यूपी किसान पंजीकरण ऐसे करें- UP Agriculture Kisan Registration Apply Online, Status, UP Pm-Kisan Registration

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से किसान द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी, व योजनाओं सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपी किसान पंजीकरण के लिये किसान को UP Agriculture Kisan Registration Page पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करना होगा।

सभी उम्मीदवार कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जा कर ऑनलाइन आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। UP Pm-Kisan Registration सम्बन्धित अधिक जानकारी आर्टिकल में दी जा रही है उम्मीदवार दिए गए लेख के माध्यम से UP Agriculture Kisan Registration Apply Online कर सकते हैं।

यूपी किसान पंजीकरण ऐसे करें- UP Agriculture Kisan Registration
यूपी किसान पंजीकरण ऐसे करें- UP Agriculture Kisan Registration

UP Agriculture Kisan Registration

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं निकाली जाती हैं। जिनके माध्यम से राज्य के किसानों का प्रोत्साहन बढ़ाया जाता है व उन्हें आर्थिक रूप से मदद दी जाती है। सभी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को Pm-Kisan Registration प्रकिया को पूरा करना होगा।

UP Agriculture Kisan Registration सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- यूपी किसान पंजीकरण कैसे कर सकते हैं ? रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी व राज्य के कौन-कौन से जिले के किसान पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं आदि आर्टिकल में दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कर्ज में डूबे किसानों के लिये भी किसान कर्ज राहत योजना को शुरू किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी किसान पंजीकरण की प्रक्रिया यहां जाने

  • UP Pm-Kisan Registration के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एग्रीकल्चर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपके सामने “पंजीकरण करें” का ऑप्शन आएगा वहां क्लिक करें। up-agriculture-kisan-registration-apply-online
  • रजिस्ट्रेशन के लिंक पर आपके सामने योजनाओं की सूची खुल जाती है।
  • उम्मीदवार को जिस योजना के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें। up-Pm-Kisan-panjeekaran online
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • वहां फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद सम्बन्धित दस्तावेजों को फॉर्म में अपलोड करें
  • जिसके बाद आपकी UP Agriculture Kisan Registration प्रकिया पूरी हो जाती है।
आर्टिकल यूपी किसान पंजीकरण अप्लाई ऑनलाइन
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यराज्य के किसानों को सरकार द्वारा निकाली गयी
योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com

यूपी किसान पंजीकरण का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण ऑनलाइन का उद्देश्य डीबीटी एग्रीकल्चर के माध्यम से पंजीकरण के साथ किसानों को अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करवाना है। पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन, लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक, कहाँ किसको क्या लाभ मिला, किसान कल्याण मिशन आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इन सभी लाभों की सूची आर्टिकल में नीचे ही दी गयी है। राज्य के सभी किसानों के लिए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा UP Pm-Kisan Registration शुरू कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश डीबीटी एग्रीकल्चर जिलावार लिस्ट

अमेठीसुल्तानपुरप्रयागराज
बस्तीबलरामपुरआजमगढ़
औरैयाबदौनअलीगढ
बाराबंकीबलियाअमरोहा
बरेल्लीआंबेडकर नगरबाँदा जिला
आगराहाथरसचंदौली
बिजनोरडोरियाचित्रकोट
एताहइतावाहफैजाबाद
जौनपुर जिलाफर्रुखाबादफिरोजाबाद
गजियाबाद हमीरपुरगाजीपुर
फतेहपुर गोंडाहरदोई
बुलंदशहरगोरखपुरझाँसी
हपुरगौतम बुद्ध नगरकानपूर नगर
कन्नौजकानपूर देहातमहाराजगंज
लखनऊकासगंजमैनपुरी
महोबा कौशाम्बीमथुरा
मौकुशीनगरसहारनपुर
मेरठलक्ष्मीपुर खेरीपीलीभीत
मिर्ज़ापुर ललितपुरमुज़फ्फरनगर
मोरादाबादसीतापुरशाहजहांपुर
संत रविदास नगरराए बरेलीशामली
वाराणसी रामपुरश्रावस्ती
बागपत प्रतापगढ़सिद्धार्थ नगर
अल्लाहाबादसंत कबीर नगरसंभाल
उन्नाव सोनभद्र
UP Agriculture Registration पोर्टल पर उपलब्ध सेवायें, यहाँ जाने

एग्रीकल्चर पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के किसानों को जो-जो लाभ प्राप्त होते हैं उनकी सूची आर्टिकल में नीचे दी जा रही है सभी उम्मीदवार दी गयी सूची के माध्यम से पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं को देख सकते हैं।

क्र.स.उपलब्ध सुविधाएं
1किसान पंजीकरण
2अनुदान खाते  में भेजने की प्रगति जाने
3कहां किस को क्या लाभ मिला
4 किसान सहायता
5सफलता की कहानी
6लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक
7सूखा राहत की प्रगति
8लाभार्थियों की सूची
9अन्य सूचनाएं
10पंजीकरण की रिपोर्ट
11 योजनाओं में लाभ वितरण
12पंजीकरण की प्रगति
13सुझाव एवं शिकायतें
14यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले
15कृषिकों हेतु सुविधाएं एवं अनुदान
16प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
17पंजीकरण ग्राफ

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कृषक होने का प्रमाण पत्र
  • किसान उम्मीदवार की भूमि सम्बंधित सभी विवरण
  • किसान के बैंक अकाउंट का विवरण
  • खसरा खतौनी नक़ल
  • पास पोर्टसाइज फोटो

कृषकों को प्राप्त अनुदान

सुविधाअनुदान (प्रतिशतता %)
कृषि रक्षा रसायनों के लिए50 %
दलहनी बीजों के लिए40 से 45 रुपए/kg
बखारी के लिए50 %
माइक्रो न्यूट्रियन्ट के लिए50 %
संकर धान के लिए130 रुपए/kg
जिंक सल्फेट के लिए50 %
कृषि यंत्रों के लिए20 % से 50 %
कृषि यंत्रों के लिए20 % से 50 %
स्प्रिंकलर सेट के लिए90 %
तिलहनी बीजों के लिए33 से 40 रुपए/kg
जिप्सम के लिए75 %
5 हार्सपावर के सोलर पम्प के लिए40 %
कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए40 %
अन्य क्षेत्र के किसानों को अनुदान50 %
2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प के लिए70 %
तिल के बीज पर बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए90 %
संकर मक्का व संकर ज्वार के लिए100 रुपए/kg
गेहूं बीज की चयनित प्रजातियों के लिए2 रुपये से 14 रुपए/kg
UP किसान पंजीकरण ऑफलाइन ऐसे करें
  • उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से जो उम्मीदवार करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क / कृषि विभाग, या सम्बन्धित कार्यालय में जा कर यूपी किसान पंजीकरण फॉर्म लेना होगा।
  • फिर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में जानकारियों को भरने के बाद सम्बन्धित दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • और फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा कर दें जहां से अपने फॉर्म लिया था।
  • फिर आपकी किसान पंजीकरण प्रकिया पूरी हो जाती है।

यूपी लाभार्थियों की सूची ऐसे देखें

  • उत्तर प्रदेश में किसानों की जो लाभार्थी सूची है उसे सभी किसान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले upagriculture.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • फिर होम पेज पर “लाभार्थियों की सूची” का ऑप्शन आएगा वहां क्लिक करें। up kisaan laabharthi suchee kaise dekhein
  • अब खुले हुए नए पेज में योजनाओं का चयन कर के वर्ष, समस्त मौसम, समस्त विवरण को चुने और फिर सूची देखें पर क्लिक कर दें। यू पी लाभार्थी सूची कैसे देखें
  • फिर आपके सामने लाभार्थियों की सूची खुल जाती है। उत्तर प्रदेश किसान लाभार्थी मदवार सूची कैसे देखें

अपना पंजीकरण नंबर ऐसे देख सकते हैं

  • रजिस्ट्रेशन नंबर देखने के लिए किसानों को सबसे पहले एग्रीकल्चर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज में “अपना पंजीकरण नंबर जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट खुल जाती है।
  • उसमे से “अपना पंजीकरण नंबर जाने” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब खुले हुए नए पेज में पूछी गयी जानकारियों जैसे- जनपद, ब्लॉक, कृषक, किसान आईडी, मोबाइल नंबर, खाता संख्या को दर्ज करें। अपना यू पी किसान पंजीकरण कैसे जानें
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद सर्च पर क्लिक कर दे अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके सामने खुल जाएगा
  • वहां से आप रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर सकते हैं

यूपी किसान अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने

  • अनुदान खाते में भेजने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज में “अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने” पर क्लिक करना।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाता है वहां आपको जनपद, ब्लॉक, किसान पंजीकरण संख्या आदि दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने अनुदान खाते में भेजने की प्रगति सम्बन्धित जानकारी खुल जायेगी
पोर्टल पर लॉगिन ऐसे करें
  • उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • खुले हुए होम पेज में लॉगिन करें का ऑप्शन आया होगा वहां क्लिक करें।
  • अब खुले हुए नए पेज में अपने जिले का चयन करें।
  • यूजर नाम, पासवर्ड डाल कर लॉगिन पर क्लिक कर दें।यूपी पारदर्शी योजना हेतु लॉगिन कैसे करें
  • इस तरह से आप किसान पारदर्शी योजना हेतु सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

UP किसान क्रेडिट कार्ड KCC हेतु आवेदन कैसे करें :-

  • KCC हेतु आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप किसान पारदर्शी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड KCC हेतु आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। यूपी किसान क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर दिए गए “नया आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें। KCC हेतु किसान आवेदन कैसे करें
  • इसके बाद अपने जिले को लिस्ट में से चुनें तथा आपने आधार नंबर या पंजीकरण नंबर इन दोनों में स किसी एक की जानकारी दर्ज कर “खोजें” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। यू पी पी एम किसान पंजीकरण ऑनलाइन प्रोसेस
  • अब फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें। और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सब्मिट कर दें।

यूपी किसान पंजीकरण सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

UP Agriculture Kisan Registration करने के लिए हमे कौन सी वेबसाइट पर जाना होगा ?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एग्रीकल्चर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा.

यह भी देखेंयूपी-एग्जाम-पैटर्न-टीजीटी-पीजीटी-सिलेबस

यूपी टीजीटी एग्जाम पैटर्न 2023 | UP टीजीटी पीजीटी सिलेबस हिंदी

क्या एग्रीकल्चर पोर्टल पर अन्य राज्य के निवासी भी आवेदन कर सकते हैं?

इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

क्या हम पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं ?

हाँ, पंजीकरण ऑफलाइन करने के लिए किसानों को सम्बन्धित विभाग से आवेदन फॉर्म ले कर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

पोर्टल पर किसानों को कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होती हैं ?

किसान पंजिकारण, लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक, किसान सहायता, अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जानें, वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ वितरण, पंजीकरण की रिपोर्ट आदि अन्य जानकारियां प्राप्त होती हैं जिनकी सूची आर्टिकल में भी दी गयी है।

क्या हम पोर्टल पर दिए गए सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ?

हाँ, आप पोर्टल से जुड़े सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करना होगा।

हम लाभार्थियों की सूची कैसे चेक कर सकते हैं ?

यूपी के लाभार्थियों की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ वहां होम पेज पर लाभार्थियों की सूची देखने का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें। वहां से आप सूची चेक कर सकते हैं।

UP PM-KISAN KCC एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

KCC एप्प डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन कीजिये। अब एप्प ओपन होने के बाद UP PM-KISAN KCC को टाइप कर सर्च करें। एप्प डाउनलोड करने के लिए “इनस्टॉल” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही एप्प आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।

UP PM-KISAN KCC एप्प डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें।

यह भी देखेंयूपी (उप्र) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | Bhulekh Uttar Pradesh- UP Bhu Naksha

यूपी (उप्र) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | Bhulekh Uttar Pradesh- UP Bhu Naksha

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें