Char Dham Yatra Panjikaran 2024 : चार धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें – यात्रा ई-पास

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारम्भ हो चुके है। चार धाम की यात्रा पर जाने के इच्छुक सभी नागरिकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यात्रियों को चार धाम यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड के पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब सरकार द्वारा यात्रा ई-पास की व्यवस्था ... Read more

Photo of author

Reported by NVSHQ Updates

Published on

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारम्भ हो चुके है। चार धाम की यात्रा पर जाने के इच्छुक सभी नागरिकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यात्रियों को चार धाम यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड के पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब सरकार द्वारा यात्रा ई-पास की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है। सभी यात्री बिना यात्रा ई-पास के केवल पंजीकरण करके Char Dham Yatra /चार धाम की यात्रा कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Char Dham Yatra Panjikarn 2024 कैसे कर सकते है ? चार धाम यात्रा पंजीकरण से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख में दी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक जरूर पढ़िए।

Contents show

Char Dham Yatra Panjikarn 2024

Uttarakhand में Char Dham Yatra 2024 के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट के इंस्ट्रक्शंस के मुताबिक चार धाम यात्रा हेतु यात्रियों की संख्या निर्धारित की गयी है। आपको हम यह बता चुके हैं की उम्मीदवार नागरिक जो Char Dham Yatra Panjikarn 2024 के लिए पंजीकरण करना चाहते है वे उत्तराखंड पर्यटन विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। अब यात्रिओं को चार धाम की यात्रा पर जाने के लिए यात्रा ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। सभी उम्मीदवारों को यात्रा पर जाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चार धाम की यात्र करने वाले सभी तीर्थयात्रियों को सभी नियमों को पालन करना होगा। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने जाने वाले तीर्थयात्रियों को अपनी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लेकर जाना होगा। यदि किसी भी तीर्थयात्री में कोविड के लक्षण पाए जाते है तो उसको नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा और यदि वह कोरोना पॉजिटिव है तो इस स्थिति में उसे आइसोलेशन में भेजा जा सकता है।

Char Dham Yatra Panjikarn 2021 चार धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें यात्रा ई पास

यह भी जानिए :- चार धाम यात्रा के नाम और इतिहास

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 हाइलाइट्स

यहां हम आपको चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 से जुडी कुछ विशेष सूचनाएँ प्रदान करने जा रहें है। इन सूचनाओं को आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल का नाम Char Dham Yatra Panjikarn
साल 2024
राज्य का नाम Uttarakhand
विषय चार धाम यात्रा
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंक registrationandtouristcare.uk.gov.in
यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड निवासियों के लिए :- 1364
अन्य राज्य के निवासियों के लिए :- 0135 1364

यात्रा ई-पास (Char Dham Yatra)

हाल ही में सरकार द्वारा Char Dham Yatra के लिए यात्रा ई-पास की व्यवस्था को समाप्त कर दिया क़िया गया है। अब किसी भी उम्मीदवार को चार धाम के दर्शन करने के लिए यात्रा ई-पास की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग बिना Yaatra E-Pass के यात्रा कर सकते है।

चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

यात्रीगण कृपया ध्यान दें की यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए तथा यात्रा में चेकिंग के समय मांगे जाने पर आपको अपने यह दस्तावेज संबंद्बित अधिकारी या पुलिस अधिकारी को दिखाने होंगे –

क्रम संख्या आवश्यक दस्तावेज
1 यात्री की पहचान हेतु यात्री का आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
2 यात्री की कोरोना जांच की रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

चार धाम दर्शन के लिए धामों के गेट खुलने की तारीखें

क्रम संख्या धाम का नाम गेट खुलने की तारीख
1 बद्रीनाथ धाम 27 अप्रैल 2024
2 केदारनाथ धाम 25 अप्रैल 2024
3 यमनोत्री धाम 22 अप्रैल 2024
4 गंगोत्री धाम 22 अप्रैल 2024

चार धाम के लिए यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें जो भी नागरिक चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीरकण/रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गयी पंजीकरण प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है। यहाँ हम आपकों चार धाम के लिए यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ? इसकी पूरी जानकारी देंगे। Char Dham Yatra Registration 2024 करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।अकॉउंट बनाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने यूजर नेम और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। यहाँ आप नीचे दिए गए बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • चार धार पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Register/Login” का बटन दिखेगा। पंजीकरण के लिए “Register/Login” के बटन पर क्लिक करें। चार धाम यात्रा के लिए रजिस्टर कैसे करें
  • बटन पर क्लिक करने के बाद Registration फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म में अपना नाम , मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज कर “SignUp” के बटन पर क्लिक करें। Uttarakhand Tourist Department online Registration
  • इस तरह से उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • अकाउंट बनने के बाद आप वेबसाइट पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।लॉगिन करने के लिए “Sign In” के बटन पर क्लिक करें।Uttarakhnd Tourist Department login
  • यात्री आपको यह ध्यान रहे की आपको रजिस्ट्रेशन करते समय आपको आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री हेमकुंड यात्रा पंजीकरण आवेदन फॉर्म कैसे भरना है यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
  • इस तरह से आपकी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जायेगी।

उत्तराखंड राज्य में यात्रा के लिए पंजीकरण केंद्रों की सूची

आपको बता दें की जो यात्री यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने में असमर्थ है वह राज्यों में विभिन्न स्थानों पर स्थित पंजीकरण केंद्रों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यहां हम आपको पंजीकरण केंद्रों की सूची दे रहे हैं –

क्रम संख्या राज्य के जिले का नाम जिले में स्थित पंजीकरण केंद्र
1हरिद्वारराही होटल
2उत्तरकाशीहिना
3उत्तरकाशीजन की चट्टी
4उत्तरकाशीगंगोत्री
5चमोलीपाखी
6चमोलीबद्रीनाथ
7रुद्रप्रयागसोन प्रयाग
8रुद्रप्रयागकेदारनाथ
9देहरादूनगुरुद्वारा, ऋषिकेश
10देहरादूनRTO
11उत्तरकाशीगंगोत्री
12चमोलीहेमकुंड साहिब
13हरिद्वाररेलवे स्टेशन
14उत्तरकाशीयमुनोत्री
15उत्तरकाशीडोबट्टा, बड़कोट
16चमोलीगोविंद घाट
17चमोलीजोशीमठ
18चमोलीहेमकुंड साहिब
19रुद्रप्रयागफट्टा
20रुद्रप्रयागगौरीकुंड
21देहरादूनISBT, Rishikesh
22उत्तरकाशीयमुनोत्री
23चमोलीबद्रीनाथ
24रुद्रप्रयागकेदारनाथ
Char Dham Yatra Panjikaran 2023 : चार धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें
Char Dham Yatra Panjikaran 2024 : चार धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें

दस्तावेज वेरिफिकेशन केंद्रों की सूची

आप अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए नीचे दिए केंद्रों में जाकर दस्तावेजों को वेरीफाई कर सकते हैं –

क्रम संख्या दस्तावेज सत्यापन केंद्र के स्थानों के नाम
1 उत्तरकाशी
2उत्तरकाशी
3चमोली
4चमोली
5रुद्रप्रयाग
6यमुनोत्री
7गंगोत्री
8बद्रीनाथ
9हेमकुंड साहिब
10केदारनाथ

उत्तराखंड राज्य की आपातकालीन सेवाओं के हेल्पलाइन नंबर

यात्रीगण ध्यान दें की यात्रा पर आप आपातकालीन स्थिति के समय आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं –

क्रम संख्या आपातकालीन सेवा के बारे में हेल्पलाइन नंबर की सूची
1 पुलिस विभाग 112
2 फायर ब्रिग्रेड 101
3 एम्बुलेंस 108
4 महिला हेल्पलाइन 1090
5 टूरिस्म हेल्पलाइन/यात्रा कण्ट्रोल रूम 0135 – 2559898
6 टूरिस्ट इनफार्मेशन सर्विस 1364

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन होटल बुकिंग कैसे करें

दोस्तों यदि आप चार धाम यात्रा के लिए आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग के होटल बुकिंग के ऑफिसियल gmvnonline.com ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर होटल बुकिंग कर सकते हैं यहां बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आप होटल बुक कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप उत्तराखंड सरकार के आधिकारिक पोर्टल gmvnonline.com पर जाएं।
  • पोर्टल पर आने के बाद पहले आपको जिला सेलेक्ट करना होगा।
  • जिले को सेलेक्ट करने के बाद अपने अनुसार कॉटेज को सेलेक्ट करें। Uttarakhand Tourist online Hotel booking
  • कॉटेज सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने होटल्स और उसके चार्जेस की लिस्टओपन होकर आ जायेगी।
  • अब अपनी पसंद का होटल को सेल्क्ट करके आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन होटल बुक करवा सकते हैं।

उत्तराखंड टूरिस्ट केयर मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दोस्तों अब आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग के द्वारा विकसित “Tourist care Uttarakhand” मोबाइल एप्प के माध्यम से यात्री अपने मोबाइल पर घर बैठे भी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यात्री अपनी यात्रा के समय सारणी , होटल बुकिंग आदि की जानकारी को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें की अभी यह एप्प सिर्फ आईफ़ोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं लेकिन जल्द ही एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के लिए App को जारी किया जायेगा । Tourist care Uttarakhand mobile App

टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप्प का डाउनलोड लिंक :- यहां क्लिक करें

Char Dham Yatra Panjikarn 2024 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

चार धाम यात्रा पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?

चार धाम यात्रा पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

क्या चार धाम यात्रा के लिए यात्रा ई-पास आवश्यक है ?

जी नहीं अब चार धाम यात्रा के लिए यात्रा ई-पास आवश्यक नहीं है। यात्रा ई-पास की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। अब आप केवल फोटो मैट्रिक पंजीकरण करके ही यात्रा पर जा सकते है।

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन से संबंधित हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी क्या है ?

चार धाम यात्रा पंजीरकण से संबंधित हेल्पलाइन नंबर +91-135-2552626 / +91-135-2559987 है।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा में पंजीकरण के लिए क्या अनिवार्य होगा ?

चार धाम यात्रा पंजीकरण के समय सभी लोगो को अपना आधार नंबर देना होगा तथा जरूरी आवश्यक दस्तावेज देने होंगे जिनके बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है।

होटल बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं ?

होटल बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट gmvnonline.com है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपको बताया है की आप चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कैसे कर सकते है और इससे जुडी अन्य जानकारी भी हमने आपसे साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी। यदि आपको चार धाम यात्रा पंजीकरण करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग के कार्यालय के फ़ोन हेल्पलाइन नंबर +91-135-2552626 / +91-135-2559987 पर सम्पर्क कर सकते है।

शिकायत एवं सुझाव हेतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक ईमेल आईडी :-

Mail :- info.utdb@gmail.com

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के कार्यालय का पता :-

उत्तराखंड पर्यटन एवं विकास बोर्ड

पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर्यटन भवन , ONGC हेलीपैड के पास गढ़ी कैंट,

देहरादून – 248001 (उत्तराखंड)

Photo of author

Leave a Comment