उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जीवन परिचय | North Korean Dictator Kim Jong Un Biography in hindi

नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं North Korea के तानाशाह किम जोंग उन का जीवन परिचय (Kim Jong Un Biography)। आपको पता ही होगा की Kim Jong Un नार्थ कोरिया के एक राजनीतिज्ञ और सुप्रीम लीडर (Supreme Leader) हैं। आपको बता दें की Kim Il-sung जिन्हें North Korea का फाउंडर ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं North Korea के तानाशाह किम जोंग उन का जीवन परिचय (Kim Jong Un Biography)। आपको पता ही होगा की Kim Jong Un नार्थ कोरिया के एक राजनीतिज्ञ और सुप्रीम लीडर (Supreme Leader) हैं। आपको बता दें की Kim Il-sung जिन्हें North Korea का फाउंडर और प्रथम सुप्रीम लीडर ऑफ़ नार्थ कोरिया कहा जाता है Kim Jong Un इन्हीं के पोते हैं।

उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जीवन परिचय | North Korean Dictator Kim Jong Un Biography in hindi

आपको बताते चलें की नार्थ कोरिया के स्टेट टेलीविज़न मीडिया खबरों के मुताबिक़ किम जोंग उन के पिता Kim Jong-il (किम जोंग-ईल) ने वर्ष 1994 से वर्ष 2011 तक North Korea के सफल नेता एवं द्वितीय सुप्रीम लीडर के रूप में शासन किया और नार्थ कोरिया की सत्ता संभाली लेकिन वर्ष 2011 में पिता की मृत्यु होने के बाद Workers’ Party of Korea (WPK) के द्वारा किम जोंग उन को नार्थ कोरिया का General Secretary और तानशाह बना दिया गया। आइये जानते हैं कौन हैं Kim Jong Un, किम जोंग उन का परिवार, कैसा है किम जोंग का राजनितिक तानाशाह का जीवन।

कौन हैं Kim Jong Un (किम जोंग उन)

दोस्तों जैसा की हम आपको उपरोक्त ही बता चुके हैं की किम जोंग उन नार्थ कोरिया के Dictator और सुप्रीम लीडर हैं यहां हम आपको एक टेबल के माध्यम से किम जोंग उन के संक्षिप्त जीवन परिचय के बारे में बता रहे हैं –

पूरा नाम (Full Name)Kim Jong-un (किम जोंग उन)
वर्तमान टाइटल (Title)Supreme Leader of North Korea
General Secretary of the Workers’ Party of Korea
राजनितिक पार्टी (Political Party)Workers’ Party of Korea
जन्म (Birth)8 January 1983
जन्म स्थान (Birth Place)पयोंगयांग (Pyongyang) , North Korea
उम्र (Age)39 वर्ष
शिक्षा (Education)Kim Il-sung University
Kim Il-sung Military University
(सैन्य सेवा ) Military ServiceKorean People’s Army (कोरियन पीपल आर्मी)
(सेवा का वर्ष ) Years of Service2010 से अब तक
Kim Jong Un Biography

किम जोंग उन का परिवार (Family) :-

दोस्तों तानाशाह किम जोंग का परिवार बहुत बड़ा है किम के परिवार को नार्थ कोरिया में (Mount Paektu bloodline)के नाम से जाना जाता है। परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल्स हमने आपको टेबल में दी है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
किम जोंग उन (Kim Jong-un) के दादा जी (Grand Father) का नाम Kim Il-sung (किम द्वितीय संग)
Kim Il-sung की पत्नियों (Wives) के नामKim Jong-suk (किम जोंग -सक)
Kim Song-ae (किम सांग -ए)
Kim Il-sung के बच्चे (Children)बेटे (Sons) :-
Kim Man-il ( किम मैन -ईल)
Kim Pyong-il (किम प्योंग -ईल)
Kim Yong-il (किम योंग -ईल)
Kim Kyong-jin (किम क्योंग -जिन)
बेटी (Daughter) :
Kim Kyong-hui (किम क्योंग-हुइ)
किम जोंग उन (Kim Jong-un) के पिता जी (Father) का नामKim Jong-il (किम जोंग -ईल)
किम जोंग -ईल की पत्नियों (Wives) के नामHong Il-chon (होन्ग द्वितीय -शोंग)
Ko Yong-hui (को योंग -हुइ)
Kim Young-sook (किम योंग -सूक)
Kim Jong-il के बच्चे (Children)बेटे (Sons) :-
Kim Jong-nam (किम जोंग -नम)
Kim Jong-chul (किम जोंग -चुल)
बेटियां (Daughters ) :-
Kim Yo-jong (किम यो -जोंग)
Kim Sol-song (किम सोल -सांग)
Kim Hye-kyung (किम हैए – क्योंग)
Kim Jong-un की पत्नी (Wife) का नामRi Sol-ju (री शोल -जु)
Kim Jong-un के बड़े भाई (Elder Brother )का नामKim Jong-chul (किम जोंग -चुल)
Kim Jong-un की बहन (Sister) का नामKim Yo-jong (किम यो -जोंग)
Kim Jong-un की बेटी (Daughter) का नामKim Ju-ae (किम जु-ए)
Kim Jong Un Biography

यह भी पढ़ें :- लता मंगेशकर जीवनी | Lata Mangeshkar Biography in Hindi

Kim Jong-un का प्रारम्भिक जीवन :-

  • नार्थ कोरिया के मीडिया की जानकारियों के आधार पर किम जोंग उन के जन्म की आधिकारिक तारीख (8 जनवरी 1983) है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की Kim Jong-un किम जोंग -ईल और उनकी पत्नी Ko Yong -hui (किम योंग-हुइ) के तीन बच्चों में किम जोंग-उन दूसरे नंबर की संतान है।
  • Kim Jong-chul (किम जोंग -चुल) जो किम -जोंग उन के बड़े भाई हैं उनका जन्म वर्ष 1981 में हुआ था जो किम जोंग-उन से 2 साल बड़े थे और किम जोंग-उन की छोटी बहन (Younger Sister) Kim Yo-jong का जन्म वर्ष 1984 में हुआ था जो Kim Jong-un से 1 साल छोटी हैं।
  • आपको बताते चलें की जिस समय दुनिया में शीत काल युद्ध के समय जब जापान और नार्थ कोरिया के बीच युद्ध चल रहा था । उस समय किम जोंग-उन के पिता Kim Jong-il अपनी मां के यहाँ अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ Switzerland रहने के लिए चले गए थे। ऐसा माना जाता है की कुछ समय तक Kim Jong-il स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा (Geneva) शहर में भी रहे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Kim Jong-un की प्रारम्भिक शिक्षा स्विट्ज़रलैंड के International School of Berne से हुई थी जो की Gümligen शहर में स्थित है। इस स्कूल में किम जोंग-उन ने Chol-pak or “Pak-chol के नाम से वर्ष 1993 से वर्ष 1998 तक शिक्षा प्राप्त की। अपने स्कूल समय में किम जोंग उन काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के थे।
  • इसके बाद Kim Jong-un ने वर्ष 1998 से वर्ष 2000 के बीच Switzerland के Köniz में स्थित Liebefeld Steinhölzli state school से अपनी शिक्षा पूरी की। इसी दौरान जब Kim Jong-un 6th, 7th, स्टैण्डर्ड में पढ़ रहे थे तब किम जोंग-उन foreign-language सीखने को लेकर रेगुलर ट्यूशन क्लासेज लिया करते थे।
  • अपनी प्रारभिक शिक्षा पूरी करने के बाद किम जोंग -उन ने फ़्रांस की Laboratory of Anatomic Anthropology at the University of Lyon से अपनी कॉलेज की पढाई पूरी की। कॉलेज के समय में Kim Jong-un अमेरिका की National Basketball Association का हिस्सा भी रहे।
  • वर्ष 2002 से वर्ष 2007 के बीच North Korea वापस आने के बाद किम जोंग-उन ने Kim Il-sung University , Pyongyang से अपनी ऑफिसर ट्रेनिंग पूरी की।
Kim Jong-un का राजनितिक सफर :-
  • ख़बरों के मुताबिक़ किम जोंग-उन के सौतेले भाई Kim Jong-nam को वर्ष 2001 में फेक पासपोर्ट रखने के जुर्म में जापान के Tokyo Disneyland में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद वर्ष 2017 मलेशिया में Kim Jong-nam की नार्थ कोरियन एजेंट के द्वारा हत्या कर दी गयी।
  • सितम्बर 2009 में किम जोंग-उन के father किम जोंग-ईल को foreign diplomatic services का Korean Workers’ Party के द्वारा de facto leader of North Korea चुना गया।
  • 27 सितम्बर 2010 को Kim Jong-un को सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का four-star general चुना गया।
  • इसके बाद 10 अक्टूबर 2010 को Workers’ Party’s की 65वीं वर्षगाँठ पर किम जोंग-उन ने अपने पिता की जगह ली।
  • 9 जनवरी 2012 को Korean People’s Army in front के द्वारा नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को Kumsusan Palace of the Sun का सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
  • 27 मार्च 2012 को किम जोंग-उन को Workers’ Party of Korea की फोर्थ Conference में नार्थ कोरिया का Eternal General Secretary चुना गया।

किम जोंग-उन (Kim Jong-un) को दिए जाने वाले टाइटल्स :-

Current titles and offices :-

टाइटलकार्यकाल टाइटल से संबंधित जानकरी
General Secretary of the Workers’ Party of Korea10 January 2021 – incumbentकोरिया की वर्कर्स पार्टी के द्वारा 8वीं बार कांग्रेस के लिए चुने गए
Member of the Presidium of the Politburo of the Workers’ Party of Korea11 April 2012 – incumbentWPK के चौथे सम्मेलन में 7वीं और 8वीं कांग्रेस के लिए फिर से चुने गए।
Member of the Politburo of the Workers’ Party of Korea11 April 2012 – incumbentWPK के चौथे सम्मेलन में 7वीं और 8वीं कांग्रेस के लिए चुने गए।
Member of the Central Committee of the Workers’ Party of Korea28 September 2010 – incumbentWPK के तीसरे सम्मेलन में 7वीं और 8वीं कांग्रेस के लिए फिर से चुने गए।
Chairman of the Central Military Commission of the Workers’ Party of Korea11 April 2012 – incumbentWPK के सम्मेलन में 7वीं और 8वीं कांग्रेस के लिए चुने गए।
Kim Jong Un Biography

state titles :-

President of the State Affairs of the DPRK (lit. Chairman of the State Affairs Commission of the DPRK)29 June 2016 – incumbent13वीं सुप्रीम पीपुल्स असेंबली की चौथी बैठक में चुने गए।

Army titles :-

Supreme Commander of the Armed Forces of the Democratic People’s Republic of Korea30 December 2011 – incumbentकिम जोंग-इल के अंतिम निर्देशों के अनुसार किम जोंग-उन को सुप्रीम कमांडर नियुक्त किया गया।
Marshal of the Democratic People’s Republic of KoreaPromoted on the 18 July 2012.

किम जोंग-उन के द्वारा की गयी विदेश यात्राएं और राजनयिकों के साथ की गयी मुलाकात :-

  • वर्ष 2018 :-
Date(s)CountryLocationsLeaders met
March 25–28, 2018ChinaBeijingचीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिनपिंग से मुलाकात
April 27, 2018South KoreaPeace House, Panmunjom, Demilitarized Zone (DMZ)दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात
May 7–8, 2018ChinaDalianचीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिनपिंग से मुलाकात
June 10–12, 2018SingaporeCentral Area,
Sentosa Island
सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग और
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात
June 19–20, 2018ChinaBeijingचीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिनपिंग से मुलाकात
Kim Jong Un Biography
  • वर्ष 2019 :-
Date(s)CountryLocationsLeaders Met
जनवरी 7-10 , 2019चीनबीजिंगकम्युनिस्ट पार्टी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात
फरवरी 26 – मार्च 2 , 2019वियतनामLang Son,
Hanoi
वियतनाम के जर्नल सेक्रेटरी Nguyễn Phú Trọng से मुलाक़ात

वियतनाम के प्रधानमंत्री Nguyễn Xuân Phúc से मुलाकात

Chairwoman of the National Assembly of Vietnam Nguyễn Thị Kim Ngân से मुलाकात

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात
April 24–26, 2019रशियाVladivostokरूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात
30 जून 2019साउथ कोरियाFreedom House, Panmunjom, Demilitarized Zone (DMZ)अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात
और
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात

नार्थ कोरिया (North Korea) के बारे में संक्षिप्त जानकारी :-

राजधानीPyongyang (प्योंगयेंग)
आधिकारिक नाम (Official Name)Democratic People’s Republic of Korea
आदर्श वाक्य (Motto)Kangsŏngtaeguk
“Strong and Prosperous Nation”
नार्थ कोरिया का राष्ट्रगान (Anthem)Aegukka
“The Patriotic Song”
आधिकारिक भाषा (Official language)कोरियन (Korean Munhwao)
धर्म (Religion)State atheisam
क्षेत्रफल (Area)1,20,540 की.मी.2 (46,540 वर्ग मील)
जनसंख्या (Population)2,59,71,909
जनसंख्या के अनुसार विश्व में स्थान55th
क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में स्थान97th
GDP (nominal) 2017 के अनुसार
• Total
• Per capita
$30 billion
$1,30
मुद्रा (Currency)Korean People’s won (₩) (KPW)

जनसंख्या की दृष्टि से नार्थ कोरिया के टॉप 20 बड़े शहरों की सूची :-

RankNameAdministrative divisionजनसंख्या (Population)
1PyongyangPyongyang Capital City32,55,288
2HamhungSouth Hamgyong7,68,551
3ChongjinNorth Hamgyong6,67,929
4NampoSouth Pyongan Province3,66,815
5WonsanKangwon3,63,127
6SinuijuNorth Pyongan359,341
7TanchonSouth Hamgyong345,875
8KaechonSouth Pyongan319,554
9KaesongNorth Hwanghae308,440
10SariwonNorth Hwanghae297,317
11SunchonSouth Pyongan284,386
12PyongsongSouth Pyongan273,300
13HaejuSouth Hwanghae251,971
14KanggyeChagang240,117
15AnjuSouth Pyongan237,133
16TokchonSouth Pyongan207,299
17KimchaekNorth Hamgyong196,954
18RasonRason Special Economic Zone196,515
19KusongNorth Pyongan
20HyesanRyanggang192,680

Kim Jong-un से संबंधित FAQs :-

किम जोंग -उन कौन हैं ?

किम जोंग -उन नार्थ कोरिया के तानाशाह और जनरल सेक्रटरी हैं।

किम जोंग-उन की बहन का क्या नाम है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

किम जोंग-उन की बहन का नाम Kim Yo-jong (किम यो -जोंग) है।

नार्थ कोरिया की राजधानी (Capital) क्या है ?

नार्थ कोरिया की राजधानी (Capital) Pyongyang (प्योंगयेंग) है।

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने मिसाइल परिक्षण कब किया ?

नार्थ कोरिया समाचार एजेंसी KCNA के खबर के मुताबिक़ 5 जनवरी 2022 को नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने सिक्स मिसाइल परिक्षण किया था। इस मिसाईल परिक्षण में पांच cruise missiles का उपयोग किया गया।

नार्थ कोरिया के प्रथम सुप्रीम लीडर कौन हैं ?

Kim Il-sung (किम द्वितीय संग) को नार्थ कोरिया का प्रथम सुप्रीम लीडर माना जाता है।

यह भी पढ़ें :- नंबी नारायणन का जीवन परिचय | ISRO Scientist Nambi Narayanan Biography in hindi

Photo of author

Leave a Comment