Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

Social Media उपयोग करते करते जब भी कभी हमारा मन ऊब जाता है तो हम सोचते हैं की थोड़ा ब्रेक ले लिया जाय। लेकिन सोशल मीडिया की लत ऐसी लग चुकी है समझ नहीं आता क्या करें घबराइए नहीं आज हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं क्या आपको पता है की सभी ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Social Media उपयोग करते करते जब भी कभी हमारा मन ऊब जाता है तो हम सोचते हैं की थोड़ा ब्रेक ले लिया जाय। लेकिन सोशल मीडिया की लत ऐसी लग चुकी है समझ नहीं आता क्या करें घबराइए नहीं आज हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं क्या आपको पता है की सभी Social मीडिया प्लेटफॉर्म आपको Account Delete की सुविधा प्रदान करते हैं। पर यहां हम बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम (Instagram) की। दोस्तों क्या आपको पता है की यदि अपना Instagarm अकाउंट Deactivate करना हो या Delete करना हो तो ये कैसे किया जाता है। यदि नहीं तो चलिए कोई बात नहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Instagram Account Delete करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और समझते हैं पूरा प्रोसेस।

Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।
Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

यह भी देखें: Instagram Account Permanently Delete कैसे करें

Computer पर अपना Instagram Account Delete करना?

यदि आप Computer (कंप्यूटर) पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो यहाँ पर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • अकाउंट डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर एड्रेस बार में instagram.com को टाइप कर एंटर बटन को प्रेस करें।
  • बटन को प्रेस करने के बाद आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको इंस्टाग्राम अकाउंट के अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • एक बार जब आप सफलतापूर्वक इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे तो उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल के आइकॉन के ऊपर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको Help & Support का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इंस्टाग्राम के हेल्प से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए पेज में आपको Delete your Account का विकल्प मिलेगा। विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब इस पेज में आपको ड्राप डाउन मीनू में दिए गए Why are you deleting your account? के तहत दिए गए किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें। instagram Why-Are-You-Deleting-Your-Account
  • इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। पासवर्ड को डालें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजर नेम (Username) को सेलेक्ट करें।
  • अंत में Account Delete करने हेतु दिए गए बटन Permanently delete my account पर क्लिक करें।instagram permanently-delete-my-account
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Instagram हमेशा के लिए delete कर दिया जायेगा। इस तरह से आप अपने कंप्यूटर पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर पाएंगे।

Mobile से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें ?

यदि आप एक मोबाइल यूजर हैं और Instagram का उपयोग करते हैं तो आप यहां पर बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपना account परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं –

  • अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र में या Instagram App को ओपन कर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा। log-in-instagram-account
  • login होने के बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर टैप करना होगा। टैप करने के बाद आपको अपने Account की Setting पर जाना है। instagram account setting menu
  • Setting पर आने के बाद आपको मेनू में Help के ऑप्शन का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। help menu of instagram setting
  • Help के option पर क्लिक करने के बाद Help Center के ऑप्शन पर क्लिक करें। instagram help center
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब यहां साइड बार में दिए गए थ्री लाइन आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको Manage Your Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। instagarm manage your account menu
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Delete My Account का विकल्प देखने को मिलेगा। विकल्प पर क्लिक करें।
  • Delete My Account के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के पेज पर पहुंच जायेंगे। यहाँ इस पेज पर आपको Why are deleting your account? का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन के तहत आपको ड्राप-डाउन मीनू में दिए गए ऑप्शन में किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
  • विकल्प चुनने के बाद आपको पासवर्ड को री-एंटर करने के लिए कहा जायेगा। पासवर्ड डालकर आपको पेज पर दिए गए Permanently Delete My Account के बटन पर टैप करना होगा। Instagram-Account-Delete
  • बटन पर टैप करने के बाद आपका अकॉउंट Instagram के सर्वर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। इस तरह से आप अपने फ़ोन से इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर पाएंगे।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट ना करके Temporary Disable करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं Instagram आपको यह सुविधा प्रदान करता है की आप कितने समय के लिए अपना Instagram Account टेम्परेरी डीएक्टिवेट (Deactivate) करना चाहते हैं। अकाउंट को Deactivate करने की प्रक्रिया हमने यहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप बताई है जो इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम App को ओपन कर लें। App होने के बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है और प्रोफाइल में जाने के बाद आपको Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। go to instagram account edit profile
  • Edit Profile में जाने के बाद आपको Temporarily Disable My Account का ऑप्शन मिलेगा। ऑप्शन पर क्लिक करें।
    temprorary deactivate instagram account
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा इस नए पेज पर आपको Why are disable your account? का ऑप्शन मिलेगा।
  • ऑप्शन में एक drop down मीनू दिख जाएगी। यहाँ आपको दिए गए ऑप्शन में से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। ऑप्शन को चयन करने के बाद आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा।
  • पासवर्ड डालने के बाद आपको पेज पर Temporary disable Account का बटन दिखेगा। बटन पर क्लिक कर दें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका instagram अकाउंट deactivate हो जाएगा जब तक अकाउंट को Activate नहीं करते।
  • इस तरह से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय के लिए deactivate कर पाएंगे।

Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें से जुड़े प्रश्न

क्या एक बार Account को Delete करने के बाद Restore किया जा सकता है ?

जी नहीं एक बार Account Permanently हो जाने के बाद आपका अकाउंट Instagram के सर्वर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है। जिसे रिकवर नहीं किया जा सकता।

इंस्टाग्राम अकाउंट को कितने समय के लिए Deactive किया जा सकता है ?

इंस्टाग्राम अकाउंट को एक हफ्ते में एक बार के लिए Deactivate कर सकते हैं।

Instagram अकाउंट कितने दिन में डिलीट हो जाता है ?

एक बार परमानेंटली अकाउंट डिलीट के लिए apply करने के बाद आपका अकाउंट 30 दिनों के अंदर डिलीट हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर एक दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

जैसे की आप जानते हैं की Instagram पर देश और दुनिया के बहुत से प्रसिद्ध लोगों के official अकाउंट हैं। जिनमें कुछ को फॉलो करके आप अपने followers बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम के दुनिया भर में कितने यूजर हैं ?

इंस्टाग्राम के दुनिया भर में लगभग 2.6 अरब से ज्यादा Monthly Active यूजर हैं।

Photo of author

Leave a Comment