नरेंद्र मोदी: भारत के 14वें प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में जानें (Narendra Modi Biography)

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

आज हम आपको इस लेख में भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के बारे में बताने जा रहें है। इनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। वर्ष 2014 में इन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था और फिर वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में इन्होंने जीत हासिल की। यह भारत के दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। वर्तमान की बात करें तो यह भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभल रहे हैं। इससे पहले मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री भी बने थे। जिसमें वह 7 अक्टूबर 2001 से लेकर 22 मई 2014 तक कार्यरत थे।

इनके जीवन की बात करें जो कि संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ है, यह एक कमजोर गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते थे जिस कारण इन्हें अनेक समस्याएं हुई लेकिन आज इसी की प्रेरणा से इन्हें दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में चुना जाता है। यहां हम आपको नरेंद्र मोदी: भारत के 14वें प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में जानें (Narendra Modi Biography) से सम्बंधित जानकारी बताने जा रहें है अतः जो भी नागरिक इनके जीवन संघर्ष से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं वे इस आर्टिकल के लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

नरेंद्र मोदी: भारत के 14वें प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में जानें (Narendra Modi Biography)
नरेंद्र मोदी: भारत के 14वें प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में जानें

नरेंद्र मोदी जीवन परिचय

मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे टाउन वडनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी था जो कि एक सड़क व्यापारी का काम करते थे तथा माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती हीरा बेन था जो कि एक गृहणी थी। इनके चार भाई और एक बहन है। बचपन में इनकी पारिवारिक स्थिति अत्यंत ही ख़राब थी। पिता द्वारा अत्यधिक संघर्ष करके घर गुजारा करते थे। इसलिए मोदी जी अपने पिता की मदद करने के लिए अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन में चाय भी बेचते थे। मोदी जी आज जिस मुकाम पर है वह इतनी आसानी से नहीं मिला इसके लिए उन्हें कई समस्याओं एवं परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Narendra Modi Biography in Hindi highlights

नामनरेंद्र मोदी
पूरा नामनरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाममोदी जी, नमो
जन्म17 सितम्बर 1950
जन्म स्थानवडनगर, बॉम्बे स्टेट (गुजरात)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिमोध घांची
शिक्षापोलिटिकल साइंस में बीए तथा एमए
वैवाहिक स्थितिविवाहित
राशिकन्या
लम्बाई5 फुट 7 इंच
वजन75 किलोग्राम
बालों का रंगसफ़ेद
आँखों का रंगकाला
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पेशाराजनेता, प्रधानमंत्री
एड्रेस7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
होमटाउनवडनगर, गुजरात, भारत
राजनितिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी

शिक्षा (Education)

मोदी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को अपने गांव से ही प्राप्त की थी। इसके पश्चात इन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षा को वडनगर में पूरा किया था। जब ये आठ साल के थे उस समय यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल हो गए थे यहां पर ये इन्हें देश से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती थी जिससे इनके मन में अपने देश की सेवा करने का जज्बा पैदा हुआ। इन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में की थी जहां से इन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके पश्चात इन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और राजनीतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री को प्राप्त किया।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मोदी जी का परिवार (Family)

पितास्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी
मातास्वर्गीय श्रीमती हीरा बेन
भाईपंकज मोदी, अमृत मोदी, सोमा मोदी, प्रह्लाद मोदी
बहनवसंती बेन हसमुख लाल मोदी
पत्नीजशोदा बेन चिमनलाल मोदी
संताननहीं

राजनितिक करियर की शुरुआत

  • वर्ष 1987 में मोदी जी बीजेपी में शामिल हुए थे जिसमें उन्हें इस पार्टी का महा सचिव चुना गया।
  • महा सचिव के रूप में इन्होंने राज्य में कई काम किए।
  • बीजेपी पार्टी ने उन्हें वर्ष 1995 में गुजरात चुनाव का प्रचार करने का कार्य दिया था।
  • भाजपा द्वारा इन्हें वर्ष 1995 में राष्ट्रीय इकाई सचिव के लिए नियुक्त किया गया।
  • लालकृष्ण अडवाणी द्वारा वर्ष 1958 में अयोध्या रथयात्रा निकाली गई थी जिसे सफल करने में मोदी जी ने मुख्य भूमिका निभाई।
  • इन्होंने वर्ष 1988 से लेकर 2001 तक महा सचिव पद का कार्यभार संभाला था।
  • वर्ष 2001 में इनको गुजरात का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था।
  • इसके पश्चात ये तीन बार गुजरात राज्य के सीएम चुने गए।
  • राजकोट द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में इन्होने कांग्रेस के अश्विन मेहता को हराकर वर्ष 2002 में चुनाव में जीत हासिल की।
  • मणिनगर से चुनाव लड़कर विधानसभा चुनाव जीता और गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
  • वर्ष 2007 में इन्होंने फिर से मणिनगर से चुनाव जीता और तीसरी बार गुजरात के सीएम बने।
  • मणिनगर से फिर से सभा का चुनाव लड़ा और चौथे सीएम कार्यकाल की शपथ ली परन्तु उन्होंने वर्ष 2014 में विधानसभा से इस्तीफा ले लिया।
  • वर्ष 2014 में नरेंद्र जी ने लोकसभा से प्रथम बार चुनाव लड़ा और उच्च बहुमत के साथ प्रधानमंत्री के लिए चुने गए।
  • वर्ष 2019 में इन्हें फिर से प्रधानमंत्री के लिए चुना गया और यह देश के 15वें प्रधानमंत्री बने।

नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री के रूप में

मोदी जी ने वर्ष 2001 में पहली बार विधानसभा को चुनाव लड़ा था। और इन्होंने राजकोट में दो में से एक सीट में जीत हासिल की और मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ा। इसके बाद मोदी जी ने 7 अक्तूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की।

लेकिन मोदी जी को सीएम बनने के बाद वर्ष 2002 में बहुत बड़ा दंगा हो गया जिसमें 58 लोगों को मौत हो गई। यह जो सांप्रदायिक हिंसा थी यह मुस्लिमों के विरुद्ध की गई थी जिस वजह से पूरे गुजरात में दंगे फसाद होने लगे। और गोधरा के समीप सैकड़ों यात्रियों से एक भरी ट्रेन में आग लगा दी गई जिससे बहुत लोगों की जान गई और कई लोग घायल हो गए।

इस हिंसा में दो हजार लोगों की हत्या हुई। इस हुई हिंसा और दंगों का आरोप गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर लगा दिया गया और अत्यधिक दबाव के कारण उन्होंने इस पद से इस्तीफा देने में ही भलाई समझी जिस कारण वे इस पद पर ज्यादा दिन तक नहीं टिक सके। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की जाँच करने को कहा गया और रिपोर्ट पेश की गई जिसमें मोदी जी को क्लीनचिट मिल गई।

नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में

पहली बार प्रधानमंत्री

मोदी जी ने वर्ष 2014 में भारत के 14वें प्रधानमंत्री का चुनाव जीता था तथा 26 मई 2014 को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। इस तरह से भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने।

दूसरी बार प्रधानमंत्री

सौभाग्य की बात रही मोदी जी के अच्छे कार्य एवं देश के विकास लिए किए गए कार्यों से खुश होकर देश की जनता ने मोदी जी को वर्ष 2019 में फिर से प्रधानमंत्री चुना। और यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि एक नेता दो बार प्रधानमंत्री बना हो। इस बार मोदी जी ने पूर्ण समर्थन एवं बहुमत के साथ 303 सीट प्राप्त करके जीत हासिल की है।

नरेंद्र मोदी जी की पत्नी के बारे में

मोदी जी के परिवार ने घांघी समुदाय की परम्पराओं के अनुसार वर्ष 1986 में 18 वर्ष की आयु में जशोदा बेन चिमनलाल के साथ मोदी जी का विवाह करा दिया था। लेकिन ये एक दूसरे से अलग हो गए हालाँकि इनका तलाक नहीं हुआ है। जशोदा बेन एक सरकारी स्कूल की शिक्षक है को गुजरात के एक स्कूल में पढ़ाती थी और अब रिटायर हो गई है।

यह भी देखेंकंप्यूटर के बारे में जानिए - Details of Computer in Hindi

कंप्यूटर के बारे में जानिए - Details of Computer in Hindi

नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की है महत्वपूर्ण योजनाएं

  • स्वच्छ भारत अभियान
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • प्रधनमंत्री उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • गरीब कल्याण योजना
  • मेक इन इंडिया
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Narendra Modi को प्राप्त अवार्ड एवं सम्मान

  • 2016 – ड ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल साद
  • 2016 – अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड
  • 2018 – ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पलिस्तीन
  • 2019 – ऑर्डर ऑफ जायेद
  • 2019 – सियोल शांति पुरस्कार
  • 2019 – ऑर्डर ऑफ सैंट एंड्रयू
  • 2019 – फोटो ऑफ द डिस्टिंग्विशड रूल ऑफ़ इजुउद्दीन
  • 2019 – किंग हमद ऑर्डर द रेनास्संस

Also Read –

Narendra Modi Biography से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

नरेंद्र मोदी कौन है?

नरेंद्र मोदी भारत देश के प्रधानमंत्री हैं जो कि पूरे देश को सँभालते हैं।

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी है।

नरेंद्र मोदी की माता का क्या नाम था?

इनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती हीरा बेन था।

नरेंद्र मोदी कब भारत के प्रधानमंत्री बने थे?

वर्ष 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे।

Narendra Modi Biography से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को हमने इस लेख में आपको साझा कर दिया है यदि आपको लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्रों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी, शिक्षा से सम्बंधित लेख एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी साइट hindi.nvshq.org से ऐसे ही जुड़े रह सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और प्रधानमंत्री जी जीवनी की जानकारी प्राप्त करने में आसानी हुई हो धन्यवाद।

यह भी देखेंनरसी मेहता जीवनी - Biography of Narsinh Mehta in Hindi Jivani

नरसी मेहता जीवनी - Biography of Narsinh Mehta in Hindi Jivani

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें