दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- Delhi Govt Rojgar Bazaar

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

रोजगार बाजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आपको बता दे दिल्ली सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम है रोजगार बाजार पोर्टलrojgar bajar portal की सहायता से कोरोना संक्रमण के कारण जो लोग बेरोजगार हुए है उन्हें रोजगार देने के लिए रोजगार पोर्टल को लांच किया गया है। जो बेरोजगार उम्मीदवार लॉक डाउन के कारण अपनी नौकरी खो चुके है उनके पास अब नौकरी पाने का अच्छा तरीका है बेरोजगार युवको को अब नौकरी के लिए इधर -उधर नहीं भटकना पड़ेगा। और बहुत सी कंपनियां अपने कम्पनी के लिए स्टाफ ढूंढती है वो भी Delhi Govt Rojgar Bazaar पोर्टल में अपने लिए योग्य एम्प्लॉय का चयन कर सकती है। इस पोर्टल में दोनों को लाभ मिलेगा जो बेरोजगार अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे है और जो कंपनियां अपने लिए स्टाफ ढूँढ रही है। तो rojgar bazaar panjikaran delhi सम्बंधित सारी जानकारी जानकारी यहां देखें।

रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस पोर्टल को लांच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लांच किया है ताकि लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। और कोविड-19 के कारण जितने भी लोगों की नौकरी चली गयी है उनको वापस रोजगार दिलाना। ताकि दिल्ली की आर्थिक व्यवस्था को फिर से सही रूप में स्थापित कर सके। रोजगार बाजार पोर्टल उन लोगो के लिए काफी मददगार साबित होगा जो अपने लिए नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे है।जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उन्हें ओफ्फिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से आवेदन की जानकारी देंगे और साथ ही इससे जुडी और भी जानकारी साझा करेंगे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल 2024

दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल नाम से रोजगार प्रदान करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है। आप को बता दें की ये पोर्टल (jobs.delhi.gov.in Online portal) न सिर्फ नौकरी पाने वाले आवेदकों के लिए लाभकारी होगा बल्कि इस पोर्टल के माध्यम से वो लोग भी लाभ ले सकते हैं जिनके पास रोजगार प्रदान करने के अवसर हैं। जिन्हे अपने रोजगार , संस्था या अन्य कोई संस्थान में स्टाफ की जरुरत है वो लोग भी इस पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह से इस पोर्टल (Delhi Rozgar Bazaar Job Portal ) के माध्यम से न सिर्फ नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए लाभ है बल्कि जो नौकरी दे सकते हैं उन्हें भी फायदा है। इस पोर्टल के माध्यम से दोनों ही पक्ष एक ही जगह पर संपर्क कर सकते हैं।

DELHI ROJGAR BAJAR WEB PORTEL

पोर्टल का नाम रोजगार बाजार पोर्टल
विभागदिल्ली श्रम व् रोजगार विभाग
लाभार्थीदिल्ली के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्यबेरोजगारों को रोजगार देना
आवेदन मोड़ऑनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइटjobs.delhi.gov.in
दिल्ली रोजगार बाजार रजिस्ट्रेशन

रोजगार बाजार पोर्टल में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

रोजगार बाजार UP पोर्टल के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आप को इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तवेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों की एक सूची हम आप को यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया आवेदन पूर्व आप इन्हे अवश्य तैयार रखें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आधार कार्ड
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रोजगार बाजार पोर्टल के लाभ | Delhi Govt rojgar bazaar Portal

  • किसी भी उम्मीदवार को अब नौकरी के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बैठे ऑनलाइन अपने योग्यता अनुसार rojgar bazaar पर आवेदन कर सकते है। जिससे की आप संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं।
  • जो कंपनियां अपने लिए एम्प्लॉय ढूंढ रहे है वे आसानी से स्टाफ के लिए चयन कर सकती है।
  • COVID-19 की वजह से जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है जिसको पटरी पर लाने के लिए रोजगार बाजार पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • दिल्ली के उम्मीदवार इस पोर्टल पर आवेदन करने योग्य होंगे।
दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- Delhi Govt Rojgar Bazaar
दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की कोरोना वायरस की वजह से कई लाखों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। जिससे की बेरोजगारी की तादात में बढ़ोतरी हो गयी है। दिल्ली वायरस की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुयी है जिससे की दिल्ली की अर्थव्यवस्था को चलाना मुश्किल हो गया है। दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जॉब पोर्टल की शुरुआत की गयी। जिसका मुख्य उद्देश्य लाखों बेरोजगारों को रोजगार देना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन रखा गया है ताकि किसी भी उम्मीदवार को नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी दफ्तर ना जाना पड़े और जिससे की संक्रमण का खतरा ना हो।

वही जो कंपनियां अपने लिए स्टाफ ढूंढ रही है उनके लिए भी उनका काम आसान हो जायेगा वो ऑनलइन आवेदन करके अपने लिए स्टाफ का चयन कर सकती है। जिससे की कंपनियों को अपने लिए कर्मचारी मिल जायेंगे और बेरोजगारों को रोजगार। इस पोर्टल का उद्देश्य कंपनियां और उम्मीदवारों को एक ही स्थान पर सुनियोजित करना है ताकि दोनो को एक दूसरे के अनुभव के अनुसार लाभ प्राप्त हो सके।

रोजगार बाजार पोर्टल पर जॉब के प्रकार-

दिल्ली सरकार द्वारा rojgar bazaar पोर्टल पर निम्न प्रकार की नौकरियों के लिए पंजीकरण रखा गया है। सरकार द्वारा जिस प्रकार की नौकरियों की सूचि दी गयी है उसी के लिए आप आवेदन के पात्र हो सकते है नौकरियों के प्रकार इस प्रकार है।

  • अकाउंटेंट Accountant
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन Agriculture /Farming/Dairy
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर Architect / Interior Designer
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री Back Office / Data Entry
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस Beautician / Spa / Wellness
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड Caretaker /Domestic helper/Maid
  • कन्स्ट्रक्शन Construction
  • कंटेंट लेखक Content Writer
  • रसोइया / बावर्ची Cook / Chef
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर Customer Support / Tele Caller
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि Professional Artist/photographer/dancer
  • गोदाम / रसद Warehouse / Logistics Management
  • वेटर / स्टूवर्ड Waiter / Steward
  • शिक्षा Teaching
  • दर्जी / डिजाइनर Tailor / Designer
  • डिलीवरी Delivery
  • चालक Driver
  • इवेंट मैनेजमेंट Event Management
  • फ़िट्नेस ट्रेनर Fitness
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर Graphic / Web Designer
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener
  • चपरासी Housekeeping / Peon
  • एचआर / एडमिन HR / Admin
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर IT / Hardware / Network Engineer
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्टLab Technician / Pharmacist
  • कानूनी Legal
  • विनिर्माण Manufacturing
  • नर्स / वार्ड बॉय Nurse / Ward Boy
  • रिसेप्शनिस्ट Receptionist
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास Sales /Marketing/ Business Development
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी Sanitation /Cleaning
  • सुरक्षा कर्मी Security Guard

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

दिल्ली के जो बेरोजगार नागरिक है वे रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के इच्छुक है उनको हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की वो कैसे पोर्टल में अपना पंजीकरण कर सकते है हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स दे रहे है आप दिए हुए स्टेप्स पर फॉलो करके अपना आसानी से दिल्ली रोजगार बाजार Online Registration कर सकते हैं। और Delhi Rozgar Bazaar Apply कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार रोजगार बाजार की आधिकारिक वेबसाइट ( jobs.delhi.gov.in ) पर जाएँ। दिल्ली-रोजगार-बाजार-पोर्टल
  • आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको मुझे नौकरी चाहिए I Want a Job पर क्लिक करना होगा।
    rojgar-bajar-web-portel
  • उसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे आपको इस पेज में निर्धारित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
    DELHI-ROJGAR-BAJAR-WEB-PORTEL
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
  • वेरिफाई करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है आप किस तरह की जॉब की तलाश कर रहे है आपको नीचे व्यवसाय के नाम दिए हुए होंगे आपको उसमे से अपने जॉब का चयन करना होगा। दिल्ली-रोजगार-बाजार-पोर्टल
  • जैसे ही आप अपने जॉब प्रकार पर क्लिक करते है आपको नेक्स्ट आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण करने के लिए दिल्ली रोजगार बाजार एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा। DELHI-ROJGAR-BAJAR
  • आपको फॉर्म में दर्ज अपना नाम, लिंग, आपने कहां तक पढ़ाई की है, आपको काम का अनुभव है, क्षेत्र, जिला आदि पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप नीचे सब्मिट के बटन पर या जमा कर दें पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर स्टाफ के लिए कैसे आवेदन करें ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार रोजगार बाजार (rojgar bazaar) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको मुझे स्टाफ चाहिए i want to hire पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और आगे बढ़े पर क्लिक कर दे।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
  • वेरिफाई करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा आपको उस फॉर्म में पद का नाम, नौकरी श्रेणी, कर्मचारी की संख्या, क्षेत्र, जिला, लिंग आवश्यक योग्यता, आवश्यक अनुभव, वेतन, उम्मीदवार को क्या आना चाहिए, नौकरी का विवरण, कार्य का विवरण, नौकरी का समय, कार्य दिवस, नौकरी का पता सारी जानकारी दर्ज करके आगे बढ़ें पर क्लिक कर दें।

Contact Details

दिल्ली रोजगार बाजार से संबंधित लाभार्थी आवेदक किसी भी प्रकार समस्या का सामना कर रहें है तो उनके लिए नीचे हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिसकी सहायता से वह अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखेंदिल्ली मजदूर/श्रमिक भत्ता योजना |

दिल्ली मजदूर/श्रमिक भत्ता योजना | Delhi Construction Workers Registration & 5000 Rs. Labour edistrict.Delhigovt.nic.in

  • Helpline Number- 011-22389393/ 011-22386032
  • Email Id- rojgarbazaar2020@gmail.com

रोजगार बाजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

रोजगार बाजार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

रोजगार बाजार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट- http://jobs.delhi.gov.in/ है।

Rojgar bazaar पोर्टल में कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

रोजगार बाजार UP पोर्टल में जो बेरोजगार है वे आवेदन कर सकते है और साथ ही जो कम्पनिया अपने लिए स्टाफ की खोज कर रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

राज्य सरकार के इस मिशन के अंतर्गत बेरोजगारों को किस प्रकार का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा ?

दिल्ली रोजगार बाजार के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार के साधन को उपलब्ध कराया जायेगा।

रोजगार बाजार में पंजीकरण का मोड़ क्या है ?

रोजगार बाजार में पंजीकरण का मोड़ ऑनलाइन है।

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

रोजगार बाजार का उद्देश्य क्या है ?

रोजगार बाजार का उद्देश्य संक्रमण के कारण जिन लोगो के पास नौकरी नहीं है वे बेरोजगार हो गए है उन्हें रोजगार देना है और अर्थब्यवस्था को पहले जैसे करने के लिए रोजगार बाजार का उद्देश्य रखा गया है।

DELHI ROJGAR BAJAR PORTEL पर कौन कौन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में जॉब के लिए कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कर सकता है यहां आपको आपकी जॉब कैटेगरी के अनुसार जॉब विकल्प मिल जायेंगे।

तो जैसे की आज हमने आपको अपने लेख में बताया की कैसे आप दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में जॉब के लिए अपना पंजीकरण कर सकते है। यदि आपको इस पोर्टल से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए या कोई भी समस्या होती है तो आप हमे नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।

यह भी देखेंदिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे - How to Apply Domicile Certificate Online Delhi

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) कैसे अप्लाई करें, देखें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें