AirtelTez Login Portal: Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जैसा की आप जानते हैं की Airtel ने अपने यूजर्स के लिए Airtel Payment Bank सेवा को शुरू किया है जिसके तहत आप पैसे ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज, कैश Withdrawal आदि सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। एयरटेल अपने एयरटेल मित्र यूजर को घर बैठे बैंकिंग और फाइनेंस की सेवा को उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप एयरटेल मित्र बनकर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आपको Airtel Bank के आधिकारिक पोर्टल portal.airtelbank.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यहाँ हम आपको एयरटेल पेमेंट बैंक की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और एयरटेल मित्र की लॉगिन प्रक्रिया आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप भी इन सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आपसे हम अनुरोध करते हैं आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

AirtelTez Login Portal: Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login
AirtelTez Login Portal: Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login

यह भी देखें :सिम किसके नाम पर है ऐसे पता करें

AirtelTez Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

हम आपको एयरटेल न्यू तेज़ पोर्टल की पूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं Registration हेतु आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु आप सबसे पहले airtel new tez पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट portal.airtelbank.com पर जाएँ।
    • पोर्टल की वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Sign Up का बटन दिखेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु बटन पर क्लिक करें।
      AirtelTez
  • बटन पर क्लिक करने के बाद पेज पर आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी।
    • अब इस ओपन हुई नयी विंडो में अपने 10 अंकों का airtel मोबाइल नंबर दर्ज करें। और Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
      AirtelTez
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
  • इसके बाद आपको पोर्टल के सिस्टम के द्वारा नया पासवर्ड डालने को कहा जायेगा।
  • पासवर्ड डालकर Sign Up बटन पर क्लिक करें। AirtelTez
  • इस तरह से आप airtelTez Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे।

Airtel New Tez Portal पर यूज़र्स को मिलने वाली सेवाएं

एयरटेल न्यू तेज़ पोर्टल पर आपको निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती हैं जो इस प्रकार से हैं –

  • मनी ट्रांसफर
  • बिल पेमेंट्स
  • रिचार्ज
  • कैश Withdrawals
  • कैश Deposits
  • AEPS (Aadhar Enabled Payment System)

AirtelTez Portal पर लॉगिन कैसे करें

  • airtelTez Portal पर लॉगिन हेतु आप सबसे पहले एयरटेल तेज़ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट portal.airtelbank.com पर जाएँ।
  • पोर्टल की वेबसाइट पर पहुँचने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए फॉर्म में अपने एयरटेल मोबाइल नम्बर और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें। airtel tez portal login
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

क्या है airtel पेमेंट्स बैंक?

भारत के पहले पेमेंट्स बैंक के रूप में स्थापित एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारतीय एयरटेल के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने सेवा है जिसका एक मात्र उद्देश्य है अपने ग्राहकों को प्रभावी और भरोसेमंद बैंकिंग अनुभव प्रदान करना। आपकी जानकारी के लिए बता दें की airtel ने Airtel Payments Bank की शुरुआत जनवरी 2017 में की थी।

Airtel Payments Bank की लाभ एवं विशेषताएं

दोस्तों एयरटेल पेमेंट्स बैंक का उपयोग करने से आपको निम्नलिखित लाभ और सुविधाएं मिलती हैं –

  1. पुरे देश में एयरटेल के 5 लाख से अधिक पेमेंट्स बैंक केंद्रों में से किसी एक में आप आसानी अपना बचत खाता खोल सकते हैं।
  2. एयरटेल अपने यूज़र्स को 1 लाख रुपये का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है।
  3. बचत खाता खोलकर आप खाते में जमा राशि पर 6.0% तक का ब्याज लाभ कमा सकते हैं।
  4. खाता खोलने पर आपको एयरटेल की तरफ से एक डेबिट कार्ड भी मिलता है।
  5. आप पेमेंट्स बैंक की सहायता से थर्ड पार्टी बीमा प्लान खरीद सकते हैं।
  6. IMPS या UPI के माध्यम से आप भारत में किसी भी बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  7. पेमेंट्स बैंक का उपयोग करके आप प्रीपेड मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज और बिलों (जैसे :- बिजली, पानी, गैस, पोस्टपेड, आदि) का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
  8. Payments Bank सुविधा का उपयोग करके आप बस, ट्रेन या हवाई जहाज की यात्रा का ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।

AirtelTez Payments Bank हेतु Registration कैसे करें

Airtel Payments Bank के रजिस्ट्रेशन के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

यह भी देखेंयहाँ जानिये यहाँ जानिए OTT Kya Hota Hai ?

(OTT Meaning) OTT Kya Hota Hai | ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या होता है | OTT Ki Full Form Kya Hai

  • Airtel Payments Bank के रजिस्ट्रेशन हेतु आप सबसे पहले एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट airtel.in/bank/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Register का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। airtel payments bank register
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होकर आ जाएगी।
  • अब इस नयी विंडो में अपना 10 अंकों का Mobile No.और आइडेंडिटी प्रूफ (जैसे :- आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड आदि) की जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें। airtel payments bank money wallet registration
  • इसके बाद आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए सफलता पूर्वक रजिस्टर हो जायेंगे।

Airtel Payments Bank हेतु लॉगिन की क्या है प्रक्रिया ?

Airtel Payments Bank हेतु लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट airtel.in/bank/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Login का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होकर आ जाएगी। अब इस विंडो में अपना मोबाइल नंबर और 4 डिजिट का mPIN डालें। airtel payment bank login securely
  • इसके बाद ओपन हुई इस नयी विंडो में Login Securely के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफल तरीके से Airtel Payments Bank पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

कैसे करें डाउनलोड Airtel Payments Bank Manager मोबाइल एप्प

दोस्तों यदि आप अपने स्मार्ट फ़ोन में Airtel Payments Bank Manager एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर App को ओपन करें।
  • अब App के सर्च बॉक्स में जाकर Airtel Payments Bank को टाइप करें।
  • टाइप करने के बाद आपके सामने एप्प का डाउनलोड पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब यहां दिए गए इंस्टाल के बटन पर क्लिक कर App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें। इस तरह से आप Airtel Payments Bank Manager Mobile App को डाउनलोड कर पाएंगे। Airtel Payments Bank Manager Mobile App

Airtel Payments Bank Manager Mobile App को डाउनलोड करने हेतु लिंक :- यहां क्लिक करें

airteltez portal से संबंधित FAQs

Airtel New Tez Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Airtel New Tez Portal की आधिकारिक वेबसाइट portal.airtelbank.com है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

airtel.in/bank/ पर जाएं और Send Money के बटन पर क्लिक कर पैसे भेज सकते हैं।

Airtel मित्र कौन होता है ?

एयरटेल के साथ मिलकर जो भी व्यक्ति, ग्राहकों उनकी आवश्यकता अनुसार सेवाएं प्रदान करता है। ऐसे सभी रिटेलर या दुकानदार जिन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया है वे एयरटेल मित्र कहलाते हैं।

क्या एयरटेल तेज़ पोर्टल पर रजिस्टर हेतु एयरटेल का सिम होना जरूरी है ?

जी हाँ एयरटेल तेज़ पोर्टल पर रजिस्टर हेतु आपके पास एयरटेल का मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Contact for Airtel Payments Bank:

AddressTower A, Plot No-16, Udyog Vihar Industrial Area Phase 4, Gurugram, Haryana – 122015
कस्टमर केयर नंबर400
हेल्पलाइन नंबर8800688006
ईमेल आईडीwecare@airtelbank.com

यह भी देखेंHenri Fayol 14 Principles of Management - हेनरी फेयोल के प्रबंधन के 14 सिद्धांत

Henri Fayol 14 Principles of Management - हेनरी फेयोल के प्रबंधन के 14 सिद्धांत

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें