यूपी राशन कार्ड APL BPL List में ऐसे करें नाम चेक

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिकों के लिये राशन कार्ड बनवाने के लिये नयी अधिसूचना जारी कर दी है। राशन कार्ड हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड से हमें राशन मिलने में तो सुविधा होती ही है। इसके साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी राशन कार्ड उपयोगी होता है।

यदि आपको यूपी राशन कार्ड APL BPL List चेक करनी है तो आगे हम लिस्ट देखने की प्रक्रिया बता रहे हैं, उत्तर प्रदेश के वो सभी नागरिक जो अपने-अपने राशन कार्ड की जानकारी चाहते हैं वो इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से पढ़े। इस आर्टिकल में हम राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

यूपी राशन कार्ड APL BPL List में ऐसे करें नाम चेक
यूपी राशन कार्ड APL BPL List में ऐसे करें नाम चेक

यूपी APL BPL राशन कार्ड लिस्ट

जैसा की हम सभी जानते हैं की राशन कार्ड की एक आम आदमी की लाइफ में कितनी अहमियत होती हैं। अगर आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी जिले में रहते हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। ये राशन कार्ड हमारे सरकारी और गैर सरकारी कामों में प्रयोग होता है। राशन कार्ड के माध्यम से ही हम केंद्रीय तथा राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरना है इस वीडियो में बताया गया है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP Ration Card के फायदे

  • जिसने भी यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है वो अपने कार्ड का स्टेटस अब घर बैठे ही नई राशन कार्ड सूची में देख सकते हैं।
  • जिन लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है वो अब ऑनलाइन ही इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • BPL कार्ड धारको को सरकारी नौकरीयों में छूट दी जाएगी और परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • BPL कार्ड के जरिये लोगों को सस्ता राशन डिपो में मिलेगा जिसमें गेहूं चावल और तेल आदि शामिल है।

यूपी राशन कार्ड APL BPL List में अपना नाम चेक करें ?

  • सबसे पहले उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fsc.up.gov.in पर जाएं।
  • जैसे ही वेबसाइट खुल जाती है, राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करें।यूपी राशन कार्ड लिस्ट एपीएल बीपीएल 2023 -UP Ration Card list Apl Bpl 2023
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमे सभी जिलों की लिस्ट (up ration card list) होगी।
  • अब आपका जो भी जिला है उस पर क्लिक करें।
UP Ration Card List BPL/APL
  • फिर से एक नया पेज आएगा जिसमे ग्रामीण और शहरों की लिस्ट होगी।
  • आप जिस भी टाउन में रहते हैं उस पर क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश एपीएल / बीपीएल जिलेवार सूची
  • पुनः एक नया पेज खुलेगा जिसमे दुकानदार का नाम और राशन कार्ड नंबर दिया होगा।
  • अब आपको क्या करना है कि अपने दुकानदार के नाम के सामने दिए हुए कार्ड संख्या पे
    क्लिक करना होगा।
यूपी राशन कार्ड एपीएल बीपीएल लिस्ट
  • जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे एक और लिस्ट खुल के सामने आएगी जसिमे डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या और धारक के कार्ड की पूरी जानकारी होगी।
  • अब आप अपने नाम के सामने वाले कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट
  • क्लिक करते ही अपने राशन कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
यूपी राशन कार्ड एपीएल बीपीएल लिस्ट
  • आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट लेके कही भी उपयोग कर सकते हैं।
योजना का नामयूपी राशन कार्ड लिस्ट
विभागखाद्य एवं रसद विभाग
राशन कार्ड सूचीउपलब्ध है
लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिक
उद्देश्य राज्य के सभी गरीब रियायती दर पर
खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
सरकारी वेबसाइटfcs.up.gov.in

यूपी राशन कार्ड एपीएल बीपीएल लिस्ट

जिन लोगों ने पहली बार राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वो यूपी राशन कार्ड एपीएल बीपीएल लिस्ट (up ration card list) घर बैठे ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। up ration card list को चेक करने के लिए हमने इस आर्टिकल में कुछ साधरण से स्टेप दिए है जिसे आप फॉलो केर के अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया है जिसमें APL, BPL, AAY कार्ड धारक आते हैं। इन कार्ड के धारक इनका प्रयोग विभिन्न सरकारी योजनाओ में कर सकते हैं। नीचे हम इन राशन कार्ड की विशेषताए बता रहे हैं।

यह भी देखें

UP MLC Voter List 2023 | यूपी एमएलसी चुनाव वोटर लिस्ट ऐसे निकालें

  • ये कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति के आधार पर बनाये जाते हैं।
  • APL कार्ड बस उन्ही लोगों को दिए जाते हैं जो की गरीबी रेखा से ऊपर की कटेगरी में आते हैं।
  • APL राशन कार्ड नीला कलर का होता है।
  • राशन कार्ड का प्रयोग कर एक व्यक्ति अपने परिवार के लिए एक माह में 15 किलो तक का आनाज सस्ते दाम पर खरीद सकता है।
  • BPL कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनका जीवन स्तर गरीबी रेखा नीचे से नीचे आता है।
  • इस कार्ड का रंग लाल होता है।
  • इस कार्ड की मदद से एक व्यक्ति 25 किलो तक का अनाज खरीद सकता है।
  • सबसे आखिरी कार्ड AAY कार्ड है, ये कार्ड जो बेहद गरीब परिवार होते हैं उनको प्रदान किया जाता है।
  • यह कार्ड पीले रंग में मिलता है।
  • इस कार्ड के जरिये एक परिवार 35 किलो तक का अनाज राशन कोटे से ले सकता है।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट से सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

राज्य के जो उम्मीदवार राशन कार्ड लिस्ट को चेक करना चाहते हैं वे fcs.up.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

UP Ration Card ऑनलाइन आवेदन के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट का विवरण, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार के सदस्यों की तस्वीर, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

राशन कार्ड बनवाने का उद्देश्य क्या हैं ?

राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाना।

हम राशन कार्ड फॉर्म को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर या लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 150 है।

यह भी देखेंBhu Naksha UP- उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप, रिपोर्ट (शजरा) कैसे देखें | UP Plot Map Online

Bhu Naksha UP- उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप, रिपोर्ट (शजरा) कैसे देखें | UP Plot Map Online

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें