क्या आपको पता है सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री में क्या अंतर होता हैं?

शिक्षा की दुनिया में, अक्सर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री शब्दों का इस्तेमाल होता है। यह जानना ज़रूरी है कि इनमें क्या अंतर है, क्योंकि आपकी शिक्षा और करियर के अवसरों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

क्या आपको पता है सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री में क्या अंतर होता हैं?
क्या आपको पता है सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री में क्या अंतर होता हैं?

Difference Between Certificate Diploma and Degree: 12 वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र अकसर इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें आगे की पढ़ाई में डिग्री कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स अथवा डिप्लोमा कोर्स में से क्या करना चाहिए। कई बच्चों को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स की जानकारी नहीं होती है और वे बिना जानकारी के इसमें से किसी भी कोर्स को करने लगते हैं। लेकिन आप ऐसा ना करें हम आपको यहाँ तीनों कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहें हैं। अतः आप इस लेख को पढ़कर अपने अनुसार कोर्स का चयन करके पढ़ाई कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स क्या है?

सर्टिफिकेट कोर्स एक प्रकार शार्ट टर्म कोर्स है जिससे आप किसी विशिष्ट क्षेत्र में व्यवसायिक कौशल प्रदान कर सकते हैं। यह कोर्स आप बहुत ही कम समय में पूरा कर सकते हैं। जो लोग अपनी योग्यता को बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेस्ट कोर्स है। आप कम टाइम में नया कौशल सीख कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने पसंदीदा किसी भी प्रकार के विषय में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

Certificate Course को आप 10th तथा 12th पास करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स 3 माह, 6 माह अथवा 1 साल की अवधि के लिए होते हैं। तथा इसमें डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स की तुलना में बहुत कम फीस लगती है। लेकिन जब सर्टिफिकेट का टाइम और वैल्यू बढ़ती है तो उसके अनुसार इसकी फीस भी अधिक हो सकती है, फीस करीबन 20 हजार रूपए से लेकर 30 हजार रूपए हो सकती है। लेकिन ऑनलाइन कोर्स आप 500 से लेकर 1000 रूपए में आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Special B. ED क्या है: B. ED और Special B. ED में क्या अंतर है, जानें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सर्टिफिकेट कोर्स लिस्ट

Certificate Course कई प्रकार के होते हैं जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करने जा रहें हैं। यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाह रहें हैं तो आप नीचे लिस्ट में एक कोर्स का चयन कर सकते हैं।

Courses After 10th Class in India : दसवीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, बेहतरीन करियर के हैं मौके

Courses After 10th Class in India: दसवीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, बेहतरीन करियर के हैं मौके

  1. सर्टिफिकेट इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
  2. सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली
  3. सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग
  4. सर्टिफिकेट इन हुमन रिसोर्सेज
  5. सर्टिफिकेट कोर्स इन बैंकिंग
  6. सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स
  7. सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  8. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
  9. सर्टिफिकेट कोर्स इन फ़ूड एंड न्यूट्रिशन
  10. सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड टेक्सेशन
  11. सर्टिफिकेट कोर्स इन स्टॉक मार्केट
  12. एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियरिंग
  13. सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  14. सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग
  15. सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स
  16. सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्नलिज्म
  17. सर्टिफिकेट इन योग एजुकेशन
  18. सर्टिफिकेट कोर्स इन information टेक्नोलॉजी
  19. सर्टिफिकेट इन एनीमेशन
  20. सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन डिजाइन
  21. सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी
  22. सर्टिफिकेट कोर्स इन जावा
  23. सर्टिफिकेट कोर्स इन साइकोथेरेपी
  24. सर्टिफिकेट कोर्स होटल मैनेजमेंट

यह भी देखें: डॉक्टर बनने के लिए क्या करना होता है, जानें

डिप्लोमा क्या होता है?

डिप्लोमा भी एक कोर्स है जो सर्टिफिकेट कोर्स से बड़ा तथा डिग्री कोर्स से छोटा होता है। इस कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर तीन साल तक हो सकती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरिटिकल तथा प्रैक्टिकल नॉलेज एवं ट्रैनिंग दी जाती है। इसका जो सिलेबस होता है वह डिग्री कोर्स के मुकाबले छोटा तथा फोकस्ड लेकिन सर्टिफिकेट कोर्स से बड़ा और जटिल होता है। जो छात्र डिग्री कोर्स नहीं करना चाहते हैं वे अधिकतर डिप्लोमा कोर्स को करना पसंद करते हैं। डिप्लोमा ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों तरह के होते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए आपको कॉलेज में प्रवेश लेना होता है तथा रेगुलर कॉलेज जाना होता है। जिस भी सम्बंधित कॉलेज से आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं वही कॉलेज आपको कोर्स का डिप्लोमा प्रदान करते हैं। कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 1 लाख रूपए से अधिक हो सकती है। यह कोर्स पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का कोर्स है।

Diploma Course

  • DCA
  • PGDCA
  • DCS
  • PGDM

डिग्री क्या होती है?

डिग्री कोर्स तीन से चार साल की अवधि का होता है। इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कर सकते हैं। इस कोर्स को बैचलर कोर्स कहते हैं जो कि एक अकादमिक योग्यता है एवं फुल टाइम कोर्स है। डिग्री प्राप्त करने के लिए आपका 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोर्स में आप जिस भी विषय को चुनते हैं उसका सम्पूर्ण नॉलेज दिया जाता है। डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद सम्बंधित यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाती है। डिग्री कोर्स की फीस सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स से अधिक होती है। अगर हम इसकी एवरेज फीस की बात करें तो वह 1 से 5 लाख रूपए तक हो सकती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

डिग्री कोर्स पूरा करने के पश्चात आप मास्टर डिग्री कर सकते हैं। जितने छात्रों द्वारा डिग्री कोर्स पूरा किया जाता है उन्हें ही मास्टर डिग्री करने की अनुमति मिलती है। आप मास्टर कोर्स में एमए, एमबीए, एमकॉम आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं। मास्टर डिग्री कोर्स दो से तीन वर्ष का होता है।

डिग्री के प्रकार –

  • Associates
  • Masters
  • Doctorate
  • Bachelor’s

डिग्री कोर्स लिस्ट –

  • Bachelor of Arts
  • Bachelor of Science
  • BMS/BBA/BBS
  • Bachelor of Commerce
  • Bachelor of Medicine
  • Bachelor of Law
  • Bachelor of Engineering/Technology

Difference Between Certificate Diploma and Degree

Certificate Diploma and Degree में निम्न प्रकार का अंतर होता है।

समय अवधि-

  • Certificate – इस कोर्स को आप कुछ महीने से लेकर 1 साल तक कर सकते हैं।
  • Diploma – डिप्लोमा कोर्स को करने में 1 से 3 साल का समय लगता है।
  • Degree – डिग्री में स्नातक डिग्री प्राप्त करने की अवधि 3 से 4 साल की अवधि होती है तथा स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने की अवधि 1 से 2 साल होती हो।

शिक्षा का स्तर-

  • Certificate – वोकेशनल अथवा प्रमाण पत्र स्तर का होता है।
  • Diploma – ये भी वोकेशनल अथवा प्रमाण पत्र स्तर का होता है।
  • Degree – स्नातक, परास्नातक अथवा डॉक्टरेट प्रकार की होती है।

Indian Army Female Bharti: इंडियन आर्मी महिला सैनिक भर्ती शेड्यूल - Indian Army Recruitment For Female (Soldier GD)

Indian Army Female Bharti: इंडियन आर्मी महिला सैनिक भर्ती शेड्यूल - Indian Army Recruitment for Female (Soldier GD)

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें