वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन – Voter ID card Download Kaise Kare

भारतीय संविधान के अनुसार, हर 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्ति, चाहे वो पुरुष हो या महिला को वोट देने का पूरा अधिकार है

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Updated on

घर बैठे वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें

आजकल, आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए भी है जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं आया है या जिन्हें किसी अन्य दस्तावेज में अपना वोटर कार्ड जोड़ना है। इसके अलावा, आप अपने नज़दीकी सीएससी (Common Service Center) सेंटर जाकर भी वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड भारत में नागरिकता और पहचान का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। यह कार्ड 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों का ही बनता है। इसका प्रमुख उपयोग चुनाव में होता है, जहां यह एक पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है। इसे मतदान पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है। वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card) न केवल चुनाव में, बल्कि अन्य सरकारी दस्तावेजों में भी उपयोग होता है।

वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन - Voter ID card Download Kaise Kare
Voter ID card Download

भारतीय संविधान के अनुसार, हर 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्ति, चाहे वो पुरुष हो या महिला को वोट देने का पूरा अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग करने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। वोटर आईडी कार्ड का महत्व समझते हुए, सरकार ने इसे ऑनलाइन उपलब्ध कराया है, ताकि लोग इसे आसानी से प्राप्त कर सकें। कई बार ऐसे होता है की हमारा वोटर आईडी हमसे गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप घबराएं नहीं। आप ऑनलाइन डाउनलोड (Voter ID card Download) करके अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हो।

Voter Card Download 2024 Highlights

वोटर आईडी के संचालक भारतीय निर्वाचन आयोग
उद्देश्यचुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना
वोटर कार्ड से लाभसरकार द्वारा चलाई गयी योजना में लाभ
वेरिफिकेशन की स्थितिऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़
वोटर आईडी बनाने के लिए आयु18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर
आधिकारिक वेबसाइटelectoralsearch.in
Home Page (eci.gov.in)

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी या EPIC नंबर दर्ज करें।

Voter ID Card

  • पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP पर क्लिक करें, इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कर लीजिए.
  • अब आपसे पूछा जायेगा आपके पास Epic no. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा। फिर आपको Epic no. और email id एंटर करना होगा और और पासवर्ड भरकर पासवर्ड कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर e-Epic Download के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
    ऑनलाइन-वोटर-आईडी-डाउनलोड
  • आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको यूजर नाम और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ इसके बाद आपको Epic no./ reference no. जिसके द्वारा सर्च करना चाहते हैं उस पर टिक करना होगा। अब आपको Epic no. भरकर स्टेट सेलेक्ट करना होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वोटर-आईडी-ऑनलाइन-डाउनलोड
  • अब आपकी वोटर आईडी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। अब इसे डाउनलोड कर लें।
  • इस प्रकार आपकी voter card download प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

मतदाता पहचान पत्र के लाभ

  • मतदाता पहचान पत्र सरकारी योजना में आवश्यक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है
  • इसे Voter ID, मतदाता पहचान पत्र, E-PIC आदि नामों से भी जाना जाता है।
  • वोट देने के लिए मान्यता प्राप्त।
  • वोटर कार्ड आवास प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।
  • मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से नागरिक अपने मत देने का अधिकार को प्राप्त कर सकते है एवं अपनी स्वेच्छा से वोट का प्रयोग करके अपनी राजनीतिक पार्टी का चयन कर सकते है।
  • इस पहचान पत्र के माध्यम से सरलता से नागरिक सभी अधिकारों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है।
  • यह नागरिक की पहचान को प्रमाणित करने का एक आवश्यक दस्तावेज है जिसमें उसके नाम से लेकर पते आदि से जुड़ी जानकारी को दर्ज किया जाता है।

यह भी जानिए

(डुप्लीकेट) वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करेक्शन ऐसे करें

आधार कार्ड बैंक खाता लिंक स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करे

Voter ID PDF Download कैसे करें ?

  • उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सूची की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएँ। पहचान-पत्र-करेक्शन
  • होम पेज खुलने के बाद आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा।VOTER-ID-CARD 1
  • इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नए पेज के साथ एक फॉर्म खुल जायेगा। VOTER-ID-CARD.2
  • आपको फॉर्म में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, अपना राज्य, जिला, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता या पति का नाम, लिंग का चयन करना होगा नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम, व आपको नीचे 6 अंको का कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करें। फॉर्म में सही-सही जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अगले पेज में प्रवेश करेंगे आपको यह पर व्यू डिटेल पर क्लिक करना होगा।Check-Your-Name-On-Voters-List-Lok-Sabha-Election
  • व्यू डिटेल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका voter ID कार्ड होगा। VOTER-ID-CARD.3
  • अब उम्मीदवार अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट करके निकाल भी सकते हैं।

यदि उम्मीदवार के पास पहले से ही voter ID नंबर है तो वो आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता है –

  • सबसे पहले उम्मीदवार राष्ट्रीय मतदाता ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ।
  • उसके बाद एलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर एक लिंक आएगा। आपको पहचान पत्र क्र. द्वारा खोज पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते हैं – VOTER-ID-CARD.
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा आपको उस फॉर्म में अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद अपना राज्य चुनना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर दें। VOTER-ID-CARD. 5
  • आपका वोटर आईडी आपके स्क्रीन पर होगा। आप अपना मतदाता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Voter ID कार्ड में दर्ज जानकारी

यहाँ हम आपको वोटर आईडी में क्या क्या सूचनाएँ दर्ज होती है उनके बारे में बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से इन सूचनाओं को प्राप्त कर सकते है।

  • मतदाता का नाम
  • फोटोग्राफ
  • मतदाता के हस्ताक्षर
  • लिंग
  • राज्य
  • पिता/या पति का नाम
  • आवास का पता
  • जन्मतिथि
वोटर आईडी बनाने के उद्देश्य क्या है ?

वोटर आईडी कार्ड भारत में एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। यह न केवल हमारी पहचान साबित करता है, बल्कि यह हमें चुनाव में वोट डालने का अधिकार भी देता है। सरकारी प्रमाण पत्र के रूप में इसका उपयोग विभिन्न सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठाने में भी किया जाता है।

वोटर आईडी के बिना आप चुनाव में वोट नहीं डाल सकते। इसके अलावा, यह दस्तावेज़ आपको अपनी पसंद के नेता को निष्पक्ष रूप से चुनने में मदद करता है। सरकार भी वोटर आईडी को मान्यता देती है और इसे विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ देने के लिए उपयोग करती है।

वोटर आईडी अब ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आपने इसके लिए आवेदन किया है, तो आप घर बैठे इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा और आपको बार-बार किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।संक्षेप में, वोटर आईडी भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी प्रमाण पत्र है जो उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने, वोट डालने, और अपनी पहचान साबित करने में मदद करता है। वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना अब आसान है,

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
  • उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको Track application status पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जायेगा।
  • उसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा
  • रेफरेंस नंबर दर्ज करके आपको ट्रैक स्टेटस पर क्लिक कर देना है।Voter ID Track Application

मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को अपना वोटर आईडी बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • यदि आप पहली बार अपना voter ID बना रहे है तो इसके लिए आपको पहले आयु प्रमाण पत्र देना होगा।
  • अपने पता प्रमाण के रूप में आप ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, बैंक खाता पास बुक की फोटो कॉपी।

मोबाइल से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी अपनी voter ID डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास एंड्राइड फोन होना चाहिए। सबसे पहले उमीदवार प्ले स्टोर में जाकर voter ID कार्ड एप्प इनस्टॉल करले या डाउनलोड कर ले। उम्मीदवार मतदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च इन इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक कर लें उसके बाद आपके सामने फॉर्म आ जायेगा आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का सारा ब्यौरा देना है। व अंत में डाउनलोड कर ले।

नीचे टेबल में आपको वोटर आई डी से संबंधित एप्प्स के डाउनलोड लिंक्स दिए हैं लिंक पर क्लिक कर आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं मोबाइल एप्प की सहायता से वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं –

क्रम संख्या एप्प का नाम एप्प का डाउनलोड लिंक्स
1Voter Helplineयहां क्लिक करें
2Garudaयहां क्लिक करें
3PWD Appयहां क्लिक करें
4cVIGILयहां क्लिक करें
5Observer Appयहां क्लिक करें
6Voter Turnoutयहां क्लिक करें
7EMS APPयहां क्लिक करें
8Mx. Democracyयहां क्लिक करें
9Suvidha Candidateयहां क्लिक करें
10KYC-ECIयहां क्लिक करें
11cVIGIL Monitorयहां क्लिक करें
13Encore Nodalयहां क्लिक करें
14Encore Adminयहां क्लिक करें
15ECI Authenticatorयहां क्लिक करें

Voter ID card Download Kaise Kare से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

मतदाता पहचान पत्र बनाना आवश्यक क्यों हैं ?

वोटर आईडी बनाने से नागरिक अपना वोट दे सकता है जिससे की देश में चुनाव निष्पक्ष रूप से हो सके। और हमे सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त हो सके।

उम्मीदवार अपना पहचान पत्र कब बना सकता है ?

18 वर्ष के होने पर उम्मीदवार अपना पहचान पत्र बना सकता है। जो उम्मीदवार 18 वर्ष से कम वे अपना पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

आवेदनकर्ता को अपना पहचान पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

आवेदक को पहचान पत्र बनाने के लिए इन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आदि।

पहचान पत्र खो जाने पर उम्मीदवार क्या करे ?

वोटर आईडी खो जाने पर उम्मीदवार मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपना पहचान पत्र या वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

वोटर आईडी कौन बनाता है?

मतदाता पहचान पत्र या वोटर आईडी (Voter ID) भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के द्वारा तैयार की जाती है।

मतदाता सेवा से जुडा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उम्मीदवार अपने वोटर आईडी की स्थिति चेक करने के लिए या वेरिफिकेशन की जांच के लिए , या अन्य कोई समस्या के चलते नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर – 1800111950

Photo of author

Leave a Comment