मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन – जैसे की आप सब जानते ही है की सरकार जनता की भलाई के लिए नयी – नयी योजनाओं का शुभारम्भ करती है चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार। मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी गरीब बुजुर्गों के लिए भी वृद्धावस्था पेंशन योजना का सुभारम्भ किया है। आप ध्यान दे ये योजना सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए है इस योजना का लाभ अन्य राज्य के व्यक्ति नहीं उठा पाएंगे मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन आवेदन कैसे करें इस लेख में आपको बताएंगे । इस योजना को इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन के नाम से भी जाना जाता है। बूढ़े हो जाने पर गरीब व्यक्ति काम नहीं कर पाता जिस कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने MP Vridha Pension Yojana चलाई है।

मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन 2022
इस योजना का लाभ लगभग एमपी राज्य के कई लाख बुजुर्गों को मिलेगा चाहे वो पुरुष हो या महिला हो।मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के चलते सभी बूढ़े व्यक्ति अपना जीवन सरलता से व्यतीत कर सकते हैं। सरकार ने अलग-अलग उम्र के चलते वृद्धापेंशन देने का निर्णय लिया है इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही व्यक्तियों को मिलेगा जो बीपीएल कार्ड धारक होंगे यानी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे होंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट भी जारी कर दी है इसलिए की बुजुर्ग व्यक्ति या बीमार व्यक्ति को आवेदन करने के लिए किसी कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके समय और धन की बचत होगी। उम्मीदवार का आवेदन सत्यापित होने पर आपके खाते में पेंशन भेज दी जाएगी। यदि आप मध्य प्रदेश वृद्धावस्था के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना
योजना का नाम | मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना |
---|---|
योजना का उद्देश्य | गरीब बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के वृद्ध उम्मीदवार (पुरुष – महिला ) |
वृद्ध पेंशन के लिए लाभार्थी की उम्र | 60 वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड |
आवेदन की तिथि | अभी उपलब्ध है। |
पेंशन राशि | 500/- रूपये प्रतिमाह |
आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट | socialsecurity.mp.gov.in/ |
एमपी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ये हैं आवश्यक दस्तावेज –
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- अकाउंट नंबर जो आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक हो
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
पेंशन योजना हेतु पात्रता जानें
- वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है।
- उम्मीदवार कोई सरकारी पेंशन का भागीदार ना हो यानी की वे विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन या अन्य किसी पेंशन का लाभ न ले रहे हो।
- आवेदनकर्ता सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास सभी दस्तावेजों के प्रमाण होने आवश्यक है।
- लाभार्थी 3 पहिया या 4 पहिये वाली वाहन का मालिक नहीं होना चाहिए।
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल : समग्र आईडी ऑनलाइन डाउनलोड
पेंशन योजना की ये हैं विशेषताएं
- वृद्धावस्था पेंशन अप्लाई मध्यप्रदेश में आवेदन करने के कुछ समय बाद आपके खाते में पैसे ट्रांस्फर कर दिए जायेंगे।
- लाभार्थी को घर बैठे ही दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से पता चल जायेगा की उनके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए है।
- प्रत्येक माह पेंशन राशि को लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जायेगा जिससे वह जीवन में होने वाली दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति स्वम कर सकते है।
- जिन लाभार्थियों की उम्र 60-69 के बीच है उन्हें हर महीने 300 रूपये दिए जायेंगे।
- जिन लाभार्थी की उम्र 80 वर्ष या इससे ऊपर है उन्हें हर महीने सरकार की तरफ से वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन500 रूपये दिए जायेंगे।
- वृद्ध व्यक्तियों तक वृद्धावस्था पेंशन अप्लाई मध्यप्रदेश का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पोर्टल भी जारी किया गया है जिसकी सहायता से वह घर बैठे पेंशन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
- आमजन नागरिकों तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में संचालित सभी पेंशन योजनाओं को नागरिकों को सुविधाएँ देने के लिए उपलब्ध किया गया है।
पेंशन योजना के उद्देश्य
जैसे की आप सब जानते है की एक उम्र हो जाने के बाद व्यक्ति काम नहीं कर पाता उसका शरीर साथ नहीं देता। इसी कारण गरीब ब्यक्ति की स्थिति दयनीय हो जाती है जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधार पाते और वे अपने बच्चो पे आश्रित हो जाते है लेकिन कभी कभी बच्चे भी अपने माँ -बाप को नहीं देखते और वे अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में असमर्थ रह जाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसी समस्या को देखते हुए वृद्धावस्था पेंशन योजना का लांच किया है। इस योजना का उद्देश्य यही है की गरीब लाभार्थी अपनी आवश्यकता पूर्ण कर सके और किसी पर भी आश्रित ना रहे। सरकार के द्वारा राज्य के उन सभी वृद्धजनों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान किया जायेगा जो आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी से संबंधित है। पेंशन योजना की विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पेंशन पोर्टल को भी जारी किया गया है जिसकी मदद से बुजुर्ग व्यक्ति घर बैठे ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे कर सकते हैं –
जो उम्मीदवार वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते वे ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने तहसील में जाकर आवेदन फॉर्म ले ले। उसके बाद आप फॉर्म में दर्ज जानकारी सही-सही भर दे। फिर फॉर्म में अपनी फोटो भी लगा दे और मांगे गए सारे दस्तावेज फॉर्म में संलग्न करें। इसके बाद जहां से फॉर्म लिया है वहीं जमा भी कर दे। कर्मचारियों के द्वारा पहले आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है उसके बाद आपके खाते में पैसे भेज दिए जायेंगे।
वृद्धावस्था पेंशन अप्लाई मध्यप्रदेश आवेदन ऐसे करें
यदि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है और आप भी इस योजना के पात्र है तो आप जल्दी से वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन कर ले। आवेदन करके आप योजना का लाभ प्रति माह ले सकते हो। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हो –
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश की समग्र पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जायेगा आपको पृष्ठ में दी हुयी जानकारी भरनी होगी जैसे जिला का नाम, स्थायी निकाय और समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी उसके बाद अंत में पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक कर दें।

- ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का फॉर्म आ जायेगा।

- उम्मीदवार फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी सही-सही दर्ज कर दे व दस्तावेज भी अपलोड कर दे। और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको पेंशन फॉर्म की जानकारी के लिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। जिससे आवेदनकर्ता कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जांच सकता है।
ऊपर दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और साथ ही योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन करने के कुछ दिन बाद आप ऑनलाइन ही अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
पेंशन योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
मध्य प्रदेश वृद्ध पेंशन में ऑनलाइन आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट- socialsecurity.mp.gov.in है।
उम्मीदवार वृद्ध पेंशन के लिए ऑनलाइन मोड़ व् ऑफलाइन मोड़ दोनो मोड़ो में आवेदन कर सकती है।
आधार कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
अकाउंट नंबर जिसके साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
हमने आपको आर्टिकल में ऊपर ऑनलाइन आवेदन करने की पूर्ण प्रक्रिया बता रखी है आप देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश के उम्मीदवार को अलग-अलग उम्र के हिसाब से पेंशन दी जाएगी जिनकी उम्र 60 से 69 के बीच होगी उन्हें महीने के 300 रूपये जायेंगे और जो 80 वर्ष या इससे ऊपर होंगे उन्हें 500 रूपये मुहैया कराई जाएगी।
यदि कोई एमपी उम्मीदवार ऑफलाइन मोड़ में आवेदन करता है तो इसके लिए आपको अपने तहसील में जाना होगा और वहां से आपको आवेदन फॉर्म लाना होगा। आवेदन फॉर्म में सही -सही जानकारी दर्ज करे और दस्तावेज भी लगा दे उसके बाद जहां से आपने फॉर्म लिया था वहीं जाकर जमा भी कर दे।
अभी राज्य सरकार द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की है। उम्मीदवार लाभ लेने के लिए अभी भी आवेदन कर सकते है।
आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया होने के बाद उम्मीदवार को एक पंजीकरण संख्या प्राप्त हुयी होगी। आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी तब आप अपने आवेदन स्थिति जांच सकते हैं।
उम्मीदवार को यदि वृद्ध पेंशन योजना से जुडी कोई समस्या हो रही है या उन्हें कोई शिकायत है तो वे नीचे दिए गए नंबर पर फोन, फैक्स या ई -मेल कर सकते हैं।
आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण
1250, तुलसी नगर भोपाल-462003
फोन नंबर : 0755-2556916
फैक्स नंबर : 0755-2552665
ई -मेल : dpswbpl@nic.in
मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन 2022
तो जैसे की हमने आपको बताया है आप किस प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते हैं। सिंगल क्लिक पेंशन योजना के माध्यम से अब वृद्ध पेंशन सीधे वृद्धजनों के खातों में आएगी और इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर भी SMS के माध्यम से मिलेगी। इस योजना के प्रारंभ होने से वृद्धजनों को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता साथ ही किसी और पर उनकी निर्भरता भी काम हो जाती है ।यदि आपको इस योजना से जुडी कोई परेशानी है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में मेसेज करके भी बता सकते हैं।