फैशन डिजाइनिंग क्या है? फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये? Fashion Designer क्या होता है, और फैशन डिज़ाइन का कोर्स कैसे करें?

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

फैशन डिजाइनिंग: आज के समय में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ छात्रों को अपने करियर को लेकर बहुत से विकल्पों के बारे में सोचने का अवसर मिलता है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन्हे हम लीक से हटकर भी चुन सकते हैं। जो पहले सामान्य तौर पर अधिकतर लोगों के लिए करियर ऑप्शन के तौर पर नहीं गिने जाते थे। ऐसा इसलिए क्यूंकि एक समय पर सभी लोग करियर के किसी सुरक्षित और प्रचलित विकल्प पर ही अपना पैसा और मेहनत लगाना पसंद करते थे। हालाँकि अब समय बदलने के साथ साथ सभी लोग अपने करियर और पैशन के प्रति जागरूक हो चुके हैं और बेरोजगारी की समस्या के बीच कुछ अलग करने की चाह भी रखते हैं। ऐसे में हम आप को ऐसे ही एक करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस लेख में हम आप को बताएंगे कि Fashion Designer Kaise bane? साथ ही जानेंगे कि Fashion Designer क्या होता है ?

Fashion Designer क्या होता है, और फैशन डिज़ाइन का कोर्स कैसे करें?

अगर आप भी अपने लिए कोई क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) से भरा करियर चाहते हैं तो आप के लिए वर्तमान में बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे की फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं Fashion Designer बनने की। आप में से बहुत से ऐसे होंगे जिन्हे स्टाइल स्टेटमेंट, ट्रेंडिंग फैशन आदि में बहुत रूचि होगी। साथ ही आप इन्हे अच्छी तरह से फॉलो भी करते होंगे। यहाँ तक की कुछ लोगों के फैशन सेंस की वजह से सभी उनसे टिप्स भी लेते होंगे। तो यदि आप इनमे से कोई भी एक है या ये सभी गुण आप में हैं तो आप एक फैशन डिजाइनर बनने की काबिलियत रखते हैं।

फैशन डिजाइनर बनने से पहले आप को बता दें कि फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें डिजाइनर को लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार व्यक्ति विशेष या वर्ग विशेष के लिए कपड़े तैयार करने होते हैं। डिजाइनर को अपने कस्टमर के अनुसार कपड़े, एक्सेसरीज आदि तैयार करनी होती है, जो उस पर अच्छे लगे। सिर्फ चल रहे ट्रेंड के अनुसार ही नहीं बल्कि इसमें अपने ख़ास स्टाइल का उपयोग करते हुए कुछ नया भी डिजाइन करने की आवश्यकता होती है।

फैशन डिजाइनिंग
Fashion Designer Kaise bane

Fashion Designer Kaise bane?

यदि आप भी सोच रहे हैं कि Fashion Designer Kaise bane? तो आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आप को सबसे पहले इसके लिए अपनी 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी। जिस के बाद ही आप विभिन्न डिजाइनर कोर्सेज को कराने वाले कॉलेजेस या इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट्स इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट लेते हैं। जैसे कि- नेशनल इंस्टीटूट्स ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी। आप को एंट्रेंस देने के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरुरी होता है। या फिर आप कोई और कोर्स करने के बाद भी इसमें फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप की उम्र 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एंट्रेंस की परीक्षा भी आप को दो चरणों में देनी होती है। जिसमें से पहली परीक्षा उम्मीदवार की क्रिएटिविटी टेस्ट और जनरल एबिलिटी टेस्ट होती है। इस परीक्षा को पूरी करने वाले उम्मीदवार को फिर सिचुएशन टेस्ट होता है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी की क्राफ्ट एबिलिटी को परखा जाता है। इसे पास करने के बाद काउंसलिंग होती है, जिसमें उम्मीदवारों की ब्रांच का निर्णय किया जाता है। यहाँ आप को इंस्टिट्यूट में उपलब्ध डिपार्टमेंट्स में से अपनी पसंद से किसी एक चुनाव करना होता है। इसके बाद आप को एक साल बेसिक कॉन्सेप्ट्स की पढ़ाई करनी होती है फिर आप अपने संबंधित ब्रांच की कोर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

विभिन्न फैशन डिजाइनिंग कोर्स और उनकी समयावधि

अगर आप भी एक Fashion Designer बनने के इच्छुक हैं तो आप यहाँ दिए गए विभिन्न कोर्सेज में से अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं।

  • Design: ये डिजाइन का कोर्स करने के लिए आप के पास कम से कम हायर सेकेंडरी यानी 12th पास होना जरूरी है। ये कोर्स पूरा करने 4 वर्ष लगेंगे।
  • BA(Hons) Fashion Design : जो भी इच्छुक उम्मीदवार फैशन डिजाइनिंग फील्ड में आना चाहें उन्हें फैशन डिजाइनिंग में 4 वर्ष की बैचलर्स डिग्री को पूरा करना होता है।
  • Diploma In Fashion Technology : अगर आप डिजाइनिंग से जुड़ा कोई शार्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो आप के लिए डिप्लोमा कोर्स लेना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। ये डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष का होता है। इसे करने के लिए आप को कम से कम 12वीं पास होना होगा।
  • Fashion And Textile Design : डिजाइनिंग फील्ड से जुड़ा एक अन्य शार्ट टर्म या डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप 12वीं पूरा करने के बाद कर सकते हैं। ये डिप्लोयम भी एक साल का ही होता है।
  • Master In Fashion Technology : इस कोर्स को करने के लिए आप के पास किसी मान्यताप्राप्त सस्थान से 45 % के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी जरुरी है। इस कोर्स की निर्धारित समयावधि 2 वर्ष है।
  • Master Of Business Administration In Fashion Technology : इस कोर्स के लिए भी आप के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने की समयावधि भी 2 वर्ष है।
  • Post Graduation Diploma In Fashion Design : यदि आप के पास बैचलर्स की डिग्री है तो आप इस पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स को कर सकते हैं। इसकी समयावधि 2 वर्ष निर्धारित है।

आप आगे अन्य कोर्सेज और उनके नाम संक्षिप्त में जान सकते हैं।

कक्षा 10वीं के बाद किया जाने वाला फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स

  1. Diploma in Fashion Stylist and Image Consultant
  2. Diploma in Fashion and Textile Design
  3. Diploma in Fashion Designing
  4. Diploma in Vogue Fashion Certificate
  5. Diploma in Fashion Technician
  6. Diploma in Fashion Stylist

12वीं के बाद किया जाने वाला बैचलर्स का कोर्स

  • BSc Fashion Designing
  • BA Honors in Fashion Design and Creative Direction
  • Bachelor in Textile Design
  • Bachelor of Fashion Design and Technology
  • Bachelor in Design and Fashion Management
  • Bachelor in Fashion Design and Management
  • BA Honors in Fashion Design and Manufacturing
  • Bachelor of Fashion Technology
  • Bachelor in Fashion Design
  • BA Honors (Fashion Journalism)

यह भी पढ़े :- 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें? How to Become a Pilot After 12th?

फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स कोर्स

  • Master in Fashion Design
  • Master in Sustainable Fashion Design
  • MA Fashion Photography
  • Master’s Program in Fashion, Textile and Textile Design
  • Master of Fashion Management
  • Master in Styling, Image and Fashion Communication
  • Master in Fashion Brand Management
  • Master in Fashion Technology
  • MA Fashion Design Technology
  • Master in Fashion Collection Management

भारत में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करवाने वाले संस्थान

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • वोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • पर्ल अकादमी
  • नॉर्थर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • सिम्बायोसिस ऐटिट्यूड ऑफ़ डिज़ाइन
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
  • जे.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन
  • ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस

फैशन डिजाइनर बनने के लिए आवश्यक योग्यता

यदि आप भी Fashion Designer बनने के इच्छुक हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप को यहाँ बतायी गयी कुछ पात्रता शर्तों में खरा उतरना होगा।

  • यदि आप किसी डिप्लोमा कोर्स को करना चाहते हैं तो आप को इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना आवश्यक होगा।
  • अगर कोई बैचलर्स / स्नातक की डिग्री लेना चाहता है तो उसके लिए 12वीं (किसी भी विषय से) पास होना आवश्यक है।
  • फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्रापर विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होगी।
  • यदि कोई उम्मीदवार स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए विदेश के यूनिवर्सिटीज में जाना चाहता है तो उसे बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की आवश्यकता होगी।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के समय IELTS या TOEFL टेस्ट स्को जरुरत होती है। साथ ही उम्मीदवारों को SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की आवश्यकता होती है।

किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

अगर आप भी किसी फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को करने के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप को इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होते हैं और इनकी स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होती है।

  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • बैंक विवरण
  • SOP
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप अपनी रूचि के अनुसार फैशन डिजाइनिंग के जिस क्षेत्र में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस क्षेत्र से संबंधित कोर्स हेतु संस्थान का चयन करें।
  • उस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप को उस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • फिर पासवर्ड और लॉगिन यूजर आईडी का प्रयोग करके लॉगिन करें।
  • अब आप को कोर्स के संबंधित क्षेत्र हेतु आवेदन करना होगा।
  • आवेदन शुल्क भरें। और फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसके बाद आप को एंट्रेंस टेस्ट निकालना होगा।
  • जिसके बाद ही आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे।

भारत के टॉप 10 डिजाइनर के नामों की सूची (2023)

आइये अब जानते हैं की हमारे देश के टॉप 10 डिजाइनर्स कौन हैं ?

  1. मनीष मल्होत्रा
  2. सब्यसाची मुख़र्जी
  3. ऋतू कुमार
  4. तरुण तहिलयानी
  5. रोहित बाल
  6. मसाबा गुप्ता
  7. नीता लुल्ला
  8. अनीता डोंगरे
  9. अनामिका खन्ना
  10. मनीष अरोरा

दुनिया के टॉप 10 डिजाइनरों के नाम की सूची (2023)

  1. केल्विन क्लाइन (Calvin Klein)
  2. डोनाटेला वर्साचे (Donatella Versace)
  3. राल्फ लॉरेन (Ralph Lauren)
  4. जियोर्जियो अरमानी (Giorgio Armani)
  5. टॉम फ़ोर्ड (Tom Ford)
  6. मार्क जैकब्स (Marc Jacobs)
  7. डोमिनिक डोल्से (Domenico Dolce)
  8. स्टेफानो गब्बाना (Stefano Gabbana)
  9. मिउक्किआ प्रादा (Miuccia Prada)
  10. टॉमी हिलफिगर (Tommy Hilfiger)

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में एडमिशन लेने वाले को क्या क्या सिखाया जाता है इस संबंध में जानने के लिए लिए आप आगे दी गयी जानकारी को पढ़ सकते हैं। आप को बता दें कि यहाँ हम आप को कुछ विषय के बारे में बता रहे हैं जिससे आप को संबंधित जानकारी मिल जाएगी। अधिक जानकारी हेतु आप जिस संस्थान में एडमिशन लेने जा रहे हैं या लेने के इच्छुक हैं आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

यह भी देखेंहम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?

हम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? जानिए इसके पीछे के कारण।

  • फैशन डिज़ाइन
  • फैशन मार्केटिंग
  • कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • फैशन पोर्टफोलियो और डिज़ाइन कलेक्शन
  • पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कंस्ट्रक्शन
  • एलिमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
  • एप्रिल कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन
  • ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
  • फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
  • बिज़नेस डेवलपमेंट
  • क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट

फैशन डिज़ाइनर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

यदि आप Fashion Designer के तौर पर अपना करियर चाहते हैं तो आप को फैशन डिजाइन/ फैशन टेक्नोलॉजी/ टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री हासिल करनी होगी। आप 12वीं पास करने के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं। आप के पास प्राइवेट कॉलेज से भी सर्टिफिकेट कोर्स करने का विकल्प है।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए सबसे पहले क्या करना पड़ता है?

एक फैशन डिज़ाइनर के तौर पर करियर बनाने के लिए सबसे पहले आवश्यक है कि आप 12वीं पूरी कर चुके हों। इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग से समबन्धित कोर्स पूरा करें जिसके बाद आप को इस क्षेत्र में इंटर्नशिप करनी होगी। अब आप फासिओं डिज़ाइनर के तौर पर इस क्षेत्र में अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।

सबसे बड़ा फैशन डिजाइनर कौन है?

वर्तमान में बहुत से भारतीय डिज़ाइनर हैं जो अपने बेहतरीन कार्यों के लिए टॉप के डिज़ाइनर में गिने जाते हैं जैसे कि – मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी, ऋतू बेरी, आदि ऐसे कई नाम हैं।

फैशन डिजाइनर क्या काम करते हैं?

Fashion Designer का काम नए नए और आकर्षक डिजाइन के साथ कपड़े, जूते, जूलरी आदि की डिजाइन तैयार करनी होती है। साथ ही उन्हें ऐसे डिजाइन तैयार करने होते हैं जिससे कि ध्यान में रखे गए व्यक्ति के ऊपर डिजाइन किये गए कपड़े और स्टाइल पूरी तरह से सूट करे। यहाँ पर व्यक्ति या कोई विशेष वर्ग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन तैयार किया जाता है।

फैशन डिजाइनर कितने घंटे काम करता है?

ये समय अवधी सभी डिजाइनरों के लिए अलग अलग हो सकती है लेकिन सामान्य तौर पर ये अवधी 40 घंटे हर हफ्ते मानकर चल सकते हैं।

आज इस लेख के माध्यम से आप ने फैशन डिजाइनर क्या होता है और Fashion Designer Kaise bane? आदि से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य करियर संबंधी जानकारी के विषय में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंबैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे : Bank Statement Application In Hindi

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें: Bank Statement Application in Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें