UAN नंबर कैसे बनाएं? How To Generate UAN Yourself

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत में निजी क्षेत्र में कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाली एक सरकार संस्था हैं, EPFO पोर्टल पर कोई भी कर्मचारी UAN नंबर तथा पासवर्ड द्वारा अपने पीएफ खाते में अंशदान या पीएफ अकाउंट का चेक कर सकते हैं। यहां आप यूएएन नंबर कैसे बनाएं? (How To generate UAN yourself) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है। पीएफ से सम्बंधित epfindia.gov.in पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए अपने खाते को ऑनलाइन मॉनिटर करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे कोई भी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

UAN नंबर कैसे बनाएं

यूएएन नंबर बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीको को EPFO पोर्टल पर जाकर पूरा करना होगा। आगे देखें यूएएन नंबर बनाने की प्रक्रिया।

  • आवेदक को सबसे पहले UAN पोर्टक की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट करना है।
  • अब आपको होम पेज मेंबर E SEWA का एक लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा।
  • इसके ठीक नीचे आपकी Important Links दिखाई देंगें। यहीं पर आपको Direct UAN Allotment by Employees के बटन पर क्लिक कर देना है। यूएएन नंबर कैसे बनाएं? How To generate UAN yourself
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे पहले बॉक्स में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है जो कि आधार कार्ड से लिंक हो। यूएएन नंबर कैसे बनाएं? How To generate UAN yourself
  • दूसरे बॉक्स में आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • अब आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • यहां पर आपको सर्वप्रथम अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
  • ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहां पर आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहें हैं या फिर नहीं। अगर आप नौकरी कर रहें हैं तो आपको yes पर क्लिक कर देना है और अगर नहीं कर रहें हैं तो no पर क्लिक कर दीजिए।
  • Yes के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ड्रापडाउन सूची खुलकर आएगी इनमें से आप एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपने जैसे self employed के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लिया है। इसके बाद आपको अपने पेशे को चुनना है, जैसे- वकील, डॉक्टर, जर्नलिस्ट आदि।
  • यहां पर जैसे हमने जर्नलिस्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लिया है।
  • अब आपको आगे यहां पर अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
  • नीचे Generate OTP का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना है।
  • इस प्रकार से आप अपने यूएन नंबर को बना सकते हैं।
UAN नंबर कैसे बनाएं? How To Generate UAN Yourself
Generate UAN Yourself

यह भी देखें- बिना UAN नंबर के PF बैलेंस चेक कैसे करें?

पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप भी अपने पीएफ क्लेम का स्टेटस चेक कर चाहते हैं तो नीचे बताई गई निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले UAN पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर क्लिक करना है।
  • होम पेज में आपको लॉगिन बॉक्स में यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज करना है और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा इसमें आपको Online Services के विकल्प पर क्लिक करना है नीचे ड्रापडाउन में एक लिस्ट खुलकर आएगी।
  • ड्रापडाउन लिस्ट में से आपको Track claim status के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पिछले सभी आपके क्लेम टाइप, क्लेम ही तिथि आदि सभी लिस्ट आप चेक कर सकते हैं।
  • अब आप जिस भी क्लेम की जानकारी जानना चाहते हैं उसके लास्ट में दिए हुए View PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने क्लेम की पूरी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
  • इसमें आपको कई जानकारी देखने को मिलेगी जैसे- अपना नाम, पता, पैन नंबर, आवेदन का कारण, नौकरी शुरू करने की तारीख एवं नौकरी छोड़ने की डेट आदि। ये सब जानकारी आप चेक कर सकते हैं।

यह भी देखें- How to change PF Passbook Password in Hindi

यूएएन नंबर कैसे बनाएं? से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

UAN नंबर कैसे बनाएं?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UAN नंबर बनाने के लिए आपको यूएएन पोर्टल की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।

SMS के माध्यम से कैसे पीएफ बैलेंस जानकारी प्राप्त करें?

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ के मोबाइल नंबर 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG टाइप करके सेंड कर देना है। कुछ ही सेकंड में आपको अपने मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा इसमें आप अपने पीएफ बैलेंस एवं पीएफ अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी देख सकते हैं।

यह भी देखेंभारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी हैं? - Top 10 Universities in India

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी हैं? - Top 10 Universities in India 2024

क्लेम form 15 क्यों भरा जाता है?

कर्मचारियों को टीडीएस कटौती को रोकने के लिए क्लेम फॉर्म 15 भरना होता है।

कर्मचारी अपना सम्पूर्ण पीएफ बैलेंस कब निकाल सकता है?

जब कोई कंपनी 15 दिन तक बंद रहती है तो इस स्थिति में कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से सम्पूर्ण पीएफ बैलेंस को निकाल सकता है।

कर्मचारी का TDS क्यों कटता है?

जब कोई कर्मचारी किसी कंपनी में पांच साल काम करने से पहले 50 हजार राशि से अधिक पीएफ निकालता है तो उसका टीडीएस कटना शुरू हो जाता है।

इस लेख में हमने आपको How To generate UAN yourself से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को साझा कर दिया है यदि आपको लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो आपको इसके लिए नीचे बताए गए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख लेना है हम कोशिश करेंगे कि आपको जल्द से आपके प्रश्रों का उत्तर दे पाएं। इसी तरह के और लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट hindi.nvshq.org से ऐसे ही जुड़े रहें। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और लेख से सम्बंधित जानकारी आपके जानने में आपको सहायता मिली हो धन्यवाद।

यह भी देखेंभूकंप क्यों और कैसे आता है ? भूकंप के प्रकार, कारण तथा बचाव | Earthquake in Hindi

भूकंप क्यों और कैसे आता है ? भूकंप के प्रकार, कारण तथा बचाव | Earthquake in Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें