यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP): एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

उत्तर-प्रदेश पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जी हाँ  जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कौंसिल, उत्तर प्रदेश के द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल छात्रों के लिए जारी कर दिया गया है छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कॉउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

JEECUP Application Form को हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी छात्र आसानी से भर सकते हैं आपको बता दें की JEEEUP Application Online Form के लिए आवेदन करने की तिथि 10 मई 2024 तक है

उम्मीदवार ध्यान दें आवेदन प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है यह सभी ग्रुप की प्रवेश परीक्षा को मई के मध्य आयोजित किया जायेगा। JEECUP से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे JEECUP एप्लीकेशन फॉर्म (आवेदन फॉर्म), एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र), रिजल्ट (परिणाम ) कॉउंसलिंग आदि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP): एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि
यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP)

यूपी पॉलिटेक्निक

उत्तर-प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा जिसके आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन प्रक्रिया के बाद JEECUP का रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा। वे सभी छात्र जिनका मेरिट लिस्ट में नाम होगा उनको कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। कॉउंसलिंग के बाद इन छात्रों को यूपी पॉलिटेक्निक में प्रवेश (एडमिशन) दिया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

JEECUP (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कौंसिल उत्तर प्रदेश)

छात्र नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से यूपी पॉलिटेक्निक की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे जानकारी हासिल कर सकेंगे –

कार्यक्रमतिथियाँ 2024
आवेदन प्रक्रिया आरम्भ8 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 मई 2024
प्रवेश पत्र जारी
परीक्षा तिथि
उत्तरकुंजी जारी
परिणाम घोषणा
काउन्सलिंग प्रक्रिया आरम्भ

आयु सीमा

  • इच्छुक छात्र यदि उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक में प्रवेश चाहते हैं उनके लिए आयु सीमा का निर्धारण किया गया है ऐसे छात्रों के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष रखी गयी है इच्छुक छात्रों की आयु 1 जुलाई 2024 को पूरी हो चाहिए यदि अधिकतम आयु सीमा की बात की जाये तो अभी इसका निर्धारण नहीं किया गया है।

UP JEE Polytechnic के लिए आवेदन करने से पूर्व इन चीज़ों का ध्यान रखें

  • फाइल का प्रारूप -फोटो ,हस्ताक्षर तथा बाएं हाथ के अंगूठे के निशान jpeg फाइल प्रारूप में होना चाहिए।
  • फाइल का अकार
    1. फोटो के लिए –04 KB से 40 KB तक
    2. हस्ताक्षर (सिग्नेचर) -01 KB से 30 KB के अंदर होना चाहिए
    3. बाएं हाथ के अंगूठे की छाप-01 KB से 30 KB के अंदर होना चाहिए
  • आयाम
    1. फोटो के लिए-3.5 सेमी *4.5 CM
    2. हस्ताक्षर (सिग्नेचर) के लिए –3.5 सेमी *1.5 सेमी
    3. बाएं हाथ के अंगूठे की छाप के लिए -3.5 सेमी *1.5 सेमी तक होना चाहिए।

UP JEEC के लिए आवेदन कैसे करें?

 इच्छुक छात्र यदि इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा छात्र बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं JEECUP के लिए आवेदन प्रक्रिया को नीचे दिया गया है छात्र ध्यानपूर्वक आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • JEECUP Polytechnic Online Form के लिए आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। जो कुछ इस प्रकार से होगा –JEECUP
  • होम पेज पर आपको “यूपीजेईई 2024 आवेदन” का लिंक दिखाई देगा आप जिस ग्रुप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें। UP JEEC
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको SIGN IN का विकल्प दिखाई देगा आपको साइन इन करने से पहले फ्रेश कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प का चयन कर लेना है। JEEC UP
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको इंस्ट्रक्शन(निर्देश) दिया गया होगा इसको I AGREE पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ पर रजिस्ट्रशन फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार से होगा JEEC UP POLITECH
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी को सही से भर देना है। जैसे आपका नाम ,माता का नाम पिता का नाम ,लिंग ,पहचान पत्र आदि और अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट के बाद आपका रजिस्ट्रशन पूरा हो जायेगा आपके सामने अब नया पेज खुलेगा जहाँ परआपको एप्लीकेशन नंबर ,क्वालिफिकेशन डिटेल जैसी अन्य जानकारियों को भी भरना होगा।
  • इन जानकारियों को भरने से पहले आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं। यह जरुरी है।
  • अब आपको अन्य जानकारियों को भरना है एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरे और अपना ग्रुप सेलेक्ट करें।
  • अब आपको अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल्स और कांटेक्ट डिटेल्स ,एग्जाम सेंटर के डिटेल्स को भरें सेव और नेक्स्ट करें आपके दस्तावेज अपलोड कर दें। और PAY FEE पर क्लिक करें फेस सबमिट करने के बाद आपका ऑनलाइन फॉर्म फइलल हो जायेगा।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल लेंऔर अपने पास सुरक्षित रखें।

How to Download UP Polytechnic Admit Card?

उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

यह भी देखेंआईटीआई दिल्ली एडमिशन 2023

आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2023 | ITI Delhi Admission 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग, चॉइस फिलिंग आदि

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जाएं ।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक एडमिट कार्ड लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
चरण 4: लॉग इन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 5: स्क्रूटनी नंबर दर्ज करें और फिर “साइन इन” बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: JEECUP एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

JEECUP परीक्षा कार्यक्रम

समूहपरीक्षा तिथिपरीक्षा का समय
ग्रुप Aसुबह 8:00 से 10:30 दोपहर
12:00 से दोपहर 2:30
शाम 4:00 से शाम 6:30
ग्रुप E1, E2सुबह 8:00 से 10:30 दोपहर
12:00 से दोपहर 2:30
शाम 4:00 से शाम 6:30
ग्रुप B, C, D, E, F, G, H, Iदोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक
ग्रुप E2सुबह 8:00 से 10:30 बजे तक
ग्रुप K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8शाम 4:00 से 6:30 बजे तक

JEECUP परीक्षा पैटर्न कैसा होगा ?

वे सभी छात्र जो JEECUP के लिए आवेदन कर रहे हैं वे सभी उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न को समझ कर अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। up jeecup पॉलिटेक्निक exam की तिथि घोषित की जा चुकी है छात्र परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ कर परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर अच्छे कॉलेज में प्रवेश पा सकता है ।

  • परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र पर आपको कुल 100 प्रश्न दिए गए होंगे तथा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे।

UP पॉलिटेक्निक रिजल्ट (JEECUP)

छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे परीक्षा पूरी हो जाने के बाद कुछ ही दिनों में JEECUP रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा ।सभी छात्र परीक्षा परिणाम को सयुंक्त प्रवेश परीक्षा कॉउंसिल यूपी की ऑफिसियल साइट की सहायता से बड़ी ही आसानी से देख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें JEECUP रिजल्ट को जल्द ही ऑनलाइन जारी किया जायेगा।

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवश्यक योग्यता

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप भी JEECUP के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह आवश्यक है की आप अपनी योग्यता मानदंडों और आवश्यक पात्रता की जाँच कर लें। बिना पात्रता मापदंड जांचे आवेदन करने पर उम्मीदवार का यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन रद्द हो जायेगा। आप नीचे दी गयी सरणी के माध्यम से अपनी योग्यता और पात्रता मापदंडों का आकलन आसानी से कर सकेंगे –

समूह (GROUP)कोर्सन्यूनतम शिक्षा योग्यता
Aअभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा
न्यूनतम 35 % अंकों के साथ 10 वीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
Bकृषि इंजीनियरिंगकृषि विषय के साथ न्यूनतम 35% अंक के साथ 10 वीं पास या समकक्ष
12 वीं में कृषि विषय होना चाहिए
Cगृह विज्ञान और वस्त्र डिज़ाइन और इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंगन्यूनतम 35 % अंकों के साथ 10 वीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण किया हो
Dआधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास
लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस
12 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष ,10 वीं या 12 वीं में  हिंदी और अंग्रेजी विषयों के साथ
12 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष
E1फार्मेसी में डिप्लोमा10 और 12 वी में विज्ञान विषय:
अनारक्षित / ओबीसी के लिए 50% एससी / एसटी के लिए 45% अंक होने चाहिए
Fबायोटेक्नोलॉजी  ग्रेजुएशन डिप्लोमाBSC जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान / जैव रसायन के साथ उत्तीर्ण या समकक्ष
Gपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सकिसी भी विषय में ग्रेजुएट पास होना चाहिए
Hहोटल प्रबंधन और कैटरिंग प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा12 वीं उत्तीर्ण
यू.आर / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 50% अंक , अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 45 % अंक  के साथ पास किया होन चाहिए ।
Iविमान रखरखाव इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित में 50 % अंकों के विज्ञान विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण की हो।
K1सिविल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग (पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण)
इंटरमीडिएट विज्ञान या आईटीआई ट्रेड (कम से कम 2 वर्ष की अवधि):पेंटर (सामान्य)(केवल कक्षा 10 उत्तीर्ण कर लिया हो वह उम्मीदवार पात्र है)
COE (निर्माण और लकड़ी कार्य)
COE (ड्राफ्ट्समैन सिविल)
K2
लेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (औद्योगिक नियंत्रण) 1. विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इंटरमीडिएट विज्ञान में उत्तीर्ण हो या आईटीआई ट्रेड (कम से कम 2 वर्ष की ) 
-इलेक्ट्रीशियन
-विद्युत – लेपक
-बिजली मिस्त्री
-वायरमैन -(केवल कक्षा 10 में उत्तीर्ण)
-COE (इलेक्ट्रिकल क्षेत्र)
K3इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। (आधुनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एडवांस माइक्रोप्रोसेसर और इंटरफेस)
इंटरमीडिएट विज्ञान में उत्तीर्ण किया हो या आईटीआई ट्रेड (कम से कम 2 वर्ष का)
-मैकेनिकल मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक
-रेडियोलॉजी टेक्निशन

-मैकेनिक सह ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
-तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
-मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण या -मैकेनिकल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स
-रेडियो /टीवी मैकेनिक
-COE (इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र)
-साधन मैकेनिक
K4मैकेनिकल इंजीनियर (ऑटोमोबाइल)
मैकेनिकल इंजीनियर (प्रतिसन और एयरकंडीशनिंग )
मैकेनिकल इंजीनियर (रखरखाव)
मैकेनिकल इंजीनियर (कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन)
मैकेनिकल इंजीनियर (प्रोडक्शन)
इंटरमीडिएट विज्ञान या में आईटीआई ट्रेड (कम से कम 2 वर्ष की अवधि)
-मैकेनिक (मोटर वाहन)
-मैकेनिक (कृषि मशीनरी)
-मैकेनिक (प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग)
-टर्नर
-लिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक
-COE (उत्पादन और विनिर्माण क्षेत्र)
-COE (ऑटोमोबाइल क्षेत्र)
-COE (प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग क्षेत्र)
-COE (निर्माण-फिटिंग और वेल्डिंग क्षेत्र)
-उपकरण और मरो निर्माता (मरो और मोल्ड)
-ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
-मैकेनिक (मशीन उपकरण रखरखाव)
-मशीन (ग्राइंडर)
-इंजीनियर
-फिटर
-उपकरण और मरो निर्माता (प्रेस उपकरण, Zigs और फिक्स्चर)
K5इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
सूचना प्रद्योगिकी
K6प्रिंटिंग टेक्नोलॉजीCOE (आईटी सेक्टर)
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक
सिस्टम मेंटेनन्स और सूचना तकनिकी और इलेक्टॉनिक
सिस्टम मेंटेनन्स
K7फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी
K8टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
गीले वस्त्र प्रसंस्करण तकनीशियन
बुनाई टेक्निशन

यह भी देखेंRTE उत्तर प्रदेश एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुरू | RTE UP Admission 2023 Apply

RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुरू | RTE UP Admission Apply

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें