अपना राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन 2023

अपना राशन कार्ड कैसे देखें :- राशन कार्ड बनवाने के लिए देश के जिन भी नागरिकों ने आवेदन किया है, वह उनके राज्यों के राशन कार्ड की सूची में अपना नाम NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे, जिसे हर वर्ष खाद्य और सार्वजनिक वित्तरण विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक राज्यों के Ration Card List को भी विभाग द्वारा जारी किया जा चुका है, जिसमें जिन भी राज्य के नागरिकों द्वारा आवेदन किया गया था, वह सभी अपने राज्य के राशन कार्ड की सूची में अपने नाम ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकेंगे। राशन कार्ड सूची 2023 में आवेदक किस प्रकार अपने नाम को देख सकेंगे, इससे जुडी सभी आवश्यक जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहें हैं, इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

अपना राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन 2023 - Apna Ration Card List
अपना राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन 2023 – Apna Ration Card List

राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन 2023

जैसा की आप सब जानते हैं की आज के समय में राशन कार्ड कितना महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। इसकी आवश्यकता हर आम नागरिक को सरकार द्वारा पीडीएस प्रणाली के तहत दी जाने वाली राशन की खरीद के लिए पड़ती है। इसके साथ साथ अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी होती है। जो भी नागरिक राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करते हैं उन्हें राशन कार्ड से जुडी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है। आवेदक नागरिकों के नाम राशन कार्ड सूची में दर्ज किया गया है या नहीं यह जानकारी प्रदान करने के लिए राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी किया जाता है।

विभाग द्वारा इस वर्ष 2023 को सभी राज्यों की सूचि को भी जारी किया जा चुका है। जिससे नागरिकों को घर बैठे ही राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने की सुविधा प्राप्त होगी, वो भी बिना कार्यालयों के चक्कर काटे। देश के जो भी नागरिक राशन कार्ड सूची ऑनलाइन 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं वह आर्टिकल में दिए गए राज्यों के लिंक पर क्लिक करके बताई गई जानकारी को पढ़कर अपना नाम देख सकेंगे।

Key Highlights Ration Card List Online 2023

आर्टिकल अपना राशन कार्ड कैसे देखें
विभाग खाद्य और सार्वजनिक वित्तरण विभाग
वर्ष 2023
लिस्ट देखने के प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी सभी राशन कार्ड आवेदक
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में नाम देखने
की सुविधा प्रदान करवाना
आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in

राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

सरकार द्वारा राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल माध्यम से उनके राशन कार्ड से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही प्रदान करना है। जिससे राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह अपने मोबाइल द्वारा अपने राज्य की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे। इसके साथ ही अपने राज्य की राशन की दुकान, दुकानदारों का नाम आदि बहुत सी जानकरी भी वह पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। ये सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें : ग्रीन राशन कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन

Ration Card List के लाभ

देश के राज्यों की राशन कार्ड सूची को जारी करने से नागरिकों को प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट (Ration Card List Online Check 2023) में उन सभी पात्रता रखने वाले नागरिकों के नाम जारी किए गए होते हैं जिन्होंने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है।
  • राशन कार्ड में दर्ज लाभार्थियों को उनकी श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं।
  • राशन कार्डधारकों को सरकार द्वारा प्रतिमाह पीडीएस प्रणाली के तहत सब्सिडी दरों पर राशन प्रदान करवाई जाती है।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदकों को राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की सुविधा के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट में दुकानदार की जानकारी, आवेदन की स्थिति आदि देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई होती है।
  • नागरिक अब घर बैठे ही या कही से भी राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन माध्यम से अपने नाम देख सकते हैं।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में नाम देखने से नागरिक अपने समय व पैसे दोनों की बचत कर सकेंगे।

राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें

देश के जिन भी नागरिकों द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है, वह सभी अपने नाम अपने राज्यों की राशन कार्ड सूचि में देख सकेंगे (Ration Card List Me Apna Name Kaise Dekhe). इसके लिए आवेदक नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके भी अपने नाम सूची में देख सकेंगे, ऑनलाइन सूची में नाम देखने के लिए हम यहाँ आपको राजस्थान राज्य की राशन कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया बता रहें हैं, अगर आपको राशन कार्ड में नाम देखना है तो आप फॉलो करके अपने राज्यों की लिस्ट में भी अपने नाम देख सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब अपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको राशन कार्ड के सेक्शन में Ration Card Details On State Portals के विकल्प पर क्लिक करना होगा। NFSA-पोर्टल
  • अब अगले पेज पर आपके सामने राशन राज्यों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। राशन-कार्ड-स्टेट-लिस्ट
  • यहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना होगा, हम यहाँ राजस्थान का चयन कर रहें हैं।
  • अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
    राशन-कार्ड-जिलेवार-सूची
  • जिले का चयन करने के बाद आपको क्षेत्र (Area) की सूची में अपने क्षेत्र का चयन करना होगा। राशन-कार्ड-क्षेत्र-सूची
  • अब आपके सामने (FPS List) यानी उचित मूल्य दुकान सूची में अपने क्षेत्र की दूकान के नाम पर क्लिक करना होगा। NFSA-FPS-नाम
  • जिसके बाद आपके सामने NFSA व Non NFSA राशन कार्ड सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकेंगे, साथ ही इसमें आपके पिता का नाम, आपका पता और आपकी कार्ड श्रेणी भी प्रदान की गई होगी। राजस्थान-राशन-कार्ड-लाभार्थी-जानकारी
  • इस तरह आप अपना नाम अपने राज्य की राशन कार्ड सूची में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : स्मार्ट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र

अपना राशन कार्ड देखने के लिए राज्यवार लिंक्स

1. Andhra Pradesh https://aepos.ap.gov.in/ePos/
2. Andaman & Nicobar Island https://dcsca.andaman.gov.in/
3. Arunachal Pradesh http://www.arunfcs.gov.in/rationcard.html
4. Assam http://164.100.128.97/ASSAM_PDS/
5. Bihar http://epds.bihar.gov.in/
6. Chhattisgarh http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
7. Dadra & Nagar Haveli http://epds.nic.in/DN/epds/?publicreport=REPORTS
8. Daman& Diu http://epds.nic.in/DDIU/epds/?publicreport=REPORTS
9. Delhi https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx
10. Gujarat https://dcs-dof.gujarat.gov.in/index-eng.htm
11. Goa http://www.goacivilsupplies.gov.in/
12. Haryana http://www.haryanarural.gov.in/en/bpl-list-20071172008
13. Himachal Pradesh https://epds.co.in/RC_TEST.aspx
14. Jharkhand https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
15. Karnataka https://ahara.kar.nic.in/
16. Kerala https://civilsupplieskerala.gov.in/
17. Madhya Pradesh http://nfsa.samagra.gov.in/default.aspx
18. Maharashtra https://services.india.gov.in/
19. Manipur https://epds.nic.in/MNRPT/epds#
20. Meghalaya http://megfcsca.gov.in/
21. Nagaland https://edistrict.nagaland.gov.in/?p=1056
22. Orrisa http://www.pdsodisha.gov.in/
23. Punjab https://punjab.gov.in/
24. Rajasthan http://food.raj.nic.in/
25. Tamil Nadu https://www.tnpds.gov.in/
26. Telanganahttps://epds.telangana.gov.in/
27. Tripurahttp://164.100.62.55/RCMSTR/
28. Uttar Pradesh https://fcs.up.gov.in/
29. Uttarakhand https://fcs.uk.gov.in/
30. West Bengal https://food.wb.gov.in/

अपना राशन कार्ड कैसे देखें से जुड़े प्रश्न/उत्तर

राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए राज्य अनुसार आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सभी राज्य अनुसार आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट के लिंक आपको ऊपर प्रदान किए गए हैं, जिन पर क्लिक करके आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकेंगे।

किन नागरिकों के नाम राशन कार्ड लिस्ट में दर्ज किए जाते हैं ?

राशन कार्ड लिस्ट में केवल उन्ही नागरिकों के नाम दर्ज किए जाते हैं, जिनके द्वारा नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किए गए होंगे।

Ration Card List को किस विभाग द्वारा जारी किया जाता है ?

राशन कार्ड लिस्ट को खाद्य और सार्वजनिक वित्तरण विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

जिन नागरिकों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में जारी किया जाता है उन्हें क्या लाभ प्रदान किए जाते हैं ?

आवेदक नागरिक जिनके नाम सूची में दर्ज किए गए होते हैं उन्हें राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं जिसके माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन सब्सिडी दरों पर प्रदान की जाती है, साथ ही वह अपने राशन कार्ड का उपयोग अपने महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने के लिए कर पाते हैं।

यदि राशन कार्ड लिस्ट में आवेदन के बाद भी नाम ना आए तो क्या करना होगा ?

यदि राशन कार्ड लिस्ट में आवेदन के बाद किसी कारणवश आपका नाम नहीं आता तो आपको अपने जिले के संबंधित विभाग में जाकर इसके बारे में पता करना होगा।

अपना राशन कार्ड कैसे देखें से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram