MahaDBT Scholarship 2024 – Dates, Eligibility, Application Form – Aaple Sarkar DBT Portal

MahaDBT महाराष्ट्र राज्य का एक प्रसिद्ध ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल है। इस पोर्टल के तहत राज्य के छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। MAHADBT पोर्टल पर राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग 38 से भी अधिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का लाभ राज्यों के लाभार्थियों को दिया जाता है।MahaDBT ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

MahaDBT महाराष्ट्र राज्य का एक प्रसिद्ध ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल है। इस पोर्टल के तहत राज्य के छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। MAHADBT पोर्टल पर राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग 38 से भी अधिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का लाभ राज्यों के लाभार्थियों को दिया जाता है।MahaDBT Scholarship 2024 का लाभ महाराष्ट्र राज्य के नागरिक ही प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको महाडीबीटी छात्रवृत्ति पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अतः स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

MahaDBT Scholarship -Dates, Eligibility, Application Form
MahaDBT Scholarship -Dates, Eligibility, Application Form

Mahadbt Scholarship 2024

राज्य के 10th-12th के विधार्थियों के लिए MahaDBT Scholarship 2024 पोर्टल के अंतर्गत वित्तीय धनराशि की सहायता प्रदान की जाती है। स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करने के लिए छात्राओं को छात्रवृति के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात ही छात्राओं को योजना का लाभ दिया जायेगा। महाडीबीटी छात्रवृत्ति पोर्टल पर वही छात्र आवेदन कर सकते है जिन्होंने 10th,12th की परीक्षाओं में 75% अंक प्राप्त किये हो। छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए और राज्य के विधार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रवृति की धनराशि से उनकी सहायता की जाती है।

यह भी जानिए :- महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन Swadhar Yojana Form PDF

महाडीबीटी छात्रवृत्ति हाइलाइट्स

संस्था का नाममहाराष्ट्र राज्य सरकार
छात्रवृत्ति योजनामहाबीडीटी छात्रवृत्ति या आपले सरकार डीबीटी
वर्गछात्रवृत्ति
छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध हैंसामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, आदिवासी विकास विभाग,
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, वीजे, एनटी, ओबीसी और
एसबीसी कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विकास विभाग,
स्कूल शिक्षा, और खेल विभाग छात्रवृत्ति, चिकित्सा शिक्षा और
अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) छात्रवृत्ति, निदेशालय उच्च शिक्षा (डीएचई)
वर्ष2024
आवेदन पत्र जारी किये गए हैपोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए
आवेदन पत्र जारी किये गए
आवेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmahadbtmahait.gov.in

महाडीबीटी स्कॉलरशिप योजना के उद्देश्य क्या है ?

 MahaDBT Scholarship का मुख्य उद्देश्य यही है की राज्य के छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए उन्हें वित्तीय धनराशि प्रदान करना इस स्कॉलरशिप के तहत शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि होगी और छात्र पढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उच्च शिक्षा के माध्यम से वित्तीय विकास के अवसर को पैदा किये जायेंगे। maha DBT पोर्टल के तहत वर्गों के आधार पर छात्राओं को स्कॉलरशिप लेने की व्यवस्था प्रदान की गयी है। जिसके तहत सभी छात्र अपनी श्रेणी के आधार छात्रवृति की सुविधा का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

Mahadbt Scholarship List
विवरणविवरण
सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या5
जनजातीय विकास विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या4
उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या13
स्कूल शिक्षा और खेल विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या2
तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या2
VJNT, OBC और SBC कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या8
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या2
अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या2

महाडीबीटी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता (Eligibility)

आवेदकों को महाडीबीटी स्कालरशिप का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा जिनकी बारे में आप नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर सूचना प्राप्त कर सकते है। महाडीबीटी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता निम्न प्रकार है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक की माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • SC,ST OBC वर्ग के छात्र ही MahaDBT Scholarship लेने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • एक ही माता-पिता के दो बच्चों को छात्रवृति का लाभ दिया जायेगा।
  • महाडीबीटी स्कॉलरशिप लेने के लिए छात्र तभी पात्र होंगे अगर वो किसी अन्य प्रकार की छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहें है।
  • महाडीबीटी छात्रवृति लेने के छात्रों की 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
    • कोर्स से संबंधित पात्रता
  • आवेदक को MAHADBT स्कॉलरशिप का लाभ एक कोर्स पूर्ण करने के बाद ही दिया जायेगा।
  • 11th 12th ,artsBA,MA ,M.FILL, PHD आदि कोर्स आवेदक के द्वारा BA B.ED का कोर्स किया गया है और बाद में वह MA में प्रवेश लेता है तो इस कोर्स के लिए वह छात्रवृति प्राप्त नहीं कर सकता है।
  • अगर आवेदक के द्वारा बीएड करने के पश्चात MBA में प्रवेश लिया जाता है तो वह स्कॉलरशिप लेने के लिए पात्र होगा। क्योंकी यह प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएट कोर्स है।

MAHA (DBT) आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र -सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया।
  • HSC,या SSC मार्कशीट
  • कॉलेज प्रवेश से संबंधित शुल्क रसीद
  • अभिभावक मृत्यु प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड -परिवार में बच्चों की संख्या की पहचान के लिए।
  • अभिभावक की घोषणा प्रमाण पत्र-लाभार्थी बच्चों की संख्या से संबंधित
  • जाति वैधता प्रमाण पत्र -व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य, व्यावसायिक पोस्ट ग्रेजुएट।

महाडीबीटी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

महाडीबीटी छात्रवृति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले आवेदक को mahadbtmahait.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा। महाडीबीटी-स्कॉलरशिप-ऑनलाइन-आवेदन
  • अगर आप वेबसाइट में पहले से रजिस्टर है तो आपको login के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • और अगर आप नए आवेदक है तो आपको होम पेज में new applicant registration के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको New Registration का फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में आपको applicant name, username, password, confirm password,दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके get otp mobile number verification के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको दिए गए मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा।
  • अब आपको register के ऑप्शन में क्लिक करना है। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।
  • अब आप लॉगिन करके अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

Mahadbt Scholarship से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Mahadbt पोर्टल क्या है ?

महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

एक परिवार से अधिकतम कितने छात्रों को Mahadbt स्कॉलरशिप लेने का लाभ प्राप्त होगा ?

Mahadbt स्कॉलरशिप लेने के लिए एक परिवार के 2 छात्र स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है।

क्या छात्राओं के लिए पोर्टल में श्रेणी के आधार पर स्कॉलरशिप को उपलब्ध किया है ?

हाँ सभी छात्रों के लिए उनकी श्रेणी के आधार पर स्कॉलरशिप को उपलब्ध किया गया है। अपनी अपनी जाति समुदाय के आधार पर छात्र स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Mahadbt पोर्टल को क्यों लॉन्च किया गया है ?

छात्रवृति जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के द्वारा यह पोर्टल लॉन्च किया गया है ताकि छात्रों को अलग-अलग छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए संबंधित सरकारी कार्यालय का दौरा न करना पड़े

महाडीबीटी पोर्टल के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए कौन से छात्र आवेदन कर सकते है?

राज्य के सभी एसएससी ओबीसी वर्ग के छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या Mahadbt पोर्टल में सभी विभागों से संबंधित छात्रवृति उपलब्ध की गयी है ?

हाँ छात्राओं को छात्रवृति की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए Mahadbt पोर्टल में सभी विभागों से संबंधित स्कॉलरशिप को उपलब्ध किया गया है ताकि किसी भी छात्र को किसी प्रकार की समस्या से न गुजरना पड़े।

Mahadbt Scholarship पोर्टल के अंतर्गत कितनी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य में अन्य सरकारी विभागों के द्वारा भी विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिसके तहत कुल मिलाकर Mahadbt Scholarship पोर्टल पर 38 छात्रवृति का लाभ राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जाता है।

महाडीबीटी पोर्टल पर राज्य के नागरिक और कौन-कौन सी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है?

पोर्टल में नागरिकों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पेंशन स्कीम,फार्मर स्कीम लेबर स्कीम और स्पेशल असिस्टेंस स्कीम की सेवाओं को शामिल किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर

राज्य के लाभार्थी छात्राओं को महाडीबीटी स्कॉलरशिप से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना या फिर छात्रवृति से जुड़ी अन्य प्रकार की शिकायत को दर्ज करने के लिए नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते है।
022-49150800


click-here
यहाँ भी पढ़े
Maharashtra Berojgari Bhatta Registration

Photo of author

Leave a Comment