क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध | Cricket Rules in hindi

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध:- क्रिकेट का नाम तो आप ने सुना ही होगा क्योंकि यह है ही इतना प्रचलित खेल की इस खेल के नाम को कौन नहीं जानता। यह विश्व प्रसिद्ध खेल है, जो पूरी दुनिया में खेला जाता है। यह एक आउटडोर खेल है जो घर के बाहर मैदान में खेला जाता है और बच्चों का तो यह बहुत मनपसंद खेल है हम बचपन से ही इस खेल को खेलना शुरू कर देते है बल्कि इस खेल को बच्चे ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग खेलना पसंद करते है।

क्रिकेट का इतिहास

क्रिकेट को सबसे पहले 16वीं शताब्दी में इग्लैंड देश में खेला गया था क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की क्रिकेट का जो इतिहास है वह बहुत पुराना माना जाता है। क्रिकेट खेल एक खिलाड़ी द्वारा खेला जाने वाला खेल नहीं बल्कि इसमें टीम बनाकर खिलाड़ी खेल खेलते है। 100 देश से अधिक देशों में क्रिकेट खेल खेला जाता है। दर्शक इस खेल को खूब पसंद करते है इस खेल का वो बेताबी से इन्तजार करते है की कब क्रिकेट मैच खेला जायेगा। कोई भी खेल जो दुनिया में खेला जाता है उसके किसी न किसी प्रकार के नियम तो जरूर होते है इस प्रकार क्रिकेट मैच के भी नियम होते है। दोस्तों आज हम आपको इस निबंध में क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध | Cricket Rules in Hindi में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।

यह भी पढ़े :- क्रिकेट में “सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी” कौन है?

Cricket क्या है?

Cricket पूरी दुनिया में खेला जाने वाला ऐसा खेल है जिसे लोग बहुत पसंद करते है यह एक Outdoor गेम है। क्रिकेट मैच दो टीमों द्वारा खेला जाता है और एक टीम में 11 खिलाड़ी होते है और दोनों टीम मिलकर 22 खिलाड़ी होते है तथा 1,2 खिलाड़ी और अतिरिक्त रहते है कभी-कभी उनकी जरूरत भी पड़ जाती है खेल में जब कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है उसे कोई चोट लग जाती है तो उस समय उस खिलाड़ी को आराम दिया जाता है और उसके बदले वो दूसरा खिलाड़ी खेलता है जो अतिरिक्त खिलाड़ी होते है। क्रिकेट में हर खिलाड़ी की खेलने की अलग-अलग प्रक्रिया होती है। इस खेल को खेलने के कई नियम होते है। तथा क्रिकेट खेल बल्ला, बॉल तथा स्टंप आदि सामान से खेला जाता है।

क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध | Cricket Rules in hindi
क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध

क्रिकेट कितने तरीके से खेला जाता है?

क्रिकेट तीन तरह से खेला जाता है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • टेस्ट क्रिकेट
  • एक दिवसीय क्रिकेट
  • T20 क्रिकेट

यह भी पढ़े :- खेलो इंडिया यूथ गेम रजिस्ट्रेशन कैसे करवायें जानें

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में ₹50 निवेश करें, परिपक्वता पर मिलेंगे 35 लाख, पात्रता देखें

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में ₹50 निवेश करें, परिपक्वता पर मिलेंगे 35 लाख, पात्रता देखें

Cricket के मुख्य नियम

Cricket के मुख्य नियम इस प्रकार है-

  • Cricket मैच में एक टीम में 11 खिलाड़ी होने अनिवार्य है।
  • एक दिवसीय क्रिकेट खेल जो खेला जाता है उमसे 50 ओवर होते है। हर एक ओवर में 6 बाल खेलने को मिलती है।
  • जब 50 ओवर का क्रिकेट मैच खेला जाता है और 50 ओवर पूरे होने से पहले ही 10 खिलाडियों को आउट कर दिया जाता है तो उतने ही रन मान्य होते जो खेले जा चुके है। Cricket Rules
  • जब एक टीम द्वारा 50 ओवर के मैच को खेल लिया जाता है तो उसके बाद जितने भी रन उस टीम द्वारा उन ओवरों में बनाये गए रन ही उनका टारगेट होता है जो दूसरी टीम को पूरा करना होता है।
  • जब क्रिकेट मैच खेला जाता है तो बल्लेबाज का उद्देश्य होता है की वह ज्यादा से ज्यादा रन बना सके और अपनी टीम को जीता सके तथा दूसरी और गेंदबाज का उद्देश्य होता है की बल्लेबाज को जल्द-से-जल्द आउट किया जाये और उसे कम रन पर ही हरा दिया जाये।
  • मैच में प्रत्येक टीम का लक्ष्य रहता है की वह इस मैच को जीत सकते।

रन और स्कोर

बल्लेबाज क्रिकेट खेल में तीन तरीके से रन बनाता है-

  • चौका:- क्रिकेट में चौका मारने के भी नियम बना रखे है मैदान में चौका मारने की भी एक सीमा बना रखी है। जब गेंदबाज द्वारा बल्ले से गेंद को मारा जाता है और वह गेंद उस सीमा तक पहुंच गयी तो उसे चौका माना जाता है। चौका मारने के रन प्राप्त होते है।
  • छक्का:- जिस प्रकार चौका मारने के नियम तथा उसकी निर्धारित सीमा रहती है उसी प्रकार ही छक्का मारने का नियम भी है। यदि बल्लेबाज तेजी से गेंद को हवा में मरता है और वह गेंद बिना नीचे टप्पा खाये सीधे उस सीमा को पार कर देती है तो उसे छक्का माना जाता है या उसे 6 भी कहते है तथा रन प्राप्त होते है।
  • विकेट के बीच दौड़ कर रन:- आपने कभी भी क्रिकेट देखा हो तो जो बल्लेबाज और गेंदबाज होते है वो दोनों एक सीमा पर खेलते है उसे पिच कहते है जो लम्बाई में 2012 cm तथा चौड़ाई में 305 cm होती है। स्टंप पिच के दोनों साइड होती है और इसके साइड दो बल्लेबाज खड़े रहते है। एक बल्लेबाज खेलता है और जब रन बनाने की बारी आती है तो दोनों बल्लेबाज अपने सामने वाले स्टम्प की तरफ भागते है। और जो बल्लेबाज रहते है की वो बाल पकड़ कर विकेट पर मार दे और बल्लेबाज को आउट कर दे।
  • अतिरिक्त रन:- क्रिकेट में अतिरिक्त रन भी मिलते है जब गेंदबाज गलत बॉलिंग करता है तो उस समय प्रत्येक गलत बॉलिंग के बल्लेबाज की टीम को एक रन दिया जाता है।

क्रिकेट में आउट होने के प्रकार

क्रिकेट में आउट होने के निम्नलिखित प्रकार है-

  • कैच:- जब बल्लेबाज द्वारा गेंद मारी जाती है और वो बिना कोई टप्पा खाये सीधे हवा में फील्डर द्वारा पकड़ा जाता है तो इस कैच आउट कहा जाता है।
  • रन आउट:- जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए स्टंप की तरफ भागते है और उस बीच यदि फील्डर या बल्लेबाज ने गेंद को पकड़कर विकेट पर हिट (मार) लिया तो इस स्थिति में बल्लेबाज आउट हो जाते है। इसे ही रन आउट कहा जाता है।
  • बोल्ड:- जब बॉलर गेंद फेकता है और बल्लेबाज उस गेंद को बल्ले से नहीं मार पाता तथा वह बॉल विकेट पर लग जाती है और विकेट गिर जाता है तो ऐसी स्थिति को बोल्ड कहते है।
  • लेग बिफोर विकेट:- कई बार गेंद बल्लेबाज के पैर में न टकराने के बजाय विकेट से टकरा जाती है तो बल्लेबाज आउट हो जाता है।
  • टाइम आउट:- जब बल्लेबाज आउट होता है तो दूसरे बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर खेलने आना पड़ता है वरना टाइम आउट हो जाता है।
  • हिट विकेट:- बल्लेबाज की त्रुटि के कारण विकेट गिरता है तो ऐसे हिट विकेट कहते है।
  • गेंद दो बार मरना:- गेंद को एक बार ही हिट कर सकते है यदि बल्लेबाज गेंद को दो बार हिट करता है तो वह आउट हो जाता है।

गलत बॉल के तरीके

  • नो बॉल:- यदि बॉलर द्वारा बॉल बल्लेबाज की गलत दिशा में फेंका जाता है या फिर बॉल को बल्लेबाज के ऊपर फेंका जाता है या फिर फील्डर अपनी पोजीशन के गलत दिशा में होता है या फिर बॉलर का पैर रिटर्न क्रीज से बाहर होता है तो इस स्थिति में नो बॉल कहा जाता है।
  • वाइड बॉल:- जब गेंदबाज द्वारा गेंद बल्लेबाज से दूर फेंका जाता है तो इस कारण बल्लेबाज बॉल को हिट नहीं कर पाता इस स्थिति में गलती गेंदबाज की होती है और इस फेंकी हुई बॉल को वाइड बॉल कहा जाता है इसके अतिरिक्त एक रन बल्लेबाज के टीम को दिया जाता है।
  • बाई:- जब गेंद बैट में नहीं लगती और जो कीपर होता है वह विकेट छोड़ देता है उस समय बल्लेबाज रन बनाने के लिए भागता है। इसे ही बाई बॉल कहते है।
  • लेग बाई:- जब गेंद बैट पर नहीं लगती और बल्लेबाज के बॉडी से टच होती है और दूर गिर जाती है तो इस समय भी बल्लेबाज रन बनाने के लिए दौड़ता है ऐसे लेग बाई कहते है।

टेस्ट क्रिकेट के नियम:-

  • दोस्तों टेस्ट मैच 5 दिनों तक लगातार खेला जाता है और 5 दिनों के अन्दर इस खेल का निर्णय आना चाहिए नहीं तो मैच को ड्रॉ घोषित किया जाता है इस स्थिति में कोई भी टीम जीतती नहीं है।
  • टेस्ट मैच में यदि बल्लेबाज के पीछे की ओर कोई बॉल आती है तो उस बॉल को वाइड बॉल नहीं माना जाता।
  • टेस्ट मैच में प्रत्येक टीम में हर खिलाड़ी को दो बार गेंदबाजी और दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।
  • इस मैच किसी प्रकार का फ्री हिट नहीं होता। कोई बल्लेबाज नो बॉल फेंकता है तो वह बॉल नो बॉल मानी जाती है।
  • टेस्ट मैच में प्लेयर बाउंड्री पर 30 गज के घेरे के भीतर अपनी इच्छा के अनुसार लगा सकते है मैच में फिल्डिंग में कोई पाबन्दी नहीं होती है।
  • टेस्ट मैच में 1 दिन में 90 ओवर तक खेला जाता है। बॉलर मैच में कितने ही ओवर डाल देता है। इस मैच में ओवर एकदिवसीय के जैसे ओवरों को सीमा नहीं होती है।

एक दिवसीय क्रिकेट मैच के रूल

एक दिवसीय क्रिकेट मैच के रूल निम्नलिखित है-

  • गेंद के साथ छेड़खानी:- जब बल्लेबाज बैटिंग करता है और उस वक्त यदि वो बॉल को हाथ से रोकता है तो वह बल्लेबाज आउट हो जाता है।
  • एक दिवसीय क्रिकेट मैच 50 ओवर का होता है।
  • टाइम आउट:- बल्लेबाज को तीन मिनट के भीतर अंपायर से गार्ड लेना होता है यदि प्लेयर आउट होता है अगर वह क्रीज पर नहीं आएगा तो वह खिलाडी आउट मान लिया जाता है।
  • घायल खिलाडी के नियम:- जब कोई खिलाड़ी खेलते समय घायल होता है और वो ग्राउंड से बाहर जाता है और जब वह अंपायर को जानकारी दिए बिना सीधे ग्राउंड में आ जाता है तो इस समय फिल्डिंग करने वाली टीम होती है उसके 5 रन को काट लिया जाता है।
  • इस मैच में यदि बल्लेबाज बॉलिंग करता है और वो बॉल बल्ले स्टम्प से टकरा गयी किन्तु बेल्स नहीं गिरे तो बेटिंग करने वाले खिलाड़ी को आउट माना जायेगा।
  • खिलाड़ी के LBW में आउट होता है तो इस दौरान जो फिल्डिंग करने वाला खिलाड़ी होता है तो उसे अपील करनी होती है वरना वो बल्लेबाज आउट नहीं माना जायेगा।

T20 क्रिकेट मैच के नियम

T20 क्रिकेट मैच के नियम इस प्रकार है-

  • इस मैच हर एक ओवर में इस शार्ट पिच बॉल फेंक सकते है।
  • T20 क्रिकेट मैच 20 ओवरों का खेला जाता है।
  • इस खेल में यदि कोई टीम खेल के दौरान अपना टाइम बर्बाद कर रही है तो इस स्थिति में एम्पायर उस टीम के पांच रन काट देता है।
  • मैच में यदि दोनों टीमों द्वारा पांच ओवर खेले जाते है या इससे अधिक ओवर खेले जाते है तो वह मैच रद्द नहीं माना जायेगा।
  • साधारण T20 क्रिकेट मैच में 20 मिनट का अंतराल होता है। कभी-कभी मैचों में ओवर का हो जाते है तो जो अंतराल होता है वह 10 मिनट का होता है।

क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

क्रिकेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है?

क्रिकेट को सबसे पहले 16वीं शताब्दी में इग्लैंड देश में खेला गया था क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को माना जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्रिकेट कितने तरीके से खेला जाता है?

क्रिकेट तीन तरह से खेला जाता है-
टेस्ट क्रिकेट
एक दिवसीय क्रिकेट
T20 क्रिकेट

Cricket क्या है?

क्रिकेट एक खेल है जो पूरी दुनिया में दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है। और लोग इसे खेलना बहुत पसंद करते है।

क्रिकेट को विश्व में कितने देशों में खेला जाता है?

क्रिकेट को विश्व भर में करीबन 105 देशों द्वारा खेला जाता है।

LIC की इस स्कीम में मिलेगा 2 बार बोनस रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये, ये है कैलकुलेशन

LIC की इस स्कीम में मिलेगा 2 बार बोनस रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये, ये है कैलकुलेशन

Photo of author

1 thought on “क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध | Cricket Rules in hindi”

  1. अच्छी जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
    Thank You, Sir.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें