मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण कैसे करें ? – Meri Pehchan User Id Create

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

मेरी पहचान, भारत सरकार की एक नई पहल है, जो एक राष्ट्रीय एकल साइन-ऑन (NSSO) सेवा के रूप में कार्य करती है। यह प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को एकल क्रेडेंशियल सेट के माध्यम से कई ऑनलाइन एप्लिकेशन और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। आज इस लेख में हम आप को मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। साथ ही मेरी पहचान पोर्टल से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेंगे। समस्त जानकारी के लिए आप को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।

मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण - Meri Pehchan Portal User Id Create
Meri Pehchan Portal User Id Create

मेरी पहचान पोर्टल क्या है ?

Meri Pehchan Portal केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। ये एक सिंगल साइन ऑन (Meri Pehchan Portal National single sign -on) पोर्टल है। यानी कि आप इस पोर्टल (मेरी पहचान पोर्टल ) पर साइन इन करके किसी भी अन्य पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिये न सिर्फ नागरिकों को अन्य सभी पोर्टलों पर एक्सेस मिल जाएगा बल्कि उन्हें किसी अन्य पोर्टल पर बार-बार लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता भी नहीं होगी। ये पूरे देश में सभी राज्यों में कार्य करने वाला पोर्टल होगा।

मेरी पहचान पोर्टल पर User id Create करने के लिए आप को आप को किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। आप इसमें निशुल्क आईडी बना कर अन्य किसी भी पोर्टल (किसी भी राज्य के पोर्टल पर) पर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। आप को अपने राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस राष्ट्रीय एकल साइन-ऑन पोर्टल (A National Single Sign-on (NSSO) पर लॉगिन करके अन्य सभी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़े :- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल | NVSP Portal | nvsp.in क्या है

Meri Pehchan Portal Highlights

आर्टिकल का नाम मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण
पोर्टल का नाममेरी पहचान पोर्टल
लांच किया गयाभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीभारतीय नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को सभी योजनाओं से जुड़ा लाभ व
जानकारी एक ही पोर्टल के जरिये उपलब्ध कराना
वर्तमान वर्ष2024
पंजीकरण शुल्कनिशुल्क
आवेदन/ पंजीकरण मोडऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटमेरी पहचान आधिकारिक पोर्टल

यहाँ जानिये मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आप को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आगे आप इन दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आधार कार्ड (Aadhar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या पैन कार्ड (Pan Card) में से कोई एक
  • ईमेल आईडी (Email id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • डीजी-लाकर आईडी (Digi-locker ID)
  • ई-प्रमाण पत्र
  • जन परिचय आईडी

मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण कैसे करें ?

मेरी पहचान पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा लाया गया पोर्टल है जिसके लाभ के लिए सभी नागरिकों को अपना पंजीकरण (Meri Pehchan Registration) कराना होगा। मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण (Meri Pehchan Portal User id Create 2024) की पूरी प्रक्रिया आप आगे पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।

  • आप को पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले Meri Pehchan Portal पर जाना होगा।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप मेरी पहचान पोर्टल के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • होम पेज पर आप को कुछ विकल्प दिखेंगे। पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आप को Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप को Register Now / अभी पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहाँ जानिए मेरी पहचान पोर्टल की पंजीकरण प्रक्रिया
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहाँ आप ‘मेरी पहचान रजिस्ट्रशन फॉर्म‘को देख सकते हैं।
  • आप को इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
  • सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर डालें। और फिर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को निर्धारित स्थान पर भरें। ऐसे भर सकते हैं meri pehchan portal registration form
  • अब अपना नाम, यूज़र नेम, पासवर्ड सेट करें। साथ ही कन्फर्म करने के लिए पासवर्ड फिर से टाइप करें।
  • इसके बाद अपना जेंडर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें। इसके बाद Sign Up पर क्लिक कर दें।
  • अब आप चाहें तो अपना आधार कार्ड भी अगले पेज पर वेरीफाई कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप का पंजीकरण Meri Pehchan Portal पर हो जाएगा।

Meri Pehchan Portal पर लॉगिन प्रक्रिया

मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण पूरा करने के बाद आप इस पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं। इस के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। आगे कुछ आसान से स्टेप्स में आप पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

यह भी देखेंग्राहक सेवा केंद्र CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - Grahak Seva Kendra कैसे खोलें

ग्राहक सेवा केंद्र : CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

  • Meri Pehchan Portal पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आप को Log In के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को तीन मुख्य विकल्प दिखेंगे।
    • डिजिटल लाकर के साथ लॉगिन करें
    • ई-प्रमाण के साथ लॉगिन करें
    • जनपरिचय के साथ लॉगिन करें।
  • इनमे से आप अपने अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • हम यहाँ ई-प्रमाण के साथ लॉगिन करें के विकल्प का चयन कर रहे हैं।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप लॉगिन फॉर्म देख सकते हैं। ऐसे करें meri pehchan login
  • यहाँ भी आप को तीन विकल्प मिलेंगे – User Name, mobile and other. आप इनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन कर लें।
  • उदाहरण के लिए हम यहाँ यूज़रनेम का चयन कर रहे हैं।
  • अपना यूज़र नेम डालें, पासवर्ड दर्ज करें और डिक्लेरेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अंत में Sign In पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब आप All services के अंतर्गत अपने राज्य का चयन करके संबंधित राज्य की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं या उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण से संबंधित प्रश्न उत्तर

मेरी पहचान पोर्टल क्या है ?

ये केंद्र सरकार द्वारा लाया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से सभी राज्यों के लोग अपने राज्य में चल रही योजनाओं का लाभ इसी पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर ले सकते हैं।

Meri Pehchan Portal पर पंजीकरण कैसे करें ?

यदि आप भी मेरी पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कराना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले पोर्टल के होम पेज पर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप register now पर जाकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। विस्तृत प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।

मेरी पहचान पोर्टल से क्या लाभ है ?

इस पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिक देश के किसी भी स्थान से अपने राज्य की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। साथ ही इसी पोर्टल पर लॉगिन करके सभी पोर्टलों पर एक्सेस कर सकते हैं।

Meri Pehchan Portal पर लॉगिन कैसे करें ?

मेरी पहचान पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए पोर्टल पर जाकर होम पेज पर दिए Login के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गयी सभी जानकारी को भरें। और लॉगिन पर क्लिक करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को Meri Pehchan Portal के बाजरे में जानकारी दी है। ऐसे पढ़ने हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंरोजगार समाचार पत्र : E-Rojgar Samachar Patra PDF Hindi -Employment Newspaper This Week Pdf Hindi

रोजगार समाचार पत्र: E-Rojgar Samachar Patra PDF Hindi -Employment Newspaper This Week Pdf Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें