shirdi वाली एप्लीकेशन पर क्लिक करना है और install वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
  • यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन पर install करते ही डाउनलोड हो जाएगी।जिसमे कुछ समय लग सकता है।
  • डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर यह एप्लीकेशन मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध हो जाएगी अब आप इस एप्लीकेशन की सेवाओं के बारे में जान सकेंगे और Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking आसानी से करा सकेंगे।

Shri Saibaba Sansthan Shirdi मोबाइल App डाउनलोड करने हेतु लिंक :

Shirdi Darshan Ticket Booking सवाल /जबाब

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking कैसे कराएं ?

इसके लिए आपको साई बाबा संस्थान ट्रस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना होगा जहाँ पर आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। आपको सबसे पहले अपना रेजिस्ट्रेशन इस साइट पर करना होगा उसके बाद ही आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे।

vip दर्शन पास या आरती पास कहाँ से प्राप्त कर सकेंगे ?

इसके लिए आपको इनकी ऑफिसियल साइट online.sai.org.in पर जाना होगा जहाँ पर आपको दर्शन पास और आरती पास बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking के लिए

Shirdi Darshan के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन पर Shri Saibaba sansthan shirdi की एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा।

साई बाबा संस्थान की कितनी ब्रांच है ?

इसकी एक ब्रांच है जोकि मुंबई के दादर में है।

क्या Shirdi Darshan Ticket Booking ऑनलाइन के लिए रेजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ?

जी हाँ ,आपको Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

क्या शिरडी में ऑफलाइन दर्शन पास उपलब्ध है ?

नहीं वर्तमान समय में ऑफलाइन दर्शन पास नहीं मिल रहे हैं। आपको ऑनलाइन ही दर्शन पास बुक करना होगा।

किन माध्यमों से आप Shirdi Darshan Ticket Booking ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे ?

आप 2 माध्यमों से Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking करा सकेंगे। आप ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in और मोबाइल एप्लीकेशन shri saibaba sansthan shirdi से अपने और परिवार के लिए टिकट बुक

आज इस लेख के माध्यम से आप ने Shirdi Darshan Ticket Booking के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है ये लेख आप को उपयोगी लगा होगा। यदि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंइस स्कीम में मिलेगी भारी सब्सिडी, सोलर पैनल सिस्टम लगेगा मात्र 13000 हजार में, ऐसे उठायें फायदा

इस स्कीम में मिलेगी भारी सब्सिडी, सोलर पैनल सिस्टम लगेगा मात्र 13000 हजार में, ऐसे उठायें फायदा

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें